SanatanDharm

Jun 05 2024, 09:16

आज का राशिफल,5 जून 2024:जानिये राशिफल के अनुसार आज आप् का दिन कैसा रहेगा..?

♈ मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ – Aries Daily Horoscope) : आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। उनके काम को करने की लगन को देखकर उनके बॉस उनको प्रमोशन दे सकते हैं। आप अपने पारिवारिक दायित्वों का भी आसानी से निर्वाह कर सकेंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होने से आप अपने खर्चो को ना बढ़ाएं। आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखना होगा। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी और यदि आपको किसी काम को लेकर समस्या चल रही थी, तो उसके लिए आप अपने किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं।

♉ वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो- Taurus Daily Horoscope) : आज का दिन आपके लिए मेहनत भरा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको काम अधिक रहने के कारण मेहनत अधिक करनी होगी। जीवनसाथी को करियर में तरक्की मिलेगी, जिससे आपको खुशी होगी। आपको यदि किसी की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें। आपको कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है। परिवारों के सदस्य में यदि किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा था, तो वह भी दूर होगा।

♊ मिथुन : (क, छ व घ Gemini DailyHoroscope) : आज आप वाद विवाद से बचें । यदि आप परेशानियों में हैं तो काम की गति थोड़ी कम रहेगी। आपको मजबूरी में ना चाहते हुए भी करने पड़ेंगे। आप अपने किसी परिजन के घर मेल मिलाप करने जा सकते हैं। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों के लिए दिन समस्या लेकर आएगा, इसलिए आप कोई बड़ा निवेश करने से बचें। ससुराल पक्ष से किसी व्यक्ति से आप अपनी पारिवारिक समस्याओं को शेयर ना करें। विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ किसी और कोर्स के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा।

♋ कर्क : ( ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो, वे Cancer Daily Horoscope) : आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपकी सोच समझ से काम पूरे होंगे। आपको बंधु बांधवों का पूरा साथ मिलेगा। आपको किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का मौका मिले,तो अवश्य करें। स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा और आप कोई निर्णय लेने में सफल रहेंगे। कार्य क्षेत्र में आपकी दी गई सलाह आपके बॉस को खूब पसंद आएगी। आपको बिजनेस के किसी काम को लेकर यात्रा पर जाना पड़ सकता है जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। आपके परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा।

♌ सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे Leo Daily Horoscope) : आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। किसी कानूनी मामले में आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आपको उसमें जीत मिलेगी। परिवार में किसी पूजा पाठ आदि का आयोजन हो सकता है। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने के कारण एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। आपको बहुत ही तोलमोल कर बोलना होगा, नहीं तो कुछ परिजन को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आप संतान के करियर को लेकर परेशान रहेंगे, इसके लिए आपस में सलाह करके ही कोई निर्णय लें।

♍ कन्या : ( ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे और पो Virgo Daily Horoscope) : आज का दिन आपके लिए नुकसानदायक रहने वाला है। भाग दौड़ रहने के कारण आपका मन परेशान रहेगा। आपके काफी काम समय से पूरे नहीं होंगे। नौकरी में आप अपनी जिम्मेदारियों में ढील देने के कारण समस्या में आ सकते हैं। आपके बॉस आपसे नाखुश रहेंगे। आप किसी बात को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर करें तो उसमें लिखा पड़ी अवश्य करें। आप अपने माता-पिता से पारिवारिक बिजनेस को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपको वाहन का प्रयोग बहुत ही सावधानी से करना होगा, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने की संभावना है।

♎ तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू या ते Libra Daily Horoscope) : आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है। आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। कुछ मौसमी बीमारी आपको अपनी चपेट में ले सकती हैं। आप किसी से कोई वादा करें,तो उसे समय रहते पूरा करें। आपको अपने बिजनेस में कुछ नए उपकरणों को शामिल कर सकते हैं। आपके खर्च आपका सिर दर्द बनेंगे। आपको उनसे घबराने की आवश्यकता नहीं है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। आपका किसी प्रॉपर्टी को खरीदने की योजना बना रहे हैं,तो उसके चल व अचल पहले को स्वाधीनता से जांच लें।

