कृषि उत्पादन केंद्र, बाजार समिति, विशुनपुर पचंबा में मतगणना 08 बजे से शुरू
19 कोडरमा के लिए 19 टेबल और 24 राउंड, 20 बरकथा के लिए 21 टेबल तथा 24 राउंड, 28 धनवार के लिए 19 टेबल तथा 24 राउंड, 29 बगोदर के लिए 21 टेबल तथा 23 राउंड, 30 जमुआ के लिए 19 टेबल तथा 23 राउंड, 31 गांडेय के लिए 19 टेबल तथा 21 राउंड में मतगणना किया जायेगा। पोस्टल बैलेट मतगणना-1 के लिए 13 टेबल तथा पोस्टल बैलेट मतगणना-2 के लिए 19 टेबल बनाया गया है। साथ ही ETPBS Scanning के लिए 10 टेबल तथा 31 गांडेय विधानसभा उप चुनाव के लिए 17 टेबल, 02 PB तथा 01 ETPBS तथा 24 राउंड तक मतगणना चलेगी ।
रांची का सांसद कौन इसका फैसला आज, सुबह 8 से 500 कर्मी छह हॉल में कर रहे है मतगणना
रांची : रांची लोकसभा क्षेत्र की मतगणना मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू हो गया मतगणना को लेकर पंडरा बाजार समिति की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बाजार समिति के प्रवेश द्वार से लेकर स्ट्रांग रूम तक बैरिकेडिंग की गई है। पंडरा बाजार समिति में स्ट्रांग रूम के छह हॉल में छह विधानसभा क्षेत्रों के बूथों में पड़े वोट की गिनती होगी।
रांची विधानसभा क्षेत्र की गणना सबसे पहले और हटिया की अंत में मतगणना होगी। वही सबसे अधिक 20 राउंड में हटिया क्षेत्र की मतगणना और सबसे कम 16 राउंड में रांची की मतगणना होगी। सबसे अधिक टेबल 29 कांके विधानसभा क्षेत्र के हॉल में लगाए गए हैं। कांके का परिणाम 17 राउंड के बाद आएगा। वहीं, सिल्ली और खिजरी विधानसभा क्षेत्र के बूथों की काउंटिंग 18 राउंड में पूरी होगी। हर राउंड की गणना के बाद दूसरे राउंड का ईवीएम टेबुल पर पहुंचेगा।
मतगणना के लिए कुल 500 कर्मचारी काउंटिंग में लगाए गए है। सुबह 5 से 6 बजे के बीच विभिन्न स्टॉपेज प्वाइंट से मतगणनाकर्मियों को बस से काउंटिंग हॉल तक ले जाया जाएगा। बैलट पेपर के गिनती के साथ ही रुझान आना शुरू हो जाएगा। काउंटिंग के लिए कुल 139 टेबल लगाए गए हैं। सभी प्रत्याशियों के एजेंट मतगणना पर अपनी निगाह बनाए हुए हैं।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से 15 बाजार में व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया। मतगणना को लेकर प्रशासन ने ट्रैफिक में बदलाव किया है। दोपहर दो बजे से पिस्कामोड़ से पंडरा होते हुए तिलता चौक तक ऑटो सहित सभी व्यवसायिक वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। मतगणना को लेकर आज 4 जून मंगलवार सुबह से ही पूरा पंडरा बाजार समिति क्षेत्र सुरक्षा घेरा में है। इस कारण कारोबार आज ठप है। सिर्फ पासधारियों को ही इंट्री दी जा रही है। बाजार समिति के बाहर सड़क के दूसरी ओर राजनीतिक दलों का टेंट लगा है जहां कार्यकर्ता रुझानों के इंतजार में बैठे है।
उल्टी गिनती शुरू: आज होगा इनके भाग्य का फैसला
बोकारो : गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के 6 विधानसभा में होगी 12 लाख 53 हजार मतों की मतगणना*सभी विधानसभा में 20-20 टेबल लगाया गया, पोस्टल बैलट के लिए 25- 25 का दो टेबल
बाघमारा- बूथ-355,राउंड-18
बेरमो-बूथ
355,राउंड-18
गिरिडीह-बूथ
367 राउंड -19
डुमरी- बूथ-373-राउंड-19
गोमिया- बूथ-373-राउंड-18
टुंडी- बूथ368 राउंड - 18
