Patna

Jun 10 2024, 11:01

तीन दिनों के बाद पटना लौटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली गए थे

 पटना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत करने के लिए काफी संख्या में जनता दल यु के कार्यकर्ता एयरपोर्ट पहुंचे और जमकर नारेबाजी की.

.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना एयरपोर्ट से अपने आवास के लिए निकल गए कार्यकर्ता लगातार नारेबाजी करते रहे मुख्यमंत्री ने सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया और निकल गए वही जदयू के कार्यकर्ताओं में जीत को लेकर काफी खुशी है

Patna

Jun 10 2024, 10:13

बिहार की बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए किया गया कबड्डी मैच का आयोजन


 प्रथम बिहार वूमेन कबड्डी लीग का आयोजन आज से शुरू हुआ प्रतियोगिता का आयोजन खेल विभाग बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा आयोजित किया गया है

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ध्यान ध्यानचंद खेल अवार्ड से सम्मानित सह भारतीय महिला कबड्डी टीम की कोच कविता सलवराज एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के डीजी रविंद्र संकरण मौजूद रहे पटना के कंकड़बाग स्थित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में प्रतियोगिता की शुरुआत हुई है

यह प्रतियोगिता 10 जून से 16 जून तक आयोजित की गई है जिसमें बिहार भर के 6 टीम को कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है पहले दिन पटना पेलिकंस और सीतामढ़ी सेंटिनल्स के बीच प्रतियोगिता हुई रोजाना 6 प्रतियोगिता होगी इसमें अलग-अलग टीम हिस्सा लेगी

Patna

Jun 09 2024, 16:38

निजी हॉस्पिटल मेदांता के द्वारा आज पटना में इमरजेंसी एवं ट्रामा सबमिट का किया गया आयोजन

 

स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाली निजी हॉस्पिटल मेदांता के द्वारा आज पटना में इमरजेंसी एवं ट्रामा सबमिट का आयोजन किया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग पुलिस विभाग आपदा प्रबंधन विभाग के पदाधिकारी सम्मिलित हुए साथ ही डिस्कशन का हिस्सा बने जिसमें अस्पताल में

इमरजेंसी सेवाओं में नए डॉक्टरों को किस तरह से प्रशिक्षित किया जाए ताकि प्राथमिक इलाज के लिए वह बेहतर काम कर सके साथी पैनल डिस्कशन के माध्यम से अस्पताल से पहले पहुंचने वाले मरीज को रास्ते में लाने के दौरान किस तरह से इलाज की सुविधा दी जाए उस पर

डिस्कशन हुआ ताकि मरीज के जान को बचाने में वही कुछ समय सबसे महत्वपूर्ण होते हैं इमरजेंसी सेवाओं के ले गए मरीजों की जीवन बचाने में सबसे महत्वपूर्ण समय मरीज को अस्पताल तक लाने के दौरान होती है अगर उसे समय मरीज को बेहतर इलाज प्राथमिक रूप से दी जाए उन्हें बचाने में काफी सहयोग मिल जाता है 

Patna

Jun 08 2024, 17:50

पूर्णिया से निर्दलीय निर्वाचित हुए सांसद पप्पू यादव दिल्ली रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर कही यह बडी बात

पटना ; लोकसभा चुनाव में पूर्णिया से निर्दलीय निर्वाचित हुए पप्पू यादव आज दिल्ली के लिए रवाना हुए। वहीं पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी जीत पर पप्पू यादव ने कहा कि उनकी नहीं जनता की जीत हुई है। जात-पात जिन्होंने नहीं किया उसकी जीत हुई है। जिन्होंने अहंकार दिखाए जिन्होंने नफरत की राजनीति की उनकी हार हुई है।  