♏ वृश्चिक : ( तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू Scorpio Daily Horoscope) : आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको अपने काम में मनचाही सफलता मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। आपके स्वभाव से आपके कुछ नए मित्र भी बन सकते हैं। आप परिवार के सदस्यों को लेकर किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। जीवनसाथी से कुछ कहासुनी होने के कारण वह आपसे नाराज रहेंगे। आप अपने आसपास रह रहे लोगों से किसी वाद विवाद में ना पड़ें, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपने साथी की किसी गलत बात पर रोक लगानी होगी।

♐ धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे Sagittarius Daily Horoscope) : आज का दिन आपके लिए किसी नए मकान, वाहन, दुकान आदि की खरीदारी के लिए अच्छा रहने वाला है। नौकरी के लिए यदि आप लंबे समय से प्रयास कर रहे थे, तो आपके वह प्रयास सफल रहेंगे। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। राजनीति में कार्यरत लोगों की किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। आपको किसी काम में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए अपने सीनियर से बातचीत करनी होगी।

♑ मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी, है Capricorn Daily Horoscope) : आज का दिन उत्साहपूर्वक व्यतीत होगा। किसी नई बात या योजना के लिए दिन बहुत सही है। अनावश्यक नोक-झोंक से दूर रहें। कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, जिससे मन बेचैन रहेगा और किसी कार्य को करने में मन नहीं लगेगा। अगर कुछ नया करें तो आपके लिए अच्छा रहेगा। आप राजनीतिक गतिविधियों के प्रति आकर्षित होंगे और आपको कुछ नई जिम्मेदारियां भी दी जा सकती हैं।

♒ कुंभ : ( गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा Aquarius Daily Horoscope) : आप बिजनेस में किसी के कहने में आकर कोई जोखिम उठाएंगे, तो इससे आपको बाद में समस्या हो सकती है। आपकी आर्थिक स्थिति भी डगमगा आएगी। आप अपनी सेहत को लेकर प्रति सचेत रहेंगे। कोई शारीरिक कष्ट हो तो आप परामर्श अवश्य लें। आपको अपने खान-पान पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है, नहीं तो आपको फैटी लिवर आदि जैसी समस्याएं हो सकती हैं। परिवार में यदि कोई मतभेद लंबे समय से चल रहा था तो वह भी दूर हो सकता है।

♓ मीन : ( दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची Pisces Daily Horoscope) : आज का दिन आपके लिए अपने बिजनेस में किसी बदलाव को करने के लिए अच्छा रहेगा। आप बाकी दिनों की तुलना में अपने कामों में तेजी से आगे बढ़ेंगे। परिवार में आज किसी सदस्य का रिटायरमेंट मिलने से किसी पार्टी आदि का आयोजन हो सकता है। आप पार्टनरशिप में किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं जो आपके लिए अच्छी रहेगी। आप किसी जरूरी काम को लेकर लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। आपको वाहन बहुत ही सावधानी से चलना होगा,नहीं तो किसी दुर्घटना के होने की संभावना बनती दिख रही है।

SanatanDharm

Jun 05 2024, 09:14

पंचांग- 5 जून 2024,जानिये पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रहयोग

विक्रम संवत - 2081
पिङ्गल शक सम्वत - 1946
क्रोधी ज्येष्ठ - पूर्णिमान्त
वैशाख - अमान्त
तिथि त्रयोदशी - चतुर्दशी - 07:54 पी एम तक

नक्षत्र भरणी - कृत्तिका - 09:16 पी एम तक


योग सुकर्मा - 12:36 ए एम, जून 06 तक

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय - 05:23 ए तक

सूर्यास्त -07:17 पी एम

चन्द्रोदय - 04:45 ए एम, जून 06

चन्द्रास्त- 06:19 पी एम

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त - कोई नहीं अमृत काल -07:00 पी एम से 08:31 पी एम बह्म मुहूर्त -04:02 ए एम से 04:43 ए एम

अशुभ -07


राहूकाल- 12:20 पी एम से 02:04 पी एम यम गण्ड - 07:07 ए एम से 08:51 ए एम गुलिक -10:36 ए एम से 12:20 पी एम दुर्मुहूर्त -11:52 ए एम से 12:48 पी एम वर्ज्य- 09:55 ए एम से 11:26 ए एम

SanatanDharm

Jun 03 2024, 09:07

आज का रशिफल,3 जून 2024,जानिए रशिफल के अनुसार आप का दिन कैसा रहेगा..?

