Patna

Jun 10 2024, 21:12

पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी से मिले पप्पू यादव

पटना: बिहार के चर्चित पूर्णिया सीट से निर्दलीय चुनाव जीतने के बाद पप्पू यादव दिल्ली दौरे पर हैं। सोमवार को उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने बिहार के चुनाव परिणाम पर चर्चा की और कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन दिया। 

इस मुलाकात को लेकर पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर कहा, 'देश और बिहार की राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा हुई, एक ही संकल्प है, इस बार सौ पार, अगली बार कांग्रेस बहुमत पार, बनाना है INDIA गठबंधन की मज़बूत सरकार, वंचितों ग़रीबों के नायक राहुल गांधी से जी प्रधानमंत्री बनेंगे। 

इससे पहले पप्पू यादव ने केंद्र में बनी नई सरकार को लेकर कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विशेष पैकेज मांगना चाहिए. उन्होंने कहा कि आरएसएस नहीं चाहेगा कि यह सरकार ठीक से चले. केंद्र को निशाने पर लेते हुए पप्पू यादव ने कहा कि इस मंत्रिमंडल के पास कोई विजन नहीं है।

पटना से मनीष

Patna

Jun 10 2024, 19:06

जेपी गंगापथ से पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रवेश एवं निकास के रास्ते से अतिक्रमण हटाने का निर्देश

पटना: आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री कुमार रवि ने ज़िलाधिकारी, पटना को जेपी गंगापथ से पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रवेश एवं निकास के रास्ते से अतिक्रमण हटाने का निदेश दिया है। 

आयुक्त ने कहा कि पीएमसीएच आने-जाने का मार्ग सुगम रहना चाहिए। मरीज़ों तथा चिकित्सकों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। एंबुलेंस के परिचालन में बाधा नहीं होनी चाहिए। 

विदित हो कि अधीक्षक, पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल द्वारा इस संबंध में जानकारी दी गई थी। रोगी कल्याण समिति की बैठक में सदस्यों द्वारा नियमित तौर पर पर जेपी गंगापथ से पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल, पटना में प्रवेश एवं निकास के रास्ते जाम लगने के संबंध में बताया जाता है।

अधीक्षक, पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल ने कहा है कि जेपी गंगापथ से पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल की तरफ आने वाले रास्ते पर बहुत सारी गाड़ियाँ लगी रहती है। पुल पर छोटी-छोटी दुकानें खुल गई है। इसके कारण वहाँ पर बराबर जाम लगा रहता है जिससे चिकित्सकगण एवं मरीज को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। जेपी गंगापथ पर असामाजिक तत्वों का भीड़ भी लगा रहता है।

आयुक्त श्री रवि ने अस्पतालहित एवं मरीजहित में अतिक्रमण हटाने का निदेश दिया है।

पटना से मनीष

Patna

Jun 10 2024, 15:36

पिछड़े क्षेत्र को विकसित प्रदेश के श्रेणी में लाया जाएगा: श्रवण कुमार

पटना: मंत्री श्रवण कुमार का बयान– जिस क्षेत्र में बिहार पिछड़ा हुआ है उन क्षेत्रों में अधिक ध्यान दिया जाएगा और जो क्षेत्र पिछड़े है जो विकसित प्रदेश की श्रेणी में अभी तक नहीं आए हैं उनको विकसित प्रदेश की श्रेणी में लाने के लिए देश के प्रधानमंत्री जी और देश में जो नई सरकार तीसरी बार बनी है वह काम करेगी.

नीतीश कुमार किंग की भूमिका में है इस सवाल पर श्रवण कुमार ने कहा नीतीश कुमार की सोच विकास की है तरक्की का है अमन का शांति का है और नितीश कुमार जी ने समर्थन किया है सहयोग किया है वह देश की तरक्की के लिए बिहार के शांति के लिए और बिहार जिन क्षेत्रों में पिछड़ा हुआ है उन क्षेत्रो को आगे बढ़ाने के लिए सम लोगों ने समर्थन किया है और nda के साथ हम लोग चुनाव लड़े थे और उसके हिसाब से हम लोगों ने निष्ठा के साथ अपना समर्थन देश के प्रधानमंत्री को दिया है। विपक्ष के द्वारा यह कहने की इस बार विशेष राज्य का दर्जा देने और बन्द चीनी मिलों को चालू करवाना चाहिए।

