Jharkhand

Jun 01 2024, 16:53

दुमका लोकसभा में आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में सबसे ज्यादा मतदान शिकारीपाड़ा में,जानिए कहां, कितना हुआ मतदान


दुमका लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में सबसे ज्यादा मतदान शिकारीपाड़ा में हुआ. यहां 49.31 फीसदी लोगों ने 1 बजे तक वोट डाल लिए थे. किस विधानसभा क्षेत्र में कितनी वोटिंग हुई, पूरी लिस्ट यहां देखें : शिकारीपाड़ा-49.31% नाला-49.21% जामताड़ा-43.09% दुमका-44.7% जामा-47.94% सारठ-48.24%

Jharkhand

Jun 01 2024, 16:51

दुमका के आसनबनी मिडिल स्कूल बूथ संख्या 190 पर ईवीएम मशीन खराब, मतदान प्रभावित


दुमका लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के रानीश्वर प्रखंड के आसनबनी मिडिल स्कूल के बूथ संख्या 190 पर ईवीएम मशीनमें खराबी के कारण 10:48 बजे से मतदान प्रभावित हो रहा है. मतदाता कतार में खड़ा है. बीडीओ शिवाजी भगत को पूछे जाने पर बताया कि ईवीएम मशीन का बैटरी स्लो हो गया है. बैटरी को बदला जा रहा है.

Jharkhand

Jun 01 2024, 16:48

राजमहल में सबसे ज्यादा 52.72 फीसदी वोट महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में


राजमहल लोकसभा के अंतर्गत आने वाले महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 52.72 फीसदी मतदान हुआ है. किस विधानसभा सीट पर कितनी वोटिंग हुई, पूरी लिस्ट यहां देखें. राजमहल -44.75% बोरियो - 47.86% बरहेट - 47.1% लिट्टीपाड़ा -48.81% पाकुड़ -47.12% महेशपुर -52.72%

Jharkhand

Jun 01 2024, 16:44

दिन 3 बजे तक संताल के 3 सीटों पर हो रहे मतदान का प्रतिशत रहा 60.14, शाम 5 बजे तक होगा मतदान




झारखंड की तीन लोकसभा सीटों दुमका, राजमहल और गोड्डा के लिए सुबह 7 बजे से शांतिपूर्ण मतदान जारी है. मतदाताओं में जबर्दस्त उत्साह है. झारखंड में तीन बजे तक 60.14 फीसदी वोटिंग हुई है. शाम पांच बजे तक मतदान होगा. सातवें और अंतिम चरण में झारखंड की इन 3 सीटों पर डॉ निशिकांत दुबे, सीता सोरेन, विजय हांसदा एवं ताला मरांडी समेत 52 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इस चरण में 53,23,886 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. इन 3 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में 27,00,538 पुरुष और 26,23,315 महिला मतदाता के अलावा 33 ट्रांसजेंडर वोटर भी हैं.

Jharkhand

Jun 01 2024, 14:35

चतरा मे एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते लावालौंग मनरेगा जेई को किया गिरफ्तार


चतरा। झारखंड के चतरा जिले से बड़ी खबर आई है, एंटी करप्शन ब्यूरो यानी एसीबी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। 20 हजार रुपये रिश्वत लेते लावालौंग मनरेगा जेई दशरथ और उसके दलाल ब्रजेश यादव को गिरफ्तार किया है। जेल के समीप से दलाल को और लमटा-चतरा मुख्य मार्ग से जेई को गिरफ्तार किया है। जेई दलाल के माध्यम से कूप निर्माण के लाभुक से मापी व भुगतान के नाम पर घूस मांग रहा था। लाभुक लमटा गांव निवासी नीलेश साव ने इसकी शिकायत एसीबी हजारीबाग से की। बता दें कि, जिले में काम के एवज में रिश्वत लेने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि समय-समय पर कारवाई की जा रही है, इसके बावजूद रिश्वत लेने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।पदाधिकारी और कर्मी दलाल के माध्यम से रिश्वत ले रहे हैं।

