मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन साथ ही सरायकेला -खरसावां के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात


15 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय छऊ नृत्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया

सरायकेला जिला के गम्हारिया स्थित सार्वजनिक मां मनसा क्लब बासुड़दा पहुंचे मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन साथ ही सरायकेला -खरसावां के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की

उन्होंने मुख्यमंत्री को बासुड़दा में 15 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय छऊ नृत्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र सौंपा ।

 इस अवसर पर आदिवासी कला एवं संस्कृति भवन का भी उद्घाटन मुख्यमंत्री के हाथों किया जाना है। मुख्यमंत्री से मुलाकात के अवसर पर मांझी बाबा श्री पिथौ टुडू के साथ श्री श्री सार्वजनिक मां मनसा क्लब, बासुड़दा के मुकेश सिंहदेव, सोना राम सोरेन, मुकेश हांसदा, श्री बलराम लोहार, रवि हांसदा, रामू टुडू,श्री राजेश टुडू, रविन्द्र कालिंदी, मंटू लोहार, श्री बलदेव हांसदा, अजय महतो व संजय पात्रो के साथ सैकडो लोगो उपस्थित रहे।

झारखंड के प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉक्टर जटा शंकर पांडे ने तीसरी बार पीएम बननें के लिए बधाई दिया

  


सरायकेला : भाजपा झारखंड प्रदेश के प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉक्टर जटा शंकर पांडे ने भारत के लोकप्रिय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक गठबंधन का तीसरी बार नेता चुने जाने पर ब बधाई तथा शुभकामनाएं दिया।

 उन्होने विश्वास व्यक्त किया कि तीसरा कार्यकाल भी शानदार प्रदर्शन रहेगा. श्रेष्ठ भारत विकसित भारत निश्चित रूप से बनेगा, भारत निश्चित रूप से बिश्व में आर्थिक संपन्न देश बनेगा और बिश्व गुरु बनना भी निश्चित है।

सरायकेला :लकड़ी माफिया राज्य में पेड़ों की कर रहे अंधाधुंध कटाई, पर्यावरण को खतरा


सरायकेला : जिले में एक बार फिर से लकड़ी माफियाओं का आतंक देखने को मिल रहा है ,हाल के दिनों मे गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के मुर्गागुट्टू गांव में तकरीबन 30 एकड़ में फैले वन भूमि से शाल के सैकड़ो पेड़ की कटाई हो गयी। वहीं एक बार फिर दुस्साहस का परिचय देते हुए कांड्रा गिदीबेड़ा जंगल के हजारों पेड़ों की कटाई की जा रही है। 

बता दूं कि कांड्रा गिदीबेड़ा टोल प्लाजा से महज 200 मीटर की दूरी पर मुख्य सड़क किनारे जंगल में सैकड़ो शाल की पेड़ों की कटाई माफियाओं ने कर ली है, मुख्य सड़क किनारे होने के बावजूद वन विभाग को इसकी भनक तक नहीं है। 

लकड़ी माफिया ने पहले यहां आग लगाई थी जिससे कई पेड़ पौधे जल गए थे, बाद में उन्हें बड़े ही आसानी से काटकर ले गए ।

कुछ स्थानीय ग्रामीण भी इस अंधाधुंध कटाई में शामिल है, इन सब के बीच सबसे बड़ा सवाल है कि वन विभाग जिसका मुख्य काम वनों का संरक्षण करना है वह पूरे मामले पर मौन है, वन संरक्षण समिति के अध्यक्ष संतोष हेंब्रम बताते हैं कि वन विभाग कभी -कभार चक्कर लगाने यहां आती है, जिसका नतीजा है कि माफियाओं ने आसानी से तकरीबन आधा किलोमीटर दूरी में वनों की कटाई कर दी है।

एक तरफ केंद्र सरकार और दूसरी ओर राज्य सरकार द्वारा जंगल एवं जंगली जीवजंतु और पेड़ पौधे की संरक्षण के लिए प्रति वर्ष करोड़ो रुपया वन एवं पर्यावरण विभाग को मुहैया कराते हैँ ,जिसे जंगल में आग लगना रुके ओर जंगली जीवजंतु की सुरक्षा हो ।उसके वाबजूद आग लगना ओर जंगली जीव जंतु की शिकार साथ ही पेड़ की कटाई धड़ले से चल रहा है। और वन विभाग कुंभकरण की नीद सो रही है । जो उच्चस्तरीय जांच का विषय है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ की बैठक,लोकसभा सफलता पूर्वक कराने के लिए दिये बधाई


