Chhattisgarh

Jun 11 2024, 15:18

कोल घोटाला मामले में एक बार फिर सूर्यकांत तिवारी और समीर बिश्नोई को ईओडब्ल्यू ने रिमांड पर लिया

रायपुर- कोल घोटाला मामले में एक बार फिर सूर्यकांत तिवारी और समीर बिश्नोई को ईओडब्ल्यू ने रिमांड पर लिया है। सोमवार को रायपुर में सुनवाई के बाद कोर्ट ने दोनों आरोपियों की दो दिन की रिमांड मंजूर कर दी है।

वहीं आबकारी घोटाले मामले में ED के प्रोडक्शन वारंट पर सभी आरोपी विशेष कोर्ट में पेश हुए। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर ईडी ने पक्ष रखा जिसपर बचाव पक्ष की ओर से भी जमकर बहस हुई। कोर्ट ने इस मामले में 12 जून को सुनवाई की अगली तारीख तय की है। फिलहाल सभी आरोपी जेल भेजे गए। सोमवार को प्रोडक्शन वारंट पर अनवर ढेबर,अरुण पति त्रिपाठी, अरविंद सिंह और त्रिलोक सिंह ढिल्लन विशेष कोर्ट में पेश हुए थे।

कोल घोटाले मामले में एक बार फिर ईओडब्ल्यू ने जेल में बंद आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर पेश करने के लिए आवेदन लगाया है। विशेष कोर्ट ने ईओडब्ल्यू के आवेदन को स्वीकार कर लिया है। जेल में बंद चार आरोपी मंगलवार को कोर्ट में पेश होंगे। आरोपी लक्ष्मीकांत तिवारी, शिवशंकर नाग, सुनील नायक और निखिल चंद्राकर प्रोडक्शन वारंट पर पेश होंगे।

पिछली सुनवाई में भी नहीं हो पाया था फैसला

इससे पहले दोनों ही मामलों में 5 जून को सुनवाई हुई थी लेकिन ED और EOW की स्पेशल कोर्ट के जज छुट्टी पर थे। इसके बाद अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहनी कंवर की कोर्ट में सुनवाई हुई। दोनों ही मामले में बचाव पक्ष ने प्रोडक्शन रिमांड पर देने का विरोध किया। लंबी बहस के बाद फैसला नहीं हो पाया था। सुनवाई के बाद जज ने इस मामले में 10 जून की तारीख तय की थी।

Chhattisgarh

Jun 11 2024, 15:16

बलौदाबाजार की घटना को नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने बताया भाजपा सरकार की नाकामी, कहा – प्रदेश में कानून व्यवस्था लचर

रायपुर- बलौदाबाजार घटना पर सियासत तेज हो गई है. छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत ने बलौदाबाजार हिंसा को सरकार की नाकामी और प्रदेश की लचर क़ानून व्यवस्था का प्रमाण बताया है. उन्होंने कहा, भाजपा सरकार सतनामी समाज की मांग अनुसार इस पूरी घटना की जांच कराए.

नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने कहा कि प्रदेश की राजधानी रायपुर से लगे जिले में यह घटना चिंताजनक है. धर्म स्थली अमर टापू की घटना निंदनीय है. 15 मई की घटना से नाराज़ लोग न्याय की मांग को लेकर धरने पर थे. राज्य शासन-प्रशासन अगर समय पर आवश्यक कदम उठाए होते तो आज नाराज़गी को इस हद तक जाने से रोका जा सकता था.

डॉ. महंत ने कहा कि मैं समाज के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. सतनामी समाज बाबा घासीदास के बताए शांति और सद्भाव के रास्ते पर चलने वाला समाज है.

Chhattisgarh

Jun 11 2024, 15:14

बलौदाबाजार मामला : पूर्व मंत्री डहरिया ने लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील, कहा – घटना के लिए प्रशासनिक फेलियर जिम्मेदार

रायपुर- बलौदाबाजार में हुई घटना पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने प्रशासनिक फेलियर को ज़िम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा, गिरौदपुरी विश्व स्तरीय सतनामी समाज का धार्मिक स्थल है. यहां जैतखाम पर तोड़फोड़ मामले में समाज ने न्यायिक जांच की मांग की थी, जिसे सरकार ने नजरअंदाज किया. आंदोलन की बात आई तो जांच की घोषणा कर रहे हैं.

