Jharkhand

Jun 01 2024, 08:08

गोड्डा लोकसभा के देवघर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक हैं मतदाता

गोड्डा लोकसभा में गोड्डा ,देवघर व दुमका जिले के छह विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इनमें सबसे ज्यादा मतदाता देवघर विधानसभा क्षेत्र में जहां इस बार के लोस चुनाव में चार लाख 35 हजार 306 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं मधुपूर विधानसभा में तीन लाख 67 हजार 753 मतदाता हैं। जबकि गोड्डा विधानसभा चुनाव में तीन लाख 11 हजार 406, महागामा विधानसभा में तीन लाख 33 हजार 33 मतदाता,पोड़ैयाहाट विधानसभा में तीन लाख 14 हजार546 मतदाता व जरमुंडी विधानसभा में दो लाख 66 हजार 110 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जबकि कुल मतदाता 20 लाख 28 हजार 154 है।

Jharkhand

Jun 01 2024, 08:07

मतदान के अंतिम चरण में झारखंड के संताल परगना के 3 सीटों पर मतदान आज, दो वर्तमान सांसद समेत सीता सोरेंन के भाग्य का फैसला आज*

झारखंड डेस्क संताल परगना की इन तीन सीटों पर मतदान आज शुरू हो गया है। पूरे देश में सियासी रण का मुकाबला अंतिम चरण में पहुंच चुका है। झारखंड में भी लोकसभा चुनाव के तहत अंतिम चरण का मतदान संताल परगना प्रमंडल के तीन संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों राजमहल, दुमका और गोड्डा में आज शनिवार को हो रहा है। यहां भी दिनभर वोट पड़ेंगे। सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। मतदान संपन्न कराने को लेकर सभी 6,258 मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी पहुंच चुके हैं। इन तीन सीटों पर 53,23,886 मतदाता अपने मतदाधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 27,00,538 पुरुष, 26,23,315 महिला समेत 33 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। कुल 6,258 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 489 मतदान केंद्र शहरी इलाके में और 5,769 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। इस क्षेत्र में होने वाले मतदान से दो वर्तमान सांसदों निशिकांत दूबे (भाजपा) और विजय हांसदा (झामुमो) के भाग्य का फैसला होगा, जो क्रमश: गोड्डा और राजमहल से चुनाव लड़ रहे हैं। दोनों क्रमश: चौका व हैट्रिक लगाने के लिए चुनावी मैदान में हैं। इनके अलावा चार विधायकों नलिन सोरेन, सीता सोरेन, प्रदीप यादव तथा लोबिन हेम्ब्रम के भी भाग्य का फैसला होगा। नलिन सोरेन शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से लगातार सात बार विधायक चुने गए हैं। झामुमाे ने पहली बार उन्हें लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया है, जिनके सामने झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं। कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव इस बार भी गोड्डा से अपना भाग्य आजमा रहे हैं तो लोबिन हेम्ब्रम झामुमो से बगावत कर राजमहल से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। आज शनिवार को होने वाले मतदान में कुल 52 उम्मीदवारों के भाग्य ईवीएम में कैद होगा। इनमें आठ महिलाएं सम्मिलित हैं।

Jharkhand

Jun 01 2024, 05:45

लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा का क्या होगा आगामी विधान सभा चुनाव का मुद्दा और रणनीति...?

झारखंड डेस्क

लोकसभा चुनाव का शोर थम गया। आज 1 जून को अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। झारखंड में संतालपरगना के तीन सीट गोड्डा ,दुमका और राजमहल में अंतिम चरण का मतदान हो रहा है । 4 जून को मतगणनाना होगा । इस बीच भाजपा पूरे आत्मविश्वास के साथ केंद्र में मोदी सरकार फिर से बनाने के लिए आश्वास्त है।

 इस बार् भाजपा ने झारखंड में भ्रष्ट्राचार,परिवार बाद,जैसे मुद्दा को लेकर जनता के बीच गयी थी।इस अवधि में ईडी ने राज्य में कई घोटालों का पर्दाफाश भी किया।

