बलौदाबाजार में हुई हिंसा पर आईजी ने कहा- अवैधानिक कार्य करने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई

रायपुर- बलौदाबाजार में आगजनी की घटना को लेकर संभाग आयुक्त संजय अलंग ने कहा कि प्रशासन और पुलिस ने काफी व्यवस्था लगाई थी. जो घटना हुई है उसे पुलिस इंवेस्टिगेट कर रही है और कार्रवाई की जाएगी.

रायपुर रेंज आईजी अमरीश मिश्रा ने कहा कि सभा स्थल से कलेक्टर कार्यालय तक जो भी अवैधानिक कार्य किए गए हैं, उसके हर बिंदु पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि 15 दिनों से बैठक चल रही थी. कलेक्टर-एसपी लगातार बैठक कर रहे थे. उसके बाद भी यह हुआ.

आंदोलन के नेताओं ने आश्वासन दिया था कि कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया जाएगा, जिससे लोक संपत्ति और शांति को हानि होगी लेकिन वह हुआ है. इसके लिए जो उत्तरदायी है उन पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि दो दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए है. उनका इलाज किया जा रहा है, कुछ गंभीर हालत में हैं. उनको इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है. अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है पर जांच के बाद गिरफ्तार करेंगे.

IAS लक्ष्मण तिवारी छोड़ेंगे छत्तीसगढ़, 2021 बैच के हैं अफसर, केंद्र ने दी अनुमति

रायपुर-    IAS लक्ष्मण तिवारी छत्तीसगढ़ छोड़ेंगे। केंद्र सरकार ने उन्हें कैडर चेंज करने की अनुमति दे दी है। पति-पत्नी इंटर स्टेट सर्विस कैडर (कॉमन कैडर) के आधार पर छत्तीसगढ़ के IAS लक्ष्मण तिवारी के कैंडर स्थानांतरण की अनुमति दी गयी है। 2021 बैच के IAS लक्ष्मण तिवारी ने बिहार के लिए कैडर चेंज कराया है। 2021 बैच के IAS लक्ष्मण तिवारी अभी सुकमा में जिला पंचायत CEO हैं।

हाल ही में आईएएस लक्ष्मण तिवारी की शादी छत्तीसगढ़ की ही दिव्यांजलि जायसवाल से हुई है। दिव्यांजलि बिहार कैडर की IPS अफसर हैं। दिव्यांजलि जायसवाल भी 2021 बैच की आईपीएस है।  दिव्यांजलि भी छत्तीसगढ़ की रहने वाली है, लेकिन उन्हें सर्विस कैडर बिहार अलाट किया गया है।

लक्ष्मण तिवारी बिहार के रहने वाले हैं

2021 बैच के IAS लक्ष्मण तिवारी मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। पहले ही प्रयास में 71वीं रैंक हासिल करने वाले लक्ष्मण तिवारी ने UPSC का इम्तिहान पास कर लिया। उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर आवंटित किया गया था। वो अभी सुकमा में पोस्टेड हैं। सिवान के गोरियाकोठी प्रखंड के सैदपुरा गांव के रहने वाले लक्ष्मण तिवारी के पिता का नाम सुरेश तिवारी है। वर्ष 2019 में भी लक्ष्मण तिवारी ने यूपीएससी में सफलता हासिल की थी। तब 176 वां रैंक मिला था। उनका चयन आईपीएस के लिए हुआ। लेकिन मन में आईएएस बनने की कसक रह गई थी। जिसे पूरा करने के लिए वे जी जान से जुटे रहे। अब उन्होंने अपना सपना साकार कर लिया है।

IPS दिव्यांजलि जायसवाल छत्तीसगढ़ की रहने वाली है

2021 के सिविल सर्विस एग्जा में छत्तीसगढ़ को 6 आईपीएस मिले थे। इनमें से दो IPS को होम कैडर मिला था, जबकि चार को अन्य स्टेट के थे। छत्तीसगढ़ के इशू अग्रवाल और हर्षित मेहर को होम कैडर मिला था, जबकि राजस्थान के राहुल बंसल, मध्यप्रदेश के मयंक मिश्रा, यूपी के विमल कुमार पाठक, कर्नाटक की तहसीन बानो को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है। वहीं, छत्तीसगढ़ से IPS में सलेक्ट मयंक मिश्रा को एजीएमयूटी, प्रतीक अग्रवाल को हरियाणा और दिव्यांजलि जायसवाल को बिहार कैडर मिला था।

जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में की गई तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना का जायजा लेने पहुँचे उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर-    प्रदर्शनकारियों के द्वारा सोमवार को जिला मुख्यालय बलौदाबाजार स्थित संयुक्त जिला कार्यालय में की गई तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना का जायजा लेने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा रात्रि करीब 1:30 बजे बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट पहुंचे। उनके साथ खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल एव राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा भी थे। उन्होंने कलेक्टर एव एसपी से घटना की विस्तृत जानकारी ली। साथ उन्होंने पूरे परिसर में हुई आगजनी, जिला पंचायत,कुटुंब न्यायालय एवं जनपद पंचायत कार्यालय सहित शहर का भी मुआयना कर नुकसानों का जायजा लिया।

श्री शर्मा ने घटना पर गहरा दुःख प्रकट किया। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिए है। उन्होने आगे कहा भारी संख्या में वाहनों को क्षति पहुंचा गया है। जिनमे से कुछ अपने कार्य के लिए पहुँचे गरीब लोगों एवं अधिकारी कर्मचारी के होंगे साथ ही शासकीय सम्पति को नुक़सान पहुँचाया गया है, रिकॉर्ड रूम में न जाने कितनी दस्तावेज जल चुकी है, बिल्डिंग को जला दिया गया है जो की बड़ी मुश्किल से तैयार होती है। उन्होंने कहा कि सरकारी सम्पति को तबाह करने वाले समाज के नहीं होते। पूरे प्रदेश में परम पूज्य बाबा गुरुघासीदास को माना जाता है वे श्वेत ध्वजवाहक हैं तथा शांति के प्रतीक हैं। विगत माह अमर गुफा में जैतखांभ को क्षति पहुँचायी गई थी इस पर पुलिस की जाँच से असंतुष्ट होकर समाज के लोगों ने जाँच की माँग की थी।सभी प्रकार की चर्चा के पश्चात न्यायिक जाँच की घोषणा माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर की गई थी।इस पर समाज के लोगो ने संतुष्टि ज़ाहिर करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए कार्यक्रम रखा था इसी दौरान असामाजिक तत्वों ने भीड़ में घुसकर घटना को अंजाम दिया है। जिसकी जाँच की जा रही है ,दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान आई जी अमरेश मिश्रा, संजीव शुक्ला, कलेक्टर के एल चौहान, एसपी सदानंद कुमार सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि गण सहित गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

शहरी विकास राज्य मंत्री बनाए गए तोखन साहू

रायपुर-  आज मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ से केंद्रीय राज्य मंत्री बनाए गए बिलासपुर सांसद तोखन साहू को हाउसिंग एवं अर्बन अफेयर्स का राज्य मंत्री बनाया गया. हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को हाउसिंग एवं अर्बन अफेयर्स का कैबिनेट मिनिस्टर बनाया गया है.

छत्तीसगढ़ की 11 में से 10 सीट बीजेपी जीती है. फिलहाल 10 में से केवल एक तोखन साहू को मंत्री पद मिला है. तोखन साहू बिलासपुर संसदीय सीट से पहली बार सांसद चुने गए हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को 1,64,558 वोटों के बड़े अंतर से हराया है. तोखन साहू को कुल 7 लाख 24 हजार 937 वोट और देवेंद्र यादव को 5 लाख 60 हजार 379 वोट मिले.

तोखन साहू का राजनीतक सफर

तोखन साहू का जन्म मुंगेली जिला के ग्राम डिंडौरी में 15 अक्टूबर 1969 को हुआ था. उन्होंने एम. कॉम तक की शिक्षा ग्रहण की है. उनका विवाह लीलावती साहू से हुआ है, जिनसे एक पुत्र व एक पुत्री है. 1994 में लोरमी ब्लॉक के सुरजपुरा गांव के निर्विरोध पंच चुने जाने के साथ उनका राजनैतिक जीवन शुरू हुआ. 30 जनवरी 2005 को लोरमी क्षेत्र क्रमांक–18 फुलवारीकला से जनपद सदस्य बने.

