केंद्र गया कॉलेज में होगी 6 विधानसभा क्षेत्रो की मतगणना, डीएम ने मतगणना कार्य में लगने वाले सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ की बैठक

गया : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की मतगणना 4 जून को निर्धारित है। उक्त परिप्रेक्ष्य में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने मतगणना कार्य में लगने वाले सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ एक आवश्यक कार्यशाला आयोजित करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए हैं।

उन्होंने बताया कि 38 गया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाहित कुल 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र यथा गया टाउन, शेरघाटी, बाराचट्टी, बोधगया, बेलागंज एवं वजीरगंज शामिल हैं। इन सभी 6 विधानसभा का मतगणना केंद्र गया कॉलेज में बनाया गया है। उन्होंने निर्देश दिया है कि मतगणना कार्य में लगने वाले सभी कर्मी अनिवार्य रूप से सुबह 6:00 बजे हर हाल में योगदान करना सुनिश्चित करेंगे। मतगणना सुबह 08 बजे से प्रारंभ हो जाएगा। मतगणना सहायकों के लिए प्रत्येक मतगणना कक्ष में अलग-अलग 14 टेबल की व्यवस्था की गई है।

शेरघाटी, गया टाउन एवं बेलागंज विधानसभा का मतगणना मानवीकी भवन में किया जाएगा। इसके अलावा बाराचट्टी, बोधगया विधानसभा का मतगणना वाणिज्य भवन में होगा। वजीरगंज विधानसभा का मतगणना मनोविज्ञान भवन में होगा। ईटीपीबीएस एवं पोस्टल वॉलेट का मतगणना जिम्नाजियम हाल में होगा। जिलाधिकारी ने सभी सहायक निर्वाचि पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया की मतगणना कार्य में पुरी सतर्कता एवं सावधानी के साथ कार्यों का संपादन करें। सभी सहायक निर्वाचि पदाधिकारी के साथ अतिरिक्त दो -दो पदाधिकारी भी टैग किया गया है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी SOP के अनुरूप ईवीएम काउंटिंग का कार्य पूर्ण करवाये।

उन्होंने कहा कि मतगणना के दिन सारी चीज पूरे व्यवस्थित रूप से चले, व्यवस्थाओं को पूरा दुरुस्त रखें। उन्होंने यह भी कहा कि स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक ईवीएम को लाने के लिए एक पदाधिकारी नामित रहेंगे जिनके दायित्व होगा कि पर्याप्त लेबर की उपलब्धता के साथ राउंडवार ईवीएम को मतगणना कक्ष में ले जाएंगे। उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारी को बताया कि ईवीएम गणना के उपरांत 17-सी के पार्ट- 2 प्रपत्र भरा जाता है, इस प्रपत्र को एक अतिरिक्त कार्बन कॉपी के साथ भरा जाता है, ताकि ओरिजिनल कॉपी सहायक निर्वाचि पदाधिकारी के पास एवं कार्बन कॉपी काउंटिंग सुपरवाइजर के फाइल में लगने के लिए चला जाता है। वही, कार्बन कॉपी का फोटो कॉपी करा कर मतगणना में लगे विभिन्न काउंटिंग एजेंट के बीच डिस्ट्रीब्यूशन करना होगा। इसके अलावा प्रत्येक राउंड बार फाइनल रिजल्ट को बोर्ड पर प्रदर्शित करना होगा, ताकि राउंडवार रिजल्ट पूरी तरह पारदर्शित रहे। स्ट्रांग रूम खुलते ही ईवीएम काउंटिंग में किसी प्रकार की कोई देरी नहीं करें। पूरे एक्टिव रूप से मतगणना करें। संभवत अनुमानित है कि 6 से 8 घंटा में मतगणना का कार्य पूरी तरह संपन्न हो जाता है। मतगणना में विभिन्न प्रकार के प्रयोग होने वाले मटेरियल की उपलब्धता की जांच अंतिम रूप से 3 जून को हर हाल में कर लें ताकि हर प्रकार की सामग्री मतगणना हॉल में उपलब्ध रहे।

जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारी को बताया कि मतगणना केंद्र के 100 मीटर परिधि में किसी भी प्रकार की कोई भी वाहन प्रवेश की अनुमति नहीं है। उन्होंने सभी पदाधिकारी को कहा कि 100 मीटर परिधि के बाहर बनाए जाने वाले विभिन्न पार्किंग एरिया में ही अपने वाहनों को पड़ाव रखें। इसके अलावा मतगणना में लगने वाले विभिन्न कर्मियों पर पूरी निगरानी रखें, जहां भी कमजोर या सुस्ती दिखे तुरंत रिप्लेस करे, दूसरे कर्मी को लगाए ताकि मतगणना का कार्य तेजी से चलता रहे। उन्होंने कहा कि मतगणना कार्य में लगने वाले कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण 3 जून को दिया जाएगा। उन्होंने सभी कर्मियों को कहा कि मतगणना के दिन अपनी विधानसभा वार काउंटिंग हाल में में ही थर्ड अपॉइंटमेंट लेटर, कर्मियों को दिया जाएगा।

उन्होंने निर्देश दिया की मतगणना केंद्र में तथा मतगणना हॉल में किसी भी पदाधिकारी या कर्मियों के पास किसी भी हाल में मोबाइल फोन या अन्य आपत्तिजनक सामग्री नहीं रहेगा, इसे पूरी तरह सुनिश्चित करवाया जाएगा। प्रशिक्षण में उप विकास आयुक्त, अनुमण्डल पदाधिकारी शेरघाटी, अपर समाहर्ता राजस्व, ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता टोनी कुमारी, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर सहित ज़िला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी एव कर्मिगण उपस्थित थे।

रिपोर्ट : मनीष कुमार

गया जिले में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान, वसूला गया ₹1,11,000 का जुर्माना

गया : बिहार के गया में गया एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर अपराध नियंत्रण को लेकर गया जिले के सभी थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

इसकी जानकारी गया के एसएससी आशीष भारती ने शुक्रवार को प्रेस रिलीज जारी कर की है। गया के एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें यातायात नियमों का अनुपालन नहीं करने वाले वाहनों से कुल ₹1,11,000 रूपया का जुर्माना वसूला गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

डेल्हा थाना की पुलिस ने 11.285 लीटर विदेशी शराब को किया बरामद

गया। डेल्हा थाना की पुलिस ने 11.285 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया है। इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने गुरुवार को प्रेस रिलीज जारी कर की है।

गया के एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध शराब की बिक्री को लेकर गया जिले में विशेष छापेमारी अभियान चलाई जा रही है। 

इसी दौरान सूचना मिली थी कि डेल्हा थाना क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है। सूचना मिलते ही सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। जिसके बाद डेल्हा थाना की पुलिस ने 11.285 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया गया। इस संबंध में डेल्हा थाना में कांड संख्या 126/24 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गया में कांग्रेस समेत इंडी गठबंधन पर जमकर बरसे एमपी के सीएम मोहन यादव, बोले- जिन्ना की विभाजनकारी मानसिकता को विकसित कर रहे हैं कांग्रेसी

गया : बिहार के गया में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बुधवार से गया आए हुए हैं। गुरुवार को इन्होंने बोधगया में प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता में मध्य प्रदेश सीएम ने कांग्रेस समेत इंडी गठबंधन पर करारा प्रहार किया. कहा कि कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने अब तक जिन्ना की विभाजनकारी मानसिकता को ही विकसित किया है, जिनके कारण देश का बंटवारा हुआ था. वहीं, कोलकाता हाईकोर्ट के निर्णय पर, जिसमें धर्म आधारित आरक्षण नहीं हो सकता है, का निर्णय दिया गया है, कहा कि कोलकाता हाई कोर्ट के फैसले के बाद अब स्पष्ट हो गया है, कि यह लोग संविधान की भावना के विरुद्ध हैं.