संताल में खनन घोटाला में पूर्व सीएम के प्रतिनिधि की गिरफ्तारी, अबैध खनन से जुड़े खनन माफिया की गिरफ्तारी,रांची में मनरेगा घोटाला में पूजा सिंघल की गिरफ्तारी,और उसके करीबियों के पास से 19 करोड़ से अधिक रुपये की बरामदगी। फिर जमीन घोटाला के आरोप में वर्तमान में पूर्व मुख्य मंत्री और झामुमो में गुरूजी के बाद सबसे बड़े चेहरे हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी, राज्य के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम की गिरफ्तारी,आईएएस छविरंजन की गिरफ्तारी ने राज्य सरकार के शाख को ही नही गिराया बल्कि झारखंड का छवि देश भर में ऐसा बना दिया गया कि झारखंड में सिर्फ लूट ही होती रही है।

चुनाव के दौरान सबसे बड़ा स्कैम सामने आया टेंडर घोटाला,इस घोटाला में कोंग्रेस कोटे से ग्रामीण विकास मंत्री बने आलमगीर आलम के करीबियों के यहाँ से 35 करोड़ की बरामदगी ने तो पुरे देश को सकते में डाल दिया।

 अब इस मामले में आलमगीर आलम और उसके करीबी जेल में हैं। यह सारे मामले भाजप के लिए सबसे बड़ा मुद्दा हो जिसको अगामी विधानसभा में भाजपा भुना सकती है।भाजपा इसके लिए रणनीति बनाना शुरु कर दिया है।

अब हर राज्य को भाजपा की ओर से लोकसभा चुनाव के बाद टास्क दिया जाएगा कि आगमी विधानसभा चुनाव में किस मुद्दा को लेकर जानता के बीच जाना है। झारखंड भाजपा के प्रदेश कमेटी इसको लेकर तैयारी शुरु कर दी है।

भाजपा किन मुद्दों को लेकर जा सकती है जानता के बीच


झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 नवम्बर या दिसम्बर में हो सकते हैं। 2019 से पहले भाजपा के हाथ में झारखंड की सत्ता थी।रघुवर दास के नेतृत्व में भाजपा , ने पहली बार स्थिर सरकार बनाई थी जो पूरे पांच साल सफलता पूर्वक चली।

 2019 के बाद भाजपा की हार हुई । झामुमो के साथ कोंग्रेस और राजद की महागठबंधन की सरकार बनी।अब 2024 में भाजपा की सबसे बड़ी चनौती है कि पुन:झारखंड में सरकार बने।

झारखंड विधानसभा के सभी 81 सदस्यों का चुनाव संभावत: नवंबर या दिसंबर 2024 में हो सकता है।क्योंकि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त होने वाला है।

इस परिस्थिति में भाजपा जानता के बीच जिन मुद्दों को लेकर जाएगी वह होगा भर्ष्ट्राचार।

भष्ट्राचार

 जबसे बाबूलाल मरांडी भाजपा में शामिल हुए झारखंड सरकार पर यह आरोप लगाते रहे कि राज्य में कोयला चोरी,खनिज सम्पादाओं का दोहन,कमीशन खोरी जैसे प्रवृत्ति तेजी से बढ़ी है और इसमे सरकार द्वारा ढीलाई बरती जा रही है।यहां तक इस में सरकार के लोगों और अधिकारियों पर भी उन्होंने आरोप लगाया ।

इस बीच ईडी द्वारा कई स्कैम का पर्दाफाश किये जाने पर सारे मुद्दों की स्वतः पुष्टि भी होती गयी।जिसका उपर उल्लेख है। इस मामले में जेल में कई नेता,मंत्री,नौकरशाह और कुछ विचोलिये है।जिसका असर विधानसभा चुनाव में स्वभाविक रूप से पड़ेगा।

नियोजन

भाजपा के पास जो सबसे दूसरा मुद्दा है वह है नियोजन।झारखंड सरकार इसी वादा के साथ सत्ता में आयी भी थी की सत्ता संभालते हीं वह राज्य में सबसे पहले सरकारी विभागों के रिक्त पदो को भरेगी,और युवाओं को नौकरी देगी। लेकिन सरकार अपने वादा को नही पुरा कर पायी।एक तरफ सरकार अपने दल के अंदर के अन्तर्विरोध में उलझ कर नियोजन के लिए जिस स्थानीय नीति को रघुवर् दास ने बनाया था।उस में कभी समर्थन तो कभी अड़ंगा डालती रही और युवाओं को सरकारी नौकरी नही दे सकी।

