संताल के मतदान केंद्रों पर उमड़ी मतदाताओं की भीड़, कई माननीय ने किया मतदान
झारखंड के संताल परगना के तीन लोकसभा सीट पर आज मतदान हो रहा है।इस मतदान में लोग काफ़ी उत्साह के साथ लोग मतदान कर रहे हैं। सुबह से हो रहे मतदान केंदो की किया है स्थिति पढ़िए संक्षिप्त खबर..
निशिकांत दुबे ने कहा,
गोड्डा लोकसभा सीट से भाजपा सांसद और उम्मीदवार निशिकांत दुबे ने कहा, '...मुझे जो कुछ भी मिला है वह बाबा (बैद्यनाथ) की वजह से मिला है... मैं इसके बाद बासुकीनाथ मंदिर जाऊंगा और फिर मतदान केंद्र जाऊंगा...'
राजमहल लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला
राजमहल लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है। यहां झामुमो के मौजूदा सांसद विजय हांसदा, भाजपा के ताला मरांडी और झामुमो से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे लोबिन हेंब्रम ने लड़ाई को काफी रोमांचक बना दिया है।
कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने सपरिवार डाला वोट
गोड्डा के महागामा विस क्षेत्र के खीरोंधी स्थित मतदान केंद्र में कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने सपरिवार डाला वोट। मतदान के बाद उन्होंने तस्वीर भी खिंचवाई।
पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू ने परिवार संग किया मतदान
बरहेट के उत्क्रमित राजकीय आदर्श कन्या उच्च विद्यालय में बूथ संख्या 168 में पूर्व मंत्री हेमलाल मूर्मू, पुत्र विकास मुर्मू ने अपने परिवार के साथ मतदान किया।
राजमहल लोकसभा क्षेत्र के महागठबंधन प्रत्याशी विजय हांसदा ने डाला वोट
राजमहल लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के आईएनडीआईए गठबंधन प्रत्याशी निर्वतमान सांसद विजय हांसदा बरहड़वा नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत अपना मतदान केंद्र आंगनबाड़ी केंद्र पोद्दोपोखर बूथ संख्या 29 में मतदान किया।
वोटर्स की लंबी लाइन है।
राजमहल के एक बूथ पर वोटर्स की लंबी लाइन लगी है। कुछ मतदाता कुर्सियों पर बैठकर तो कपुछ खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। रसिकपुर बुनियादी विद्यालय बूथ संख्या 9 मे 94 साल की गंगा देवी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
नलिन सोरेन व जिप प्रत्याशी जॉयस बेसरा ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग्
दुमका के बूथ संख्या 41 में झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन व जिप प्रत्याशी जॉयस बेसरा ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
Jun 01 2024, 16:51