India

Jun 08 2024, 15:45

नीट रिजल्ट विवाद मामले पर आगे आई सरकार, NTA ने यह लिया फैसला

डेस्क : नीट यूजी परीक्षा का रिज्लट घोषित होने के बाद से ही एनटीए विवादों के घेरे में आ गया है। देशभर से रिजल्ट में गड़बड़ी के आरोप लग रहे हैं, जिसको लेकर आज प्रेस कॉन्फेंस का आयोजन किया गया। इस प्रेस वार्ता का आयोजन नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) नई दिल्ली कार्यालय में किया जा रहा है। 

जांच के लिए बनाई है कमेटी

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि 'गड़बड़ी का जो मामला बताया जा रहा है, वो सिर्फ 6 सेंटर्स और 1600 उम्मीदवारों तक सीमित है। हमने एक्सपर्ट कमेटी बनाकर समीक्षा की थी। फिर से एक नई अपर लेवल कमेटी बनाई गई है, जो पहले की कमेटी (ग्रीवांस रीड्रेसल कमेटी) की रिपोर्ट की समीक्षा करेगी।'

प्रेस वार्ता में कहा गया है कि 'यूपीएससी के पूर्व अध्यक्ष और अन्य शिक्षाविदों को मिलाकर कमेटी बनाई गई है, जो नीट के मामले की जांच करेगी। समिति एक हफ्ते के अंदर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। उसके बाद फैसला लिया जाएगा।'

 

ग्रेस मार्क्स से पास हुए सिर्फ 50% उम्मीदवार

शिक्षा सचिव ने कहा कि '1563 उम्मीदवारों को नीट में ग्रेस मार्क्स मिले। इनमें से 790 उम्मीदवार ग्रेस मार्क्स से क्वालिफाई हुए हैं। बाकी सभी के मार्क्स या तो निगेटिव में ही रहे या वो पास नहीं हो सके। ओवरऑल पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। ग्रेस मार्क्स अलग-अलग होता है। आंसरिंग एफिशिएंसी वगैरह के आधार पर।'

एक सेंटर से 6 टॉपर कैसे?

एक सेंटर से 6 टॉपर वाले सवाल का जवाब देते हुए एजुकेशन सेक्रेटरी ने कहा, 'उस सेंटर का एवरेज मार्क्स 235 था। यानी वहां इतने कैपेबल छात्र थे, जो हाई स्कोर कर सकते थे, इसीलिए बिना ग्रेस मार्क्स भी उनका एवरेज मार्क्स ज्यादा था। लेकिन जिन सेंटर्स पर गड़बड़ी हुई है, उनपर एक्शन लिया जाएगा।'

क्या नीट 2024 कैंसिल होगा?

शिक्षा सचिव ने कहा है कि 'Loss of Time के मानदंड़ के आधार पर कंपेनसेटरी मार्क्स दिए गए हैं। मामला सिर्फ 6 सेंटर्स और 1600 बच्चों का है। कमेटी का जो भी फैसला होगा, वो उन्हीं के लिए लिया जाएगा। अन्य पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।' हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस से ये भी संकेत दिए गए हैं किअगर नीट परीक्षा फिर से आयोजित होती है तो सभी केंद्रों पर नहीं होगी। ये सिर्फ 6 सेंटर्स के लिए आयोजित की जाएगी।

