Jharkhand

Jun 04 2024, 08:39

रांची का सांसद कौन इसका फैसला आज, सुबह 8 से 500 कर्मी छह हॉल में कर रहे है मतगणना


रांची : रांची लोकसभा क्षेत्र की मतगणना मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू हो गया मतगणना को लेकर पंडरा बाजार समिति की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बाजार समिति के प्रवेश द्वार से लेकर स्ट्रांग रूम तक बैरिकेडिंग की गई है। पंडरा बाजार समिति में स्ट्रांग रूम के छह हॉल में छह विधानसभा क्षेत्रों के बूथों में पड़े वोट की गिनती होगी।

रांची विधानसभा क्षेत्र की गणना सबसे पहले और हटिया की अंत में मतगणना होगी। वही सबसे अधिक 20 राउंड में हटिया क्षेत्र की मतगणना और सबसे कम 16 राउंड में रांची की मतगणना होगी। सबसे अधिक टेबल 29 कांके विधानसभा क्षेत्र के हॉल में लगाए गए हैं। कांके का परिणाम 17 राउंड के बाद आएगा। वहीं, सिल्ली और खिजरी विधानसभा क्षेत्र के बूथों की काउंटिंग 18 राउंड में पूरी होगी। हर राउंड की गणना के बाद दूसरे राउंड का ईवीएम टेबुल पर पहुंचेगा।

मतगणना के लिए कुल 500 कर्मचारी काउंटिंग में लगाए गए है। सुबह 5 से 6 बजे के बीच विभिन्न स्टॉपेज प्वाइंट से मतगणनाकर्मियों को बस से काउंटिंग हॉल तक ले जाया जाएगा। बैलट पेपर के गिनती के साथ ही रुझान आना शुरू हो जाएगा। काउंटिंग के लिए कुल 139 टेबल लगाए गए हैं। सभी प्रत्याशियों के एजेंट मतगणना पर अपनी निगाह बनाए हुए हैं।

सुरक्षा के दृष्टिकोण से 15 बाजार में व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया। मतगणना को लेकर प्रशासन ने ट्रैफिक में बदलाव किया है। दोपहर दो बजे से पिस्कामोड़ से पंडरा होते हुए तिलता चौक तक ऑटो सहित सभी व्यवसायिक वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। मतगणना को लेकर आज 4 जून मंगलवार सुबह से ही पूरा पंडरा बाजार समिति क्षेत्र सुरक्षा घेरा में है। इस कारण कारोबार आज ठप है। सिर्फ पासधारियों को ही इंट्री दी जा रही है। बाजार समिति के बाहर सड़क के दूसरी ओर राजनीतिक दलों का टेंट लगा है जहां कार्यकर्ता रुझानों के इंतजार में बैठे है।

Jharkhand

Jun 04 2024, 08:25

उल्टी गिनती शुरू: आज होगा इनके भाग्य का फैसला

 

बोकारो : गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के 6 विधानसभा में होगी 12 लाख 53 हजार मतों की मतगणना*सभी विधानसभा में 20-20 टेबल लगाया गया, पोस्टल बैलट के लिए 25- 25 का दो टेबल

बाघमारा- बूथ-355,राउंड-18

बेरमो-बूथ

355,राउंड-18

गिरिडीह-बूथ

367 राउंड -19

डुमरी- बूथ-373-राउंड-19

गोमिया- बूथ-373-राउंड-18

टुंडी- बूथ368 राउंड - 18

Jharkhand

Jun 04 2024, 07:48

झारखंड मे आज 8 बजे सुबह से काउंटिंग शुरु हो जयेगी,14 लोकसभा में 244 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा आप

झारखंड डेस्क

झारखंड की 14 लोकसभा सीटों के लिए सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। 13 मई से 1 जून तक 4 चरणों में 14 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई। मतदान के दौरान राज्य के 2.58 करोड़ में से 1.7 करोड़ मतदाताओं ने 244 प्रत्याशियों को वोट दिए हैं।

 चार चरणों के चुनाव में कुल मिलाकर 66.19 प्रतिशत मतदान हुआ। आज इन सभी के चुनावी किस्मत का फैसला होगा।

मतगणना के लिए राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में 81 हॉल बनाए गए हैं। सबसे पहले बैलेट पेपर के मतों की गिनती होगी। इसके बाद इवीएम मशीन के मतों की गिनती की जाएगी। 