झारखंड के सरकारी विभागों कर्मचारियों की भारी कमी है। राज्य के सभी सरकारी विभागों में स्वीकृत नियमित पदों में से 3.50 लाख पद अभी भी खाली हैं। इनमें सबसे ज्यादा पद शिक्षा विभाग में खाली है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों सहित अन्य कर्मचारियों के खाली पड़े पद सरकार के कुल खाली पदों का 60.97 प्रतिशत है।

प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा के क्षेत्र में खाली पड़े इन पदों के मद्देनजर राज्य में प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा के स्तर का आकलन किया जा सकता है। विधि व्यवस्था को नियंत्रित करनेवाला गृह विभाग रिक्तियों के मामले में दूसरे नंबर पर है।

राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में विभिन्न स्तर के कुल 5,33,737 पद स्वीकृत हैं। इन स्वीकृत पदों के मुकाबले 1,83,016 पदों पर ही लोग कार्यरत हैं। शेष 3,50,721 पद रिक्त हैं। भाजपा इस मुद्दा को उठाकर युवाओं को अपने पक्ष में कर सकती है।

 परिवार बाद

भाजपा के पास तीसरा सबसे बड़ा मुद्दा परिवार बाद है जिसपर वह मुखर रही है।उनके टारगेट में सोरेन परिवार रहा है । जिसे वह जानता के बीच भुनाने का प्रयास करती रही है।एक ही परिवार के लोगों को सत्ता में स्थापित के मुद्दा को लेकर भाजपा विंधानसभा में जाएगी।और अब जिस तरह इस परिवार पर कथित लैंड स्केम और उनके करीबी को अन्य मामले में जेल जाने का ठीकरा भी भाजपा इसी परिवार पर फोड़ेगी।

इसी तरह भाजपा राज्य में विकास, बंद होते उधोग,अपराध और कई अन्य मुद्दे लेकर तथा जनजातीय विकास की बात कर जनता से अगले विधानसभा में वोट मांग सकती है।

Jharkhand

May 30 2024, 16:12

तालाब में डूबने से हुई दो बच्चे की मौत,दोनो बच्चे थे नवालिग,परिजनों में मचा कोहराम

झा.डेस्क
लोहरदगा। एक हादसे में दो बच्चों की बांध में डूबने से मौत हो गयी। घटना लोहरदगा जिले के सेन्हा के सीमावर्ती क्षेत्र में ढोंढ़ा में निर्मित कच्चा बांध की है, जहां नहाने के दौरान दो नाबालिगों (बच्चा व बच्ची) की मौत पानी में डूबने हो गई।

सेन्हा थाना क्षेत्र के उगरा मेढो सीमावर्ती क्षेत्र के मेढो स्कूल से पश्चिम में ढोढ़ा में निर्मित कच्चा बांध में नहाने के दौरान दोनों बच्चों की मौत हो गई.

बच्ची की पहचान गुमला जिले के पूसो थाना क्षेत्र के हरीबरी निवासी रुदना उरांव की 8 वर्षीया पुत्री अनूपा कुमारी के रूप में की गयी है.

वहीं मृतक की पहचान उगरा टंगरा टोली निवासी बंधना भगत के 9 वर्षीय पुत्र रितेश भगत के रूप में की गयी है. दोनों बच्चे मवेशी चरवाही करने गये हुए थे. जहां और भी छोटे-छोटे बच्चे मौजूद थे।

उसी दौरान दोनों बच्चे बांध में नहाने गये और गहरे पानी में चले गये. जहां डूबने से दोनों की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही प्रखंड प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाई और घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी. बताया जा रहा है कि वे मवेशी चरा रहे थे. इस दौरान नहाने के क्रम में गहरे पानी में चले गए. इससे उनकी मौत हो गयी.