India

Jun 08 2024, 15:45

केरल में चुनावी हार के बाद आपस में लड़ पड़े कांग्रेस नेता, भाजपा ने राज्य में पहली बार जीती है कोई सीट
हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में पार्टी उम्मीदवार के मुरलीधरन की हार के बाद शुक्रवार को केरल के त्रिशूर में कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में बुरी तरह लड़ पड़े। 4 जून को नतीजे आने के बाद से ही त्रिशूर जिला कांग्रेस समिति (DCC) में तनाव व्याप्त हो गया था और अज्ञात पोस्टरों में DCC प्रमुख जोस वल्लूर और त्रिशूर के पूर्व सांसद टीएन प्रतापन को हार के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था। एक पोस्टर पर लिखा था कि, "प्रतापन के लिए कोई सीट नहीं, यहां तक कि किसी भी वार्ड में कोई सीट नहीं" और "जोस वल्लूर को इस्तीफा दे देना चाहिए"। शुक्रवार को स्थिति तब बिगड़ गई जब वल्लूर ने DCC सचिव सजीवन कुट्टियाचिरा के कार्यकर्ता सुरेश से पोस्टर लगाने के बारे में पूछताछ की। मुरलीधरन के समर्थक कुट्टियाचिरा और सुरेश पर भी कथित तौर पर DCC प्रमुख वल्लूर और उनके समर्थकों ने हमला किया, जिसके कारण दोनों गुटों के समर्थकों के बीच हाथापाई हो गई। विरोध स्वरूप सजीवन कुट्टियाचिरा ने DCC कार्यालय के भूतल पर कांग्रेस नेता और के मुरलीधरन के पिता के करुणाकरण की तस्वीर के सामने धरना दिया। मुरलीधरन के समर्थक जब कार्यालय पहुंचे तो टकराव और बढ़ गया। मतगणना के दिन के मुरलीधरन ने जिला और राज्य नेतृत्व की भी आलोचना की और आरोप लगाया कि कोई भी नेता उनके लिए प्रचार करने नहीं आया। उल्लेखनीय है कि भाजपा के सुरेश गोपी ने CPI के उम्मीदवार (उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी) और कांग्रेस द्वारा मैदान में उतारे गए के मुरलीधरन से 74,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया। इतिहास में पहली बार भाजपा ने केरल में कोई सीट जीती है।

India

Jun 08 2024, 15:41

NDA सरकार बनने से पहले कांग्रेस के लिए आई खुशखबरी, INDIA गठबंधन के सांसदों की संख्या बढ़ी, जानिए किसने दिया समर्थन

लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं और एनडीए गठबंधन ने बहुमत हासिल करते हुए सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया है। हालांकि कयास लगाए जा रहे थे कि इंडिया गठबंधन भी सहयोगियों के दम पर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकता है। लेकिन बैठक होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्पष्ट कर दिया है कि वह फिलहाल सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करेंगे। इस बीच कांग्रेस पार्टी के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। कांग्रेस पार्टी को लोकसभा चुनाव में 99 सीटें प्राप्त हुई है और अब एक सांसद ने उन्हें समर्थन दे दिया मतलब कांग्रेस की सेंचुरी पूरी हो चुकी है। सांगली संसदीय सीट से नवनिर्वाचित निर्दलीय लोकसभा सांसद विशाल पाटिल गुरुवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। अब पूरे देश में कांग्रेस पार्टी के सांसदों की संख्या 100 तक पहुंच गई है। महाराष्ट्र के सांगली से निर्दलीय चुनाव जीतने के बाद विशाल पाटिल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात कर अपना समर्थन दिया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सांगली से निर्वाचित सांसद विशाल पाटिल के समर्थन का स्वागत किया। विशाल पाटिल ने नई दिल्ली में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात करके आशीर्वाद लिया। महाराष्ट्र की सांगली लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले विशाल पाटिल को 5 लाख 71 हजार 666 वोट मिले। इन्होंने बीजेपी के संजय पाटिल को 1 लाख 53 वोटों से हरा दिया। 44 साल के विशाल दादा पाटिल महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री वसंत दादा पाटिल के पोते हैं। कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय लड़े विशाल पाटील ने बंपर जीत हासिल की है। विशाल पेशे से किसान हैं। वो कारोबारी भी हैं। महाविकास आघाड़ी में यह सीट उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना को मिली थी। शिवसेना ने चंद्रहार पाटिल को मैदान में उतारा था। तो वहीं बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद संजय काका पाटिल को मैदान बरकरार रहा था। निर्दलीय लड़े विशाल दोनों दिग्गजों को देकर इतिहास रच दिया

India

Jun 08 2024, 15:39

मोदी के फिर PM चुने जाने पर सुर बदलने लगा पाकिस्तान! करने लगा शांति की बातें, जम्म-कश्मीर को लेकर भी दिया बड़ा बयान

हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन ने बहुमत हासिल करते हुए अपनी सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। NDA गठबंधन ने नरेंद्र मोदी को अपने दल का नेता चुना है। नरेंद्र मोदी 9 जून यानी कल तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। हालांकि कयास लगाए जा रहे थे कि इंडिया गठबंधन भी अपने सहयोगियों के दम पर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकता है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि इंडिया गठबंधन के पास काफी कम सीटे आई है और सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 272 है। इंडिया गठबंधन 272 का आंकड़ा पार नहीं कर सका और एक बार फिर निराशा ही हाथ लगी है। नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनता हुआ देख पाकिस्तान खौफ में आ गया है। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान शांति की बातें करने लगा है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता बलूच ने भारत से कहा कि हमें उम्मीद है कि भारत दोनों देशों की जनता के फायदे का ख्याल करते हुए शांति बनाए रखेगा और लंबे समय से चले आ रहे विवादों को दूर करने के लिए बड़े कदम उठाएगा। शुक्रवार को पाकिस्तान ने कहा कि भारत सहित सभी पड़ोसी देशों के साथ शांति की बात करना चाहता है। इसके साथ ही पाकिस्तान सहयोगात्मक संबंध रखना चाहता है और शांति से बातचीत करने की मदद से हर तरह के विवाद को दूर करना चाहता है। प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने जम्मू-कश्मीर का जिक्र करते हुए आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर जैसे प्रमुख विवाद समेत भारत और पाकिस्तान के बीच सभी मुद्दों को सुलझाने के लिए पाकिस्तान लगातार बातचीत और शांति की बात करता है।” इधर, बता दें कि भारत लगातार शांति की ही बात करता रहा है। न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि भारत अपने हर पड़ोसी देश के साथ शांति और बातचीत की स्थिति ही बनाए रखना चाहता है। लेकिन साथ ही जब बात पाकिस्तान की आती है तो भारत इस बात को भी कहता रहा है कि पाकिस्तान के साथ शांति का रिश्ता तब ही कायम हो सकता है जब पाकिस्तान आतंकवाद का रास्ता छोड़ दें और अपनी ना पाक हरकतों से बाज आ जाए। भारत सरकार ने 5 अगस्त, 2019 को एक ऐतिहासिक फैसला लिया था। सरकार ने जम्म-कश्मीर को विशेष अधिकार देने वाले अनुच्छेद 370 के कुछ प्रावधानों को निरस्त कर दिया था। जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों के बीच काफी तनाव पैदा हो गया था।

India

Jun 08 2024, 15:18

2016 में कोयंबटूर में एक हिंदू नेता की हत्या में शामिल पॉपुलर फंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के एक सदस्य की संपत्ति एनआईए ने किया कुर्क


राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एआईए) ने कोयंबटूर में 2016 में एक हिंदू नेता की हत्या में शामिल पॉपुलर फंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के एक सदस्य की संपत्ति कुर्क की है। एजेंसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। चेन्नई के पूनमल्ली में एनआईए की विशेष अदालत के आदेश पर आरोपी सुबैर की संपत्ति कुर्क की गई। एनआईए के मुताबिक, सुबैर अन्य सह-आरोपियों (प्रतिबंधित पीएफआई के सदस्य) के साथ कोयंबटूर के हिंदू फ्रंट के प्रवक्ता सी शशिकुमार की नृशंस हत्या में शामिल थे। शशिकुमार पर 22 सितंबर 2016 को घातक हथियारों से उस समय जानलेवा हमला किया गया था, जब वह पार्टी कार्यालय से दोपहिया वाहन से घर लौट रहे थे। आरोपी सद्दाम हुसैन, सुबैर, मुबारक और रफीकुल हसन ने कोयंबटूर के थुडियालुर पुलिस थाने के अंतर्गत चक्र विनायक मंदिर के सामने शशिकुमार हमला किया था। शशिकुमार को गंभीर चोटें आईं थीं और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया था। वायुसेना प्रमुख ने यूरो लड़ाकू विमान में भरी उड़ान वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने शुक्रवार को जर्मनी के एक एयरबेस पर यूरो लड़ाकू विमान में उड़ान भरी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एयर चीफ मार्शल चौधरी इस समय जर्मनी के दौरे पर हैं। वायुसेना ने बाद में उनकी आधिकारिक यात्रा की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट कीं। वायुसेना ने एक बयान में कहा, एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी जर्मन वायु सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल इंगो गेरहार्ट्स के निमंत्रण की आधिकारिक यात्रा पर हैं। इस दौरान उन्होंने आईएलए 2024 का भी दौरा किया।