झारखंड मे आज 8 बजे सुबह से काउंटिंग शुरु हो जयेगी,14 लोकसभा में 244 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा आप
झारखंड डेस्क
झारखंड की 14 लोकसभा सीटों के लिए सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। 13 मई से 1 जून तक 4 चरणों में 14 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई। मतदान के दौरान राज्य के 2.58 करोड़ में से 1.7 करोड़ मतदाताओं ने 244 प्रत्याशियों को वोट दिए हैं।
चार चरणों के चुनाव में कुल मिलाकर 66.19 प्रतिशत मतदान हुआ। आज इन सभी के चुनावी किस्मत का फैसला होगा।
मतगणना के लिए राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में 81 हॉल बनाए गए हैं। सबसे पहले बैलेट पेपर के मतों की गिनती होगी। इसके बाद इवीएम मशीन के मतों की गिनती की जाएगी।
पूरे राज्य में 29 हजार 523 पोलिंग स्टेशन बनाए गए थे। जहां हुए मतदान के लिए 14 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। झारखंड में कुल 81 हॉल में 1492 टेबल पर काउंटिंग होगी।
-
चंपाई सोरेन सरकार की बड़ी पहल,झारखंड के 21000 बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में नौकरी देने की चल रही तैयारी
झा. डेस्क
झारखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है उन्हें रोजगार की व्यवस्था करने के लिए चंपाई सोरेन सरकार ने बड़ी पहल की है।
राज्य सरकार ने निजी क्षेत्र में 21 हजार युवक-युवतियों को नौकरी देने की तैयारी में है। श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग इसे लेकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ बातचीत कर रहा है, जो अंतिम चरण में है।
सरकार की योजना के अनुसार, कौशल और रोजगार मेले की तर्ज पर रांची में जल्द ही होगा। इसमें होंडा, कमिंस इंडिया, मारुति सुजूकी, कोका-कोला जैसी कंपनियां शामिल होंगी।
कोका-कोला के भारत के साथ विभाग के अधिकारियों की बैठक भी हो चुकी है।
कॉन्क्लेव के लिए इन कंपनियों से विभाग के स्तर पर एग्रीमेंट भी किया जाएगा। विभाग के अनुसार, विभिन्न रोजगार मेलों के जरिए अब तक 45 हजार युवाओं को नौकरी दी चुकी है।
कॉन्क्लेव के लिए बनीं टीमें
जानकारी के अनुसार, के लिए अलग-अलग स्तर पर टीम बनी हैं, जो जिलों के साथ समन्वय स्थापित कर रहा है। कौशल विकास मिशन के निदेशक सह मुख्य कार्यपालक संजीव बेसरा को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।
विभाग के संयुक्त सचिव, उपसचिव के स्तर पर भी टीम काम कर रही है। विभागीय सचिव के स्तर पर भी टीम के साथ दो बार बैठक हो चुकी है।
लगते रहेंगे रोजगार मेले
श्रम एवं नियोजन विभाग के अनुसार, राज्य के अलग-अलग जिलों में पहले की तरह रोजगार मेले लगते रहेंगे। इसकी भी तैयारी विभाग के स्तर पर शुरू हो गई है।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, अब तक 45,109 बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मेले से नौकरियां दी गई हैं। इनमें झारखंड स्किल द्वारा 26,343, नियोजनालय द्वारा 14,989 और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा 3777 नौकरियां राज्य के युवाओं को दी गई हैं।
चार जून के बाद झारखंड सरकार में हो सकती है बदलाव, शामिल हो सकती है सरकार में कल्पना सोरेन,कुछ मंत्री के बदले जा सकते हैँ विभाग
झा डेस्क