पूरे राज्य में 29 हजार 523 पोलिंग स्टेशन बनाए गए थे। जहां हुए मतदान के लिए 14 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। झारखंड में कुल 81 हॉल में 1492 टेबल पर काउंटिंग होगी।

 -

Jharkhand

Jun 03 2024, 18:02

चंपाई सोरेन सरकार की बड़ी पहल,झारखंड के 21000 बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में नौकरी देने की चल रही तैयारी

झा. डेस्क

झारखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है उन्हें रोजगार की व्यवस्था करने के लिए चंपाई सोरेन सरकार ने बड़ी पहल की है।

राज्य सरकार ने निजी क्षेत्र में 21 हजार युवक-युवतियों को नौकरी देने की तैयारी में है। श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग इसे लेकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ बातचीत कर रहा है, जो अंतिम चरण में है।

सरकार की योजना के अनुसार, कौशल और रोजगार मेले की तर्ज पर रांची में जल्द ही होगा। इसमें होंडा, कमिंस इंडिया, मारुति सुजूकी, कोका-कोला जैसी कंपनियां शामिल होंगी।

कोका-कोला के भारत के साथ विभाग के अधिकारियों की बैठक भी हो चुकी है।

कॉन्क्लेव के लिए इन कंपनियों से विभाग के स्तर पर एग्रीमेंट भी किया जाएगा। विभाग के अनुसार, विभिन्न रोजगार मेलों के जरिए अब तक 45 हजार युवाओं को नौकरी दी चुकी है।

कॉन्क्लेव के लिए बनीं टीमें

जानकारी के अनुसार, के लिए अलग-अलग स्तर पर टीम बनी हैं, जो जिलों के साथ समन्वय स्थापित कर रहा है। कौशल विकास मिशन के निदेशक सह मुख्य कार्यपालक संजीव बेसरा को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।

विभाग के संयुक्त सचिव, उपसचिव के स्तर पर भी टीम काम कर रही है। विभागीय सचिव के स्तर पर भी टीम के साथ दो बार बैठक हो चुकी है।

लगते रहेंगे रोजगार मेले

श्रम एवं नियोजन विभाग के अनुसार, राज्य के अलग-अलग जिलों में पहले की तरह रोजगार मेले लगते रहेंगे। इसकी भी तैयारी विभाग के स्तर पर शुरू हो गई है।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार, अब तक 45,109 बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मेले से नौकरियां दी गई हैं। इनमें झारखंड स्किल द्वारा 26,343, नियोजनालय द्वारा 14,989 और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा 3777 नौकरियां राज्य के युवाओं को दी गई हैं।

Jharkhand

Jun 03 2024, 17:54

चार जून के बाद झारखंड सरकार में हो सकती है बदलाव, शामिल हो सकती है सरकार में कल्पना सोरेन,कुछ मंत्री के बदले जा सकते हैँ विभाग

झा डेस्क

4 जून लोकसभा चुनाव के साथ झारखंड के गांडेय उपचुनाव का भी परिणाम आने वाला है। इस बीच् चुनाव परिणाम के बाद झारखंड के राजनीति की तस्वीर बदल सकती है। मुख्यमंत्री का चेहरा और मंत्रिमंडल की तस्वीर भी बदल सकती है। कल्पना सोरेन के मुख्यमंत्री बनने की हलचलें तेज है, वहीं आलमगीर आलम को भी मंत्रिमंडल से हटाने की बात चल रही है। अगर नहीं भी हटाया गया, तो आलमगीर आलम का विभाग किसी अन्य मंत्री को बांटना जरूरी हो जायेगा।

राजनीति के जानकार कहते हैं कि जेएमएम-कांग्रेस-राजद के गठबंधन वाली सरकार में कई स्तरों पर बदलाव होंगे। कल्पना सोरेन प्रदेश में सबसे बड़ा चेहरा बनकर उभरी हैं। कल्पना सोरेन गांडेय विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचती हैं तो क्या वह सरकार के मौजूदा मुखिया चंपई सोरेन की जगह लेंगी? यह सवाल कल्पना सोरेन से कई इंटरव्यू में पूछा गया तो उन्होने इसका गोलमोल जवाब दिया था।