Jharkhand

May 30 2024, 13:42

गोड्डा के कपड़ा व्यवसायी के यहाँ इनकम टैक्स विभाग ने की छापेमारी,2.30 रुपये बरामद,खाता बही का कर रही जाँच

झारखंड में गोड्डा के कपड़ा व्यवसायी के ठिकानों पर अचानक IT विभाग ने छपामारी की है। रेड मे 2.30 लाख रुपये बरामद हुआ है जिसका हिसाब किताब खांगला जा रहा है। आयकर विभाग को चुनाव के दौरान नकद के इस्तेमाल की सूचना मिली थी। इसी के आधार पर अनुसंधान शाखा ने गोड्डा के कपड़ा व्यापारी अरुण टेकरीवाल और प्रदीप टेकरीवाल के ठिकानों पर छापा मारा। आयकर अधिकारियों की टीम फिलहाल पैसों के स्रोत की वैधता की जांच कर रही है। छापेमारी के दायरे में व्यापारी के घर और व्यापारिक प्रतिष्ठान को शामिल किया गया है। छापे के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम ने व्यापारी के ठिकानों से 30 लाख रुपदे नगद बरामद किये हैं। आयकर अधिकारी छापे में मिलेने पैसों के स्रोत की जांच पड़ताल कर रहे हैं। इसके लिए कपड़े की बिक्री से संबंधित हिसाब के अलावा ‘युक्स ऑफ अकाउंट’ की भी जांच अधिकारी कर रहे हैं।

Jharkhand

May 30 2024, 13:15

गरमी के कहर का शिकार मनुष्य के साथ पशु पक्षी भी होने लगे,पालमू और हज़ारीबाग में सैकड़ो चमगादड़ की मौत,क्षेत्र में

झारखंड डेस्क
गरमी कहर ढा रही है। पारा झारखंड के कई जिलों में 45 डिग्री पार पहुंच चुका है। गरमी के इस त्राहिमाम का असर इंसानों में तो छोड़िये पशु पक्षियों में भी दिख रहा है। गढ़वा में सैकड़ों चमगादड़ों की मौत हो गई है. इससे पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि भीषण गर्मी की वजह से सभी चमगादड़ों की मौत हुई है. अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं. दरअसल, गढ़वा के कांडी प्रखंड के सुरीपुर और कासंप गांव के इलाके में मंगलवार रात और बुधवार सुबह सैकड़ों चमगादड़ों की मौत हो गई. प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच जांच में जुट गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि चमगादड़ों की मौत गर्मी की वजह से हुई है. मंगलवार को पलामू प्रमंडल में रिकॉर्ड तापमान के आंकड़े दर्ज किए गए

ग्रामीणों के मुताबिक, दोनों गांवों में चमगादड़ पेड़ पर रहते थे. सभी पेड़ सोन नदी के तटीय इलाके में हैं. बुधवार को जब स्थानीय ग्रामीण इलाके में गए तो देखा कि कुछ चमगादड़ मर चुके थे और वे पेड़ से नीचे गिरे हुए थे. कुछ देर बाद अचानक पेड़ से चमगादड़ों के शव नीचे गिरने लगे. चमगादड़ों की मौत के बाद ग्रामीण दहशत में हैं.

वहीं हजारीबाग से भी ऐसी ही खबर आ रही है। पदमा राज के समय से ही ये चमगादड़ यहां अपना आशियाना बनाए हुए हैं. सरैया पाठक टोला में बीते 24 घंटे में सैकड़ों चमगादड़ की मौत हो गई है. बादुरों (चमगाड़ों) की मरने की खबर फैलते हीं पाठक टोला में सैकड़ों लोग पहुंच गए.

