आंदोलन: ओबरा में भ्रष्टाचार के खिलाफ सभासदों का धरना तीसरे दिन भी रहा जारी

सोनभद्र। जिले के नगर पंचायत ओबरा में व्याप्त भ्रष्टाचार से नाराज सभासदों का धरना तीसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा। इस दौरान अध्यक्ष तथा अधिशासी अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।


वही मौके पर पहुंचे दर्जनों संविदा सफाई कर्मचारियों ने अपना समर्थन पत्र सभासदों को सौंपते हुए सफाई कार्य बहिष्कार की बात कही। मौके पर सभासद अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने कहा कि विगत तीन दिनों से आंदोलन करने के पश्चात भी जिला प्रशासन मौन धारण किए हुए हैं। यह कहीं से भी न्याय संगत नहीं है।

उत्तर प्रदेश सरकार की स्वच्छ छवि होने के पश्चात भी ओबरा नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व घोटाला किया जा रहा है।बार-बार मामले की जांच कराए जाने के साथ वित्तीय अधिकार पर रोक लगाये जाने की मांग 11 सभासदों द्वारा की जा रही है। बावजूद इसके सक्षम अधिकारी उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं। कहा कि इस भीषण गर्मी में 45 डिग्री के तापमान में सभासद पूरे दिन नगर पंचायत कार्यालय के समक्ष धरना रत हैं।

ऐसी स्थिति में किसी के साथ कोई भी घटना घटने पर पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। मांग किया कि 13 जून 2023 से 31 मार्च 2024 तक किए गए भुगतान का विवरण उपलब्ध कराया जाए। राज्य वित्त 15वां वित्त के द्वारा कराए हुए कार्यों का विवरण एवं भुगतान की स्थिति बताई जाए। आउटसोर्सिंग पर रखे गए 212 कर्मचारियों की सूची सार्वजनिक किया जाए।


प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से की जा रही अवैध धन उगाही की जांच कराई जाए। वार्ड 1, 3, 18 एवं 14 में नालों की सफाई को लेकर दो बार किए गए फर्जी भुगतान की जांच करायी जाए। दूसरी और संविदा सफाई कर्मचारियों ने कहा कि अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा जारी निर्देश के बावजूद भी मनमाने तरीके से हाजिरी दी जा रही है।

इसके चलते संविदा कर्मियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। सभासदों ने जिलाधिकारी से मांग किया कि पूरे मामले की जांच कराकर सार्थक कार्यवाही की जाए। अन्यथा की स्थिति में सभी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। आंदोलन के समर्थन में सभासद अजीत कनौजिया,संजय कुमार कनौजिया, राजू साहनी, राकेश कुमार, अरशद हुसैन, निर्मला देवी, मधु देवी शुक्ला, ज्ञानमती सिंह, आशा देवी, निलम राव, संविदा कर्मी अजय, राजेश, पप्पू, विजय, सूरज, बबलू, राहुल, संजय, पवन, गुड्डू, राजन सहित लगभग चार दर्जन कर्मचारी शामिल रहे।
सोनभद्र में धर्म परिवर्तन के मामले में बड़ी कार्रवाई, 42 लोगों पर मुकदमा दर्ज

सोनभद्र- आदिवासी बहुल जिले में धर्म परिवर्तन का बड़ा मामला सामने आया है। गरीब परिवारों को तरह-तरह के प्रलोभन देकर ईसाई बनाने के आरोप में पुलिस ने चोपन थाने में 42 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। इसमें से नौ आरोपी गिरफ्तार भी किए गए हैं। उनके पास से भारी मात्रा में धर्म प्रचार से संबंधी साहित्य व अन्य सामग्री बरामद हुई है। दावा किया जा रहा है कि अभी बड़ी संख्या में अन्य लोग भी इस कार्य में संलिप्त है। पुलिस उनकी तलाश में सरगर्मी से जुट गई है।