श्रवण कुमार ने कहा विपक्ष को धैर्य रखना चाहिए और अभी तो सरकार बनी है सब काम होंगे। विपक्ष चाहिए कहने की कब तक सरकार चलेगी श्रवण कुमार ने कहां उनका लार टपक रहा है लार टपकाने से कुछ लाभ होने वाला नहीं है जब नीतीश कुमार जी को इंडिया गठबंधन का कन्वेंनर नहीं बना सके नीतीश कुमार जी को साथ लेकर नहीं चल सके वह तो अब जो वह रो रहे हैं और लार टपका रहे है 5 साल तक टपकते रह जाएगा ।प्रधानमंत्री पद का ऑफर नीतीश कुमार को देने पर संबंध पर श्रवण कुमार ने कहा जब सम्मान देना चाहिए था जब इज्जत करना चाहिए था जब पूरी चीज को समझना चाहिए था तब समझ नही पाए आज समझ उनको आयी है। उस समय उनको लगता था कि नीतीश कुमार कुछ नहीं है आज नीतीश कुमार सब कुछ है यह लगने लगा है देर से ही लेकिन उनको समझ में आई है कि यह बहुत अच्छी बात है उनके लिए ।

जम्मू कश्मीर में हुए हादसे पर श्रवण कुमार ने कहा कि घटना दुर्घटना जो भी हो रही है वह उसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है वह थोड़ा होगा और इस तरह की आगे दुर्घटना नहीं हो इसके बारे में सरकार सचेत है घटना दुर्घटना में जो हताहत हुए है उनके परिवार के प्रति संवेदना वयक्त करते हैं।

पटना से मनीष

Patna

Jun 10 2024, 14:25

1 जुलाई से लागू होगा पुलिस का नया कानून, अपराधों को नियंत्रण करने में मिलेगी मदद

पटना: पुलिस हैडक्वाटर एडीजी जे एस गंगवार का प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और उन्होंने बताया कि

पुलिस का नया कानून 1 जुलाई 2024 से लागू हो जाएंगे। 

नए कानून से अपराध को रोकथाम के लिए परिवर्तन आएंगे। इसको लेकर पुलिस पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आज से शुरुआत हुआ है जिसके 

25000 पुलिस पदाधिकारी को प्रशिक्षण प्रथम चरण में दी जा रही है।

प्रत्येक जिले के पुलिस कर्मियों को वेबकास्टिंग के माध्यम से भी जोड़ा गया है और नए आपराधिक कानून की जानकारी दी जा रही है। विधि विज्ञान का पुलिस कैसे उपयोग करेगी उसकी जानकारी दी जा रही है।

 वहीं डिजिटल पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए यह नए कानून मैं काम करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।

अनुसंधान के क्रम में डिजिटल और सोशल मीडिया से जुड़कर पुलिसिंग करना सिखाई जा रही है। सोशल मीडिया क्राइम को रोकने के लिए डिजिटल एविडेंस इकट्ठा करने के लिए पुलिस कर्मियों कोप्रशिक्षित किया जा रहा है। सभी पुलिस i o को स्मार्टफोन और लैपटॉप व्यवस्था पुलिस मुख्यालय देगा नए कानून में न्यायालय से पुलिस को कुर्की और वारंट डिजिटल रूप से मिलेगा जिससे वारंट और कुर्की जपती की जो मिसिंग होती है वह गलतियां नहीं होगी।

पटना से मनीष

Patna

Jun 10 2024, 12:51

बिहार विधान परिषद के सदस्य दिलीप जायसवाल ने कहा,नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर बिहार में करेंगे विकास

 भारतीय जनता पार्टी के बिहार विधान परिषद के सदस्य दिलीप जायसवाल ने कहा है कि नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर बिहार में विकास करेंगे विशेष राज्य के दर्जे के मांग पर जिस पर विपक्ष का कहना है कि नीतीश कुमार को आप किंग मेकर की भूमिका में है उन्हें विशेष राज का दर्जा दिलाना चाहिए पवन जायसवाल ने कहा कि छोड़िए इन सब बातों को विपक्ष के के पास कहने के लिए कोई मुद्दा नहीं है नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी बिहार का मिलकर विकास करेंगे

Patna

Jun 10 2024, 11:12

उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा दिल्ली से पटना लौटे,कहा भारत की जनता को धन्यवाद, जिन्होंने तीसरी बार का जनादेश दिया

 उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा दिल्ली से पटना लौट आए हैं 

पटना में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारत की जनता का धन्यवाद है जिन्होंने तीसरी बार का जनादेश दिया है 

 इंडिया गठबंधन के द्वारा यह कहे जाने पर की सरकार स्थिति ठीक नहीं उन्होंने कहा कि घबराहट में है

