राज्यपाल ने बुलाई शिक्षा विभाग की बड़ी बैठक, विभाग के ACS समेत सभी पदाधिकारियों को शामिल होने का दिया गया है निर्देश

पटना - बिहार के राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ने आज एक बड़ी बैठक बुलाई है। बैठक राज भवन में होगी। बैठक में सभी विश्वविद्यालय के कुलपति और पदाधिकारी को भाग लेने का निर्देश दिया गया है। बैठक में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के साथ-साथ शिक्षा विभाग के सभी बड़े अधिकारियों को भाग लेने का निर्देश दिया गया है।

 

बैठक में विश्वविद्यालय की वर्तमान स्थिति विश्वविद्यालय के खाते पर रोक लगाई जाने की स्थिति से उत्पन्न हुई समस्या के साथ-साथ विश्वविद्यालय के परीक्षा और परिणाम फलों समय पर जारी करने को लेकर विचार होगा और उसे पर दिशा निर्देश जारी होगा

 

बता दें इससे पहले की किसी भी बैठक में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक शामिल नहीं हुए थे। जिस पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव और राज भवन के बीच काफी विवाद हुआ था।

पटना से मनीष प्रसाद

आयुक्त, पटना प्रमंडल द्वारा प्रमंडल के सभी जिलों के राजस्व मामलों यथा दाखिल-खारिज तथा परिमार्जन के प्रगति की समीक्षा की गई




भूमि विवाद से संबंधित मामलों को उच्च प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने का आयुक्त ने दिया निदेश


पटना,  दिनांक 11.06.2024ः आयुक्त, पटना प्रमंडल श्री कुमार रवि ने दाखिल-खारिज तथा परिमार्जन पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों से संबंधित मामलों को उच्च प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने का निदेश दिया है। वे आज आयुक्त कार्यालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित राजस्व विभाग की प्रमंडल-स्तरीय समीक्षात्मक बैठक में पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। इसमें प्रमंडल अन्तर्गत छः जिलों-पटना, नालन्दा, भोजपुर, बक्सर, रोहतास एवं कैमूर के जिला पदाधिकारी, अपर समाहर्त्ता, राजस्व एवं भूमि सुधार उप समाहर्त्ता वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।

आज की इस बैठक में आयुक्त द्वारा राजस्व संबंधी विभिन्न विषयों यथा दाखिल-खारिज से संबंधित निष्पादित एवं लंबित मामलों तथा परिमार्जन पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों के निष्पादन के प्रगति आदि की समीक्षा की गई तथा अद्यतन प्रगति का जायजा लिया गया।

आयुक्त ने निदेश दिया कि विभागीय निदेशों के अनुसार दाखिल-खारिज संबंधी मामले एवं परिमार्जन पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का निष्पादन करें।

आयुक्त के संज्ञान में लाया गया कि 11 जून, 2024 तक प्रमंडल अंतर्गत सभी जिलों में ऑनलाईन दाखिल-खारिज के कुल 21,90,429 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 20,35,480 मामलों को निष्पादित कर दिया गया है। समयावधि पार 141318 मामले लंबित है जिसे शीघ्र निष्पादित करने का निदेश दिया गया।
इसी अवधि में ऑनलाईन परिमार्जन के कुल 10,89,869 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 10,43,348 मामलों को निष्पादित कर दिया गया है जो प्राप्त आवेदन का 95.73 प्रतिशत है। आयुक्त श्री रवि ने शेष आवेदनों को भी चरणबद्ध तरीके से निश्चित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण तरीके से निष्पादित करने का निदेश दिया।

आयुक्त ने भू-अर्जन के महत्वपूर्ण मामलों की समीक्षा जिला पदाधिकारी के स्तर पर करने का निदेश दिया।

सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत चलाये जा रहे अतिक्रमणमुक्ति अभियान का विशेष रूप से अनुश्रवण करने का निदेश दिया। 

सरकारी ज़मीन पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जाय।

इस बैठक में जिलाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिलाधिकारी, पटना, अपर समाहर्त्ता, राजस्व, पटना तथा पटना जिला के सभी भूमि सुधार उप समाहर्त्ता सहित श्री विनय कुमार ठाकुर, आयुक्त के सचिव पटना प्रमंडल आयुक्त कार्यालय कक्ष में भौतिक रूप से उपस्थित थे। जबकि जिलाधिकारी नालन्दा श्री शशांक शुभंकर, जिलाधिकारी भोजपुर श्री महेन्द्र कुमार, जिलाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल, जिलाधिकारी कैमूर श्री सावन कुमार, जिलाधिकारी रोहतास श्री नवीन कुमार तथा इन जिलों के अपर समाहर्त्ता, राजस्व एवं भूमि सुधार उप समाहर्त्ता विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा बैठक में उपस्थित थे।

पटना से मनीष
पटना में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में फायरिंग, पुलिस ने 10 को किया गिरफ्तार, कई हथियार बरामद
पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां जेटली के पास दो गुटों के बीच फायरिंग हुई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। वही 6 राइफल को भी बरामद किया गया है और 43 नामजद लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