2012 में जिला सहकारी बैंक बिलासपुर के प्रतिनिधि बनें. जिला साहू समाज के संरक्षक बने. भाजपा पश्चिम मंडल के महामंत्री बने. 2013 में भाजपा ने उन्हें लोरमी विधानसभा से टिकट देकर प्रत्याशी बनाया. उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी और सिटिंग विधायक धर्मजीत सिंह को चुनाव हराया. 2018 में भाजपा ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताते हुए लोरमी विधानसभा से चुनाव मैदान में उतारा, लेकिन जनता कांग्रेस के प्रत्याशी धर्मजीत सिंह के हाथों उन्हें हार मिली. 2023 के विधानसभा चुनाव में बेमेतरा जिले की नवागढ़ विधानसभा के प्रभारी रहे थे.

CM साय ने आईजी व कमिश्नर को तत्काल बलौदाबाजार घटनास्थल पर पहुंचने के दिए निर्देश

रायपुर-  बलौदाबाजार में हुए उग्र प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री ने चीफ सिकरेट्री और डीजीपी को तलब किया है। बलौदाबाजार जिले में आज शाम हुए प्रदर्शन में कलेक्टरेट में तोड़फोड़ और आगजनी की वारदात हुई थी। आगजनी में कलेक्टरेट परिसर के कई भवन जलकर खाक हो गये। इधर घटना पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय खुद नजर रखे हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने उत्पन्न हुई अप्रिय स्थिति पर आईजी व कमिश्नर को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। वहीं मुख्य सचिव और डीजीपी को तलब कर घटना की प्रारंभिक जानकारी ली एवं घटना की रिपोर्ट भी मंगाई है।

ज्ञातव्य हो गिरौदपुरी के अमर गुफा मामले में पूर्व में ही न्यायिक जांच हेतु गृहमंत्री विजय शर्मा को निर्देशित किया था, जिसकी घोषणा उनके द्वारा की गई थी। सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं और सभी से शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।

कांग्रेस के बयान पर BJP प्रदेश अध्यक्ष ने किया पलटवार, कहा- किसी को दरकिनार कर नहीं बनाया गया मंत्री…

रायपुर-  रविवार को मोदी कैबिनेट का ऐलान हुआ और मोदी मंत्रिमंडल के सांसदों ने शपथ ली. जिसमें छत्तीसगढ़ से सांसद तोखन साहू को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया गया है. राज्य में बीजेपी ने लगातार दो बार 11 में से 10 सीटें जीती हैं. ऐसे में राज्य से सिर्फ एक केंद्रीय मंत्री बनाए जाने पर कांग्रेस ने मांग की है कि राज्य से दो केंद्रीय मंत्री बनाए जाएं. जिस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने पलटवार करते हुए कहा, कि किसी को दरकिनार कर केंद्रीय मंत्री नहीं बनाया गया है, जो भी निर्णय लिया गया है, उसकी छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने में बड़ी भूमिका होगी.

दिल्ली दौरे से लौटकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस आरोपों का खंडन करते हुए कहा, कि छत्तीसगढ़ से एक सांसद का चयन हुआ है. किसी को दरकिनार कर केंद्रीय मंत्री नहीं बनाया गया है, जो भी निर्णय लिया गया है, उसकी छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने में बड़ी भूमिका होगी. प्रधानमंत्री का निर्णय छग के प्रति हमेशा ठोस रहा है. आने वाले दिनों में निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ और अच्छा होने वाला है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने बिलासपुर से बीजेपी सांसद तोखन साहू को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाए जाने पर कहा कि निश्चित रूप से मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ को एक प्रतिनिधित्व मिला है. मोदी मंत्रिमंडल के सांसदों ने शपथ लिया है. छत्तीसगढ़ का विकास हो यह महत्वपूर्ण है.

