पूर्णिया से निर्दलीय निर्वाचित हुए सांसद पप्पू यादव दिल्ली रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर कही यह बडी बात
पटना ; लोकसभा चुनाव में पूर्णिया से निर्दलीय निर्वाचित हुए पप्पू यादव आज दिल्ली के लिए रवाना हुए। वहीं पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी जीत पर पप्पू यादव ने कहा कि उनकी नहीं जनता की जीत हुई है। जात-पात जिन्होंने नहीं किया उसकी जीत हुई है। जिन्होंने अहंकार दिखाए जिन्होंने नफरत की राजनीति की उनकी हार हुई है।
कहा कि बिहार की जनता हमेशा बुद्ध और महावीर के रास्ते पर चली है। राम और शिव के रास्ते पर चली। विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि आप हमेशा उत्तेजना वाली बातें करते हैं। आज का युवा उत्तेजना नहीं देखता है। वह जिंदगी चाहता है, वह जीना चाहता है, वह मुस्कुराना चाहता है। आज कम से कम इंडिया को 25 सीट होता है। आप मधेपुरा हार गए कटिहार हार गए सुपौल हार गए हैं खगड़िया हार गए है अगर इधर लेफ्ट नहीं होता पवन सिंह का जो चुनाव था उसमें एकतरफा राजपूत समाज के लोग सारे कुशवाहा डायवर्ट कर गए।
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में यूपी और महाराष्ट्र की तरह क्यों नहीं हुआ। यूपी में अखिलेश जी राहुल गांधी और प्रियंका ने प्रचार किया। दूसरी सबसे बड़ी बात है अब तो मैं चाहता हूं नीतीश जी और चिराग जी आपके भरोसे आपके रहमोकर्म पर सरकार है। आप चरण पादुका भी कर लिए। सबसे पहले जो आप 69 परसेंट आरक्षण दिए हैं। देश में लागू करवाइए। दूसरी जाति जनगणना करवाइए, तीसरा विशेष राज्य का दर्जा लीजिए विशेष पैकेज लीजिए और बिहार के जो पलायन है जो बाढ़ की स्थिति है उसे पर विशेष ध्यान दिजिए।
पप्पू यादव ने nda मे जाने के सवाल पर कहा मेरी आईडियोलॉजी राहुल और प्रियंका जी के लिए है। पीएम मोदी से मदद लूंगा पूर्णिया के विकास के लिए।
पटना से मनीष प्रसाद
Jun 09 2024, 16:38