विधानसभा चुनाव नवंबर-दिसंबर में होने हैं और मौजूदा सरकार के कार्यकाल के महज पांच-छह महीने बचे हैं। ऐसे में झामुमो का नेतृत्व कल्पना सोरेन के लिए चंपई सोरेन को सीएम की कुर्सी से हटाने की जोखिम नहीं लेगा। ऐसा करने से पार्टी में आंतरिक कलह गहरा सकता है और टूट की भी स्थिति पैदा हो सकती है।

 ऐसे में संभव है कि कल्पना सोरेन को अगले कुछ महीनों के लिए राज्य सरकार के मंत्रिमंडल में जगह दी जाए। मंत्रिमंडल में वह स्वाभाविक तौर पर हेमंत सोरेन का ही ‘प्रतिनिधित्व’ करेंगी और सरकार पर प्रत्यक्ष-परोक्ष तौर पर उनका काफी हद तक नियंत्रण होगा। वहीं आलमगीर आलम का विकल्प कांग्रेस किसे चुनती है, ये भी कल के बाद ही तय होगा।

आलमगीर आलम जेल में है और उनकी रिहाई की संभावना दूर दूर तक फिलहाल दिख नहीं रही है। ऐसे में पार्टी को उनकी जगह किसी अन्य को मंत्रिमंडल में शामिल करना होगा। अगर मंत्रिमंडल में बदलाव नहीं भी हुआ, तो उनका विभाग अन्य मंत्रियों में बांटना होगा, ताकि विभागीय काम प्रभावित नहीं हो।

अब यह आने वाला समय तय करेगा।इस बीच ईडी तक और कोई बड़ा विस्फोट कर दे और कोई नए मामले सामने आ जाये यह भी नही कहा जा सकता है।

अब इस सियासी खेल में झामुमो की रणनीति क्या होती है यह तो समय तय करेगा। लेकिन अगर उप चुनाव जीत् कर कल्पना सोरेन आती है तो वे सरकार की हिस्सा जरूर होगी।

Jharkhand

Jun 03 2024, 14:51

महुदा में जलजमाव को लेकर महिलाओं ने किया रांची-धनबाद रोड जाम

धनबाद : रांची - धनबाद फोर लेन पर महुदा के भुरूंगिया के पास जल जमाव से लोग परेशान हैं. स्थानीय लोग नाराज हैं. नाराज लोगों ने सोमवार को भुरूंगिया के पास ईंटा-पत्थर डालकर सड़क जाम किया. भुरूंगिया भुइयां धौड़ा की महिलाओं ने सड़क जाम कर जम जमाव से निजात की मांग की. सूचना मिलने पर महुदा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को आता देख महिलाएं वहां से हट गई.

 पुलिस ने सड़क पर पड़े ईंट-पत्थर को हटाया. इसके बाद वाहनों का आवागमन शुरु हुआ. सड़क जाम करने वाली महिलाओं का कहना है कि बरसात में रोड का पानी सड़क के रास्ते से सीधे उनके घरों में घुस जाता है. रोड के किनारे नाली नहीं बनने के कारण इस तरह की समस्या हो रही है. 

इसलिए मजबूरन हम महिलाओं को सड़क जाम करना पड़ा. महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि सड़क निर्माण करने वाली कंपनी अविलंब सड़क के किनारे नाली का निर्माण कराए नहीं तो हम उग्र आंदोलन करें.

Jharkhand

Jun 03 2024, 14:49

रांची में आज भी होगी बारिश, पूरे झारखंड में ऑरेंज अलर्ट, जानें कब तक खुशनुमा रहेगा मौसम

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में बीते 24 घंटे में हल्की बारिश के साथ वज्रपात दर्ज किया गया. यहां का अधिकतम तापमान 39 डिग्री रहा. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 45.4 डिग्री डाल्टनगंज व सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री बोकारो में दर्ज किया गया. सोमवार के मौसम की बात करें तो आज भी राज्य में हल्की बारिश की संभावना है. वज्रपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि एक मानसून ट्रफ है जो यूपी और बिहार के पार हो रहा है. इसका हल्का असर झारखंड में देखा जा रहा है. इसी वजह से कई जिलों में बारिश हो रही है. ऐसे में आज भी बारिश की संभावना बनी हुई है. राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में बारिश का अनुमान है. बारिश के साथ ही वज्रपात व तेज हवा से भी लोगों को सचेत रहने की जरूरत है.