विधानसभा के तैयारी के लिये दिये अभी से निर्देश

रांची : झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आयोजित लोकसभा निर्वाचन 2024 से संबंधित विभिन्न मामलों एवं आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में आहूत समीक्षा बैठक को निर्वाचन सदन से संबोधित किया।

 मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि राज्य में लोकसभा निर्वाचन शांतिपूर्ण एवं सम्पन्न कराने में निर्वाचन से जुड़े सभी पदाधिकारियों कर्मियों ने अपनी महति भूमिका निभायी है। 

उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा के लिए अभी से तैयारी प्रारंभ कर लें। इस बाबत अपने क्षेत्रों में लोकसभा के दौरान बने बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों, ग्राम-प्रधान, सुपरवाइजर, नगर परिषद के सदस्यों को मतदाता सूची का आवंटित कर मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य प्रारंभ कर लें। 

उन्होंने कहा कि सरकारी भवनों आदि में दीवाल लेखन कर संबंधित बूथ लेवल ऑफिसर का नाम एवं नंबर अंकित करा लें। जिससे कोई भी मतदाता अपने बीएलओ से संपर्क कर सकें। इसके पूर्व घर घर जाकर मतदाताओं का पुनरीक्षण कार्य कर लें। इस दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से मिलान करते हुए नए मतदाताओं को जोड़ने के साथ-साथ ऐसे मतदाता जो शिफ्ट कर चुकें हैं अथवा उनकी मृत्यु हो गयी है को मतदाता सूची से पुनरीक्षित कर लें। 80 प्रतिशत से कम मतदान होने वाले मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण करें। 

उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन के पूर्व सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा का मतदान केंद्रों का सर्वे कराया गया एवं मतदान के 2 दिन पूर्व फिर से इसका सर्वे कराया गया जिसमें काफी सुधार हुए हैं। उन्होंने सभी उप निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सतप्रतिशत मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा उपलब्ध करायें।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि मतदान कर्मियों एवं मतदान में लगे वाहन मालिकों के नियमानुसार ससमय भुगतान सुनिश्चित करें साथ ही मतदान कार्य मे लगे कर्मियों का यदि आकस्मिक रूप से अस्वस्थ हुए थे उनका कैशलेस उपचार कराएं साथ ही मतदान कार्य मे लगे जिस भी कर्मी का निधन हुआ है उसके परिजनों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए भुगतान करना सुनिश्चित करें।

सड़क निर्माण के लिएब जमीन अधिग्रहण का ग्रामीणों ने किया विरोध

सरायकेला: कोल्हान के सरायकेला अंचल स्थित सड़क निर्माण व चौड़ीकरण कार्य को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जमीन अधिग्रहण का स्थानीय ग्रामीण एवं रैयतदारो ने विरोध किया है, ग्रामीणों के विरोध के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा ग्रामीणों पर लाठियां भी बरसाई गई।

सूत्र के अनुसार सरायकेला अंचल अंतर्गत तितिरबिला गांव से नए पुल होते हुए उड़ीसा राज्य के तिरिंग बॉर्डर वाया राजनगर सड़क निर्माण को लेकर प्रशासन द्वारा एक सप्ताह पूर्व से कार्य प्रारंभ कराया गया है, तितिरबिला गांव में तकरीबन 20 रैयतदारों की जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। जिससे स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

 शुक्रवार सुबह सरायकेला एसडीओ सुनील कुमार प्रजापति अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह समेत सशस्त्र बल सड़क निर्माण कार्य करने पहुंचे, जिसका स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया, जिसके बाद उग्र ग्रामीणों पर लाठियां चलाई गई, इधर ग्रामीण भी पारंपरिक हथियार लेकर विरोध पर उतरे थे। 

