Jharkhand

Jun 02 2024, 08:11

विभिन्न एजेंसियों और मीडिया हाउस की एग्जिट पोल के अनुसार देश में बन रही पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार,

झारखंड में भी 14 में से12 सीट मिल सकती है एनडीए को


झारखंड डेस्क

झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है। अब 4 जून को मतगणना होगी उसके बाद जनता का फैसला सामने आ जायेगा।लेकिन इस बीच बिभिन्न एजेंसी और मीडिया हाउस ने लोगों से बातचीत कर,उनका ओपिनियन लेकर जनता के रुझान को जानने का कोशिश किया।उसके अनुसार जो एक अनुमान सामने आ रहा है उससे साफ पता चलता है की मोदी का जादू अभी भी बरकरार है।लोग केंद्र के लिए अभी भी कोई रिस्क लेने के लिए तैयार नही है और केंद्र में मोदी को बैठाने के लिए जनता पुनः तैयार है।

यूं तो देश भर में विभिन्न मीडिया हाउस और अन्य एजेंसियों के सर्वे ने जनता का रुझान मोदी के लिए बताया है।मोदी का करिश्माई जादू दिख रहा है।आश्चर्य तो यह है कि दक्षिण भारत में भी जहां भाजपा का वोट प्रतिशत कम था अब बढ़ता हुआ दिख रहा है।और दक्षिण में भी भाजपा को सीट मिल रही है।

एक मीडिया हाउस ने झारखंड में पिछले कुछ दिनों में 1,79,190 लोगों ने बात की। इसमें 92,205 पुरुषों और 86,985 महिलाओं हैं।इन लोगों ने

हर वर्ग के मतदाता से बात किया और उसके मूड को टटोला।यह सर्वे कूल 543 लोकसभा सीटों पर किया गया। उसके जो नतीजे सामने आये उसके अनुसार इस बार भी एनडीए की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ आ रही है।बल्कि पहले के तुलना में भी भाजपा के सीट को बढ़त मिलती आ रही है। कई मीडिया हाउस ने एग्जिट पोल के लिए सर्वे किया सभी का रिजल्ट अमूमन थोड़ा बहुत अंतर के साथ सामने आ रहे हैं जिसमे एनडीए को पूर्ण बहुमत दिख रहा है।इस लिए 4 जून के बाद भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है।

झारखंड की क्या है स्थिति


अगर INDIA TV CNX के एक्जिट पोल की बात करें तो झारखंड में भी बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है। इस बार जेएमएम को निराशा हाथ लग सकती है। जेएमएम को 1-3 सीट, यहां कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलता नजर आ रहा है यानी उसे शून्य सीट मिलती नजर आ रही है। वहीं, AJSU के खाते में एक सीट आ सकती है। जबकि अन्य को भी इस बार खाली हाथ रहना पड़ सकता है।

पार्टी संभावित सीटें


BJP 10-12

JMM 1-3 

कांग्रेस 0-0

AJSU 1-1

अन्य  0-0

क्या थे 2019 के रिजल्ट?


अगर पिछले यानी 2019 लोकसभा चुनाव की बात करें तो इसमें भी भाजपा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। यहां बीजेपी ने 14 में से 11 सीटें हासिल की थी। जबकि कांग्रेस और जेएमएम के खाते में सिर्फ 1-1 सीट गई थी।

 वहीं, इस चुनाव में AJSU को भी 1 सीट हासिल हुई थी।

कुल कितने वोटर हैं?


झारखंड में कुल मतदाता 53,16,868 हैं, जिनमें 26,97,207 पुरुष और 26,19,631 महिला वोटर हैं। अगर फर्स्ट टाइम वोटर की बात करें तो ये 2,00575 हैं जबकि 20 से 29 साल के वोटर की संख्या13,52,204 है। वहीं, बुजुर्ग वोटरों की बात करें तो 80 साल से ऊपर के वोटर 67,832 है।

Jharkhand

Jun 01 2024, 18:08

झारखंड की तीन लोकसभा सीट दुमका, राजमहल और गोड्डा में मतदान संपन्न, शाम पांच बजे तक 67.95 फीसदी हुई वोटिंग


झारखंड डेस्क

झारखंड की तीन लोकसभा सीटों दुमका, राजमहल और गोड्डा पर मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह दिखा. सुबह 7 बजे से ही वोटरों की लंबी कतार बूथों पर लगने लगी. 