कहा कि बिहार की जनता हमेशा बुद्ध और महावीर के रास्ते पर चली है। राम और शिव के रास्ते पर चली। विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि आप हमेशा उत्तेजना वाली बातें करते हैं। आज का युवा उत्तेजना नहीं देखता है। वह जिंदगी चाहता है, वह जीना चाहता है, वह मुस्कुराना चाहता है। आज कम से कम इंडिया को 25 सीट होता है। आप मधेपुरा हार गए कटिहार हार गए सुपौल हार गए हैं खगड़िया हार गए है अगर इधर लेफ्ट नहीं होता पवन सिंह का जो चुनाव था उसमें एकतरफा राजपूत समाज के लोग सारे कुशवाहा डायवर्ट कर गए। 

पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में यूपी और महाराष्ट्र की तरह क्यों नहीं हुआ। यूपी में अखिलेश जी राहुल गांधी और प्रियंका ने प्रचार किया। दूसरी सबसे बड़ी बात है अब तो मैं चाहता हूं नीतीश जी और चिराग जी आपके भरोसे आपके रहमोकर्म पर सरकार है। आप चरण पादुका भी कर लिए। सबसे पहले जो आप 69 परसेंट आरक्षण दिए हैं। देश में लागू करवाइए। दूसरी जाति जनगणना करवाइए, तीसरा विशेष राज्य का दर्जा लीजिए विशेष पैकेज लीजिए और बिहार के जो पलायन है जो बाढ़ की स्थिति है उसे पर विशेष ध्यान दिजिए।

पप्पू यादव ने nda मे जाने के सवाल पर कहा मेरी आईडियोलॉजी राहुल और प्रियंका जी के लिए है। पीएम मोदी से मदद लूंगा पूर्णिया के विकास के लिए।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 08 2024, 11:47

शिर्डी और ज्योतिर्लिंगो की यात्रा कराएगा आईआरसीटीसी, दस रात और ग्यारह दिन के पैकेज में खर्च करने होंगे इतने रुपये

पटना :- इंडियन रेलवे केटरिंग एन्ड टूरिजम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना,देखो अपना देख के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत की जा रही है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए irctc लगातार इस तरह की योजना को ला रहा है लोगो को विशेष खर्च पर देश के विभिन्न तीर्थ स्थलों का भर्मण कराया जाता है। 

irctc के द्वारा इस बार नौ जुलाई से भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत कर रही है जिसमे उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग,ओकारेश्वर ज्योतिर्लिंग ,द्वारका के नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और द्वारकाधीश मंदिर,सोमनाथ के सोमनाथ ज्योतिर्लिंग,शिर्डी के साई बाबा दर्शन और नासिक के त्रय्म्बेक्श्वेर् और शनि शिगनापुर मंदिर का दर्शन भक्तो को कराया जायेगा। यात्रा दस रातो और ग्यारह दिनों का होगा। जबकि भारत गौरव ट्रेन बेतिया से खुलेगी जो सुगौली,रक्सौल, सीतामधी, दरभंगा,समस्तीपुर,मुजफ्फरपुर,हाजीपुर,पाटलिपुत्रा आरा बक्सर,पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशनो पर तीर्थ यात्रियों के ट्रेन मे सवा र्होने के लिए रुकेगी।

ircts के स्युक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने बताया की ट्रेन मे स्लीपर मे 20899 रुपये और 3ac मे 35795 रुपये मे यात्रा कर सकेगे।संयुक्त महाप्रबंधक ने ये भी बताया की सभी सुविधा के साथ खाने पिने और घूमने के लिए बस की भी व्यवस्था रहेगी।यात्री अपने बुकिंग को irctc के वेवसाइट से करा सकते है।

ट्रेनों से यात्रा के साथ साथ irctc अब विमानो से भी यात्रा कराएगा

सात दिनों की लद्दाख यात्रा कराएगा irctc ।28 जून से 04 जुलाई तक यात्रा होगी।वही संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने बताया की यात्रा मे लेह,शाम वैली,नूब्रा भैली, तुतुर्क,पेंगोग लेक की यात्रा होगी जिसमे किराया सिंगल के लिए 67600 रुपये और डबल के लिए 62650 मे प्रत्येक व्यक्ति 62650 जबकि ट्रिपल के लिए प्रत्येक व्यक्ति को 62100 रुपये देने होगे। यात्रा मे हवाई टिकट के साथ साथ होटल घूमने ,लंच और डिनर की भी व्यवस्था होगी।वही irctc इसके साथ साथ भारत गौरव नौ जुलाई से ज्योतिर्लिंगो की यात्रा भी कराएगा।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 08 2024, 11:16