चोपन के सिंदूरिया रोड निवासी नरसिंह त्रिपाठी ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर जिले में अनैतिक रूप से धर्म परिवर्तन कराने की शिकायत की थी। उनका आरोप था कि कुछ लोग गरीब, आदिवासी व कम पढ़े-लिखे परिवारों की मजबूरी का लाभ उठाते हुए उन्हें तरह-तरह का प्रलोभन देकर ईसाई बना रहे हैं। वर्ष 2011 में चेन्नई के टेनामेट थाना क्षेत्र निवासी जयपभू रेणुकूट के जेम्स टीसी लूई चर्च आया और फिर चोपन के पटवध में जमीन खरीदकर यहीं बस गया। वह गांव-गांव जाकर धर्म परिवतर्न कराने में लिप्त है। उसके अलावा भी कई अन्य लोग शामिल हैं। बड़ी संख्या में लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा चुका और लगातार यह कार्य जारी है। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने जांच शुरू की तो बड़ा मामला सामने आया।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने जयप्रभू, आंध प्रदेश के विजयवाड़ा निवासी चेक्का इम्मैनुएल, उसकी पत्नी के. सौजन्या, फादर पारस, शंखलाल भारती, संतलाल गोंड सहित 42 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। शुक्रवार को पुलिस ने जय प्रभू, मुसही निवासी अजय कुमार, छोटू उर्फ रंजन, सोहन उर्फ रंजीत, चेक्का इमैनुएल, तियरा कलां निवासी राजेंद्र कोल, पड़री कला निवासी परमानंद, धर्मदासपुर निवासी प्रेमनाथ प्रजापति, बबुरी निवासी रामप्रताप को गिरफ्तार कर लिया। चोपन एसओ विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपियों के पास से ईसाई धर्म प्रचार से जुड़े साहित्य, बाइबिल, सीडी, ऑडियो टेप, लैपटॉप सहित प्रचार सामग्री भारी मात्रा में मिली है। आरोपियों को पूछताछ के बाद कोर्ट के लिए चालान किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। अन्य की तलाश की जा रही है।

*सोनभद्र में पत्नी को डंडे से पीटकर मार डाला*

सोनभद्र। म्योरपुर स्थानीय कस्बा में एक महिला को उसके पति ने सिर पर डंडे से वार कर लहूलुहान कर फरार हो गया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

कुंडडीह ग्राम पंचायत के शोभनाथ की पुत्री तारामती का विवाह करीब डेढ़ वर्ष पहले बभनी थाना क्षेत्र के दुमरहर गांव में विश्वनाथ के साथ हुआ था। शादी के कुछ महीने बीतने के बाद ही तारामति को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। तारा करीब छह माह पहले अपने मायके आ गयी।

रविवार को दुमरहर से करीब दस की संख्या में ससुराल के लोग आकर तारा को ले जाने के लिए दबाव बना रहे थे। पंचायत में तारा ने ससुराल जाने से यह कहते हुए इंकार कर दिया कि वहां मेरी हत्या कर दी जाएगी। पत्नी की बात पंचायत ने माना लेकिन यह फैसला पति विश्वनाथ उर्फ बबलु को नागवार गुजरो। उसने रात में छिप कर मौका पाकर सो रही तारा के सिर पर लाठी से वार कर भाग गया।

घायल तारा को रात में ही म्योरपुर सीएचसी ले जाया गया जहाँ हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान तारा की मौत हो गई।

*सोनभद्र राजस्व वसूली का लक्ष्य समय पर पूरा करे:अपर जिलाधिकारी*


अजीत कुमार सिंह

सोनभद्र । अपर जिलाधिकारी (वि/रा ) सहदेव कुमार मिश्र ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व कार्यक्रमों व कर-करेत्तर की मासिक समीक्षा बैठक की, बैठक में मानक के मुताबिक वसूली के लक्ष्य को पूरा करने, तहसील स्तरों पर बकायेदारों पर वसूली की कार्यवाही करने, आरसी का नियमित मिलान करने के साथ ही सरकारी जमीनों को सुरक्षित करते हुए जन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धितों को दिये गये।इस दौरान उन्होने कहा कि लक्ष्य को पूरा न करने वालों की जिम्मेदारी तय की जायेगी।

उन्होंने कहा कि तहसीलों का काम समयबद्ध और बेहतर तरीके से करने के लिए कड़ाई के साथ उप जिलाधिकारी व तहसीलदार राजस्व कार्मिकों से दायित्वबोध के साथ पेश आयें और जरूरत पड़ने पर उचित कदम भी उठायें। उन्होंने कहा कि राजस्व मुकदमों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाये , जमीनी विवादों का निस्तारण मौके पर जाकर किया जाये, किसी भी हाल में जनता के साथ अन्याय न होने पायें।

