जेपी गंगापथ से पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रवेश एवं निकास के रास्ते से अतिक्रमण हटाने का निर्देश
पटना: आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री कुमार रवि ने ज़िलाधिकारी, पटना को जेपी गंगापथ से पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रवेश एवं निकास के रास्ते से अतिक्रमण हटाने का निदेश दिया है।
आयुक्त ने कहा कि पीएमसीएच आने-जाने का मार्ग सुगम रहना चाहिए। मरीज़ों तथा चिकित्सकों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। एंबुलेंस के परिचालन में बाधा नहीं होनी चाहिए।
विदित हो कि अधीक्षक, पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल द्वारा इस संबंध में जानकारी दी गई थी। रोगी कल्याण समिति की बैठक में सदस्यों द्वारा नियमित तौर पर पर जेपी गंगापथ से पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल, पटना में प्रवेश एवं निकास के रास्ते जाम लगने के संबंध में बताया जाता है।
अधीक्षक, पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल ने कहा है कि जेपी गंगापथ से पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल की तरफ आने वाले रास्ते पर बहुत सारी गाड़ियाँ लगी रहती है। पुल पर छोटी-छोटी दुकानें खुल गई है। इसके कारण वहाँ पर बराबर जाम लगा रहता है जिससे चिकित्सकगण एवं मरीज को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। जेपी गंगापथ पर असामाजिक तत्वों का भीड़ भी लगा रहता है।
आयुक्त श्री रवि ने अस्पतालहित एवं मरीजहित में अतिक्रमण हटाने का निदेश दिया है।
पटना से मनीष
Jun 11 2024, 15:29