saraikela

Jun 10 2024, 19:30

शपथ ग्रहण के बाद कल्पना सोरेन को विधायक सविता ने दी बधाई।

सरायकेला : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की धर्मपत्नी कल्पना सोरेन लोकसभा चुनाव के साथ हुए गांडेय विधानसभा के उपचुनाव में विधायक निर्वाचित हुए है। 

सोमवार को झारखंड विधानसभा स्थित स्पीकर कक्ष में स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने गांडेय विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती कल्पना मुर्मू सोरेन को झारखंड विधानसभा सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

 शपथ ग्रहण समारोह में विधायक सविता महतो भी शामिल हुई। इस क्रम में विधायक सविता महतो ने कल्पना सोरेन को विधायक निर्वाचित होने पर पुष्प कुछ देकर बधाई एवं शुभकामना दी। इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, सत्यानंद भोक्ता, विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, राज्य सभा सांसद सरफराज अहमद, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो समेत राज्य सरकार के मंत्री एवं विधायकगण उपस्थित थे।

saraikela

Jun 10 2024, 19:28

कल्पना सोरेन ने ली झारखंड विधानसभा के सदस्य की शपथ

रांची : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधानसभा उप चुनाव से निर्वाचित कल्पना सोरेन ने झारखंड विधानसभा की सदस्यता ग्रहण कर ली है.

 एक सादे समारोह में विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र पांडेय ने कल्पना सोरेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी, कल्पना सोरेन झारखंड मुक्ति मोरचा पार्टी से विधायक बनी हैं। शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, झामुमो विधायक वैद्यनाथ राम समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.

saraikela

Jun 10 2024, 19:10

चिराग पासवान ही मंत्रिमंडल में शामिल किये ज़ाने पर लोक जनशक्ति पार्टी (रा०) के प्रदेश सचिव मनोज पासवान के नेतृत्व में बांटा गया मिठाई


सरायकेला : आदित्यपुर एन डी ए सरकार के केंद्रीय मंत्रीमंडल में सांसद चिराग पासवान को शामिल किए जाने तथा श्री पासवान के शपथ ग्रहण के उपलक्ष्य पर लोक जनशक्ति पार्टी (रा०) के प्रदेश सचिव मनोज पासवान के नेतृत्व में आदित्यपुर शेरे पंजाब चौक पर 50kg लडडू का वितरण किया गया ।

वहीं, प्रदेश सचिव मनोज पासवान ने कहा कि कोल्हान में लोक जनशक्ति पार्टी को पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है, वे इस पार्टी के तीसरी पीढ़ी है.

 उन्होंने बताया मेरे दादा जी स्वर्गीय राम विनय पासवान व स्वर्गीय राम विलास पासवान के सच्चे सिपाही रहे है तथा 

दलित सेना के संस्थापक सदस्य तथा राष्ट्रीय महासचिव रहे है. उन्होंने बताया पूरे कोल्हान में राम विलास पासवान और दलित सेना को पहचान दिलाने का कार्य किए थे उनके आह्वान पर केंद्रीय मंत्री रहे स्वर्गीय राम विलास पासवान 3 मर्तवा आदित्यपुर में उनका आगमन हुआ था. 

श्री पासवान ने बताया जल्द दिल्ली जाकर प्रत्यक्ष रूप से चिराग पासवान से मिलकर बधाई देंगे।

saraikela

Jun 10 2024, 19:03

सरायकेला :क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक ने मैट्रिक व इंटर की परीक्षा परिणामों को लेकर प्रधानाध्यापकों संग की समीक्षा बैठक।


सरायकेला : जिले में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा परिणामों को लेकर कोल्हान क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक निर्मला बरेलिया ने चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के उच्च विद्यालय और प्लस टू विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को समीक्षा के दौरान कई अहम दिशा निर्देश दिए।

 बैठक में बताया गया कि सरायकेला-खरसावां जिले में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा परिणाम आंकलन के अनुरूप नहीं हुआ है। इसको लेकर कोल्हान क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक ने सोमवार को चांडिल अनुमंडल के राज्य सम्पोषित प्लस टू उच्च विद्यालय चांडिल में समीक्षा बैठक की।

इधर बैठक में चांडिल अनुमंडल के उच्च विद्यालय एवं प्लस टू विद्यालयों के जैक वार्षिक परीक्षा 2024 के परीक्षा फल को लेकर समीक्षा की गई। बैठक में ईचागढ़, कुकड़ू, नीमडीह और चांडिल प्रखण्ड में अवस्थित उच्च विद्यालय एवं प्लस टू विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक आवश्यक प्रतिवेदनों के साथ उपस्थित थे। इस मौके पर सभी विद्यालयों के प्रतिवेदनों की समीक्षात्मक अध्ययन के बाद निर्मला बलेरिया द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

saraikela

Jun 10 2024, 18:58

सरायकेला : मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के लिए चयनित लाभुकों के बीच जिला परिषद अध्यक्ष द्वारा पशु वितरण