जमीनी मामलों को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष तरीके से गुणवत्ता के साथ निस्तारण सुनिश्चित की जाये, नगर पालिका व नगर पंचायत अपने कार्य क्षेत्रों में जरुरी जरुरत के कार्यों को पुरा करना सुनिश्चित करें , नगर क्षेत्रों में विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ ही अतिक्रमण पर भी ध्यान रखें।

बैठक में उप जिलाधिकारी मुख्यालय प्रमोद तिवारी, उप जिलाधिकारी घोरावल राजेश सिंह, उप जिलाधिकारी सदर निखिल कुमार यादव , उप जिलाधिकारी ओबरा प्रभाकर सिंह, अधिशासी अधिकारी राबर्ट्सगंज विजय बहादुर यादव, डी सी मनरेगा रमेश यादव, तहसीलदार ओबरा सुशील कुमार, तहसीलदार घोरावल ज्ञानेंन्दर यादव, प्रशासनिक अधिकारी रामलाल यादव, नजीर अमूल वर्मा, ई डिस्ट्रिकट मैनेजर दिव्यतोष मिश्रा, सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

*सोनभद्र खनिजों का परिवहन करने वाले समस्त वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट अनिवार्य: जिलाधिकारी*


अजीत कुमार सिंह

सोनभद्र । जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद के समस्त खनन पट्टाधारक/भण्डारण लाइसेन्स धारक/ क्रशर स्वामी/वाहन स्वामी को सूचित किया जाता है कि खनिजों के परिवहन करने वालेसमस्त वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट अनिवार्य कर दिया गया है।

खनिजों का परिवहन करने वाले जिन वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगा हो, उन्ही वाहनों पर खनिजों का लदान किया जाये। किसी भी दशा में बिना हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट वाहनों का खनन पट्टो/भण्डारण स्थल अथवा क्रशर पर प्रवेश न दिया जाय। यदि बिना हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट के किसी खनन पट्टा/भण्डारण स्थल/क्रशर पर पाया जाता है तो वाहन के साथ-साथ सम्बन्धित खनन पट्टाधारक/भण्डारण लाइसेंसधारक तथा क्रशर स्वामी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व खनन पट्टाधारक/भण्डारण लाइसेंसधारक/क्रशर स्वामी का होगा।

खनिजों का परिवहन करने वाले वाहनो द्वारा गलत/Smudged नम्बर प्लेट पाये जाने पर वाहन का परमिट निस्तीकरण हेतु सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को सन्दर्भित करते हुए परमिट निरस्त किया जायेगा, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदाख्त्वि वाहन स्वामी का होगा। दिनांक 01.07.2023 से खनिजों का परिवहन करने करने वाले सभी वाहनों में Smudged माइन टैग न लगा होना अनिवार्य कर दिया गया है, जिन वाहनों पर मैपेड माइन टैग न लगा हो, ऐसे वाहनों पर खनिजों का लदान तथा अभिवहन प्रपत्र (e-M-11/e-FormC/ISTP) न निर्गत किया जाय। बिना मैपेड माइन टैग लगे वाहनों पर खनिजों का परिवहन अथवा (e-M-11/e-FormC/ISTP) पाया जाता है तो सम्बन्धित वाहन स्वामियों के साथ-साथ खनन पट्टाधारक/भण्डारण लाइसेंसधारक/क्रशर स्वामी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी, जिसका सम्पूर्ण उत्तर दायित्व उनके स्वयं की होगी।

*उड़ीसा कमाने गए युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई फांसी ,मौत*


अजीत कुमार सिंह

सोनभद्र। दुद्धी ब्लॉक के मनबसा निवासी युवक का सोमवार को नावापारा ,आरँग कालोनी उड़ीसा में एक स्थान पर रेलवे पटरी किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में पोल से गमछे से लटक कर फांसी लगा ली ,जिससे उसके प्राण पखेरू उड़ गए ।