India

Jun 08 2024, 15:16

क्या NDA में शामिल होंगे हनुमान बेनीवाल? खुद साफ कर दिया मामला, INDIA अलायंस में टूट और नाराजगी आई सामने*

डेस्क: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन एक बार फिर से केंद्र में सरकार बनाने जा रहा है। वहीं, दूसरी विपक्षी दलों के INDIA अलायंस में टूट और नाराजगी सामने आने लगी है। पहले आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान कर दिया तो दूसरी ओर अब राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल भी कांग्रेस से नाराज बताए जा रहे थे। अटकलें लगाई जा रही थीं कि बेनीवाल एनडीए के साथ जा सकते हैं। हालांकि, अब हनुमान बेनीवाल ने खुद सामने आकर इस मामले पर अपना रुख साफ कर दिया है। क्या बोले हनुमान बेनीवाल? नागौर लोकसभा सीट से विजयी उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल ने कहा कि 5 जून को INDIA गठबंधन की एक बैठक बुलाई गई थी जिसमें मुझे आमंत्रित नहीं किया गया। मल्लिकार्जुन खड़गे ने मुझे फोन किया और कहा कि यह हमसे गलती हुई है। हमने राजस्थान में ग्यारह लोकसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। हनुमान ने आगे कहा कि अगर वे मुझे अगली बैठक में नहीं बुलाते हैं, तो भी मैं एनडीए के साथ नहीं जाऊंगा। मैं तीसरी ताकत के रूप में लड़ूंगा। हनुमान ने कहा कि अग्निवीर योजना को खत्म किया जाना चाहिए। बेनीवाल को क्यों नहीं बुलाया गया? अपनी नाराजगी जताते हुए बेनीवाल ने कहा कि दो बार बैठक हुई। मतदान के अंतिम चरण वाले दिन एक जून को जो बैठक थी उसमें भी मुझे आमंत्रित नहीं किया और चुनाव के बाद जब पांच जून को बैठक बुलाई गई थी उसमें भी मुझे नहीं बुलाया गया। बेनीवाल ने कहा कि जब केरल के छोटे दल को बुलाया गया, दक्षिण की छोटी पार्टियों को बुलाया गया था, तो हनुमान बेनीवाल को क्यों नहीं बुलाया गया? बेनीवाल ने ज्योति मिर्धा को हराया हनुमान बेनीवाल राजस्थान की खींवसर सीट से विधायक भी हैं। बेनीवाल ने लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार ज्योति मिर्धा को 42,225 मतों के अंतर हराया। राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटों में से भाजपा ने 14, कांग्रेस ने आठ और इंडिया गठबंधन के सहयोगी माकपा, रालोपा और भारत आदिवासी पार्टी बीएपी ने एक-एक सीट जीती।

India

Jun 08 2024, 15:14

Soybean Variety 2024: किसानों के लिए जरूरी खबर, सोयाबीन की ये 3 किस्म देगी खूब मुनाफा, कम वक्त में होगी ज्यादा पैदावार