पदमा प्रखंड के सरैया चट्टी पाठक टोला में पीपल, बरागद, इमली, सेमल,आम के पेड़ों पर 100 वर्षो से अधिक समय से अपने प्राकृतिक आवास में रह रहे हैं. पहली बार ऐसा हो रहा है, जब मौत का सिलसिला इस तरह से देखने को मिल रहा है। हालांकि ये बात भी सहीहै कि पहली बार नौतपा में इस तरह की गरमी भी पड़ रही है।

Jharkhand

May 30 2024, 13:42

सावधान: 29 मई से 2 जून तक गर्मी को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है, लोग सतर्क रहे,करें सुरक्षा मनको का पालन

,झा. डेस्क

29 मई से 2 जून तक सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कोई भी व्यक्ति बाहर (खुले आसमान के नीचे) नही निकलेगा क्योंकि मौसम विभाग ने यह बताया है कि तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से 55 डिग्री सेल्सियस तक जायेगा,जिससे अगर किसी भी व्यक्ति को घुटन महसूस हो या अचानक तबियत खराब हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं रूम के अंदर दरवाजा खोल कर रखे ताकि विंटीलेशन ना रहे,मोबाइल का प्रयोग कम करे, मोबाइल फटने की संभावना जताई जा रही है। 

कृपया सावधान रहें और लोगो को सूचित करें,दही , मट्ठा, बेल का जूस आदि ठंडे पेय पदार्थ का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करें।

अत्यधिक महत्वपूर्ण सूचना 

नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय नागरिकों और निवासियों को निम्नलिखित के प्रति सचेत करता है।

आने वाले दिनों में 47 से 55 डिग्री सेल्सियस के बीच बढ़ते तापमान और क्यूम्यलस बादलों की उपस्थिति के कारण अधिकांश क्षेत्रों में दमघोंटू माहौल होने के कारण, यहां कुछ चेतावनियां और सावधानियां दी गई हैं।

 कारों में से इन्हें हटा दिया जाना चाहिए

1.गैस सामग्री 2 लाइटर 3. कार्बोनेटेड पेय पदार्थ 4. सामान्यतः इत्र और उपकरण बैटरियाँ 5. कार की खिड़कियाँ थोड़ी खुली (वेंटिलेशन) होनी चाहिए 6. कार के फ्यूल टैंक को पूरा न भरें 7.शाम के समय कार में ईंधन भरें 8.सुबह के समय कार से यात्रा करने से बचें 9. कार के टायरों को ज़्यादा न भरें, ख़ासकर यात्रा के दौरान।

बिच्छुओं और सांपों से सावधान रहें क्योंकि वे अपने बिलों से बाहर निकलेंगे और ठंडी जगहों की तलाश में पार्क और घरों में प्रवेश कर सकते हैं।

खूब पानी और तरल पदार्थ पियें,सुनिश्चित करें कि गैस सिलेंडर को धूप में न रखें, सुनिश्चित करें कि बिजली मीटरों पर अधिक भार न डालें और एयर कंडीशनर का उपयोग केवल घर के व्यस्त क्षेत्रों में करें, विशेषकर अत्यधिक गर्मी के समय में। और दो तीन घंटे के बाद 30 मनिट्स का रेस्ट ज़रूर दे। बाहर 45-47° घर पे AC 24-25° पर ही चेलाएँ,सेहत और तबियत ठीक रहेगी सूरज की रोशनी के सीधे संपर्क में आने से बचें, खासकर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच।

अंत में: कृपया इस जानकारी को साझा करें क्योंकि अन्य लोग नहीं जानते होंगे और हो सकता है कि वे इसे पहली बार पढ़ रहे हों।

Jharkhand

May 30 2024, 10:32

संताल परगना की तीन सीटों पर आज थम जाएगा चुनाव प्रचार अभियान , इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

झारखंड डेस्क

लोकसभा 2024 के अंतिम चरण के चुनाव में एक जून को झारखंड के संताल परगना की तीन लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जायेंगे। आज यानी गुरुवार की शाम गोड्डा, दुमका और राजमहल लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार थम जायेगा।

ऐसे में बुधवार को दुमका और गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभा और रोड शो किया। वहीं भाजपा के दो-दो राज्यों के सीएम छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव सोय और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, पूर्व सीएम सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कमाल संभाली।

विपक्ष की बात करें, तो झामुमो की कल्पना सोरेन और मंत्री बसंत सोरेन, मंत्री हफीजुल ने धुआंधार प्रचार किया। इनके अलावा सुप्रीयो भट्टाचार्या, विनोद पांडेय समेत अन्य नेताओं ने चुनाव प्रचार किया। कांग्रेस की ओर से मंत्री बादल, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता समेत कई नेता बैठकें कर रहे हैं, सभाएं कर रहे हैं।