आज बुधवार को निजी वाहन से मृतक का शव पैतृक गांव मनबसा आया तो गांव सहित परिजनों में कोहराम मच गया|घटना की सूचना यहां स्थानीय कोतवाली पुलिस को दे दी गयी|

मनबसा निवासी 40 वर्षीय धर्मजीत पुत्र रामकिशुन पिछले कई सालों से उड़ीसा में सिविल वर्क में सुपरवाइजर का काम करता था कि अचानक सोमवार को नवापारा ,आरंग कालोनी ,उड़ीसा में रेलवे पटरी किनारे पोल से गमछे के सहारे संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता उसका शव मिला|

साथी मजदूरों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी तब से परिजन रो बिलख रहे थे कि आज बुधवार को मृतक का शव निजी वाहन से घर पहुँचा|उधर शव घर पहुँचते ही परिजनों में कोहराम मच गय| दोपहर बाद मृतक का दाह संस्कार कर दिया गया|

*डिवाइडर पर वाहन खड़ी कर किया जा रहा है अतिक्रमण*


अजीत कुमार सिंह

सोनभद्र । नगर पंचायत अनपरा अंतर्गत अनपरा बाजार मे व्यवसायी द्वारा डिवाइडर के स्थान पर अपने-अपने वाहनो को खड़ी करके किया जाता है।

अवैध रूप से अतिक्रमण साथ ही अनपरा बाजार मे आनेवाले लोगो को काफी-कुछ दिक्कतो का सामना करना पड़ता है और एक गंतव्य मार्ग से दूसरे गंतव्य मार्ग पर जाने मे दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बना रहता है।

यदि समय रहते इस समस्या का समाधान नगर पंचायत अनपरा द्वारा नही किया गया तो भविष्य मे अप्रिय घटना होने की सम्भावना बन सकती है।

सोनभद्र जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह के नेतृत्व में जनपद सोनभद्र को प्रदेश में आई0जी0आर0एस0 रैंकिंग में में मिला नौवां स्थान


अजीत कुमार सिंह ब्यूरो चीफ सोनभद्र

सोनभद्र-जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह के नेतृत्व में माह जून,2023 में जनपद सोनभद्र के अधिकारीगण व कर्मचारीगण द्वारा आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण के लिए प्रदेश में जनपद सोनभद्र को नौंवां स्थान प्राप्त हुआ है, जनपद सोनभद्र को शिकायत निस्तारण के पूर्णांक 120 के सापेक्ष 115 अंक प्राप्त हुए हैं और प्रदेश में नौवां रैंक मिला है। जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने आई0जी0आर0एस0 के शिकायतों के निस्तारण में जनपद सोनभद्र को नौवां स्थान प्राप्त होने पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा है कि शासन की मंशा के अनुरूप शिकायतों का निस्तारण इसी प्रकार से समयबद्धता व गुणवत्तापूर्ण तरीके से सुनिश्चित किया जाये, जिससे कि आम जनमानस को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़ें और उनके शिकायतों का निस्तारण समय से हो सके।

*वन अधिकारों की मान्यता के पट्टे का जिलाधिकारी द्वारा किया गया वितरण*


अजीत कुमार सिंह

सोनभद्र । जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने आज राबर्ट्सगंज मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम चैरा में ग्रामीणों के बीच पहुंचे, चैरा गांव में अभी तक किसी जिलाधिकारी महोदय का आगमन नहीं हुआ था, जिलाधिकारी को अपनों के बीच पाकर ग्रामीणजनों ने काफी प्रसन्नता व्यक्त की और तालिया बजाकर स्वागत भी किया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणजनों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को बारी-बारी से सुना और समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी व विभिन्न विभाग के अधिकारियों को निर्देशित भी किये।

इस दौरान जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने उपस्थित ग्रामीणजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में अनुसूचित जनजाति और अन्य परम्परागत वन निवासी, वन अधिकारों की मान्यता के दृष्टिगत आज ग्राम चैरा व गोढ़ा ग्राम के पात्र 127 लाभार्थियों को पट्टे का वितरण आज किया जा रहा है।