बालौदबाजार घटना: पूर्व सीएम बघेल और पीसीसी चीफ बैज ने की समाज के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील

रायपुर-   बलौदाबाजार आगजनी घटना पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान आया है. भूपेश बघेल ने कहा कि बलौदा बाजार में हुई हिंसा की घटना चिंताजनक है. अगर शासन-प्रशासन ने समय पर आवश्यक कदम उठाए होते तो लोगों की नाराजगी को इस हद तक जाने से रोका जा सकता था. सतनामी समाज बाबा घासीदास के बताए शांति और सद्भाव के रास्ते पर चलने वाला समाज है. मैं समाज के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बलौदा बाजार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं लोगों से शांति बनाए रखने का आग्रह करता हूं. सरकार की लापरवाही से यह अप्रिय स्थिति निर्मित हुई है. पंद्रह दिनों पहले असामाजिक तत्वों ने पवित्र जैत खंभ को नुकसान पहुंचाने के मामले मे त्वरित कठोर कार्रवाई की गई होती तो शायद यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना नहीं होती.

उन्होंने लोगों से अपील की है कि संयम और शांति बनाए रखें, कानून को हाथ में न ले. सभ्य समाज मे हिंसा कदापि भी बर्दाश्त नहीं. बाबा साहब डॉ.आंबेडकर के बनाए कानून पर भरोसा रखे.

भाजपा ने कन्नी काटना शुरू कर दिया है, अपने भविष्य के बारे में सोचें बृजमोहन अग्रवाल – पूर्व मंत्री शिव डहरिया

रायपुर- छत्तीसगढ़ से तोखन साहू को केंद्रीय राज्य मंत्री का दर्जा मिलने के बाद सियासत तेज हो गई है. इस मामले में पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा, छत्तीसगढ़ से कम से कम दो से तीन मंत्री बनाना चाहिए था. बहुत से लोग इंतजार में थे. केंद्रीय मंत्री नहीं बनाने पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के भविष्य पर डहरिया ने कहा, अपनी भूमिका के बारे में बृजमोहन अग्रवाल को सोचना चाहिए. भाजपा ने अब उनसे कन्नी काटना शुरू कर दिया है. यह बृजमोहन अग्रवाल को समझ आ गया है. उनका भविष्य भाजपा तय करेगी, कांग्रेस में होते तो हम तय करते.

विधायक मोतीलाल साहू के साहू समाज का सम्मान नहीं किए जाने वाले बयान पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा, कांग्रेस सभी समाज को लेकर चलती है. समाज से जुड़े व्यक्तियों का पूरा सम्मान करती है.साहू समाज के व्यक्ति को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. कांग्रेस में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में साहू समाज को भी पर्याप्त महत्व दिया गया था. सभी जगहों में प्रतिनिधत्व करने का मौका कांग्रेस देती है.

जातिगत समीकरण को लेकर भाजपा काम कर रही, इस मामले में डहरिया ने कहा, सोशल इंजीनियरिंग का काम भाजपा कर रही है. भाजपा ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को दरकिनार किया है. आरक्षण खत्म करने की राजनीति भाजपा कर रही है. अगर उसमें नहीं संभले तो भाजपा को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. दिल्ली में हुई कांग्रेस CWC की बैठक को लेकर डहरिया ने कहा, बैठक में हार पर समीक्षा हुई. अभी बैठकें होंगी और हार पर जरूर समीक्षा करेंगे.

कांग्रेस ने की दो केंद्रीय मंत्री बनाने की मांग, विधायक मोतीलाल साहू बोले- कांग्रेस पहले अपने गिरेबान में झांके, ताम्रध्वज साहू को मुख्यमंत्री

रायपुर- रविवार को मोदी कैबिनेट का ऐलान हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ से सांसद तोखन साहू को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया गया है. राज्य में बीजेपी ने लगातार दो बार 11 में से 10 सीटें जीती हैं. ऐसे में राज्य से सिर्फ एक मंत्री बनाए जाने पर कांग्रेस ने मांग की है कि राज्य से दो केंद्रीय मंत्री बनाए जाएं. जिस पर विधायक मोतीलाल साहू ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. ताम्रध्वज साहू को मुख्यमंत्री बनाया जाने वाला था, लेकिन कांग्रेस ने एक भी वादा पूरा नहीं किया.