गांव के मुंडा महेंद्र हेंब्रम ने बताया कि बिना ग्राम सभा अनुमति के सड़क निर्माण और जमीन अधिग्रहण का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं ,इससे पूर्व सरायकेला उपायुक्त के समक्ष भी विरोध किया गया था लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई, इधर प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार किया है। जबकि जमीन अधिग्रहण का ग्रामीणों ने पुरजोर विरोध कर फिलहाल काम बंद करवा दिया है।

सड़क निर्माण के लिएब जमीन अधिग्रहण का ग्रामीणों ने किया विरोध

सरायकेला: कोल्हान के सरायकेला अंचल स्थित सड़क निर्माण व चौड़ीकरण कार्य को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जमीन अधिग्रहण का स्थानीय ग्रामीण एवं रैयतदारो ने विरोध किया है, ग्रामीणों के विरोध के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा  ग्रामीणों पर लाठियां भी बरसाई गई।

सूत्र के अनुसार सरायकेला अंचल अंतर्गत तितिरबिला गांव से नए पुल होते हुए उड़ीसा राज्य  के तिरिंग बॉर्डर वाया राजनगर सड़क निर्माण को लेकर प्रशासन द्वारा एक सप्ताह पूर्व से कार्य प्रारंभ कराया गया है, तितिरबिला गांव में तकरीबन 20 रैयतदारों की जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। जिससे स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

शुक्रवार सुबह सरायकेला एसडीओ सुनील कुमार प्रजापति अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह समेत सशस्त्र बल सड़क निर्माण कार्य करने पहुंचे, जिसका स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया, जिसके बाद उग्र ग्रामीणों पर लाठियां चलाई गई, इधर ग्रामीण भी पारंपरिक हथियार लेकर विरोध पर उतरे थे।

गांव के मुंडा महेंद्र हेंब्रम ने बताया कि बिना ग्राम सभा अनुमति के सड़क निर्माण और जमीन अधिग्रहण का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं ,इससे पूर्व सरायकेला उपायुक्त के समक्ष भी विरोध किया गया था लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई, इधर प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार किया है। जबकि जमीन अधिग्रहण का ग्रामीणों ने पुरजोर विरोध कर फिलहाल काम बंद करवा दिया है।
सरायकेला :मरने के बाद दफन की गयी लड़की जब घर लौटी तो घर बालों के आँखों में छलक पड़े आँसू,जानिये क्या है पुरा मामला

गढ़वा : जिले मे एक अजीब घटना घटी है जहाँ घर के लोग अपनी लड़की का दाह संस्कार कर दिया लेकिन लड़की फिर 15 दिन बाद जिन्दा वापस आ गई।

दरसल पुलिस ने एक महिला का अज्ञात शव बरामद किया था जिसके बाद एक दम्पति ने अपनी बेटी होने का दावा किया और मुस्लिम विधि विधान से दाह संस्कार भी कर दिया लेकिन लड़की ज़ब अचानक घर पहुंची तो सभी के उड़ गए होश।

गढ़वा जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ जंगल से पिछले दिनों बालू में दफन किये गये क्षत विक्षत शव का, जिस काजल बानो की पहचान कर उसके घरवालों ने अंतिम संस्कार कर दिया था. वहीं काजल बानो 15 दिन बाद जिंदा लौट आयी.

कहा: मैं जिंदा हूं साहब।

जानकारी के अनुसार पिछले दिनों भंडरिया थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ के जंगल से बालू में दफन किये गए एक युवती का शव भंडरिया पुलिस ने बरामद किया था. शव की पहचान भंडरिया निवासी असगर अली ने अपनी बेटी काजल बानो के रूप में की थी. वहीं शव की शिनाख्त होने के उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। बताया गया कि अंतिम संस्कार के 10 दिन बाद बेंगलुरु से काजल बानो अपने घर लौट गयी. तब जाकर परिजनों के आंखों से आंसू छलक पड़े.

बताया गया कि छह माह पहले काजल किसी बात की नाराजगी को लेकर भंडरिया के जोगियामठ मेले में जाने की बात कहकर बेंगलुरु चली गयी थी. वहां किसी कंपनी में अपने सहेलियों के साथ काम कर रही थी. अचानक घर से चले जाने और बेटी के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नही मिलने के बाद काजल के पिता असगर ने भंडरिया थाने में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी.

