तीन कथित पत्रकारों द्वारा ढाई लाख की ब्लेकमेलिंग का मामला आया सामने,मामला सराइकेला की है

सरायकेला : पत्रकारिता जिसे समाज में लोग एक प्रतिष्ठा सम्मान जनक काम मानते हैं आज कुछ कथित पत्रकारों ने उसे इतना विकृत कर दिया है कि पत्रकारों के प्रति लोगों की धारना हीं बदलने लगी है। एक मामला 

सराईकेला के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गम्हरिया की है जहाँ एक नवजात बच्चे गायव होने की बात कुछ मीडिया में आयी। इस घटना के बाद मामला पुलिस तक पहुंची  और बच्चे को को बरामद कर लिया गया गया।हलाकि इस पूरे प्रकारण में जो बात सामने आयी उससे बच्चा को बच्चे की मां की सहमति से गोद लेने का मामला लगता यह,लेकिन तीन पत्रकार ने बच्चा को गोद लेने वाली महिला को केस में उलझाने का भय दिखाकर ढाई लाख की राशि मांग कर ब्लैकमेलिंग करने लगा।इस से सम्बन्धित एक फोन पर वार्तालाप का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।हलांकी इस ऑडियो क्लिप का स्ट्रीटबज्ज पुष्टि नही करता है परन्तु यह मामला पूरे पत्रकारिता जगत को सकते में डाल दिया है।

 क्या है पुरा प्रकारण..?

बांधा झुरिया के निकट बस्ती निवासी एक गरीब महिला पूर्णिमा तांती चार बच्चे की मां है।जैसा कि बताया जा रहा है कि 7 महिने गर्भधारण के बाद वह गर्भपात कराने समुदायिक केंद्र पहुंची लेकिन सात महीने को बच्चे का गर्भपात से कराने से गर्भ वती महिला के जिंदगी पर भी खतरा हो सकता है। यह बताकर वहां कार्यरत एक कर्मचारी ने गर्भवती महिला से कहा कि बच्चे को जन्म देकर जो बच्चा गोद लेना चाहता है उसे गोद दे दो।ऐसा ही होना बताया जा रहा है।इस दौरान अस्पताल में जो प्रक्रिया होती है उसे पुरा नही किया गया था उस में खामियां क्यों और कैसे हुआ यह तो अलग मामला है।लेकिन इस बीच कुछ पत्रकार ने इसे आधार बनाकर ढाई लाख का मांग जो महिला बच्चा ली थी उस से किया जाने लगा।

अब मामला जब ऑडियो वायरल हुआ तो मामला प्रकाश में आया है।अब यह मामला चर्चा में आ गया है।अब देखना है कि पत्रकारिता को कलंकित करने वाले पर क्या कारबाई होती है।

सरायकेला:अवैध बालू उठाव को लेकर ग्राम सभा के द्वारा किया गया विरोध

सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के डोबो ग्राम में हाईवा गाड़ी के द्वारा अवैध बालू माइनिंग डोबो दोमोहनी नदी घाट में धड़ल्ले से चल रहा था अवैध बालू उठाव को लेकर ग्राम सभा के द्वारा विरोध किया गया एवं अवैध खनन कार्य को रोका गया। 

डोबो ग्राम वासी के द्वारा देर रात में कई बार गाड़ी को रोका गया उसके उपरांत गांव के बालू माफिया एवं बाहरी बालू माफिया द्वारा खनन कार्य दबंगई से जारी था इसे देखते ग्रामवासी गोलबंद हुए और समस्त खनन कार्य को रोका गया।

प्रशासन की मिली भगत से चला रहा था यह बालू माफिया का राज, बीच नदी से टियुव के झार्रा के माध्यम से बालू उठाया जा रहा थे।स्थानीय महिलाए द्वारा जोरदार विरोध।करने पर रोक लगा ।सुवर्ण रेखा नदी पर खतरा मंडरा रहा था।

सरायकेला:ओवरब्रिज के समीप सड़क पर खड़ी रोड रोलर गाड़ी को जमशेदपुर से आ रही हुंडई कार ने मारी टक्कर,चालक की मौत


सरायकेला :- चांडिल थाना क्षेत्र के रामगढ़ ओवरब्रिज के समीप सड़क पर खड़ी रोड रोलर गाड़ी को रांची की ओर से जमशेदपुर आ रही हुंडई कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे कार चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

वही कार में सवार अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. कोई घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना चांडिल पुलिस को दी. घटना के सूचना मिलते ही चांडिल पुलिस को एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को बेहतर इलाज को लेकर एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. जहां चारों कार सवारो का इलाज चल रहा है. 