 कड़ी धूप के बाद भी बड़ी संख्या में लोगों ने मतदान किया. सातवें और अंतिम चरण में झारखंड की इन 3 सीटों पर डॉ निशिकांत दुबे, सीता सोरेन, विजय हांसदा एवं ताला मरांडी समेत 52 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गयी. 

इस चरण में 53,23,886 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 27,00,538 पुरुष और 26,23,315 महिला मतदाताओं के अलावा 33 ट्रांसजेंडर ने भी मतदान किया. 

 साहिबगंज के उधवा में कई वोटर मतदान से वंचित

इधर जो सूचना मिली उसके अनुसार साहिबगंज के उधवा में कई वोटर मतदान करने से वंचित रह गये,इन लोगों का आरोप है कि बूथ पर प्रवेश करने से इन्हे रोका गया ,इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नही हुई।

दुमका, गोड्डा व राजमहल में वोटरों में दिखा उत्साह

झारखंड में शाम पांच बजे तक 67.95 फीसदी वोटिंग

झारखंड में शाम पांच बजे तक 67.95 फीसदी वोटिंग हुई है. दुमका में 69.89 %

 गोड्डा में 67.24 %

 राजमहल में 66.98 %

Jharkhand

Jun 01 2024, 17:03

हरली पंचायत में हाथियों ने मचा रही है तांडव, गणेश यादव की चारदीवारी गिराई।


हज़ारीबाग: हरली पंचायत में हाथियों ने पेटो का नया पानी टंकी के सामने वाला बोंद्री को तोड़ डाला, जिससे गणेश यादव की चारदीवारी भी गिर गई। यह घटना चिंताजनक है और वन विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह अकेला हाथी अक्सर इलाके में घूमता रहता है और फसलों और संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है। उन्होंने वन विभाग से आग्रह किया है कि इस हाथी को किसी झुंड में शामिल किया जाए या फिर इसे किसी सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया जाए, ताकि भविष्य में जान माल का नुकसान होने से रोका जा सके।

Jharkhand

Jun 01 2024, 17:00

दुमका लोकसभा में आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में सबसे ज्यादा मतदान शिकारीपाड़ा में,जानिए कहां, कितना हुआ मतदान

दुमका लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में सबसे ज्यादा मतदान शिकारीपाड़ा में हुआ. यहां 49.31 फीसदी लोगों ने 1 बजे तक वोट डाल लिए थे. किस विधानसभा क्षेत्र में कितनी वोटिंग हुई, पूरी लिस्ट यहां देखें : शिकारीपाड़ा-49.31% नाला-49.21% जामताड़ा-43.09% दुमका-44.7% जामा-47.94% सारठ-48.24%

Jharkhand

Jun 01 2024, 16:57

राजमहल के उधवा में ईवीएम खराब, करीब 2 घंटे मतदान रहा बाधित



राजमहल लोकसभा क्षेत्र के उधवा प्रखंड में एक मतदान केंद्र पर 2 घंटे तक वोटिंग बाधित रही. प्रखंड के पूर्वी प्राणपुर पंचायत में उ प्रा वि जालिम टोला (पश्चिम भाग) के बूथ नंबर 378 का ईवीएम 11 बजे अचानक खराब हो गया. इसकी वजह से वोटिंग प्रक्रिया बाधित हो गई. तब तक बड़ी संख्या में मतदाता लाइन में खड़े थे. ईवीएम खराब होने की जानकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट को दी गई. सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास अतिरिक्त ईवीएम नहीं होने की वजह से करीब दो घंटे तक मतदान बाधित रहा. बूथ में कुल 561 मतदाता हैं. 11 बजे तक इनमें से 43 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया था. 12:35 बजे खराब मशीन को बदल गया और 12:50 बजे दोबारा मतदान शुरू हो पाया.