Jharkhand

Jun 01 2024, 14:31

चतरा मे एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते लावालौंग मनरेगा जेई को किया गिरफ्तार



चतरा। झारखंड के चतरा जिले से बड़ी खबर आई है, एंटी करप्शन ब्यूरो यानी एसीबी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। 20 हजार रुपये रिश्वत लेते लावालौंग मनरेगा जेई दशरथ और उसके दलाल ब्रजेश यादव को गिरफ्तार किया है। जेल के समीप से दलाल को और लमटा-चतरा मुख्य मार्ग से जेई को गिरफ्तार किया है। जेई दलाल के माध्यम से कूप निर्माण के लाभुक से मापी व भुगतान के नाम पर घूस मांग रहा था। लाभुक लमटा गांव निवासी नीलेश साव ने इसकी शिकायत एसीबी हजारीबाग से की। बता दें कि, जिले में काम के एवज में रिश्वत लेने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि समय-समय पर कारवाई की जा रही है, इसके बावजूद रिश्वत लेने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।पदाधिकारी और कर्मी दलाल के माध्यम से रिश्वत ले रहे हैं।

Jharkhand

Jun 01 2024, 13:58

महेशपुर प्रखंड की बूथ संख्या 27- तथा 28- पर ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार,जानिए दुमका मे 11 बजे तक कितना प्रतिशत हुआ मतदान


पाकुड़ जिले के महेशपुर प्रखंड की बूथ संख्या 27- पूर्व उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय आमलादाहा तथा बूथ संख्या 28- मिशन प्राइमरी स्कूल धोबरना में मतदाताओं व ग्रामीणों ने पानी व सड़क की समस्या को लेकर वोट का बहिष्कार किया था। इसकी सूचना मिलते ही सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, एसडीपीओ विजय कुमार, बीपीओ रिजवान फारुकी, कनीय अभियंता सुजीत मंडल के साथ दोनों जगह बारी-बारी से पहुंच कर लोगों को समझाया। पाकुड़ में सुबह 11 बजे तक 29.24 प्रतिशत मतदान हुआ है। दुमका: 28.02 % जामा: 30.12% शिकारीपाड़ा: 30.71% जामताड़ा: 26.41% नाला: 30.62 सारठ: 30.31% पाकुड़ जिलों में सुबह 11 बजे तक कुल 31.22 प्रतिशत मतदान हुआ है। पाकुड़ विधानसभा:- 30.72% महेशपुर विधानसभा:-33.11% लिट्टीपाड़ा विधानसभा:-29.84%

Jharkhand

Jun 01 2024, 13:53

दुमका से भजपा उम्मीदवार सीता सोरेन ने कहा- मतदान में हो रहा अनियमितता,चुनाव आयोग को लिखेगी पत्र



झा.डेस्क दुमका लोकसभा से बीजेपी उम्मीदवार सीता सोरेन का कहना है कि मैंने शहर के कई बूथों का दौरा किया और अनियमितताएं पाईं, जिसके बारे में मैंने डीसी को सूचित किया है। मुझे हर जगह से फोन आ रहे हैं। मैं चुनाव आयोग से पुनर्मतदान का आदेश देने के लिए लेटर लिखूंगी। उन्होंने कहा कि जामा, जामताड़ा और नाला में भी धीमी गति से मतदान हो रहा है। ऐसे बूथों के मतदान रद्द किया जाए। सीता सोरेन ने कहा कि इन सब की शिकायत वह चुनाव आयोग से करने जा रही है। वह उपायुक्त से शिकायत कर रही हैं। काफी समय व्यतीत होने के बाद भी वोटर अपने मत का प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं। इसी तरह दुमका क्लब में बूथ संख्या 43 ,44 और 45 में पहुंची सीता सोरेन ने कहा कि यहां एक वोट होने में 25 मिनट का समय लग रहा है। यहां के अधिकांश वोटर हमारे हैं, ऐसे में वे बिना वोट दिए ही घर वापस लौट जा रहे हैं।