4 जून लोकसभा चुनाव के साथ झारखंड के गांडेय उपचुनाव का भी परिणाम आने वाला है। इस बीच् चुनाव परिणाम के बाद झारखंड के राजनीति की तस्वीर बदल सकती है। मुख्यमंत्री का चेहरा और मंत्रिमंडल की तस्वीर भी बदल सकती है। कल्पना सोरेन के मुख्यमंत्री बनने की हलचलें तेज है, वहीं आलमगीर आलम को भी मंत्रिमंडल से हटाने की बात चल रही है। अगर नहीं भी हटाया गया, तो आलमगीर आलम का विभाग किसी अन्य मंत्री को बांटना जरूरी हो जायेगा।
राजनीति के जानकार कहते हैं कि जेएमएम-कांग्रेस-राजद के गठबंधन वाली सरकार में कई स्तरों पर बदलाव होंगे। कल्पना सोरेन प्रदेश में सबसे बड़ा चेहरा बनकर उभरी हैं। कल्पना सोरेन गांडेय विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचती हैं तो क्या वह सरकार के मौजूदा मुखिया चंपई सोरेन की जगह लेंगी? यह सवाल कल्पना सोरेन से कई इंटरव्यू में पूछा गया तो उन्होने इसका गोलमोल जवाब दिया था।
विधानसभा चुनाव नवंबर-दिसंबर में होने हैं और मौजूदा सरकार के कार्यकाल के महज पांच-छह महीने बचे हैं। ऐसे में झामुमो का नेतृत्व कल्पना सोरेन के लिए चंपई सोरेन को सीएम की कुर्सी से हटाने की जोखिम नहीं लेगा। ऐसा करने से पार्टी में आंतरिक कलह गहरा सकता है और टूट की भी स्थिति पैदा हो सकती है।
ऐसे में संभव है कि कल्पना सोरेन को अगले कुछ महीनों के लिए राज्य सरकार के मंत्रिमंडल में जगह दी जाए। मंत्रिमंडल में वह स्वाभाविक तौर पर हेमंत सोरेन का ही ‘प्रतिनिधित्व’ करेंगी और सरकार पर प्रत्यक्ष-परोक्ष तौर पर उनका काफी हद तक नियंत्रण होगा। वहीं आलमगीर आलम का विकल्प कांग्रेस किसे चुनती है, ये भी कल के बाद ही तय होगा।
आलमगीर आलम जेल में है और उनकी रिहाई की संभावना दूर दूर तक फिलहाल दिख नहीं रही है। ऐसे में पार्टी को उनकी जगह किसी अन्य को मंत्रिमंडल में शामिल करना होगा। अगर मंत्रिमंडल में बदलाव नहीं भी हुआ, तो उनका विभाग अन्य मंत्रियों में बांटना होगा, ताकि विभागीय काम प्रभावित नहीं हो।
अब यह आने वाला समय तय करेगा।इस बीच ईडी तक और कोई बड़ा विस्फोट कर दे और कोई नए मामले सामने आ जाये यह भी नही कहा जा सकता है।
अब इस सियासी खेल में झामुमो की रणनीति क्या होती है यह तो समय तय करेगा। लेकिन अगर उप चुनाव जीत् कर कल्पना सोरेन आती है तो वे सरकार की हिस्सा जरूर होगी।
महुदा में जलजमाव को लेकर महिलाओं ने किया रांची-धनबाद रोड जाम
धनबाद : रांची - धनबाद फोर लेन पर महुदा के भुरूंगिया के पास जल जमाव से लोग परेशान हैं. स्थानीय लोग नाराज हैं. नाराज लोगों ने सोमवार को भुरूंगिया के पास ईंटा-पत्थर डालकर सड़क जाम किया. भुरूंगिया भुइयां धौड़ा की महिलाओं ने सड़क जाम कर जम जमाव से निजात की मांग की. सूचना मिलने पर महुदा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को आता देख महिलाएं वहां से हट गई.
पुलिस ने सड़क पर पड़े ईंट-पत्थर को हटाया. इसके बाद वाहनों का आवागमन शुरु हुआ. सड़क जाम करने वाली महिलाओं का कहना है कि बरसात में रोड का पानी सड़क के रास्ते से सीधे उनके घरों में घुस जाता है. रोड के किनारे नाली नहीं बनने के कारण इस तरह की समस्या हो रही है.
इसलिए मजबूरन हम महिलाओं को सड़क जाम करना पड़ा. महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि सड़क निर्माण करने वाली कंपनी अविलंब सड़क के किनारे नाली का निर्माण कराए नहीं तो हम उग्र आंदोलन करें.
Jun 04 2024, 09:24