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने माना कि कांग्रेसियों ने एससी-एसटी ओबीसी का नुकसान किया 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह माना है, कि कांग्रेसियों ने अब तक एससी-एसटी ओबीसी का नुकसान किया है और उनके साथ अन्याय करती रही है. बात चाहे पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, मनमोहन सिंह, राजीव गांधी की हो तो उनके प्रधानमंत्री के कार्यकाल में भी एससी एसटी ओबीसी के साथ अन्याय किया गया. कई दशकों से झूठ बोलकर राजनीतिक की गई.

पोल खुला है, ओबीसी आयोग को संवैधानिक मान्यता भी नहीं दी 

मोहन यादव ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते आए हैं कि कांग्रेस इंडी गठबंधन के लोग एससी एसटी ओबीसी के साथ झूठ बोलते हैं. यह भी बता दें कि ओबीसी आयोग की संवैधानिक मान्यता भी इनके कार्यकाल में नहीं दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में ओबीसी को संवैधानिक मान्यता देने का काम किया गया.

कोलकाता हाई कोर्ट का निर्णय-धर्म आधारित आरक्षण नहीं हो सकता है

उन्होंने कहा कि कोलकाता हाई कोर्ट का निर्णय आया है, जिसमें कहा गया है कि धर्म आधारित आरक्षण नहीं हो सकता है. जाति आधारित आरक्षण हो सकता है. धर्म आधारित आरक्षण संविधान की भावना के विरुद्ध है. कांग्रेस कर्नाटक में इस तरह का काम कर रही है. वहीं, ममता बनर्जी भी ऐसा कर रही है. वह यहां तक कह रही है, कि वह इस तरह के फैसले को नहीं मानती. इस तरह यह लोग कांग्रेस टीएमसी के लोग जिन्ना की विभाजनकारी मानसिकता को विकसित कर रहे हैं, जिनके कारण देश का बंटवारा हुआ था.

कांग्रेसियों के अतीत के पाप खराब है

मोहन यादव ने यह भी कहा कि अलीगढ़, जामिया जैसे शिक्षण संस्थान में ओबीसी एससी एसटी का आरक्षण कांग्रेसियों ने समाप्त किया. उनके अतीत के पाप खराब है. नेहरू हो या इंदिरा गांधी इन्होंने खुद को भी भारत दे दिया, लेकिन भीमराव अंबेडकर को भारत नहीं दिया. संविधान निर्माण का श्रेय भी कांग्रेसी भीमराव अंबेडकर को नहीं देते थे. भाजपा समर्थित सरकार ने ही भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न दिया. कहा कि पार्लियामेंट के सामने अंबेडकर साहब का तैल चित्र भी भाजपा ने लगाया है. रघुनाथन मिश्र, सच्चर कमेटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि 60 दशकों से अधिक समय तक कांग्रेसियों ने जो काम किया है, वह अन्याय की मानसिकता है. मुस्लमानों का आरक्षण कांग्रेसियों का हिडन एजेंडा है. इंडी गठबंधन एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं. कांग्रेसी ग़रीबी के मामले में झूठ बोलती रही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ इतना कहा कि मुझे नेतृत्व दीजिए और उन्होंने काफी कुछ करके दिखाया है. 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं. मोहन यादव ने यह भी कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस को अब माफी मांगनी चाहिए.

केक काटने के बजाय रिजल्ट पर ध्यान दें तेजस्वी 

वही, तेजस्वी यादव के मुकेश साहनी के साथ हेलीकॉप्टर में 200 रैली पूरी करने पर केक काटने पर भी मध्य प्रदेश सीएम ने प्रतिक्रिया दी. कहा कि केक काटने के बजाए उन्हें रिजल्ट पर ध्यान देना चाहिए. वही, मध्य प्रदेश सीएम ने यह भी कहा कि 2024 का बहुमत स्पष्ट है. मोदी जी ने 2014 में पूर्ण बहुमत कहा था, वह प्राप्त हुआ. 2019 में 300 के पार कहा, वह पार किया. अब 2024 में 400 के पार भी करेंगे. पांच चरण के चुनाव के बाद स्थिति बिल्कुल स्पष्ट हो गई है.