देश में मानसून की शुरुआत के साथ ही अब किसान सोयाबीन की खेती करने के लिए अपनी जमीन को तैयार कर रहे हैं। बारिश में होने वाली खेती के दौरान खेतों में चारे की समस्या काफी ज्यादा रहती है। इस वजह से किसान बोवनी से पहले खेतों को पूरा क्लीन कर देते हैं, ताकि पैदावार में किसी भी तरह की कमी ना हो और ज्यादा कीटनाशक दवाओं का भी उपयोग न करना पड़े। किसानों के सामने बीज चयन को लेकर भी काफी ज्यादा कन्फ्यूजन रहता है। आज बाजार में सोयाबीन की ढेरों वैरायटी मौजूद है, लेकिन किसान के सामने इन वैरियटयों में से अपने उपयोग की बहुत ज्यादा पैदावार की वैरायटी का चयन करने में काफी परेशानियां होती है, जिसकी वजह से कई बार किसान ऐसे बीच का चुनाव कर लेते हैं जिसकी वजह से उन्हें पैदावार भी अच्छी नहीं मिल पाती है। इसकी उत्पादन क्षमता काफी अच्छी है। इन वैरायटी में रोग प्रतिरोधक क्षमता भी काफी अच्छी रहती है इस वजह से किसानों को ज्यादा दवा के छिड़काव की जरूरत भी नहीं पड़ती है। बारिश के समय में सबसे ज्यादा समस्या रहती है पीला मोजेक की। लेकिन यह किस्म इससे भी लड़ने में कारगर रहती हैं। जेएस 2172 सोयाबीन की उन्नत किस्म सोयाबीन की यह किस्म किसने की पहली पसंद बन गई है, क्योंकि इसका रिजल्ट पिछले सीजन काफी अच्छा देखने को मिला था। बता दे कि, इस किस्म को जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा साल 2022 में तैयार की गई है। 2172 किस्म की विशेषता यह सोयाबीन वैरायटी कम बारिश, अधिक गर्मी, कम सिंचाई और कई रोग बीमारी के सामने प्रतिरोधक है। चारकोल रट राइज क्टन या एरियल ब्लाइट मोजक वायरस और जो ट्रेस मुक्त यह वैरायटी तैयार की गई है। 90 से 95 दिन में हो जाती है तैयार सोयाबीन की यह उन्नत किस्म के बीज बुवाई के बाद 90 से 95 दिन में अच्छे से पक के तैयार हो जाती है। इन में लगी फलिया रोहेदार होती है। इन के दाने चमकदार और पीले रंग का होता है। इन के दाने एक एकड़ के लिए 25 किलोग्राम तक की जरूरत होती है। इस किस्म के इन के पौधे अधिक फैलावदार होते है। और सफ़ेद रंग के फूल होते है। इन के उत्पादन की बात करें तो एक एकड़ से 15 से 16 क्विंटल तक प्राप्त होता है। ब्लैक बोल्ड सोयाबीन की उन्नत किस्म सोयाबीन की यह किस्म भी किसानों को काफी पसंद आई है, साल 2023 में किसानों को ब्लैक बोल्ड किस्म की पैदावार अच्छी हुई थी। इस किस्म की बात करें तो इसके दाने धारी वाले होते है और दाने का आकर बोल्ट होता है। इस लिए सोयाबीन की यह उन्नत किस्म का नाम ब्लैक बोल्ड रखा गया है। दानों का साइज बड़ा होता है इनके दाने की साइज बड़ी और वजन में भरी चमकदार होता है। इन के पौधे पर लगने वाली फलिया चिकनी और तीन दाने वाली होती है। इन के फूल बैंगनी रंग के और गुलाबी रंग के होते है। रोग प्रतिरोधक क्षमता भी है ज्यादा सोयाबीन की यह उन्नत किस्म एलोमेजेक वायरस के सामने सहनशी हैं यह 90 से 95 दिन में पक के कटाई के लिए तैयार हो जाती है। सोयाबीन की यह किस्म में फली चटकने वाली समस्या नहीं रहती है। इतना ही नहीं एक एकड़ जमीन में बोवनी के लिए आप 25 से 30 किलोग्राम तक बीज डाल सकते हैं, जो कि सही मात्रा रहती है। वहीं, वोबनी की सही समय की बात करें तो मध्य जून से मध्य जुलाई तक की जाती है। पैदावार में भी है अच्छी सोयाबीन की यह उन्नत किस्म के उत्पादन एक एकड़ में से 12 से 13 क्विंटल तक प्राप्त होता है। पर बेड विधि से इस किस्म की खेती की जाए तो उत्पादन इन से अधिक भी प्राप्त हो शकता है। यह माध्यम भूमि में अच्छा पैदावार के लिए जानी जाती है। इन राज्यों में होती है इस किस्म की ज्यादा बोवनी मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, कर्णाटक, राजस्थान आदि राज्य में यह सोयाबीन की खेती की जाती है। जेएस 2117 सोयाबीन की उन्नत किस्म सोयाबीन की JS 2117 किस्म भी किसानों के लिए अच्छी मानी जा रही है, इसकी पैदावार भी अच्छी रही है। इसके चलते इस बार किसानों के बीच 2117 भी चर्चा में है।