सांसद तोखन साहू को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिलने पर विधायक मोतीलाल साहू ने कहा कि मंत्रिमंडल गठन में छत्तीसगढ़ को मौका मिला है. परिवार का कोई सदस्य आगे बढ़ता है तो खुशी होती है.

विधायकों की समीक्षा बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि अभी शपथ हुआ है, अब आगामी समय पर चर्चा करेंगे कि जो 11 में से 10 सीट जीते एक में हार हुई है. उसको लेकर मंथन प्रयास होगा कि अगली बार उस कमी को दूर कर लेंगे.

ग्रामीण विधान सभा के कई क्षेत्रों में पानी की समस्या को लेकर कहा कि शहर में अमृत मिशन चल रहा है. गांव में नल जल योजना चल रहा है. प्रधानमंत्री जल पहुंचाने नल लगा रहे हैं. 5 सालों में इन योजनाओं को कांग्रेस ने बंटाधार कर दिया. 5 साल में कार्य को प्रगति देते तो यह समस्याएं जो हैं पेयजल को लेकर कहीं ना कहीं कांग्रेस अकर्मण्यता रहा. इस वजह से समस्या गंभीर बना हुआ है. अब चुनाव और आचार संहिता खत्म हो गया है. जनहित के लिए ध्यान दिया जाएगा. बहुत जल्द समस्या सुलझा लिया जाएगा.

ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते प्रदूषण को लेकर कहा कि पर्यावरण प्रदूषण बड़ा चिंता का विषय है. चाहे जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण हम इसे लेकर लगातार चर्चाएं कर रहे है. औद्योगिक कारोबारियों से चर्चा करेंगे पर्यावरण को लेकर हम काम कर रहे हैं.

मनमानी फीस को लेकर आयोग सख्त, निजी स्कूलों को बाहर बोर्ड लगाकर बतानी होगी फीस, आदेश जारी

रायपुर- अब निजी स्कूल मनमानी तरीके से फीस वसूल नहीं कर सकेंगे। उन्हें स्कूलों के बाहर 4×8 फीट का बोर्ड लगाकर फीस की जानकारी प्रदर्शित करनी होगी। इसके अलावा वेबसाइट पर भी जानकारी अपलोड करनी होगी। इसे लेकर बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने आदेश जारी कर दिया है। आयोग ने सख्त रवैया अपनाते हुए सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर कहा है कि निजी स्कूलों की फीस की जानकारी सार्वजनिक होनी चाहिए।

गौरतलब है कि प्रदेश में निजी स्कूलों की फीस को लेकर कई तरीके की शिकायत हर साल आती है। किसी न किसी बहाने से कई निजी स्कूल के संचालक मनमानी फीस लागू कर देते हैं। इससे विवाद की स्थिति भी निर्मित हो जाती है। अब जारी आदेश में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ अशासकीय फीस विनियमन और शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अनुसार फीस तय होगी। उसी के मुताबिक स्कूल अपनी फीस बढ़ा सकते हैं।

20 जून तक मांगी गई है जानकारी

राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने प्राइवेट स्कूलों को 20 जून तक फीस की सूची मांगी है। इसमें यह भी कहा गया है कि तय मानक के अनुसार ही फीस की बढ़ोतरी करनी होगी। तय की गई कक्षावार फीस में प्रबंधन द्वारा मनमाने तरीके से छूट देने और अन्य नाम से फीस लेने का अधिकार नहीं होगा। प्रवेश या बच्चों के शाला ट्रांसफर करने की प्रक्रिया में भी पालकों से मनमाने फीस वसूली न की जाए।

इस कारण से फीस को लेकर है दिक्कत

आयोग के पत्र के अनुसार छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूलों में फीस विनियमन कानून के अनुसार स्कूल फीस समिति में जागरूक और निष्पक्ष अभिभावकों को शामिल नहीं करने, आय-व्यय से संबंधित जानकारी सार्वजनिक नहीं करने और जिला फीस समिति की नियमित बैठक नहीं करने की वजह से प्रथम बार की उपयुक्त फीस का निर्धारण नहीं हो पाया है।