सरायकेला:- प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय, सरायकेला प्रांगण में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना एवं जोड़ा बैल वितरण योजना अन्तर्गत चयनित लाभुकों के बीच 05 यूनिट सूकर एवं 04 यूनिट जोड़ा बैल का वितरण जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा के द्वारा किया गया।

इस दौरान श्री सोनारम बोदरा नें लाभुकों से वार्ता कर अपने आस पास के योग्य लाभुकों को भी सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के लाभ हेतू प्रेरित करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी को सरकार के विभिन्न माध्यम से योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित कर शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करने की बात कही।

मौक़े पर उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बरिदयार, जिला परिषद सदस्य श्रीमति लक्ष्मी देवी, प्रखण्ड प्रमुख श्रीमति लक्ष्मी गागराई, जिला पशुपालन पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।

saraikela

Jun 10 2024, 14:02

सिख समुदाय के लोगो द्वारा 5 वें गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के मौके पर शरबत हलुआ का किया गया वितरण


सरायकेला : सिख समुदाय के लोगो द्वारा 5 वें गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के मौके पर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी ट्रस्ट द्वारा आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित सूरज ऑटोमोबाइल मोड़ क्रूज होटल के पास छबील लगाकर राहगीरों के बीच शरबत, चना, गुड़ और हलवा का वितरण किया गया। 

इस दौरान सैकड़ों महिला-पुरुषों ने शरबत, चना और हलवा खाए । ट्रस्ट के संरक्षक हरजीत सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भर्ती इस बर्ष भी ट्रस्ट द्वारा गुरु अर्जुनदेव जी के शहीदी दिवस पर सेवा भाव से छबील लगाकर लोगों की सेवा करता है। उन्होंने बताया कि गुरु अर्जुन देव को मुगलों ने भीषण गर्मी में विभिन्न प्रकार के यातनाएं दी थी, तब से उन्हीं की याद में सिख समुदाय राहगीरों की प्यास बुझाकर गुरुदेव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

 इस अवसर पर हरपिंदर सिंह, अमनदीप सिंह, पवन सिंह, संजय सिंह, वीनसेन, समरदीप सिंह, पप्पू सिंह, शैलेन्द्र सिंह, दलवीर सिंह आदि उपस्थित थे ।

saraikela

Jun 10 2024, 11:01

आज वविनायक चतुर्थी, यह व्रत है बहुत् नई फलदायी, जानिये इस व्रत के महत्व और विधि,


हिंदू धर्म में भगवान गणेश को प्रथमपूज्‍य माना गया है। साथ ही सभी चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश को समर्पित किया गया है। हर महीने के कृष्‍ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्‍टी चतुर्थी और शुक्‍ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी कहा जाता है। यदि व्‍यक्ति सभी गणेश चतुर्थी के दिन व्रत करे और गणपति की पूरी तन्‍मयता से पूजा-आराधना करे तो उसके दुख-दर्द दूर हो जाते हैं। साथ ही उसके जीवन में खूब सुख-समृद्धि आती है।

विनायक चतुर्थी का महत्व

विनायक चतुर्थी के दिन भगवान श्रीगणेश की दो बार (प्रातःकाल एवं सायंकाल) पूजा की जाती है, तथा चंद्रोदय होने पर चंद्रमा को अर्ध्य देने का विधान है। सुहागन महिलाओं के लिए पौष विनायक चतुर्थी का विशेष महत्व वर्णित है। पौराणिक कथाओं के अनुसार विनायक चतुर्थी पर पूरे दिन व्रत रखते हुए भगवान श्रीगणेश के साथ ही भगवान शिव एवं जगतमाता पार्वती की पूजा करने से परिवार में सुख शांति के साथ समृद्धि आती है, और शुभ-मंगल कार्यों में पड़नेवाली बाधाएं दूर होती हैं। यहां स्पष्ट कर दें कि केवल भाद्रपद शुक्ल पक्ष के दिन चंद्र-दर्शन करने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे झूठा कलंक लग सकता है।

विनायक चतुर्थी के दिन करें ये काम 

गणेश चतुर्थी के दिन सूर्योदय से पहले उठें, फिर जल्‍दी स्‍नान-ध्‍यान करके पीले या रंग के कपड़े धारण करें। यदि गणेश चतुर्थी का व्रत कर रहे हैं तो भगवान के सामने हाथ जोड़कर व्रत का संकल्‍प लें।