पूरे राज्य में ऑरेंज अलर्ट

मौसम केंद्र के अनुसार, राजधानी रांची मे बारिश की हल्की संभावना है. दोपहर में बादल छाए रहेंगे और वज्रपात भी दर्ज किया जा सकता है. लेकिन, गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी. अधिकतम तापमान 38 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं, पूरे राज्य में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है. बारिश के साथ-साथ आंधी-तूफान की भी चेतावनी है. वज्रपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. तेज हवा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी.

आज का संभावित अधिकतम तापमान

आज के संभावित तापमान की बात करें तो देवघर, दुमका, धनबाद, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज में अधिकतम 39 व न्यूनतम 27 डिग्री, कोडरमा, चतरा, गढ़वा, लातेहार, पलामू में अधिकतम 44 डिग्री व न्यूनतम 31 डिग्री, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, रांची, खूंटी, गुमला में अधिकतम 40 डिग्री व न्यूनतम 28 डिग्री, पश्चिमी व पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला में अधिकतम 40 डिग्री व न्यूनतम 29 डिग्री तापमान दर्ज किया जा सकता है.

Jharkhand

Jun 03 2024, 10:58

नशे की लत ने ली एक 19 वर्षीय युवक की जान,कर ली फाँसी लगाकर आत्म हत्या,मामला चतरा की

झारखंड के चतरा स्थित नगवां मुहल्ला में नशे की लत में पड़े एक युवक की जान चली गई। उसने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। युवक सचिन वर्मा (19) पिता प्रमोद वर्मा नगवां मुहल्ला का रहने वाला था। 

बताया जा रहा है कि उसे नशे की लत थी। नशे की खुराक नहीं मिलने से परेशान होकर उसने कमरे के अंदर जाकर फांसी के फंदे में लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। हालांकि मौत के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है।

आसपास के लोगों को इसकी जानकारी होने पर घर पहुंचे और आनन फानन में उसे सदर अस्पताल लाया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के समय घर पर कोई सदस्य नहीं था। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी परिजनों को दिया। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें कि शहर में इन दिनों नशा करने वाले युवाओं की संख्या बढ़ गई है। कई युवक ब्राउन शुगर, गांजा आदि की लत में पड़ कर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं। नशे की खुराक नहीं मिलने के कारण विक्षिप्त की तरह करते हैं। पूर्व में भी नशे की खुराक नहीं मिलने के कारण कई युवकों ने आत्महत्या कर चुके हैं। शहर में दिन प्रतिदिन नशे का कारोबार फल फूल रहा है। 

पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने से सफेदपोश व तस्करो का मनोबल बढ़ा हुआ है। दिनदहाड़े ब्राउन शुगर की पुड़िया की खरीद बिक्री की जा रही है, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं मिल रही हैं। तस्कर मालामाल हो रहे हैं तो वहीं युवा वर्ग नशे की दलदल में फंसकर अपना भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। परिजन परेशान हैं हर रोज परिजन थाना पहुंचकर अपने बेटे को पकड़ने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन पुलिस कोई ध्यान नहीं दे रही हैं।

नशे का सबसे ज्यादा शिकार युवा वर्ग हो रहा हैं। युवा नशे की चपेट में आसानी से आ जाते हैं। नशे के कारण ही कई घर बर्बाद हो चुके हैं। महंगे नशे करने की लत लगने के बाद जब पैसे के अभाव में नशा नहीं मिल पाता हैं तो अपनी लत पूरी करने के लिए अपराध की ओर रूख करने से भी नहीं हिचकाते हैं। ऐसा कई मामले आ चुके हैं कि नशे की लत पूरी करने के लिए मोबाईल छिनतई, घरो में चोरी जैसे घटनाएं हो रही हैं। क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं भी बढ़ गई है।

Jharkhand

Jun 03 2024, 10:54

IAS मनीष रंजन से आज फिर ED करेगी पूछताछ,राज्य में हुई टेंडर कमीशन घोटाले को लेकर ईडी कर रही जांच

झारखंड डेस्क

 झारखंड में टेंडर कमीशन घोटाले में कर रही जांच को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने IAS मनीष रंजन से 28 मई को 8 घंटे तक पूछताछ की थी। आज इस मामले में जाँच के लिए उन्हें पूछ ताछ के लिए आज भी बुलाया है।