 परेशान है इसलिए तरह का बयान दे रहे हैं कश्मीर में आतंकवादी घटना पर उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारी आतंकी उग्रवादियों का सफाय तय हो गया है 

 बिहार को विशेष राज्य के दर्जे पर उन्होंने कहा कि यहां कोई किंगमेकर नहीं है यह Nda परिवार है और यह भारत के विकास के लिए काम करेगा

Patna

Jun 10 2024, 11:04

मोदी 3.0 के मंत्रिमंडल गठन पर बिहार के भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र का बयान, कही यह बात

मोदी मंत्रिमंडल तीन सबका साथ सबका विकास का आईना है इस मंत्रिमंडल में उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम करीब 20 राज्यों की भागीदारी है मंत्रिमंडल में युवा का जोश भी है और और वरिष्ठों का अनुभव है मंत्रिमंडल में सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व है बिहार के लिए मोदी तीन का विशेष महत्व है 

क्योंकि केंद्र में नई सरकार की मदद से बिहार विकास का नया कीर्तिमान स्थापित करेगा मोदी मंत्रिमंडल में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी जैसे वरिष्ठ और अनुभवी राजनेता को जगह मिली है 

तो चिराग पासवान जैसे युवा साथी को शामिल किया गया है इसलिए बिल्कुल कहना सही होगा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में सभी समाजों के भागीदारी का ख्याल रखा गया है साथ ही अनुभव जोश का भी संतुलन रखा गया है

 यह मंत्रिमंडल पूरे बिहार ही नहीं पूरे देश को नया आयाम देगा मोदी तीन देश के मान सम्मान प्रदान करेगा

Patna

Jun 10 2024, 11:01

तीन दिनों के बाद पटना लौटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली गए थे

 पटना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत करने के लिए काफी संख्या में जनता दल यु के कार्यकर्ता एयरपोर्ट पहुंचे और जमकर नारेबाजी की.

.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना एयरपोर्ट से अपने आवास के लिए निकल गए कार्यकर्ता लगातार नारेबाजी करते रहे मुख्यमंत्री ने सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया और निकल गए वही जदयू के कार्यकर्ताओं में जीत को लेकर काफी खुशी है

Patna

Jun 10 2024, 10:13

बिहार की बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए किया गया कबड्डी मैच का आयोजन


 प्रथम बिहार वूमेन कबड्डी लीग का आयोजन आज से शुरू हुआ प्रतियोगिता का आयोजन खेल विभाग बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा आयोजित किया गया है

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ध्यान ध्यानचंद खेल अवार्ड से सम्मानित सह भारतीय महिला कबड्डी टीम की कोच कविता सलवराज एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के डीजी रविंद्र संकरण मौजूद रहे पटना के कंकड़बाग स्थित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में प्रतियोगिता की शुरुआत हुई है

यह प्रतियोगिता 10 जून से 16 जून तक आयोजित की गई है जिसमें बिहार भर के 6 टीम को कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है पहले दिन पटना पेलिकंस और सीतामढ़ी सेंटिनल्स के बीच प्रतियोगिता हुई रोजाना 6 प्रतियोगिता होगी इसमें अलग-अलग टीम हिस्सा लेगी

Patna

Jun 09 2024, 16:38

निजी हॉस्पिटल मेदांता के द्वारा आज पटना में इमरजेंसी एवं ट्रामा सबमिट का किया गया आयोजन

 

स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाली निजी हॉस्पिटल मेदांता के द्वारा आज पटना में इमरजेंसी एवं ट्रामा सबमिट का आयोजन किया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग पुलिस विभाग आपदा प्रबंधन विभाग के पदाधिकारी सम्मिलित हुए साथ ही डिस्कशन का हिस्सा बने जिसमें अस्पताल में

इमरजेंसी सेवाओं में नए डॉक्टरों को किस तरह से प्रशिक्षित किया जाए ताकि प्राथमिक इलाज के लिए वह बेहतर काम कर सके साथी पैनल डिस्कशन के माध्यम से अस्पताल से पहले पहुंचने वाले मरीज को रास्ते में लाने के दौरान किस तरह से इलाज की सुविधा दी जाए उस पर

डिस्कशन हुआ ताकि मरीज के जान को बचाने में वही कुछ समय सबसे महत्वपूर्ण होते हैं इमरजेंसी सेवाओं के ले गए मरीजों की जीवन बचाने में सबसे महत्वपूर्ण समय मरीज को अस्पताल तक लाने के दौरान होती है अगर उसे समय मरीज को बेहतर इलाज प्राथमिक रूप से दी जाए उन्हें बचाने में काफी सहयोग मिल जाता है