डहरिया ने कहा, पहले ही समाज के लोगों को बुलाकर चर्चा करनी थी. मामले को दबाने बिहार के लोगों को अपराधी ठहराकर गिरफ्तार किया गया. व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों को बुलाया गया था. नेतृत्व करने कोई नहीं था. कानून व्यवस्था की फेलियर से यहां घटना हुई. बीजेपी शासन में हो रही ऐसी घटना प्रदेश के लिए शर्मनाक है. उन्होंने सतनामी और अन्य समाज के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

Chhattisgarh

Jun 11 2024, 15:09

धर्मगुरु खुशवंत साहेब ने कहा- शांति बनाए रखें समाज, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

रायपुर- सतनामी समाज के धर्मगुरु और भाजपा विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने बलौदाबाजार हिंसा की निंदा की है. उन्होंने कहा कि घटना में समाज के लोग शामिल नहीं है. शांतिपूर्ण प्रदर्शन में कुछ असामाजिक तत्व घुस आए थे, जिन्होंने तोड़फोड़ और आगजनी की.

गुरु खुशवंत साहेब ने समाज के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि सतनामी समाज अहिंसा का पुजारी है. बाबा गुरु घासीदास के संदेश सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलता है. उन्होंने कहा कि कोई न कोई असामाजिक तत्व भीड़ में घुसे और उपद्रव का काम किया, समाज को बदनाम करने का काम किया हैं.उन्होंने आंदोलनकारियों से आग्रह किया कि संविधान जिंदा है, संविधान से मांग पूरी होगी. उन्होंने कहा कि घटना में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Chhattisgarh

Jun 11 2024, 15:07

बलौदाबाजार में हुई हिंसा पर आईजी ने कहा- अवैधानिक कार्य करने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई

रायपुर- बलौदाबाजार में आगजनी की घटना को लेकर संभाग आयुक्त संजय अलंग ने कहा कि प्रशासन और पुलिस ने काफी व्यवस्था लगाई थी. जो घटना हुई है उसे पुलिस इंवेस्टिगेट कर रही है और कार्रवाई की जाएगी.

रायपुर रेंज आईजी अमरीश मिश्रा ने कहा कि सभा स्थल से कलेक्टर कार्यालय तक जो भी अवैधानिक कार्य किए गए हैं, उसके हर बिंदु पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि 15 दिनों से बैठक चल रही थी. कलेक्टर-एसपी लगातार बैठक कर रहे थे. उसके बाद भी यह हुआ.

आंदोलन के नेताओं ने आश्वासन दिया था कि कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया जाएगा, जिससे लोक संपत्ति और शांति को हानि होगी लेकिन वह हुआ है. इसके लिए जो उत्तरदायी है उन पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि दो दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए है. उनका इलाज किया जा रहा है, कुछ गंभीर हालत में हैं. उनको इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है. अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है पर जांच के बाद गिरफ्तार करेंगे.

Chhattisgarh

Jun 11 2024, 15:06

IAS लक्ष्मण तिवारी छोड़ेंगे छत्तीसगढ़, 2021 बैच के हैं अफसर, केंद्र ने दी अनुमति

रायपुर-    IAS लक्ष्मण तिवारी छत्तीसगढ़ छोड़ेंगे। केंद्र सरकार ने उन्हें कैडर चेंज करने की अनुमति दे दी है। पति-पत्नी इंटर स्टेट सर्विस कैडर (कॉमन कैडर) के आधार पर छत्तीसगढ़ के IAS लक्ष्मण तिवारी के कैंडर स्थानांतरण की अनुमति दी गयी है। 2021 बैच के IAS लक्ष्मण तिवारी ने बिहार के लिए कैडर चेंज कराया है। 2021 बैच के IAS लक्ष्मण तिवारी अभी सुकमा में जिला पंचायत CEO हैं।

हाल ही में आईएएस लक्ष्मण तिवारी की शादी छत्तीसगढ़ की ही दिव्यांजलि जायसवाल से हुई है। दिव्यांजलि बिहार कैडर की IPS अफसर हैं। दिव्यांजलि जायसवाल भी 2021 बैच की आईपीएस है।  दिव्यांजलि भी छत्तीसगढ़ की रहने वाली है, लेकिन उन्हें सर्विस कैडर बिहार अलाट किया गया है।

लक्ष्मण तिवारी बिहार के रहने वाले हैं

2021 बैच के IAS लक्ष्मण तिवारी मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। पहले ही प्रयास में 71वीं रैंक हासिल करने वाले लक्ष्मण तिवारी ने UPSC का इम्तिहान पास कर लिया। उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर आवंटित किया गया था। वो अभी सुकमा में पोस्टेड हैं। सिवान के गोरियाकोठी प्रखंड के सैदपुरा गांव के रहने वाले लक्ष्मण तिवारी के पिता का नाम सुरेश तिवारी है। वर्ष 2019 में भी लक्ष्मण तिवारी ने यूपीएससी में सफलता हासिल की थी। तब 176 वां रैंक मिला था। उनका चयन आईपीएस के लिए हुआ। लेकिन मन में आईएएस बनने की कसक रह गई थी। जिसे पूरा करने के लिए वे जी जान से जुटे रहे। अब उन्होंने अपना सपना साकार कर लिया है।