India

Jun 08 2024, 15:11

मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में 8000 लोगों को न्योता, मुइज़्ज़ू भी होंगे मेहमान*
#narendra_modi_oath_ceremony_8000_people_invited
नरेन्द्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने को तैयार हैं।राष्ट्रपति भवन का प्रांगण तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण का साक्षी होगा। नरेंद्र मोदी नौ जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में 8000 मेहमान शामिल हो सकते हैं। इस शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया के कई शीर्ष नेता शामिल हो सकते हैं। इस बार शपथ ग्रहण कई मायनों में खास होगा, क्योंकि इसमें न सिर्फ पड़ोसी देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे, बल्कि समाज के हर वर्ग के महत्वपूर्ण लोगों को न्योता दिया गया है। 18वीं लोकसभा के शपथ ग्रहण समारोह में कई देशों के प्रमुख बुलाए गए हैं। विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया है कि इस समारोह में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफ़ीफ़, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल 'प्रचंड', मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू को आने का निमंत्रण दिया गया है। बयान में कहा गया है कि इन नेताओं ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। केंद्र सरकार की विज्ञप्ति के मुताबिक़ शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने वाले विदेशी नेताओं को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन में रात्रि भोज देंगी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि पड़ोसी देशों के नेताओं को भारत की ‘नेबरहुड पॉलिसी’ और ‘सागर’ विज़न के तहत बुलाया गया है। इसके अलावा समारोह के लिए 8,000 से ज़्यादा मेहमानों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है। सरकार की तरफ़ से मेहमानों की सूची तैयार कर निमंत्रण कार्ड भेज दिए गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मेहमानों की सूची में वकील, डॉक्टर, कलाकार, सांस्कृतिक कलाकार और प्रभावशाली लोग शामिल हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा है कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना पहली विदेशी शख्सियत हैं जो शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारत पहुंची हैं। उन्होंने उनके स्वागत की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं और लिखा, वो भारत के सबसे महत्वपूर्ण साझेदारों में से एक हैं। उनकी यह यात्रा दोनों मुल्कों के बीच की दोस्ती के घनिष्ठ और गहरे संबंधों को और मज़बूत करेगी।

India

Jun 08 2024, 15:10

सपा विधायक इरफान सोलंकी को हुई सात साल की सजा, विधायकी भी गई*


डेस्क: कानपुर की सीसामऊ विधानसभा से 4 बार समाजवादी पार्टी से विधायक इरफान सोलंकी को कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। एमपी/एमएलए कोर्ट ने महिला के घर आगजनी मामले में इरफान सोलंकी को 7 साल की सजा सुनाई है। कोर्ट के इस फैसले के बाद सपा विधायक इरफान सोलंकी की गई विधायकी भी चली गई है। इरफान सोलंकी को 8 नवंबर 2022 को करोड़ो का प्लॉट हड़पने के लिए महिला की झोपड़ी में आग लगाने का दोषी पाया गया है। भाई को भी सजा सपा विधायक इरफान सोलंकी, उसके भाई रिजवान समेत तीन अन्य साथियों को इस मामले में सजा सुनाई गई है। इस महीने की शुरुआत में ही इन सभी को दोषी ठहराया गया था। इरफान सोलंकी आईपीसी की धारा 436, 427, 147, 504, 506, 323 में दोषी ठहराया गया था। कोर्ट में सोलंकी के खिलाफ आगजनी केस में सारे आरोप साबित हो गए थे। सजा मिलने के बाद इरफान सोलंकी समेत सभी दोषियों को पुलिस कड़ी सुरक्षा में लेकर रवाना हुई है। क्या है पूरा मामला? सपा विधायक इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान सोलंकी व उनके साथियों पर जाजमऊ की डिफेंस कॉलोनी में रहने वाली नजीर फातिमा ने उनके घर में आग लगाने का आरोप लगाया था। पुलिस रिपोर्ट में फातिमा का आरोप था कि उनके घर में 7 नवंबर 2022 को आग लगी थी। उनका परिवार और वह एक रिश्तेदार की शादी में गई हुईं थी। शादी के बीच जब उनका बेटा किसी काम से अपने घर पहुंचा तो देखा कि उसके घर में आग लगी हुई है। इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान सोलंकी और उनके साथियों ने उनके बेटे से मारपीट भी की थी और उसे आग में धकेलने की कोशिश भी की थी। मामले को लेकर जब विधायक सोलंकी के खिलाफ FIR दर्ज हुई तो वह गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गए।