इसी बीच भंडरिया पुलिस को चिरैयाटांड़ के जंगल से एक अज्ञात शव की जानकारी मिली. जिसके बाद असगर ने शव के अंगों पर चिन्ह के माध्यम से उसने अपनी बेटी काजल के रूप में पहचान की थी. इसी बीच पुलिस को काजल के बेंगलुरु में होने की जानकारी मिली. जिसके बाद उसे भंडरिया बुलाया गया. वहीं प्रशासनिक प्रकिया के बाद पुलिस ने काजल को उसके घरवालों को सौंप दिया। घर पहुंची काजल ने बताया कि कुछ दिन पहले जब मैं बेंगलुरु में काम कर रही थी. तो वहां कुछ दिनों तक रोज शाम को मुझे अजीब सा महसूस होता था.

वहीं शारीरिक कष्ट होने लगता था. काजल ने बताया कि जब उसे इस पूरे मामले की जानकारी मिली. तब उसे यह समझ में आने लगा कि यहां मेरा अंतिम संस्कार की प्रक्रिया हो रही थी. इसी कारण उसे बेंगलुरु में अजीब महसूस होता था।

15 मई को चिरैयाटांड़ के जंगल से बरामद किया गया शव

किसका है. यह गुत्थी अब उलझ गयी. बरामद शव भी अज्ञात युवती का था. जिसकी पहचान करना भंडरिया पुलिस के लिये चुनौती से कम नही है. हालांकि भंडरिया थाना प्रभारी चंदन कुमार ने कहा कि उसकी भी पहचान जल्द हो जायेगी. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है।
सरायकेला :227लीटर नकली विदेशी शराब जब्त,एक गिरफ्तार।*


सरायकेला :अबैध शराब के कारोबार व परिवहन पर कारवाई करते हुए पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चांडिल थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भूंईयांडीह की ओर से एक टेम्पो में भरकर नकली विदेशी शराब जमशेदपुर की ओर जाने वाली है। वहीं चांडिल थाना की पुलिस ने वरीय जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचना दिया।इसके बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर छापामारी दल का गठन किया गया।इसके बाद पुलिस ने टाटा-रांची राष्ट्रीय मार्ग पर शहरबेड़ा दलमा गेट के पास नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया गया। कुछ ही देर बाद भुईयांडीह की ओर से आ रहा एक काला पिला रंग का पियागो एसीई सवारी टेम्पो जेएच05बीके 0176 आते देखा।इसके बाद टेम्पो को रोका गया। तथा पुलिस द्वारा टेम्पो की तलाशी लेने पर उसमें लोड 76.320 लीटर अवैध विदेशी नकली शराब, 700खाली बोतल,तथा 1000पीस बोतल का ढक्कन, तथा 87पीस अलग -अलग ब्रांड का रेपर बरामद किया गया।पुलिस ने टेम्पो उक्त टेम्पो चालक होमपाईप किशोरीनगर पूर्वा सिंहभूम निवासी आकाश राम पूर्वी सिंहभूम निवासी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर पुलिस ने भुईयांडीह (चिलगु) स्कूल के पीछे बन रहे करीब 150 लीटर अबैध नकली शराब,तथा शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्री भी बरामद किया है।थाना प्रभारी वरूण यादव ने बताया कि काण्ड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तार को छापामारी किया जा रहा है।
सुरायकेला : उपायुक्त के अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

सरायकेला : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई। इस दौरान उपायुक्त ने विभागवार संचालित विभिन्न योजनाओं कार्यो की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्य योजना निर्धारित कर योजनाओं को निर्धारित समयावधी में पूर्ण करने के निर्देश दिए, वही ऐसी योजना जिसमे कार्य प्रगति धीमी पाई गई उनमे सुधारात्मक प्रगति लाने, क्षेत्रीय पदाधिकारीयों की जवाबदेही तय कर योजनाओं के उद्देश्य को पूर्ण करने तथा योजनाओं के नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। 