 

- शुभ मुहूर्त में भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा करें। गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें। साथ ही उन्‍हें मोदक, लड्डुओं का भोग लगाएं। फूल अर्पित करें. धूप-दीप करें।

- यदि किसी कारणवश गणेश चतुर्थी का व्रत नहीं कर पा रहे हैं तो भगवान गणेश का मन ही मन स्‍मरण करते रहें और कोशिश करें कि उनकी पूजा जरूर करें।

- गणेश चतुर्थी का व्रत करने से और पूजा करने से गणपति का आशीर्वाद मिलता है। वे हमारी सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। लिहाजा गणपति का पूरे भक्ति-भाव से पूजन-ध्‍यान करें और रात में चंद्र देव को अर्घ्‍य देने के बाद गणपति की आरती करें। फिर व्रत का पारण करें।

- चतुर्थी व्रत का पूरा फल तभी मिलता है जब आप इस दिन किसी जरूरतमंद की सेवा करें। दान-पुण्‍य करें। लिहाजा गणेश चतुर्थी की व्रत-पूजा के साथ अपनी सामर्थ्‍य के अनुसार दान जरूर करें।

saraikela

Jun 10 2024, 10:56

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में 60 दिनों तक लगायी गयी धारा 144 ,इसका उल्‍लंघन करने वालों पर की जा सकती कार्रवाई

सरायकेला: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में 60 दिनों तक धारा 144 लगा दी गई है। अनुमंडल दंडाधिकारी शुभ्रा रानी ने आदेश जारी कर दिया है। इसका उल्‍लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा सकती तो।

 कोटपा एक्‍ट के तहत किसी भी शैक्षणिक संस्थान के 100 गज के दायरे में सिगरेट या किसी अन्य तंबाकू पदार्थ की बिक्री पर रोक है। इसे देखते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के अंदर अंतर्गत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी निजी एवं सरकारी स्कूल, महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय के 100 गज की परिधि में निषेधाज्ञा जारी की गई है।

saraikela

Jun 10 2024, 10:53

अपराध की योजना बना रहे दो अपराधकर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,उसके पास से हथियार बरामद


सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले अन्तर्गत जमशेदपुर पुलिस को एक बार फिर से सफलता लगी है ।

 पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे दो शातिर अपराधी कों गिरफ्तार कर लिया है, इनके पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद कर लिया , इसकी जानकारी नगर पुलिस अधीक्षक मुकेश लूनायत ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दी ।

उन्होंने कहा की पुलिस कों गुप्त सुचना मिली थी की बारिडीह होते हुए हुरलूँग के रास्ते में दो व्यक्ति एक कार में हथियार लेकर जा रहे हैं, इसपर पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर छापेमारी कर उन्हें पकड़ लिया। 

गिरप्तार अपराधकर्मी का नाम विजय प्रधान एवं प्रदुमन प्रधान बताया जा रहा हे जिनके पास से दो अवैध देशी पिस्टल एवं कारतूस समेत एक कार कों जब्त किया है, दोनों अभियुक्त किसी बड़े घटना कों अंजाम देने की फिराक में जुटे थे, दोनों अभियुक्त का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है।

saraikela

Jun 09 2024, 20:20

पुण्यतिथि पर बिरसा मुंडा को आजसू नेता हरेलाल महतो ने दी श्रद्धांजलि

भारत की आजादी में बिरसा मुंडा का योगदान अतुलनीय : हरेलाल महतो

सरायकेला : भगवान बिरसा मुंडा के पुण्यतिथि पर आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने नीमडीह प्रखंड के टेंगाडीह पंचायत अंतर्गत मातकमडीह तथा चांडिल प्रखंड मुख्यालय कटिया में बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया।

 दोनों स्थान पर स्थित बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर उन्होंने पुष्प माला पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर हरेलाल महतो ने कहा कि भारत की आजादी में बिरसा मुंडा का योगदान अतुलनीय है। 

उनके संघर्ष को जानकर हमें ऊर्जा मिलती हैं। बिरसा मुंडा जैसे अनेकों स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और संघर्ष के फलस्वरूप हमें आजाद भारत मिला है। इस अवसर पर नीमडीह प्रखंड अध्यक्ष दिगंबर सिंह सरदार, भगीरथ दास, शंभु सिंह, फणीभूषन सिंह सरदार, मिथुन पांडे, सत्यवान माहली, रवि महतो, मियादी महतो, काला चांद कुम्हार, सुभाष दास आदि मौजूद थे।