मेष राशि- आज का दिन आपके लिए कुछ उलझने लेकर आने वाला है. आपका स्वभाव चिड़चिड़ा रहेगा. आपको परिवार में आज किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता सता सकती है. आप माता-पिता को किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं. शुभ अंक- 4 शुभ रंग- बैंगनी वृषभ राशि- आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है. आप वही कार्य करें, जो आपको अत्यधिक प्रिय हो. आपको कोई पुराना संपत्ति संबंधित विवाद सुलझता दिखा रहा है. राजनीति के काम में कार्यरत लोगों को सावधानी बरतनी है. शुभ अंक-1 शुभ रंग- आसमानी मिथुन राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. भाई बहनों से कुछ अनबन चल सकती है. आपने जिससे उधर लिया है वो आपसे वापस मांग सकता है. माता जी की सेहत में कुछ गिरावट रहने के कारण आप भागदौड़ में लगे रहेंगे. शुभ अंक-3 शुभ रंग- नीला कर्क राशि- आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा. आपका कोई मित्र आपसे पुराने गिले-शिकवे दूर करने आ सकता है। किसी मांगलिक कार्यक्रम की तैयारियां चल सकती हैं. आप अपनी आय को ध्यान में रखकर व्यय करें. शुभ अंक-9 शुभ रंग- पीला सिंह राशि- आज का दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. आप अपने घर के लिए कुछ नई वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र में आपको मन मुताबिक काम मिल सकता है. छात्रों के लिए आज का दिन बेहतर रहने वाला रहेगा. शुभ अंक- 6 शुभ रंग- हरा कन्या राशि- आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूती देगी. पारिवारिक बिजनेस में यदि मंदी के कारण परेशान चल रहे थे, तो वह भी आज दूर होगी. विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई की ओर रुख अपनाना होगा. शुभ अंक-7 शुभ रंग- केसरिया तुला राशि- आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती से भरा रहेगा. विद्यार्थियों के किसी परीक्षा के परिणाम आ सकते है. जीवनसाथी के करियर को लेकर आप थोड़ा चिंतित रहेंगे. सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपने कामों के कारण अच्छी पहचान बनाएंगे. शुभ अंक-7 शुभ रंग- काला वृश्चिक राशि- आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहेगा. आप किसी से जिद्द व अहंकार भरी बातें ना करें. नौकरी की तलाश में दर-दर भटक रहे लोगों को कोई शुभ सूचना मिल सकती है. किसी कानूनी मामले में आप अपने आंख व कान खुले रखें. शुभ अंक-5 शुभ रंग- जामुनी धनु राशि- आज का दिन आपके लिए संतान पक्ष की ओर से खुशखबरी लेकर आने वाला है. प्रेम जीवन जी रहे लोगों में किसी बाहरी व्यक्ति के कारण तनाव पनप सकता है. आप अपने किसी मित्र के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी कर सकते हैं. शुभ अंक-1 शुभ रंग- हरा मकर राशि- आज आपको लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने की जरूरत है. आप माताजी को ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं. कार्यक्षेत्र में अधिकारियों का पूरा साथ मिलेगा, तभी आप किसी काम को समय से पूरा करके देंगे. शुभ अंक-3 शुभ रंग- लाल कुंभ राशि- आज का दिन आपके लिए खर्चों में वृद्धि लेकर आने वाला है. आज अपनी किसी पुरानी गलती के लिए आपको माफी मांगनी पड़ेगी. आप संतान की हर मांग पूरा करेंगे. आय में कम वृद्धि होने और खर्चे बढ़ने के कारण आपका सिर दर्द बना रहेगा. शुभ अंक-9 शुभ रंग- पीला मीन राशि- आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है. जीवनसाथी आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकती है. व्यवसाय संबंधी कार्यों को लेकर आप यात्रा पर भी जा सकते हैं. आज आप किसी को धन उधार देने से बचें. शुभ अंक-7 शुभ रंग- आसमानी

