शिर्डी और ज्योतिर्लिंगो की यात्रा कराएगा आईआरसीटीसी, दस रात और ग्यारह दिन के पैकेज में खर्च करने होंगे इतने रुपये
पटना :- इंडियन रेलवे केटरिंग एन्ड टूरिजम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना,देखो अपना देख के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत की जा रही है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए irctc लगातार इस तरह की योजना को ला रहा है लोगो को विशेष खर्च पर देश के विभिन्न तीर्थ स्थलों का भर्मण कराया जाता है।
irctc के द्वारा इस बार नौ जुलाई से भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत कर रही है जिसमे उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग,ओकारेश्वर ज्योतिर्लिंग ,द्वारका के नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और द्वारकाधीश मंदिर,सोमनाथ के सोमनाथ ज्योतिर्लिंग,शिर्डी के साई बाबा दर्शन और नासिक के त्रय्म्बेक्श्वेर् और शनि शिगनापुर मंदिर का दर्शन भक्तो को कराया जायेगा। यात्रा दस रातो और ग्यारह दिनों का होगा। जबकि भारत गौरव ट्रेन बेतिया से खुलेगी जो सुगौली,रक्सौल, सीतामधी, दरभंगा,समस्तीपुर,मुजफ्फरपुर,हाजीपुर,पाटलिपुत्रा आरा बक्सर,पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशनो पर तीर्थ यात्रियों के ट्रेन मे सवा र्होने के लिए रुकेगी।
ircts के स्युक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने बताया की ट्रेन मे स्लीपर मे 20899 रुपये और 3ac मे 35795 रुपये मे यात्रा कर सकेगे।संयुक्त महाप्रबंधक ने ये भी बताया की सभी सुविधा के साथ खाने पिने और घूमने के लिए बस की भी व्यवस्था रहेगी।यात्री अपने बुकिंग को irctc के वेवसाइट से करा सकते है।
ट्रेनों से यात्रा के साथ साथ irctc अब विमानो से भी यात्रा कराएगा
सात दिनों की लद्दाख यात्रा कराएगा irctc ।28 जून से 04 जुलाई तक यात्रा होगी।वही संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने बताया की यात्रा मे लेह,शाम वैली,नूब्रा भैली, तुतुर्क,पेंगोग लेक की यात्रा होगी जिसमे किराया सिंगल के लिए 67600 रुपये और डबल के लिए 62650 मे प्रत्येक व्यक्ति 62650 जबकि ट्रिपल के लिए प्रत्येक व्यक्ति को 62100 रुपये देने होगे। यात्रा मे हवाई टिकट के साथ साथ होटल घूमने ,लंच और डिनर की भी व्यवस्था होगी।वही irctc इसके साथ साथ भारत गौरव नौ जुलाई से ज्योतिर्लिंगो की यात्रा भी कराएगा।
पटना से मनीष प्रसाद
Jun 10 2024, 11:04