इस संबंध में बताया कि घायलों का नाम पता अभी तक नहीं चल पाया है पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

सरायकेला : सिख समुदाय के लोगो ने एस टाइप चौक पर लगाया शिविर


आदित्यपुर सिखों के 5वें गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के मौके पर सिख समाज के द्वारा आज एस टाइप चौक, आदित्यपुर मे शिविर लगाकर राहगीरों के बीच शरबत, चना और हलवा का वितरण किया गया. इस दौरान सैकड़ों महिला-पुरुषों ने शरबत, चना और हलवा का स्वाद चखा. इस अवसर पर कुलदीप सिंह, जगजीत सिंह, मंजीत सिंह, पप्पू सिंह, हरमीत सिंह, जश्मित सिंह, गुरजीत सिंह, कुलदीप सिंह, सतबीर सिंह, बलदेव सिंह, सतनाम सिंह, मलकीत सिंह, त्रिलोचन सिंह आदि उपस्थित थे।

सरायकेला : पारंपरिक तरीके से हुई चड़क पूजा, रोजनी फोड़ा भी हुआ,भीषण गर्मी के दौरान भक्तो में देखा गया श्रद्धा


सरायकेला : जिला के आदित्यपुर दिन्दली बस्ती में दो दिवसीय चड़क पूजा के मौके पर आज रोजनी फोड़ा का कार्यक्रम आहूत किया गया। इस दौरान ढ़ाई दर्जन से ज्यादा श्रद्धालुओं द्वारा अपने शरीर पर रोजनी फोड़ा कराया गया, दिन्दली शिव पूजा कमिटी के नेतृत्व में आहूत चड़क पूजा को लेकर बस्ती में उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा था, और बस्ती के सभी रास्ते में शिव मन्दिर की ओर मुड़ गये प्रतीत हो रहे थे , क्योंकि बस्ती के सभी रास्ते में आम लोगों की चहलकदमी दिखाई पड़ रही थी। 

सभी भक्तो, श्रद्धालु द्वारा पूजा-अर्चना करने के लिए मन्दिर की ओर बढ़ा जा रहा था ,तो कोई मांगे गए मन्नत पूरी होने के बाद बलि चढ़ाने के इरादे से उस ओर बढ़े जा रहे थे। इस दौरान रोजनी फोड़ा कराने वालों की टोली अपने अलग अंदाज एवं धुन में नाचते-गाते हुए गंतव्य के लिए बढ़ी जा रही थी। 

और अलग-अलग स्थानों पर स्थानीय लोग अपनी-अपनी क्षमता के अनुरुप टोली में शामिल लोगों का आगवानी कर रहे थे। स्थानीय निवासियों के अनुसार प्राचीन कालीन के समय से चली आ रही चड़क पूजा के दौरान स्थानीय लोग भगवान शिव शंकर से मन्नत मांगते हैं, और फिर मन्नत पूरी होने की खुशी में भगवान भोले नाथ को प्रसन्न करने के उद्देश्य से वहां बलि चढ़ाते हैं। आज भगवान को प्रसन्न करने के लिये 50 महन्नतियो लोगों ने वहां बलि चढ़ाई गए ।

उल्लेखनीय है कि यहाँ वर्ष-1818 से प्रतिवर्ष पारंपरिक तरीके से चड़क पूजा समारोह आहूत किया जाता है तथा इस वर्ष पूजा का 206वाँ वर्ष है। इस मौके पर कमिटी के अध्यक्ष लालटू महतो, संरक्षक प्रदीप महतो उर्फ छबी महतो, उपाध्यक्ष रितेन महतो, मनोज मंडल उर्फ बस्ता, गुरजीत सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे। 

चड़क पूजा के मौके पर जुटी भीड़ चड़क पूजा के दौरान बस्तीवासियों के अतिरिक्त बाहरी लोगों को भी काफी संख्या में सक्रिय देखा गया, जो कि वहां पूजा-अर्चना करने एवं मेला का आनन्द लेने के लिए आये हुए थे. प्रातः समय से शुरु हुआ यह क्रम देर शाम तक जारी रहा. इस दौरान वहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ दिखाई पड़ रही थी।

संजय सेठ ने रक्षा राज्य मंत्री , पद का कार्यभार संभाला

रांची : रांची सांसद सह केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सांसद संजय सेठ ने नई दिल्ली स्थित रक्षा मंत्रालय में अपना पदभार संभाला. पदभार ग्रहण करने से पहले उन्होंने राजनाथ सिंह से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी गुलदस्ता देकर उन्हें शुभकामनाएं दी. रक्षा मंत्री से मुलाकात के अवसर पर उनकी पत्नी भी साथ थीं. बाद में उनसे मुलाकात करने वालों का तांता लगा रहा. 