Jharkhand

Jun 01 2024, 16:57

राजमहल के उधवा में ईवीएम खराब, करीब 2 घंटे मतदान रहा बाधित



राजमहल लोकसभा क्षेत्र के उधवा प्रखंड में एक मतदान केंद्र पर 2 घंटे तक वोटिंग बाधित रही. प्रखंड के पूर्वी प्राणपुर पंचायत में उ प्रा वि जालिम टोला (पश्चिम भाग) के बूथ नंबर 378 का ईवीएम 11 बजे अचानक खराब हो गया. इसकी वजह से वोटिंग प्रक्रिया बाधित हो गई. तब तक बड़ी संख्या में मतदाता लाइन में खड़े थे. ईवीएम खराब होने की जानकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट को दी गई. सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास अतिरिक्त ईवीएम नहीं होने की वजह से करीब दो घंटे तक मतदान बाधित रहा. बूथ में कुल 561 मतदाता हैं. 11 बजे तक इनमें से 43 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया था. 12:35 बजे खराब मशीन को बदल गया और 12:50 बजे दोबारा मतदान शुरू हो पाया.

Jharkhand

Jun 01 2024, 16:55

जानिए झारखंड के राजमहल,दुमका और गोड्डा में 1बजे तक का मतदान प्रतिशत



1 बजे तक झारखंड में 46.80 फीसदी मतदान, राजमहल में 47.76%, दुमका में 46.90% और गोड्डा में 45.91% झारखंड में 1 बजे तक 46.80 फीसदी वोटिंग हुई है. राजमहल में सबसे ज्यादा 47.76 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है. गोड्डा में 45.91 फीसदी और दुमका में 46.90 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. निर्वाचन आयोग की ओर से यह जानकारी दी गई है.

Jharkhand

Jun 01 2024, 16:53

दुमका लोकसभा में आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में सबसे ज्यादा मतदान शिकारीपाड़ा में,जानिए कहां, कितना हुआ मतदान


दुमका लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में सबसे ज्यादा मतदान शिकारीपाड़ा में हुआ. यहां 49.31 फीसदी लोगों ने 1 बजे तक वोट डाल लिए थे. किस विधानसभा क्षेत्र में कितनी वोटिंग हुई, पूरी लिस्ट यहां देखें : शिकारीपाड़ा-49.31% नाला-49.21% जामताड़ा-43.09% दुमका-44.7% जामा-47.94% सारठ-48.24%

Jharkhand

Jun 01 2024, 16:51

दुमका के आसनबनी मिडिल स्कूल बूथ संख्या 190 पर ईवीएम मशीन खराब, मतदान प्रभावित


दुमका लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के रानीश्वर प्रखंड के आसनबनी मिडिल स्कूल के बूथ संख्या 190 पर ईवीएम मशीनमें खराबी के कारण 10:48 बजे से मतदान प्रभावित हो रहा है. मतदाता कतार में खड़ा है. बीडीओ शिवाजी भगत को पूछे जाने पर बताया कि ईवीएम मशीन का बैटरी स्लो हो गया है. बैटरी को बदला जा रहा है.

Jharkhand

Jun 01 2024, 16:48

राजमहल में सबसे ज्यादा 52.72 फीसदी वोट महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में


राजमहल लोकसभा के अंतर्गत आने वाले महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 52.72 फीसदी मतदान हुआ है. किस विधानसभा सीट पर कितनी वोटिंग हुई, पूरी लिस्ट यहां देखें. राजमहल -44.75% बोरियो - 47.86% बरहेट - 47.1% लिट्टीपाड़ा -48.81% पाकुड़ -47.12% महेशपुर -52.72%