रांची का सांसद कौन इसका फैसला आज, सुबह 8 से 500 कर्मी छह हॉल में कर रहे है मतगणना
रांची : रांची लोकसभा क्षेत्र की मतगणना मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू हो गया मतगणना को लेकर पंडरा बाजार समिति की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बाजार समिति के प्रवेश द्वार से लेकर स्ट्रांग रूम तक बैरिकेडिंग की गई है। पंडरा बाजार समिति में स्ट्रांग रूम के छह हॉल में छह विधानसभा क्षेत्रों के बूथों में पड़े वोट की गिनती होगी।
रांची विधानसभा क्षेत्र की गणना सबसे पहले और हटिया की अंत में मतगणना होगी। वही सबसे अधिक 20 राउंड में हटिया क्षेत्र की मतगणना और सबसे कम 16 राउंड में रांची की मतगणना होगी। सबसे अधिक टेबल 29 कांके विधानसभा क्षेत्र के हॉल में लगाए गए हैं। कांके का परिणाम 17 राउंड के बाद आएगा। वहीं, सिल्ली और खिजरी विधानसभा क्षेत्र के बूथों की काउंटिंग 18 राउंड में पूरी होगी। हर राउंड की गणना के बाद दूसरे राउंड का ईवीएम टेबुल पर पहुंचेगा।
मतगणना के लिए कुल 500 कर्मचारी काउंटिंग में लगाए गए है। सुबह 5 से 6 बजे के बीच विभिन्न स्टॉपेज प्वाइंट से मतगणनाकर्मियों को बस से काउंटिंग हॉल तक ले जाया जाएगा। बैलट पेपर के गिनती के साथ ही रुझान आना शुरू हो जाएगा। काउंटिंग के लिए कुल 139 टेबल लगाए गए हैं। सभी प्रत्याशियों के एजेंट मतगणना पर अपनी निगाह बनाए हुए हैं।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से 15 बाजार में व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया। मतगणना को लेकर प्रशासन ने ट्रैफिक में बदलाव किया है। दोपहर दो बजे से पिस्कामोड़ से पंडरा होते हुए तिलता चौक तक ऑटो सहित सभी व्यवसायिक वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। मतगणना को लेकर आज 4 जून मंगलवार सुबह से ही पूरा पंडरा बाजार समिति क्षेत्र सुरक्षा घेरा में है। इस कारण कारोबार आज ठप है। सिर्फ पासधारियों को ही इंट्री दी जा रही है। बाजार समिति के बाहर सड़क के दूसरी ओर राजनीतिक दलों का टेंट लगा है जहां कार्यकर्ता रुझानों के इंतजार में बैठे है।
Jun 04 2024, 08:40