पीएम नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में पहली बार संजय सेठ को जगह दी गयी है. 9 जून को उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली थी. वे दूसरी बार भाजपा की टिकट से रांची से सांसद चुने गये हैं।

शपथ ग्रहण के बाद कल्पना सोरेन को विधायक सविता ने दी बधाई।

सरायकेला : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की धर्मपत्नी कल्पना सोरेन लोकसभा चुनाव के साथ हुए गांडेय विधानसभा के उपचुनाव में विधायक निर्वाचित हुए है। 

सोमवार को झारखंड विधानसभा स्थित स्पीकर कक्ष में स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने गांडेय विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती कल्पना मुर्मू सोरेन को झारखंड विधानसभा सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

 शपथ ग्रहण समारोह में विधायक सविता महतो भी शामिल हुई। इस क्रम में विधायक सविता महतो ने कल्पना सोरेन को विधायक निर्वाचित होने पर पुष्प कुछ देकर बधाई एवं शुभकामना दी। इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, सत्यानंद भोक्ता, विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, राज्य सभा सांसद सरफराज अहमद, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो समेत राज्य सरकार के मंत्री एवं विधायकगण उपस्थित थे।

कल्पना सोरेन ने ली झारखंड विधानसभा के सदस्य की शपथ

रांची : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधानसभा उप चुनाव से निर्वाचित कल्पना सोरेन ने झारखंड विधानसभा की सदस्यता ग्रहण कर ली है.

 एक सादे समारोह में विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र पांडेय ने कल्पना सोरेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी, कल्पना सोरेन झारखंड मुक्ति मोरचा पार्टी से विधायक बनी हैं। शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, झामुमो विधायक वैद्यनाथ राम समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.

चिराग पासवान ही मंत्रिमंडल में शामिल किये ज़ाने पर लोक जनशक्ति पार्टी (रा०) के प्रदेश सचिव मनोज पासवान के नेतृत्व में बांटा गया मिठाई


सरायकेला : आदित्यपुर एन डी ए सरकार के केंद्रीय मंत्रीमंडल में सांसद चिराग पासवान को शामिल किए जाने तथा श्री पासवान के शपथ ग्रहण के उपलक्ष्य पर लोक जनशक्ति पार्टी (रा०) के प्रदेश सचिव मनोज पासवान के नेतृत्व में आदित्यपुर शेरे पंजाब चौक पर 50kg लडडू का वितरण किया गया ।

वहीं, प्रदेश सचिव मनोज पासवान ने कहा कि कोल्हान में लोक जनशक्ति पार्टी को पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है, वे इस पार्टी के तीसरी पीढ़ी है.

 उन्होंने बताया मेरे दादा जी स्वर्गीय राम विनय पासवान व स्वर्गीय राम विलास पासवान के सच्चे सिपाही रहे है तथा 

दलित सेना के संस्थापक सदस्य तथा राष्ट्रीय महासचिव रहे है. उन्होंने बताया पूरे कोल्हान में राम विलास पासवान और दलित सेना को पहचान दिलाने का कार्य किए थे उनके आह्वान पर केंद्रीय मंत्री रहे स्वर्गीय राम विलास पासवान 3 मर्तवा आदित्यपुर में उनका आगमन हुआ था. 

श्री पासवान ने बताया जल्द दिल्ली जाकर प्रत्यक्ष रूप से चिराग पासवान से मिलकर बधाई देंगे।

सरायकेला :क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक ने मैट्रिक व इंटर की परीक्षा परिणामों को लेकर प्रधानाध्यापकों संग की समीक्षा बैठक।


सरायकेला : जिले में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा परिणामों को लेकर कोल्हान क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक निर्मला बरेलिया ने चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के उच्च विद्यालय और प्लस टू विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को समीक्षा के दौरान कई अहम दिशा निर्देश दिए।

 बैठक में बताया गया कि सरायकेला-खरसावां जिले में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा परिणाम आंकलन के अनुरूप नहीं हुआ है। इसको लेकर कोल्हान क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक ने सोमवार को चांडिल अनुमंडल के राज्य सम्पोषित प्लस टू उच्च विद्यालय चांडिल में समीक्षा बैठक की।

इधर बैठक में चांडिल अनुमंडल के उच्च विद्यालय एवं प्लस टू विद्यालयों के जैक वार्षिक परीक्षा 2024 के परीक्षा फल को लेकर समीक्षा की गई। बैठक में ईचागढ़, कुकड़ू, नीमडीह और चांडिल प्रखण्ड में अवस्थित उच्च विद्यालय एवं प्लस टू विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक आवश्यक प्रतिवेदनों के साथ उपस्थित थे। इस मौके पर सभी विद्यालयों के प्रतिवेदनों की समीक्षात्मक अध्ययन के बाद निर्मला बलेरिया द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।