IPS दिव्यांजलि जायसवाल छत्तीसगढ़ की रहने वाली है

2021 के सिविल सर्विस एग्जा में छत्तीसगढ़ को 6 आईपीएस मिले थे। इनमें से दो IPS को होम कैडर मिला था, जबकि चार को अन्य स्टेट के थे। छत्तीसगढ़ के इशू अग्रवाल और हर्षित मेहर को होम कैडर मिला था, जबकि राजस्थान के राहुल बंसल, मध्यप्रदेश के मयंक मिश्रा, यूपी के विमल कुमार पाठक, कर्नाटक की तहसीन बानो को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है। वहीं, छत्तीसगढ़ से IPS में सलेक्ट मयंक मिश्रा को एजीएमयूटी, प्रतीक अग्रवाल को हरियाणा और दिव्यांजलि जायसवाल को बिहार कैडर मिला था।

Chhattisgarh

Jun 11 2024, 15:05

जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में की गई तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना का जायजा लेने पहुँचे उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर-    प्रदर्शनकारियों के द्वारा सोमवार को जिला मुख्यालय बलौदाबाजार स्थित संयुक्त जिला कार्यालय में की गई तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना का जायजा लेने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा रात्रि करीब 1:30 बजे बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट पहुंचे। उनके साथ खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल एव राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा भी थे। उन्होंने कलेक्टर एव एसपी से घटना की विस्तृत जानकारी ली। साथ उन्होंने पूरे परिसर में हुई आगजनी, जिला पंचायत,कुटुंब न्यायालय एवं जनपद पंचायत कार्यालय सहित शहर का भी मुआयना कर नुकसानों का जायजा लिया।

श्री शर्मा ने घटना पर गहरा दुःख प्रकट किया। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिए है। उन्होने आगे कहा भारी संख्या में वाहनों को क्षति पहुंचा गया है। जिनमे से कुछ अपने कार्य के लिए पहुँचे गरीब लोगों एवं अधिकारी कर्मचारी के होंगे साथ ही शासकीय सम्पति को नुक़सान पहुँचाया गया है, रिकॉर्ड रूम में न जाने कितनी दस्तावेज जल चुकी है, बिल्डिंग को जला दिया गया है जो की बड़ी मुश्किल से तैयार होती है। उन्होंने कहा कि सरकारी सम्पति को तबाह करने वाले समाज के नहीं होते। पूरे प्रदेश में परम पूज्य बाबा गुरुघासीदास को माना जाता है वे श्वेत ध्वजवाहक हैं तथा शांति के प्रतीक हैं। विगत माह अमर गुफा में जैतखांभ को क्षति पहुँचायी गई थी इस पर पुलिस की जाँच से असंतुष्ट होकर समाज के लोगों ने जाँच की माँग की थी।सभी प्रकार की चर्चा के पश्चात न्यायिक जाँच की घोषणा माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर की गई थी।इस पर समाज के लोगो ने संतुष्टि ज़ाहिर करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए कार्यक्रम रखा था इसी दौरान असामाजिक तत्वों ने भीड़ में घुसकर घटना को अंजाम दिया है। जिसकी जाँच की जा रही है ,दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान आई जी अमरेश मिश्रा, संजीव शुक्ला, कलेक्टर के एल चौहान, एसपी सदानंद कुमार सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि गण सहित गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

Chhattisgarh

Jun 10 2024, 21:08

शहरी विकास राज्य मंत्री बनाए गए तोखन साहू

रायपुर-  आज मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ से केंद्रीय राज्य मंत्री बनाए गए बिलासपुर सांसद तोखन साहू को हाउसिंग एवं अर्बन अफेयर्स का राज्य मंत्री बनाया गया. हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को हाउसिंग एवं अर्बन अफेयर्स का कैबिनेट मिनिस्टर बनाया गया है.

छत्तीसगढ़ की 11 में से 10 सीट बीजेपी जीती है. फिलहाल 10 में से केवल एक तोखन साहू को मंत्री पद मिला है. तोखन साहू बिलासपुर संसदीय सीट से पहली बार सांसद चुने गए हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को 1,64,558 वोटों के बड़े अंतर से हराया है. तोखन साहू को कुल 7 लाख 24 हजार 937 वोट और देवेंद्र यादव को 5 लाख 60 हजार 379 वोट मिले.