पटना पुलिस ने एटीएम में लोहे का पट्टी लगाकर पैसा उड़ने वाले गिरोह का किया खुलासा, तीन सदस्यों को दबोचा

पटना : राजधानी पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एटीएम में लोहे का पट्टी लगाकर पैसा उड़ने वाले गिरोह का किया खुलासा है। वहीं पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से रुपए के साथ-साथ कई एटीएम बरामद किया गया है।

कोतवाली डीएसपी कृष्ण बिहारी ने बताया कि लगातार पुलिस को यह शिकायत मिल रही थी कि कई एटीएम में जब रुपए निकालने के लिए लोग जाते थे तो रुपए निकलता था लेकिन रुपया बाहर नहीं आ पाता था। उसके बाद इस बात की जानकारी बैंक के पदाधिकारी को दी जाती थी लेकिन उसका कोई फल नहीं निकलता था लेकिन बाद मैं इसमें छानबीन की गई तो कि कुछ युवक इस धंधे में लिप्त पाए गए। 

उसके बाद पुलिस की टीम इस पूरे मामले में लगी और तब जाकर के दो युवक को गिरफ्तार किया गया। उसने पूरे मामले का खुलासा किया। उसने बताया कि एटीएम में जहां से पैसे निकलता है वहां पट्टी लगा देता था और पैसे जब निकलने के लिए लोग जाते थे तो पैसे निकालने के बाद पैसा फंस जाता था।

उसके बाद से पैसे निकालने वाला व्यक्ति वहां से चला जाता था लेकिन वही बगल में खड़ा उस गिरोह का एक सदस्य एटीएम के अंदर जाता था और जाने के बाद पट्टी को जैसे निकलता था पैसे निकल जाता था और वहां खड़े गिरोह के लोग पैसे लेकर निकल जाते थे। 

कई बार ऐसा भी हुआ है कि कई लोगों के एटीएम भी मशीन में फंस जाते थे। उस एटीएम में भी ले जाकर पैसे निकाले गए हैं। इस गिरोह में कई सदस्य हैं जिनके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 07 2024, 16:27

पटना :-पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के कुलपति के खिलाफ छात्रों ने किया जमकर नारेबाजी


पाटलिपुत्र युनिवर्सिटी के कुलपति डॉ राकेश कुमार सिंह के बढ़ते भ्रष्टाचार और उनके द्वारा यूनिवर्सिटी एक्ट को अनदेखा करते हुए और राज्यपाल महोदय के आदेश के बावजूद अयोग्य और लुटेरे लोगो को प्रभारी प्राचार्य

बनाने और छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के विरोध मे छात्रों ने विवि मे जमकर बबाल काटा।

छात्रों ने  विश्वविद्यालय और कॉलेज में भ्रष्टाचार को रोकने और कुलपति को तत्काल हटाने की मांग की।

Patna

Jun 07 2024, 16:21

15 हजार 610 नौकरियां देगी पंचायती राज विभाग


पंचायती राज विभाग मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता का एलान, उन्होंने कहा कि

इस वित्तीय वर्ष 6 महीने के भीतर टारगेट, को पूरा कर लिया जाएगा

मंत्री जी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के संकल्प के तहत 2025 विधानसभा चुनाव से पहले 10 लाख नौकरियों देने वादा , किया गया है जीसे हम लोग पूरा करेंगे

उसी के तहत पंचायती राजमे नौकरियां दिया जाएगा

15 हजार 610 नौकरियों में कुल स्थायी पदों की संख्या 4351 हैं,

जबकि अस्थायी पदों (संविदा) की कुल संख्या 11,259 हैं

स्थायी पद..