 राज्य में टेंडर कमीशन घोटाले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने IAS मनीष रंजन से 28 मई को 8 घंटे तक पूछताछ की थी।

घोटाले की जांच के दौरान इसी महीने छह मई को मंत्री आलमगीर आलम के PS रहे संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर के फ्लैट से ED को कई दस्तावेज हाथ लगे थे। इसमें कमीशन की राशि किन-किन लोगों को जाती थी, इसका पूरा विवरण मौजूद है।

ED ने इस संबंध में भी सवाल-जवाब किए लेकिन मनीष रंजन ने इन सभी सवालों पर अनभिज्ञता जताई। ED ने मनीष को मंत्री आलमगीर आलम के समक्ष भी बैठाकर भी कई सवाल किए लेकिन ED के सवालों पर दोनों ने चुप्पी साध ली।

Jharkhand

Jun 03 2024, 10:34

दो बस्ती के लोगों के बीच हुई हिंसक झड़प, दो लोग घायल,पुलिस ने हस्तक्षेप कर किया मामले को शांत,इन दो गांवो में है पुरानी अदावत

जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के गांधी बस्ती में रविवार की शाम सोनारी थाना क्षेत्र के कुछ युवकों ने हमला कर दिया. इस दौरान युवकों ने काफी उपद्रव भी मचाया, साथ ही दो राउंड हवाई फायरिंग भी की. घटना के समय युवकों ने महिलाओं के साथ मारपीट भी की.

वहीं घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी संजय सुमन दो जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह मामले को शांत करने की कोशिश की, जिसके बाद जनता बस्ती के युवक मौके से फरार हो गए. घटना में गांधी बस्ती से मुकेश कर्मकार जबकि जनता बस्ती से राजा मछुआ, वीरेंद्र सरदार और किशन मछुआ भी घायल हो गए. 

सभी घायलों को पुलिस द्वारा इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया वहीं पुलिस ने घटनास्थल से देशी पिस्टल भी बरामद किया है, जो जनता बस्ती के युवकों द्वारा साथ लाया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर क्यूआरटी को भी तैनात कर दिया गया है. मामले में बताया जा रहा है कि बीते 4-5 सालों से दोनों बस्ती के बीच विवाद चलता आ रहा है जबकि इसी साल 6 अप्रैल को गांधी बस्ती की युवती, महिलाएं और पुरुष मंगला पूजा करने के लिए जनता बस्ती गए थे.

इस दौरान वहां के युवकों ने महिलाओं और युवतियों के साथ छेड़खानी की थी. साथ ही पुरुषों के साथ मारपीट भी की थी. इससे विवाद और बढ़ गया. वहीं बीते शनिवार को जनता बस्ती का एक युवक शराब के नशे में घुमने के लिए गांधी बस्ती पहुंचा. इसके बाद स्थानीय युवकों ने उसे रोककर लप्पड़ थप्पड़ भी किया. उनका कहना था कि वह जब भी बस्ती में आता है यहां चोरी होती है. इसी बात को लेकर जनता बस्ती के युवकों ने गांधी बस्ती पर हमला कर दिया और तो और जब कभी भी गांधी बस्ती के युवक किसी काम से जनता बस्ती की तरफ जाते हैं तो उनके साथ मारपीट भी की जाती है. 

घटना के बाद जाते जाते जनता बस्ती के युवकों ने महिलाओं से रात में आकर बस्ती में बम मारने की धमकी भी दी. साथ ही बस्ती के युवकों की हत्या करने की बात भी कही, जिससे महिलाएं काफी डरी हुई है. फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से गांधी बस्ती के पास भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. पुलिस की टीम पर भी कुछ लोगों ने हमला की भी कोशिश की.

एमजीएम अस्पताल में भी किया हंगामा

वहीं पुलिस द्वारा सोनारी जनता बस्ती के घायल युवकों का इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया. इस दौरान बस्ती के लोगों ने वहां भी जमकर हंगामा किया. साथ ही पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी की. पुलिस युवकों को कदमा थाने ले जाना चाह रही थी. मगर बस्ती वासी युवकों को घर ले जाना चाह रहे थे. इधर हंगामे की सूचना पाकर साकची थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची. इसके बाद सभी वहां से फरार हो गए.