SanatanDharm

Jun 03 2024, 09:05

आज का पंचांग- 3 जून 2024:जानिए पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त और तिथि

विक्रम संवत - 2081 पिङ्गल शक सम्वत - 1946 क्रोधी ज्येष्ठ - पूर्णिमान्त वैशाख - अमान्त तिथि द्वादशी - 12:18 ए एम, जून 04 तक नक्षत्र अश्विनी - 12:05 ए एम, जून 04 तक योग सौभाग्य - 09:11 ए एम तक सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 05:23 ए एम सूर्यास्त - 07:16 पी एम चन्द्रोदय - 03:17 ए एम, जून 04 चन्द्रास्त- 04:03 पी एम शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - 11:52 ए एम से 12:47 पी एम अमृत काल -05:21 पी एम से 06:51 पी एम बह्म मुहूर्त - 04:02 ए एम से 04:43 ए एम अशुभ काल राहूकाल- 07:07 ए एम से 08:51 ए एम यम गण्ड - 10:35 ए एम से 12:19 पी एम गुलिक - 02:04 पी एम से 03:48 पी एम दुर्मुहूर्त - 12:47 पी एम से 01:43 पी एम, 03:34 पी एम से 04:29 पी एम वर्ज्य- 08:21 पी एम से 09:50 पी एम

SanatanDharm

Jun 02 2024, 08:00

आज का राशिफल,2 जून 2024: जानिये राशिफल के अनुसार आज आप का दिन कैसा रहेगा..?

मेष राशि- मन परेशान रहेगा। खर्च की अधिकता रहेगी। सर दर्द, नेत्र पीड़ा, अज्ञात भय सताएगा। बाकी स्वास्थ्य प्रेम, संतान व्यापार सब कुछ बहुत बढ़िया हो चुका है। अब तो आप बहुत अच्छी स्थिति में आ गए हैं। काली वस्तु का दान करें।

वृषभ राशि- आय में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। मन परेशान रहेगा। स्वास्थ्य ठीक-ठाक, प्रेम, संतान मध्यम, व्यापार अच्छा। लाल वस्तु का दान करें।

मिथुन राशि- व्यापारिक उतार-चढ़ाव बना रहेगा। स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम, प्रेम, संतान अच्छा, व्यापार मध्यम। काली वस्तु का दान करें।

कर्क राशि- यात्रा परेशानी वाली होगी। धर्म कर्म में अतिवादी न बनें। कार्यों में विघ्न बाधा आएगी। स्वास्थ्य मध्यम रहेगा। प्रेम संतान सुधर चुका है, व्यापार भी लगभग ठीक रहेगा। लाल वस्तु पास रखें।

सिंह राशि- परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। चोर चपेट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम संतान ठीक है। व्यापार भी ठीक है। काली वस्तु का दान करें।

कन्या राशि- जीवनसाथी के साथ थोड़ा मतभेद और मनभेद हो सकता है। उनका स्वास्थ्य भी परेशानी में आ सकता है। प्रेम संतान भी मध्यम, व्यापार मध्यम रहेगा। नौकरी चाकरी में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। पीली वस्तु का दान करें।

तुला राशि- शत्रु परेशान करने की कोशिश करेंगे लेकिन जीत आपकी होगी। पैरों में चोट चपेट लग सकती है। स्वास्थ्य मध्यम रहेगा। प्रेम संतान ठीक है, व्यापार भी ठीक है। पीली वस्तु का दान करें।

वृश्चिक राशि- मानसिक अवसाद की स्थिति रहेगी। अज्ञात भय सताएगा। बच्चों की सेहत पर ध्यान दें। प्रेम में तू तू मैं मैं से बचें। स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार मध्यम दिख रहा है। काली वस्तु का दान करें।

धनु राशि- घरेलू सुख बाधित रहेगा। घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम, संतान सुधर चुका है। व्यापार भी सुधर चुका है। लाल वस्तु पास रखें।