India

Jun 08 2024, 14:55

मुस्लिम महिलाओं ने AAP के संजय सिंह और राघव चड्ढा की कार को घेरा, कहा – जो वादा किया था वो पैसे दो*

डेस्क: चुनाव जीतने के लिए कॉन्ग्रेस के नेतृत्व वाले I.N.D.I. गठबंधन ने बड़े-बड़े वादे किए थे और लालच दिया था, जो अब उसकी ही गले की फाँस बन रहे हैं। मुस्लिम महिलाओं ने विपक्षी दलों के इन नेताओं से रुपयों की माँग करते हुए अब हंगामा शुरू कर दिया है। अब AAP (आम आदमी पार्टी) के राज्यसभा सांसदों संजय सिंह और राघव चड्ढा के कार को घेर कर महिलाओं ने पैसों की माँग की है। विपक्षी दलों ने मुस्लिमों से ‘खटाखट पोसे भेजने’ का वादा किया था। राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में संजय सिंह और राघव चड्ढा से महिलाओं ने चुनावी वादे के एक-एक लाख रुपए माँगे। इन महिलाओं का कहना था कि उन्हें जो खटाखट-खटाखट पैसे दिए जाने के वादे किए गए थे, अब वो पैसे कहाँ हैं? बता दें कि इस चुनाव में विपक्षी दलों ने जम कर मुफ्त रेवड़ियाँ बाँटने का लालच देने की योजना पर काम किया। कॉन्ग्रेस अपने ही घोषणा-पत्र और आम लोगों में बाँटे गए गारंटी कार्ड में फँस गई हैं। कॉन्ग्रेस दफ्तरों पर भी महिलाएँ पहुँच रही है। असल में कॉन्ग्रेस ने इन महिलाओं से वादा किया था कि 5 जून, 2024 से ही महिलाओं के खाते में पैसे पहुँचने शुरू हो जाएँगे। संजय सिंह और राघव चड्ढा को घेर कर ये महिलाएँ कह रही थीं आप हमसे दुआ लेकर ही जाना। हालाँकि, इस दौरान दोनों ही AAP नेता इन महिलाओं से बच कर निकलते हुए नज़र आए। कॉन्ग्रेस ने इन महिलाओं को हर साल एक लाख रुपए देने का वादा किया था। बेरोजगार युवाओं को भी नियमित वेतन देने का वादा किया गया था। इससे पहले उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित कॉन्ग्रेस मुख्यालय के बाहर मुस्लिम महिलाओं की लंबी कतार लग गई थी। ये सभी 1 लाख रुपए की माँग कर रही थीं, साथ ही कह रही थीं कि उन्हें वित्तीय लाभ दिया जाए। मुस्लिम महिलाएँ अपना-अपना पहचान-पत्र समेत अन्य दस्तावेज लेकर कॉन्ग्रेस के दफ्तर पहुँची थीं। इन महिलाओं ने अपने हाथों में कॉन्ग्रेस का ‘गारंटी कार्ड’ भी थाम रखा था, जिसमें एक लाख रुपए के वेतन के अलावा हर शिक्षित युवा को पक्की नौकरी देने का वादा किया गया है। ‘इस गारंटी कार्ड’ में कर्जमाफी का भी वादा है। मुस्लिम महिलाओं ने इन कार्ड्स को भर भी रखा था।