इस दौरान उपायुक्त नें विभिन्न माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा विभिन्न योजनाओं के तहत लंबित आवेदनों का निष्पादन कर सभी योग्य लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा आपूर्ति विभाग , कल्याण विभाग , शिक्षा विभाग , स्वास्थ्य विभाग , क़ृषि विभाग , उद्योग विभाग , श्रम नियोजन, पशुपालन, JSLPS, राजस्व,समेत विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का क्रमवार समीक्षा किया गया। आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए निर्धारित समयावधी में राशन वितरण सुनिश्चित कराने तथा राशन वितरण में अनियमितता सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों पर जांचोपरान्त करवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

वही जिला योजना कार्यालय अंतर्गत अनटायर्ड एवं डीएमएफटी मद से संचालित कार्य में तेजी लाने, भूमि प्रतिवेदन सम्बन्धित लंबित मामलों का यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। वही स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा कर लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने, नियमित स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाने तथा विभिन्न माध्यम से प्राप्त सोचनाओं पर अग्रतर करवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

कल्याण विभाग की समीक्षा के क्रम में विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदनों का निष्पादन करनें, वनपट्टा के लंबित मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। राजस्व विभाग की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि बिना किसी वास्तविक कारण के म्यूटेशन संबंधित मामलों का रिजेक्शन ना हो यह सुनिश्चित करें, लंबित मामलों का यथाशीघ्र निष्पादन करने के निर्देश दिए। क़ृषि विभाग की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त नें मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी योजना के तहत चिन्हित लाभुकों का KYC कराने के निर्देश दिए।

 इस दौरान उपायुक्त नें पूर्व की बैठक में विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र एवं विद्यालयों में पेयजल शौचालय एवं विद्युत की उपलब्धता के संबंध में दिए गए दिशा निर्देशों की समीक्षा करते हुए संचालित कार्य में तेजी लाते हुए सभी आंगनबाड़ी केंद्र एवं विद्यालय में पेयजल, शौचालय एवं विद्युत-आपूर्ति की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बरदियार, प्रशिक्षु आई.ए.एस. श्री कुमार रजत, निदेशक DRDA, निदेशक ITDA, अपर उपायुक्त,अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला भु-अर्जन पदाधिकारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी समेत अन्य सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी एवं सभी कार्यपालक अभियंता उपस्थित रहें।

दक्षिण पूर्व रेलवे में आज आद्रा मंडल में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस


सरायकेला : रेलवे क्रासिंग पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आज आद्रा मण्डल के संरक्षा संगठन द्वारा अंतरराष्ट्रीय समपार (लेवल क्रासिंग) फाटक जागरुकता दिवस मनाया गया , जिसका उद्देश्य रेलवे लेवल क्रॉसिंग पर सुरक्षा को बढ़ावा देना और लेवल क्रॉसिंग के अनुचित उपयोग से जुड़े जोखिमों के बारे में आमजन के मध्य जागरूकता बढ़ाना है ।  

इस मौके पर दक्षिण पुर्व रेलवे के आद्रा मंडल का संरक्षा संगठन द्वारा 6 जून 2024 को मंडल के विभिन्न समपार फाटकों पर गेटमैनों, सड़क उपयोगकर्ताओं एवं आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए संरक्षा अभियान चलाया गया । 

इस दौरान पंपलेट का वितरण किया गया । गेटमैन, सड़क उपयोगकर्ताओं तथा आम जनता की काउंसलिंग कि गई , उन्हे जानकारी दी गई की बंद क्रासिंग के नीचे से निकलना दंडनीय अपराध है । ऐसे में धैर्य रखें और फाटक खुलने पर ही रेलवे ट्रैक को पार करें । रेलवे ट्रैक पार करते समय ईयर फोन का उपयोग, मोबाइल फोन पर बात और म्यूजिक सिस्टम का प्रयोग नहीं करना चाहिए । 

इस दौरान मंडल के संरक्षा विभाग, सिविल डिफेंस, स्काउट्स एंड गाइड्स, रेलवे सुरक्षा बल तथा रेलवे के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा विभिन्न रेल खंडों पर स्थित समपार फाटकों पर 11,349 नागरिकों/सड़क वाहन चालकों को सावधानियां बरतने के प्रति जागरूक किया गया ।

इस दौरान नुक्कड़ नाटक, वाकाथान एवं SMS अभियान आदि का आयोजन किया गया ।