मकर राशि- व्यावसायिक स्थिति थोड़ी नकारात्मक दिख रही है अपनों के स्वास्थ्य को लेकर मन परेशान रहेगा स्वयं का स्वास्थ्य भी थोड़ा गड़बड़ रहेगा। बाकी व्यापार मध्यम, प्रेम, संतान की स्थिति अच्छी है। काली वस्तु का दान करें।

कुंभ राशि- गंदी भाषा के प्रयोग से बचें। कुटुंबो से झगड़ा तकरार न करें। जुबान पर नियंत्रण रखें। गंदी भाषा के प्रयोग से बचें और निवेश मत करिएगा। स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार मध्यम दिख रहा है। हरी वस्तु पास रखें।

मीन राशि- नकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। बच्चों की सेहत में प्रॉब्लम। प्रेम में तू तू मैं मैं। स्वास्थ्य मध्यम, व्यापार लगभग ठीक रहेगा। काली वस्तु का दान करें।

SanatanDharm

Jun 02 2024, 07:56

पंचांग- 2 जून 2024:जानिये पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रहयोग


विक्रम संवत - 2081
पिङ्गल शक सम्वत - 1946
क्रोधी ज्येष्ठ - पूर्णिमान्त
वैशाख - अमान्त
तिथि एकादशी - 02:41 ए एम, जून 03 67
नक्षत्र रेवती - 01:40 ए एम, जून 03 तक
योग आयुष्मान् - 12:12 पी एम तक

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय - 05:24 ए एम

सूर्यास्त - 07:14 पी एम

चन्द्रोदय - 02:41 ए एम, जून 03

चन्द्रास्त - 02:57 पी एम

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त - 11:52 ए एम से 12:47 पी एम अमृत काल - 11:26 पी एम से 12:55 ए एम, जून 03
बह्म मुहूर्त - 04:02 ए एम से 04:43 ए एम

अशुभ काल

राहूकाल- 05:31 पी एम से 07:15 पी एम यम
गण्ड - 12:19 पी एम से 02:03 पी एम
गुलिक - 03:47 पी एम से 05:31 पी एम
दुर्मुहूर्त - 05:24 पी एम से 06:20 पी एम
वर्ज्य- 02:28 पी एम से 03:58 पी एम

SanatanDharm

May 31 2024, 08:37

आज दिनांक 31/5/2024 (श्रीशीतलाष्टमी व्रत)
शुक्रवार के दिन करिये माँ के मंगला आरती का दिव्य दर्शन दीन बन्धु तुम मैं दया भिखारी हरण करहूं माई विपदा सारी

SanatanDharm

May 30 2024, 08:35

आज का हिन्दू,दिनांक - 30 मई 2024 जानिए पंचांग के अनुसार आज का का मुहूर्त और ग्रहयोग

दिन - गुरूवार
विक्रम संवत् - 2081
अयन - उत्तरायण
ऋतु - ग्रीष्म मास - जयेष्ठ
पक्ष - कृष्ण
तिथि - सप्तमी
प्रातः 11:43 तक तत्पश्चात अष्टमी
नक्षत्र - धनिष्ठा प्रातः 07:31 तक तत्पश्चात शतभिषा योग- वैधृति रात्रि 08:53 तक तत्पश्चात विष्कम्भ राहु काल - दोपहर 02:18 से दोपहर 03:59 तक

सूर्योदय - 05:00 सूर्यास्त - 06:26 दिशा

शूल - दक्षिण दिशा में

ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:30 से 05:12 तक
.
अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12:10 से दोपहर 01:04 तक

निशिता मुहूर्त- रात्रि 12:16 मई 31 से रात्रि 12:58 मई 31 तक

व्रत पर्व विवरण - कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ते हैं और शरीर का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34) भगवदप्राप्ति के १४ विघ्न १) स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ।

SanatanDharm

May 30 2024, 08:32

आज का दैनिक राशिफल,30 मई 202:जानिए,राषि फल के अनुसार आप का दिन कैसा रहेगा..?

