झारखंड की तीन लोकसभा सीट दुमका, राजमहल और गोड्डा में मतदान संपन्न, शाम पांच बजे तक 67.95 फीसदी हुई वोटिंग
झारखंड डेस्क
झारखंड की तीन लोकसभा सीटों दुमका, राजमहल और गोड्डा पर मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह दिखा. सुबह 7 बजे से ही वोटरों की लंबी कतार बूथों पर लगने लगी.
कड़ी धूप के बाद भी बड़ी संख्या में लोगों ने मतदान किया. सातवें और अंतिम चरण में झारखंड की इन 3 सीटों पर डॉ निशिकांत दुबे, सीता सोरेन, विजय हांसदा एवं ताला मरांडी समेत 52 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गयी.
इस चरण में 53,23,886 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 27,00,538 पुरुष और 26,23,315 महिला मतदाताओं के अलावा 33 ट्रांसजेंडर ने भी मतदान किया.
साहिबगंज के उधवा में कई वोटर मतदान से वंचित
इधर जो सूचना मिली उसके अनुसार साहिबगंज के उधवा में कई वोटर मतदान करने से वंचित रह गये,इन लोगों का आरोप है कि बूथ पर प्रवेश करने से इन्हे रोका गया ,इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नही हुई।
दुमका, गोड्डा व राजमहल में वोटरों में दिखा उत्साह
झारखंड में शाम पांच बजे तक 67.95 फीसदी वोटिंग
झारखंड में शाम पांच बजे तक 67.95 फीसदी वोटिंग हुई है. दुमका में 69.89 %
गोड्डा में 67.24 %
राजमहल में 66.98 %
Jun 01 2024, 18:08