वहीं पुलिस और लोगों के गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। बताया जाता है कि वर्चस्व को लेकर पूर्व में भी पांच लोगों को इसी स्थान पर गोली मारी गई थी।

बताया जा रहा है कि बेल पर रिहा होने के बाद एक गूट वहां पहुंचा और वर्चस्व को लेकर फायरिंग करने लगा। तब दूसरी तरफ से फायरिंग हुई। उसके बाद पुलिस मौके पहुंचकर मामले को शांत कराया और 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है।

पटना से मनीष प्रसाद
देवघर पूजा करने जा रहे पटना के तीन युवक की रोड एक्सीडेंट में मौत, जमुई में हुई घटना

पटना :  राजधानी पटना के तीन युवक की मौत सड़क दुर्घटना में जमुई में मौत हो हो गई। बताया जा रहा है कि तीनो पटना से देवघर पूजा करने जा रहे थे।  इसी दौरान जमुई में जमुई देवघर मार्ग पर उनकी गाड़ी सड़क किनारे  रखे  ईटा के ढेर  में टक्कर मार दी। जिसमें तीनो की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि तीनो गांड़ी के अंदर फंस गए और काफी मस्कत के बाद जेसीबी की मदद से तीनों को निकाला गया।

तीनों मृतक के परिजन को घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद परिवार मे कोहराम मच गया।  पटना से जमुई के लिए तीनों के परिजन  प्रस्थान कर गए हैं। बताया जा रहा है कि तीनों युवक पटना के जक्कनपुर और गोरिया टोली के रहने वाले है।

पटना से मनीष प्रसाद
भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिंह ने उठाया गरीब छात्र-छात्राओं को आईआईटी में उड़ान लगाने का बीड़ा

पटना : बिहार में गरीब मेघावी बच्चों का , पटना में अवसर ट्रस्ट रजिस्टर छात्रों के लिए विशेष अवसर प्रदान करता है। जो बच्चे आगे पढ़ना चाहते हैं लेकिन गरीबों के कारण आईआईटी और एनआईटी जैसी परीक्षाओं में शामिल नहीं हो पाते हैं। उनको अवसर ट्रस्ट मौका देता है।

इस बार अवसर ट्रस्ट के बच्चों ने जेई एडवांस परीक्षा में अपना परचम लहराया है। 13 में  से आठ छात्रों ने जबरदस्त सफलता पाई है। जिसमें पटना के खुसरूपुर के रहने वाले आदित्य रंजन को ऑल इंडिया रैंक 128 मिला है। जबकि दरभंगा के रहने वाले शुभम कृष्ण ने ऑल इंडिया रैंक 254 प्राप्त किया है।

अवसर कोचिंग के तहत जेई एडवांस्ड में सफलता पाने वाले छात्र-छात्राओ मे विशाखा कुमारी ,आर्यन कुमार ,अभय कुमार, शिवम कुमार, शिवांश कुमार ,कुणाल शर्मा शामिल है।

पटना से मनीष प्रसाद
अपने पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए पासपोर्ट कार्यालय पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी, केन्द्र सरकार में बिहार के 8 बनने पर कही यह बात

पटना - नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज अपने पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए पासपोर्ट कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि एक बात स्पष्ट है मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है सरकार बनी है और बिहार से 30 एमपी बनकर गए हैं।

कहा कि पहले 39 सांसद बिहार से गए थे पर कुछ मिला नहीं। इस बार हम लोगों को पूरी उम्मीद है कि बिहार निर्णायक भूमिका में है तो कम से कम बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले। आरक्षण जो 75% हम लोगों ने बनाया है उसको शेड्यूल लाइन में डालें। देश भर में जाति आधारित जनगणना करने की मांग हम लोग करते हैं कम से कम इतना तो करना ही चाहिए।

तेजस्वी ने कहा कि बिहार से लगभग 6 से 7 मंत्री जो बने हैं। कम से कम इससे यह उम्मीद बिहार की जनता करती है कि यह लोग बिहार के लिए आवाज उठाएंगे। तेजस्वी ने कहा प्रधानमंत्री मौन रहे हैं। केवल मणिपुर घटना पर ही नहीं जो हमारे किसान भाई पर हमला हुआ। पहलवानों पर हमला हुआ। गोल्ड मेडलिस्ट थी उनका जो शोषण हुआ या बेंगलुरु में जब 3000 महिलाओं के साथ शोषण हुआ। हमेशा प्रधानमंत्री मौन  है।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बोले हैं लेकिन वह लेट बोले। लोगों को साथ दिखता है कि कितना मन में उनके हेट है और हम लोग चाहते हैं कि सब लोगों को मान सम्मान मिलना चाहिए। सबको आगे बढ़ने का मौका मिलना चाहिए।

आज आदरणीय लालू जी का जन्मदिन है बधाइयां लगातार आ रहा है जिस प्रकार से लालू जी ने सामाजिक न्याय धर्मनिरपेक्षता गरीबों के लिए संघर्ष किया उनकी आवाज बने उनका ताकत दी इसलिए लालू जी को सभी लोग जो है गरीबों के मसीहा के रूप में देखते हैं और हम सब लोग उनको पूरी शुभकामनाएं देते हैं कि लंबी आयु रहे और इसी प्रकार से गरीबों की सेवा करते रहे।