अंतिम चरण में एक जून को तीनों लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी और इसी के साथ दुमका और गोड्डा के 19-19 और राजमहल के 14 उम्मीदवारों यानी कुल 52 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में बंद हो जायेगी। वोटिंग सुबह सात से शाम पांच बजे तक होगी।

गोड्डा से भाजपा के डॉ निशिकांत दुबे, कांग्रेस से प्रदीप यादव, बसपा से बजरंगी महथा समेत 16 निर्दलीय प्रत्याशी, दुमका से भाजपा की सीता सोरेन और झामुमो के नलिन सोरेन और राजमहल लोकसभा सीट से झामुमो के विजय हांसदा, भाजपा के ताला मरांडी और निर्दलीय में झामुमो के बागी प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम मैदान में हैं।

Jharkhand

May 29 2024, 18:03

सरयू बनाम ढुलू मामला : धनबाद उपायुक्त के पास पहुंचा संयुक्त सचिव का पत्र ;जाँच करते हुए यथाशीघ्र कार्रवाई के दिए निर्देश


धनबाद: 25 अप्रैल को सरयू राय ने झारखंड के राज्यपाल को पत्र लिख की शिकायत

जमीनों पर जबरदस्ती कब्ज़ा करने का सरयू ने ढुलू पर लगाया आरोप

संयुक्त सचिव अर्चना मेहता ने धनबाद उपायुक्त को मामले में यथाशीघ्र जांच कर कार्रवाई के दिये निर्देश।

विधायक सरयू राय और बाघमारा विधायक सह धनबाद भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो के बीच आरोप प्रत्यारोप के बाद मामला लिखित रूप में शिकायत तक जा पहुंची है। बता दें कि सरयू राय लगातार ढुलू महतो पर हमलावर रहें हैं टिकट मिलने से लेकर अबतक वो ढुलू महतो पर कई आरोप लगा चुके हैं जबकि खुले मंच से भी उनकी छवि को लेकर कई बात रख चुके हैं।

25 अप्रैल को सरयू राय ने झारखंड के राज्यपाल को पत्र लिख की शिकायत । वहीं सरयू राय ने झारखंड के राज्यपाल को पत्र के माध्यम से ढुलू के ख़िलाफ 25 अप्रैल को शिकायत की थी जिसमें उन्होंने बाघमारा विधायक ढुलू महतो पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान उन्हें यह ज्ञात हुआ कि उक्त क्षेत्र के वर्तमान विधायक एवं धनबाद लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ढुलू महतो द्वारा वहाँ के लोगों पर दबंगई एवं अत्याचार कर परेशान किया जा रहा है।जमीनों पर जबरदस्ती कब्ज़ा करने का सरयू ने ढुलू पर लगाया आरोप है।

पत्र में राज्यपाल को बताया कि ढुलू महतो महतो द्वारा जबरन वहाँ के लोगों की निजी जमीन, रैयती एवं सरकारी ज़मीनों पर भी कब्जा किया जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायतों के बावजूद भी सरकार एवं पुलिस- प्रशासन के अधिकारियों द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है।

संयुक्त सचिव अर्चना मेहता ने धनबाद उपायुक्त को मामले में यथाशीघ्र जांच कर कार्रवाई के दिये निर्देश।

इसी पत्र के आलोक में झारखण्ड के राज्यपाल सचिवालय से संयुक्त सचिव अर्चना मेहता द्वारा धनबाद के उपायुक्त के नाम पत्र निर्गत करते हुए अनुरोध किया गया है कि मामले की सम्पूर्ण जाँच करते हुए यथाशीघ्र विधिसम्मत कार्रवाई करने की कृपा की जाय।

Jharkhand

May 29 2024, 16:20

हथियारबंद उग्रवादियों ने मैक्लुस्कीगंज मे बीएसएनएल के ऑप्टिकल फाइबर बिछाने के काम में लगे एक कंटेनर को फूंका,एक मज़दूर को भी जला दिया जिंदा