अनुसूचित जनजाति और अन्य परम्परागत वन निवासी, वन अधिकारों की मान्यता (अधिनियम 2006 नियम 2008) एवं संसोधन नियम-2012) के अन्तर्गत उनकी जीविका के साधन एवं खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुये उनके कब्जे की वन भूमि पर उन्हें पट्टे का अधिकार प्रदान किया गया है।इन ग्रामीणों द्वारा जिस भूमि की कई वर्षों से जोताई-बुवाई कर रहे थे, लेकिन उस पर उनका लिखा-पढ़ी में कोई अधिकार नहीं था।

जिससे कि उन्हें अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता था, अब ग्रामीण जनों को इन समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा और उन्हें भूमि का अधिकार प्रमाण-पत्र का वितरण आज किया गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जो भी जन कल्याणकारी योजनाएं ग्रामीणजनों के हित के लिए चलायी जा रही है, उससे सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने की कार्यवाही सम्बन्धित अधिकारीगण सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि चैरा गांव जनपद मुख्यालय से काफी दूर पर स्थित है, इन ग्राम के निवासियों के समस्याओं का निस्तारण ग्राम स्तर पर ही किये जाने सम्बन्धी कार्यवाही की जाये, जिससे कि इन्हें अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए तहसील मुख्यालय व जिला मुख्यालय पर न आना पड़ें। इस दौरान उन्होंने कहा कि चैरा गांव में आवास, पेंशन व नेटवर्क से सम्बन्धित जो भी समस्याएं हैं, उनके निराकरण हेतु भी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायेगी और समस्याओं को दूर करने हेतु कार्ययोजना बनायी जायेगी, शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर करने हेतु आवश्यक प्रबन्ध करना सुनिश्चित की जायेगी।

उन्होेंने कहा कि चैरा गांव के आस-पास प्राकृतिक सौन्दर्य बेहतर है, यहां पर इंको टूरिज्म, विलेज टूरिज्म को विकसित करने के दृष्टिकोण से काफी अच्छा है, इसे भी आगे बढ़ाने हेतु कार्यवाही की जायेगी, जिससे कि इस क्षेत्र का और बेहतर ढंग से विकास हो सके। इस दौरान तहसीलदार राबर्ट्सगंज सुनील कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, खण्ड विकास अधिकारी नगवां उत्कर्ष सक्सेना,अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह व अन्य अधिकारीगण,ग्राम प्रधान तथा ग्रामीणजन उपस्थित रहें।

*सोनभद्र बाबा भूतेश्वर दरबार मंदिर प्रांगण को नई लाइट लगाकर किया गया रोशन*


अजीत कुमार सिंह

सोनभद्र । ओबरा- श्रावण मास की शुरुआत 4 जुलाई मंगलवार से हो रही है।इसी दिन क्षेत्र के शिव मंदिरों में जलाभिषेक होगा। सावन शुरू होने में महज 2 दिन शेष हैं।इसी दौरान शिव मंदिरो व बाबा भूतेश्वर दरबार सेक्टर 3 के आसपास साफ-सफाई विकास कार्य में तेजी लाई गई है।ओबरा नगर पंचायत अध्यक्ष चांदनी देवी ने बताया कि सावन माह त्यौहार भूतेश्वर दरबार में हर साल की भांति इस साल भी धूमधाम से मनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि भूतेश्वर दरबार अमर गुफा व मंदिर प्रांगण में खराब तार व लाइट को बदलकर रोशन किया गया है।वार्ड के मौजूदा सभासद संजय कनौजिया ने कहा कि मंदिर प्रांगण में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है मंदिर व आस-पास के स्थानों में बिजली के कटे-पीटे तारो को हटवा कर नया तार लगवा दिया गया ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना घटे।इस दौरान मंदिर प्रांगण हो रहे कार्य को देखने के लिए पहुंचे समाजसेवी रमेश सिंह यादव ने कहा कि मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जल,साफ-सफाई ,रोशनी कि पूर्ण व्यवस्था की गई है किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

इस दौरान भक्तों को पॉलीथिन का इस्तेमाल न करने के लिए भी जागरूक किया गया।

नगर पंचायत कर्मी सुधांशु मिश्रा सोनभद्र जिला मीडिया प्रभारी अजीत कुमार सिंह एवं बाबा भूतेश्वर दरबार के सती सेवक उपस्थित रहे।