राजद को इस लोकसभा में चार सीट आने और सवाल खरे होने पर तेजस्वी ने कहा  2019 में हम लोगों को जीरो आया था। विधान सभा में सबसे बड़ी पार्टी बने थे। इस बार हम लोग चार गुना बढ़े है विधानसभा में हम लोग सरकार बनाएंगे।

पटना से मनीष प्रसाद
आज 77 साल के हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, परिवार के साथ केक काटकर मनाया अपना जन्मदिन*


पटना : राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद आज 77 वर्ष के हो गए। उनके जन्मदिन को लेकर एक तरफ जहां राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं में उत्साह है तो दूसरी तरफ उनके परिवार के लोग ने मिलकर उनका जन्म दिवस मनाया। जन्म दिवस के अवसर पर लालू प्रसाद यादव ने अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर केक काटा और एक दूसरे को केक खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर लालू प्रसाद यादव के परिवार के सभी सदस्य और राष्ट्रीय जनता दल को वरिष्ठ नेता वहां मौजूद थे। पटना से मनीष प्रसाद
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दिल्ली से पटना लौटें, कहा सबसे कमजोर प्रधानमंत्री होंगे मोदी

 

पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं लेकिन सबसे कमजोर प्रधानमंत्री होंगे।

मंत्रिमंडल में विभाग के बंटवारे पर बिहार को लेकर उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को झुनझुना दे दिया गया है।

 तेजस्वी यादव ने कहा कि चार्ज सीट कोई नया नहीं है लालू यादव का नाम कितने बार दिया गया है आपको भी पता है देने दीजिए यह सबसे फर्क नहीं पड़ता ।

 उन्होंने कहा कि इस बार की जो सरकार है वह बैसाखी पर है

 पार्टी के लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन पर कहां की पिछले बार हमें जीरो सीट आया था इस बार चार सीट आया है और अगली बार चार गुना सीट बढ़ेगा.

 उन्होंने कहा कि इस पर विपक्ष बहुत मजबूत है और सरकार को निष्पक्ष रहना पड़ेगा नहीं तो पार्लियामेंट में इस बार ईट से ईट बजेगा।

पटना से मनीष

पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी से मिले पप्पू यादव

पटना: बिहार के चर्चित पूर्णिया सीट से निर्दलीय चुनाव जीतने के बाद पप्पू यादव दिल्ली दौरे पर हैं। सोमवार को उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने बिहार के चुनाव परिणाम पर चर्चा की और कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन दिया। 

इस मुलाकात को लेकर पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर कहा, 'देश और बिहार की राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा हुई, एक ही संकल्प है, इस बार सौ पार, अगली बार कांग्रेस बहुमत पार, बनाना है INDIA गठबंधन की मज़बूत सरकार, वंचितों ग़रीबों के नायक राहुल गांधी से जी प्रधानमंत्री बनेंगे। 

इससे पहले पप्पू यादव ने केंद्र में बनी नई सरकार को लेकर कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विशेष पैकेज मांगना चाहिए. उन्होंने कहा कि आरएसएस नहीं चाहेगा कि यह सरकार ठीक से चले. केंद्र को निशाने पर लेते हुए पप्पू यादव ने कहा कि इस मंत्रिमंडल के पास कोई विजन नहीं है।

पटना से मनीष

जेपी गंगापथ से पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रवेश एवं निकास के रास्ते से अतिक्रमण हटाने का निर्देश

पटना: आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री कुमार रवि ने ज़िलाधिकारी, पटना को जेपी गंगापथ से पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रवेश एवं निकास के रास्ते से अतिक्रमण हटाने का निदेश दिया है। 

आयुक्त ने कहा कि पीएमसीएच आने-जाने का मार्ग सुगम रहना चाहिए। मरीज़ों तथा चिकित्सकों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। एंबुलेंस के परिचालन में बाधा नहीं होनी चाहिए। 

विदित हो कि अधीक्षक, पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल द्वारा इस संबंध में जानकारी दी गई थी। रोगी कल्याण समिति की बैठक में सदस्यों द्वारा नियमित तौर पर पर जेपी गंगापथ से पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल, पटना में प्रवेश एवं निकास के रास्ते जाम लगने के संबंध में बताया जाता है।

अधीक्षक, पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल ने कहा है कि जेपी गंगापथ से पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल की तरफ आने वाले रास्ते पर बहुत सारी गाड़ियाँ लगी रहती है। पुल पर छोटी-छोटी दुकानें खुल गई है। इसके कारण वहाँ पर बराबर जाम लगा रहता है जिससे चिकित्सकगण एवं मरीज को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। जेपी गंगापथ पर असामाजिक तत्वों का भीड़ भी लगा रहता है।

आयुक्त श्री रवि ने अस्पतालहित एवं मरीजहित में अतिक्रमण हटाने का निदेश दिया है।

पटना से मनीष