1.पंचायत राज पदाधिकारी-112

2.अंकेक्षक-28

3.पंचायत सचिव-3525

4.निम्नवर्गीय लिपिक-504

5.कार्यालय परिचारी- 05

6.जिला परिषद कनीय अभियंता-104

7.जिला परिषद में निम्नवर्गीय लिपिक-72

अस्थायी पद (संविदा)..11,259

1.लेखापाल सह IT असिस्टेंट-7070

2.तकनीकी सहायक-556

3.डाटा एंट्री ऑपरेटर-03

4.ग्राम कचहरी सचिव-1400

5.ग्राम कचहरी न्यायमित्र-2230

Patna

Jun 07 2024, 14:30

मंत्री नितिन नवीन ने नगर आयुक्त और नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव के साथ मंदिरि नाला का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

पटना - बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने नगर आयुक्त और नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर समेत कई अधिकारियों के साथ मंदिरि नाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को कई निर्देश दिए।  

नितिन नवीन ने कहा कि सैदपुर नाला, मंदिरी नाला और बाकरगंज नाला का काम नगर विकास विभाग से काम चल रहा है। इन सब नाली का काम का समीक्षा हमलोग कर रहे हैं। बरसात के पूर्व जल जमाव के निकासी के लिए बड़े नालों की उराही होती है।उसकी भी समीक्षा कर रहे हैं। 

कहा कि राजधानी पटना में जल जमाव के लिए बड़े नाले बहुत बड़ा कारण बनते हैं। इसलिए नालों की उराही और जो काम चल रहे हैं उसकी गुणवत्ता को भी देख रहे हैं।

 

नितिन नवीन ने कहा अभी तक काम का स्पीड ठीक है। 15 जून के पहले जो भी काम बाकी है कर लेना है। मानसून में 3 महीने का काम रूकेगा ही क्यूंकि बरसात के दिनों में इन एरिया में काम करेंगे तो पीछे का इलाका डूब जाएगा। 15 जून के बाद 3 महीने का जो ब्रेक होगा उसके बाद फिर से गति से काम को बढ़ाएंगे।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jun 07 2024, 12:06

पटना में सीएम नीतीश कुमार को लेकर लगा ऐसा पोस्टर, राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ लोगो के लिए बना विशेष आकर्षण का केन्द्र

पटना : लोकसभा चुनाव में जदयू के शानदार प्रदर्शन के बाद अब सीएम नीतीश कुमार राजनीति के एकबार फिर से हीरो बन गए है। हर ओर उनकी ही चर्चा हो रही है। आलम यह है कि जो विपक्ष बीते दिनों तक जमकर उनपर कटाक्ष कर रहा था वही अब उनके सम्मान मे कशीदे पढ़ रहा है। इसी बीच पटना मे एक ऐसा पोस्टर लगा है जो विशेष आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। 

दरअसल पटना के कोतवाली थाना के सामने एक पोस्टर लगा है। जिसमें नीतीश कुमार का बड़ा सा फोटो है और लिखा है टाइगर अभी जिंदा है। यह पोस्टर राजनीतिक हल्का में हरकंप मचा रहा है। 

बता दें नीतीश कुमार के बारे में 2 महीना पहले यह कहा जा रहा था कि उनकी पार्टी खत्म हो गई और लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा घाटा उन्हीं को होगा। लेकिन परिणाम ठीक इसके विपरित हुआ। नीतीश कुमार का पार्टी 16 सीटों पर चुनाव लड़ 12 सीटों पर कब्जा जमा लिया। जबकि बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और उसे भी महज 12 सीट ही मिले। 

जदयू 12 सीट जीत कर केंद्र में सरकार बनाने के लिए किंग मेकर बन गई। उसके बाद यह पोस्ट बता रहा है कि शायद यहां से लेकर केंद्र की राजनीतिक नीतीश कुमार की गूंज हमेशा है और हमेशा रहेगी। 

पटना से मनीष प्रसाद