तोखन साहू का राजनीतक सफर

तोखन साहू का जन्म मुंगेली जिला के ग्राम डिंडौरी में 15 अक्टूबर 1969 को हुआ था. उन्होंने एम. कॉम तक की शिक्षा ग्रहण की है. उनका विवाह लीलावती साहू से हुआ है, जिनसे एक पुत्र व एक पुत्री है. 1994 में लोरमी ब्लॉक के सुरजपुरा गांव के निर्विरोध पंच चुने जाने के साथ उनका राजनैतिक जीवन शुरू हुआ. 30 जनवरी 2005 को लोरमी क्षेत्र क्रमांक–18 फुलवारीकला से जनपद सदस्य बने.

2012 में जिला सहकारी बैंक बिलासपुर के प्रतिनिधि बनें. जिला साहू समाज के संरक्षक बने. भाजपा पश्चिम मंडल के महामंत्री बने. 2013 में भाजपा ने उन्हें लोरमी विधानसभा से टिकट देकर प्रत्याशी बनाया. उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी और सिटिंग विधायक धर्मजीत सिंह को चुनाव हराया. 2018 में भाजपा ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताते हुए लोरमी विधानसभा से चुनाव मैदान में उतारा, लेकिन जनता कांग्रेस के प्रत्याशी धर्मजीत सिंह के हाथों उन्हें हार मिली. 2023 के विधानसभा चुनाव में बेमेतरा जिले की नवागढ़ विधानसभा के प्रभारी रहे थे.

Chhattisgarh

Jun 10 2024, 21:06

CM साय ने आईजी व कमिश्नर को तत्काल बलौदाबाजार घटनास्थल पर पहुंचने के दिए निर्देश

रायपुर-  बलौदाबाजार में हुए उग्र प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री ने चीफ सिकरेट्री और डीजीपी को तलब किया है। बलौदाबाजार जिले में आज शाम हुए प्रदर्शन में कलेक्टरेट में तोड़फोड़ और आगजनी की वारदात हुई थी। आगजनी में कलेक्टरेट परिसर के कई भवन जलकर खाक हो गये। इधर घटना पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय खुद नजर रखे हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने उत्पन्न हुई अप्रिय स्थिति पर आईजी व कमिश्नर को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। वहीं मुख्य सचिव और डीजीपी को तलब कर घटना की प्रारंभिक जानकारी ली एवं घटना की रिपोर्ट भी मंगाई है।

ज्ञातव्य हो गिरौदपुरी के अमर गुफा मामले में पूर्व में ही न्यायिक जांच हेतु गृहमंत्री विजय शर्मा को निर्देशित किया था, जिसकी घोषणा उनके द्वारा की गई थी। सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं और सभी से शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।

Chhattisgarh

Jun 10 2024, 21:05

कांग्रेस के बयान पर BJP प्रदेश अध्यक्ष ने किया पलटवार, कहा- किसी को दरकिनार कर नहीं बनाया गया मंत्री…

रायपुर-  रविवार को मोदी कैबिनेट का ऐलान हुआ और मोदी मंत्रिमंडल के सांसदों ने शपथ ली. जिसमें छत्तीसगढ़ से सांसद तोखन साहू को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया गया है. राज्य में बीजेपी ने लगातार दो बार 11 में से 10 सीटें जीती हैं. ऐसे में राज्य से सिर्फ एक केंद्रीय मंत्री बनाए जाने पर कांग्रेस ने मांग की है कि राज्य से दो केंद्रीय मंत्री बनाए जाएं. जिस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने पलटवार करते हुए कहा, कि किसी को दरकिनार कर केंद्रीय मंत्री नहीं बनाया गया है, जो भी निर्णय लिया गया है, उसकी छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने में बड़ी भूमिका होगी.

दिल्ली दौरे से लौटकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस आरोपों का खंडन करते हुए कहा, कि छत्तीसगढ़ से एक सांसद का चयन हुआ है. किसी को दरकिनार कर केंद्रीय मंत्री नहीं बनाया गया है, जो भी निर्णय लिया गया है, उसकी छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने में बड़ी भूमिका होगी. प्रधानमंत्री का निर्णय छग के प्रति हमेशा ठोस रहा है. आने वाले दिनों में निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ और अच्छा होने वाला है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने बिलासपुर से बीजेपी सांसद तोखन साहू को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाए जाने पर कहा कि निश्चित रूप से मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ को एक प्रतिनिधित्व मिला है. मोदी मंत्रिमंडल के सांसदों ने शपथ लिया है. छत्तीसगढ़ का विकास हो यह महत्वपूर्ण है.