मेष

SanatanDharm

May 29 2024, 08:12

आज का राशिफल,29 मई 2024:जानिए राशिफल के अनुसार आज आप का कैसा रहेगा दिन..?

मेष बिना किसी की मदद के धन कमा पाने में सक्षम हो सकते हैं, बस खुद पर विश्वास करने की जरूरत है। घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोलमोल कर ही बोलें। व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे। जुबान पर क़ाबू नहीं रखेंगे तो अपनी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। वृष क्षणिक ग़ुस्सा विवाद और दुर्भावना की वजह बन सकता है। मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। परिवार के सदस्यों का जीवन में विशेष महत्व होगा। कोई दिल टूटने से बचा सकते हैं। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। लम्बे वक़्त से लटकी हुई दिक़्क़तों को जल्द हल करने की ज़रूरत है। मिथुन ऊर्जा से भरपूर होंगे और कुछ असाधारण करेंगे। कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा। परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ बिताने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। प्रेम की दृष्टिकोण से दिन विशेष रहने वाला है। खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। कर्क अपने सकारात्मक रवैये और आत्मविश्वास से आसपास के लोगों को प्रभावित करेंगे। कारोबारियों को घर के उन सदस्यों से दूर रहना चाहिए, जो पैसा मांगते हैं और लौटाते नहीं हैं। परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। शिकायत करने का मौक़ा नहीं दें। सिंह अतीत के ग़लत फ़ैसले मानसिक अशान्ति और क्लेश की वजह बनेंगे। ख़ुद को अकेला पाएंगे और सही-ग़लत का निर्णय करने में असमर्थ महसूस करेंगे। दूसरों की सलाह लें। दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्च कर सकते हैं। प्रतिस्पर्धा के चलते काम-काज की अधिकता थकावट भरी हो सकती है। कन्‍या आय में वृद्धि के स्रोत खोज रहे हैं तो सुरक्षित आर्थिक परियोजनाओं में निवेश करें। प्यार में ग़म का सामना करना पड़ सकता है। कारोबारियों को साझेदारों पर नजर बनाए रखने की जरूरत है, वे नुकसान पहुंचा सकते हैं। घर से बाहर रहने वाले सारे काम पूरे कर शाम का समय किसी पार्क या एकांत जगह बिताना पसंद करेंगे। तुला अकेलेपन और तन्हाई की भावना से बाहर आएं। परिवार के साथ कुछ पल बिताएं। कोई बड़ी योजना और विचारों के ज़रिए आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है। किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जांच-पड़ताल कर लें। ग़ैर-ज़रूरी चीज़ों पर रुपये ख़र्च कर जीवन-साथी को नाराज़ कर सकते हैं। वृश्चिक बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तेल से मालिश करें। भाई-बहन आर्थिक मदद मांग सकते हैं। उनकी मदद करके खुद आर्थिक दबाव में आ सकते हैं। हालांकि स्थिति जल्द ही सुधर जाएगी। शाम का वक़्त दोस्तों के साथ बिताना दिलचस्प रहेगा। धनु खुला हुआ सामान नहीं खाएं। सेहत डांवाडोल हो सकती है। शादीशुदा को बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। पारिवारिक ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ेगा, जो तनाव दे सकता है। कार्यक्षेत्र में कुछ बढ़िया कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन में तनाव हो सकता है। मकर मज़बूत और स्पष्टवादी बनें। फ़ैसले तुरन्त लें। उनके परिणामों का सामना करने के लिए तैयार रहें। जमीन से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर धन खर्च करना पड़ सकता है। छोटे भाई-बहन आपसे राय मांग सकते हैं। प्रेम की दृष्टिकोण से उत्तम दिन है। रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। कुंभ तनाव और मतभेद आपको चिड़चिड़ा एवं बेचैन बना सकते हैं। दिन आर्थिक दृष्टि से अच्छा रहेगा। पर्याप्त धन मिलेगा। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर करियर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। मीन बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है। ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं। छात्र छात्राओं को पढ़ाई में मन लगाने में दिक्कतें आ सकती हैं। कीमती समय दोस्तों के चक्कर में बर्बाद कर सकते हैं।