झारखंड में हथियारबंद उग्रवादियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दे दिया. भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के ऑप्टिकल फाइबर बिछाने के काम में लगे एक कंटेनर को फूंक दिया, जिसमें एक मजदूर जिंदा जल गया. ग्रामीण एसपी, एसएसपी ने मैक्लुस्कीगंज पहुंचकर मामले की पड़ताल की. फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मैक्लुस्कीगंज पहुंच गई है. घटना रांची जिले के मैक्लुस्कीगंज के दुल्ली करम कोचा की है. ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बुधवार (29 मई) को घटनास्थल का दौरा किया और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की. बताया कि मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के दुल्ली करम कोचा में एसआईपीएल कंपनी बीएसएनल का ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का काम कर रही है. घटना के बारे मे बतया जाता है मंगलवार (28 मई) की रात करीब 9:43 बजे चार अज्ञात हथियारबंद उग्रवादियों ने वहां धावा बोला और कंटेनर में आग लगा दी. जंगल की ओर से आये उग्रवादियों ने पहले फायरिंग करके दहशत फैलाया. बताया जा रहा है कि उग्रवादी बोतल में पेट्रोल भरकर लाये थे. पहले कंटेनर पर पेट्रोल छिड़का और उसके बाद उसमें आग लगा दी. सीसीएल से बुलाई गई रेस्क्यू टीम कंटेनर में आग लगाने के बाद अगले टायर में गोली मार दी. घटना की सूचना मिलने के बाद खलारी डीएसपी आरएन चौधरी, इंस्पेक्टर विजय सिंह, मैक्लुस्कीगंज के थाना प्रभारी गोविंद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. सीसीएल से रेस्क्यू टीम को बुलाया गया. तब तक कंटेनर पूरी तरह से जल गया था. आगजनी में करीब एक करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान उग्रवादियों की आगजनी में कंपनी का कंटेनर और उसके अंदर रखा एचडीडी मशीन, डीजी ट्रैकर सहित अन्य सामान जलकर राख हो गए. लगभग एक करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान है. उग्रवादियों से बचने के लिए कंटेनर में छिप गया था संजय भूइयां घटना के दौरान मौका मिलते ही सारे मजदूर जान बचाकर भाग गए. एक मजदूर संजय भुईयां (25) पिता तुलसी भुईयां ग्राम छल्लीदोहर, मदनपुर, औरंगाबाद निवासी कंटेनर के अंदर ही छुप रह गया. चूंकि उग्रवादियों ने कंटेनर को भी आग के हवाले कर दिया, उसके अंदर छिपा संजय जिंदा जल गया. इन लोगों ने भागकर बचाई अपनी जान ऑपरेटर अखिलेश ठाकुर, मजदूर गुड्डू भुईयां, धर्मेंद्र भुईयां, गोलु भुईयां, सुखल भुईयां और रवि भुईयां (सभी छल्लीदोहर के रहने वाले) और बांकेबाजार निवासी गुड्डू भुईयां साइट पर काम कर रहे थे. उग्रवादियों को देखकर वे वहां से भाग गए. मिसिंग मजदूर संजय भुईयां कंटेनर में मृत मिला ठेकेदार के कर्मचारियों ने बताया कि घटना के बाद बुधवार सुबह जब घटनास्थल पर पहुंचे, तो सबसे पहले मजदूरों को ढूंढ़ा गया. सभी 5 मजदूर सुरक्षित मिले, लेकिन एक मजदूर मिसिंग था. खोजबीन के दौरान मजदूर संजय भुईयां का जला हुआ शव कंटेनर के अंदर देख सभी हतप्रभ रह गए. तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई. माओवादियों ने पहले छोड़ा था धमकी भरा पर्चा संवेदक के कर्मचारी ने बताया कि 19 अप्रैल को चामा के निकट काम के दौरान उग्रवादियों ने संवेदक के नाम एक पर्चा छोड़ा था. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी कोयल संख जोनल कमेटी के लेटर पैड पर काम बंद करने और संगठन से बात करने की हिदायत दी गई थी. रवींद्र जी के नाम से जारी पर्चा में धमकी दी गई थी कि कि अगर काम बंद नहीं हुआ, तो जान-माल की हानि हो सकती है. यह भी कहा था कि पुलिस को इसकी सूचना दी, तो अंजाम बुरा होगा.