Jharkhand

Jun 01 2024, 11:38

संताल के मतदान केंद्रों पर उमड़ी मतदाताओं की भीड़, कई माननीय ने किया मतदान

झारखंड के संताल परगना के तीन लोकसभा सीट पर आज मतदान हो रहा है।इस मतदान में लोग काफ़ी उत्साह के साथ लोग मतदान कर रहे हैं। सुबह से हो रहे मतदान केंदो की किया है स्थिति पढ़िए संक्षिप्त खबर..

निशिकांत दुबे ने कहा,


गोड्डा लोकसभा सीट से भाजपा सांसद और उम्मीदवार निशिकांत दुबे ने कहा, '...मुझे जो कुछ भी मिला है वह बाबा (बैद्यनाथ) की वजह से मिला है... मैं इसके बाद बासुकीनाथ मंदिर जाऊंगा और फिर मतदान केंद्र जाऊंगा...'

राजमहल लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला


 राजमहल लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है। यहां झामुमो के मौजूदा सांसद विजय हांसदा, भाजपा के ताला मरांडी और झामुमो से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे लोबिन हेंब्रम ने लड़ाई को काफी रोमांचक बना दिया है।

कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने सपरिवार डाला वोट

गोड्डा के महागामा विस क्षेत्र के खीरोंधी स्थित मतदान केंद्र में कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने सपरिवार डाला वोट। मतदान के बाद उन्‍होंने तस्‍वीर भी खिंचवाई।

पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू ने परिवार संग किया मतदान


बरहेट के उत्क्रमित राजकीय आदर्श कन्या उच्च विद्यालय में बूथ संख्या 168 में पूर्व मंत्री हेमलाल मूर्मू, पुत्र विकास मुर्मू ने अपने परिवार के साथ मतदान किया।

राजमहल लोकसभा क्षेत्र के महागठबंधन प्रत्याशी विजय हांसदा ने डाला वोट


राजमहल लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के आईएनडीआईए गठबंधन प्रत्याशी निर्वतमान सांसद विजय हांसदा बरहड़वा नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत अपना मतदान केंद्र आंगनबाड़ी केंद्र पोद्दोपोखर बूथ संख्या 29 में मतदान किया।

वोटर्स की लंबी लाइन है।


राजमहल के एक बूथ पर वोटर्स की लंबी लाइन लगी है। कुछ मतदाता कुर्सियों पर बैठकर तो कपुछ खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। रसिकपुर बुनियादी विद्यालय बूथ संख्या 9 मे 94 साल की गंगा देवी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

नलिन सोरेन व जिप प्रत्याशी जॉयस बेसरा ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग्


 दुमका के बूथ संख्या 41 में झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन व जिप प्रत्याशी जॉयस बेसरा ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

Jharkhand

Jun 01 2024, 08:09

वेबकास्टिंग के द्वारा कंट्रोल रूम से किया जा रहा है हर बूथ की निगरानी*

झारखंड डेस्क दुमका, राजमहल और गोड्डा के हर बूथ की कंट्रोल रूम से वेबकास्टिंग के माध्यम से निगरानी की जाएगी। प्रत्येक बूथ पर भीतर और बाहर एक-एक कैमरे लगाए गए हैं। पर्यवेक्षक भी पूरी स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर मतदानकर्मी पहुंच गए हैं। सभी मतदानकर्मी मतदान के बाद उसी दिन वापस लौटेंगे। बारिश की आशंका के बीच मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर हर संभव व्यवस्था की गई है। मतदान के दिन सुदूर इलाके के मतदाताओं को वाहन से मतदान केंद्र तक लाने और ले जाने की व्यवस्था की गई है।