पिछड़े क्षेत्र को विकसित प्रदेश के श्रेणी में लाया जाएगा: श्रवण कुमार
पटना: मंत्री श्रवण कुमार का बयान– जिस क्षेत्र में बिहार पिछड़ा हुआ है उन क्षेत्रों में अधिक ध्यान दिया जाएगा और जो क्षेत्र पिछड़े है जो विकसित प्रदेश की श्रेणी में अभी तक नहीं आए हैं उनको विकसित प्रदेश की श्रेणी में लाने के लिए देश के प्रधानमंत्री जी और देश में जो नई सरकार तीसरी बार बनी है वह काम करेगी.
नीतीश कुमार किंग की भूमिका में है इस सवाल पर श्रवण कुमार ने कहा नीतीश कुमार की सोच विकास की है तरक्की का है अमन का शांति का है और नितीश कुमार जी ने समर्थन किया है सहयोग किया है वह देश की तरक्की के लिए बिहार के शांति के लिए और बिहार जिन क्षेत्रों में पिछड़ा हुआ है उन क्षेत्रो को आगे बढ़ाने के लिए सम लोगों ने समर्थन किया है और nda के साथ हम लोग चुनाव लड़े थे और उसके हिसाब से हम लोगों ने निष्ठा के साथ अपना समर्थन देश के प्रधानमंत्री को दिया है। विपक्ष के द्वारा यह कहने की इस बार विशेष राज्य का दर्जा देने और बन्द चीनी मिलों को चालू करवाना चाहिए।
श्रवण कुमार ने कहा विपक्ष को धैर्य रखना चाहिए और अभी तो सरकार बनी है सब काम होंगे। विपक्ष चाहिए कहने की कब तक सरकार चलेगी श्रवण कुमार ने कहां उनका लार टपक रहा है लार टपकाने से कुछ लाभ होने वाला नहीं है जब नीतीश कुमार जी को इंडिया गठबंधन का कन्वेंनर नहीं बना सके नीतीश कुमार जी को साथ लेकर नहीं चल सके वह तो अब जो वह रो रहे हैं और लार टपका रहे है 5 साल तक टपकते रह जाएगा ।प्रधानमंत्री पद का ऑफर नीतीश कुमार को देने पर संबंध पर श्रवण कुमार ने कहा जब सम्मान देना चाहिए था जब इज्जत करना चाहिए था जब पूरी चीज को समझना चाहिए था तब समझ नही पाए आज समझ उनको आयी है। उस समय उनको लगता था कि नीतीश कुमार कुछ नहीं है आज नीतीश कुमार सब कुछ है यह लगने लगा है देर से ही लेकिन उनको समझ में आई है कि यह बहुत अच्छी बात है उनके लिए ।
जम्मू कश्मीर में हुए हादसे पर श्रवण कुमार ने कहा कि घटना दुर्घटना जो भी हो रही है वह उसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है वह थोड़ा होगा और इस तरह की आगे दुर्घटना नहीं हो इसके बारे में सरकार सचेत है घटना दुर्घटना में जो हताहत हुए है उनके परिवार के प्रति संवेदना वयक्त करते हैं।
पटना से मनीष
Jun 10 2024, 19:06