ऑटो रिजर्व कर पटना पहुंचने के बाद ऑटो चालक का फोन और चैन उड़ाया, पीड़ित ने थाने मे दर्ज कराया मामला
पटना - राजधानी पटना में अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती देते नजर आ रहे हैं। घटनाओं पर लगाम लगाने का पटना पुलिस का प्रयास जारी है। मामला पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित एक टेंपो चालक को अपराधी ने अपना शिकार बनाया और उसके मोबाइल और गले में पहने सोने के लॉकेट को जबरन छीन फरार हो गया।
![]()
अपराधी ने शातिराना तरीके से पीड़ित के फोन से परिजनों को फोन कर पुलिस बन 8 हजार रुपए टेंपो पकड़े जाने का हवाला देकर गूगल पे से रूपए ऐंठ लिए। पीड़ित ने बताया की घटना 4 जून का है जब पीड़ित टेंपो चालक रहिस कुमार जो बिहटा का रहने वाला है। वही बिहटा से एक युवक के द्वारा टेंपो रिजर्व कर पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट के पास पहुंचा। जहां उसके साथ घटना को आरोपी द्वारा अंजाम दिया गया।
घटना के बाद पीड़ित लिखित आवेदन गांधी मैदान थाना पहुंचा। जहां केस रजिस्टर्ड करने और छानबीन में कोताही बरतने का आरोप थाना पुलिस कर्मियों पर लगाया है। पीड़ित का आवेदन थाना द्वारा घटना के 5 दिन बाद 10 जून को रजिस्टर्ड कर छानबीन शुरू हुआ है।
फिलहाल इस मामले में पटना पुलिस की करवाई जारी है ऐसे में गांधी मैदान थाने की पुलिस पीड़ित द्वारा बतलाए घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल आरोपी को ढूंढने में जुटी है।
पटना से मनीष प्रसाद










पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां जेटली के पास दो गुटों के बीच फायरिंग हुई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। वही 6 राइफल को भी बरामद किया गया है और 43 नामजद लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
Jun 12 2024, 12:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
90.2k