गया से मनीष कुमार

जीबीएम कॉलेज में मनाई गई बुद्ध जयंती, गौतम बुद्ध के जीवन तथा दर्शन पर डाला गया प्रकाश

गया : शहर के गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में बुद्ध जयंती के सुअवसर पर गौतम बुद्ध के जीवन तथा दर्शन पर प्रकाश डालते हुए पूजा-अर्चना की गयी। महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सहदेब बाउरी, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. प्यारे माँझी, किसान कॉलेज के अजय विद्यार्थी एवं पालि भाषा तथा साहित्य के शोधार्थी संदीप कुमार की उपस्थिति में महाविद्यालय परिसर में नवस्थापित महात्मा बुद्ध की प्रतिमा पर नया चीवर पहनाकर श्रद्धाभाव के साथ पुष्पांजलि अर्पित की गयी। पंचशील के सिद्धांतों पर सविस्तार चर्चा के उपरांत, कॉलेज प्रांगण मंत्रोच्चार तथा "बुद्धं शरणं गच्छामि। धम्मं शरणं गच्छामि। संघं शरणं गच्छामि" की पावन धुन से गुंजित हो उठा। 

समस्त महाविद्यालय परिवार को बुद्ध जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ सहदेब बाउरी ने कहा कि हम सभी को महात्मा बुद्ध के द्वारा बताये गये मध्यम मार्ग के सिद्धांत पर चलने की आवश्यकता है, तभी हम सुखी तथा सफल हो सकते हैं। डॉ रश्मि प्रियदर्शनी ने कहा कि महात्मा बुद्ध एक महामानव थे, जिन्होंने समस्त संसार को सर्वप्रथम स्वयं को जानने तथा समझने के लिए प्रेरित किया। गौतम बुद्ध के समाजोपयोगी मानवतावादी सिद्धांत सदैव प्रासंगिक रहेंगे, जिनके द्वारा मनुष्य का नैतिक एवं आध्यात्मिक उत्थान संभव है। 

कहा कि बुद्ध पूर्णिमा के दिन ही महात्मा बुद्ध का जन्म हुआ, देवी सुजाता द्वारा प्रदान की गयी खीर ग्रहण करने के उपरांत 'बुद्धत्व' व 'संबोधि' की प्राप्ति हुई, तथा इसी दिन उन्हें उनकी इच्छानुसार महापरिनिर्वाण की भी प्राप्ति हुई। इसीलिए यह दिन महात्मा बुद्ध के भक्तों और अनुयायियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। डॉ प्यारे मांझी ने गौतम बुद्ध के "आत्म दीपो भवः" के सिद्धांत को सर्वोत्तम बताया और कहा कि आज संसार में शांति की परम आवश्यकता है। बुद्ध के सिद्धांत इस दिशा में अहम भूमिका निभा सकते हैं। 

इस अवसर पर अजय कुमार, सुनील कुमार, रौशन कुमार, नीरज कुमार, अभिषेक कुमार, अभिषेक कुमार भोलू, महेन्द्र प्रताप सिंह, रंजीत कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद, अजीत कुमार, मदन प्रसाद सोनी, रीता देवी के अलावा कॉलेज की छात्राएं भी उपस्थित थीं।

गया से मनीष कुमार

बड़े ही धार्मिक माहौल में मना 2568वीं बुद्ध जयंती समारोह, राज्यपाल ने कैंडल जलाकर किया शुभारंभ, बोले- बुद्ध के विचारों बगैर शांति संभव नहीं

गया : भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली व विश्वदाय धरोहर बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में 2568वीं बुद्ध की जयंती समारोह बड़े ही धार्मिक माहौल में मनाया गया। जयंती को लेकर पूरे बोधगया परिसर में एवं विभिन्न मोनेस्ट्री में त्रिपिटक झंडे व तोरण से आकर्षक रूप से सजाया गया है।

जयंती समारोह की शुरुआत पहले सुबह 80 फीट बुद्ध मूर्ति के पास से महाबोधि मंदिर तक शोभा यात्रा निकाली गई।।शोभा यात्रा में विभिन्न देशों के बौद्ध भिक्षुओं के साथ देशी-विदेशी बौद्ध श्रद्धालु, विभिन्न मठो के बौद्ध धर्म गुरु व स्कूली बच्चे शामिल थे। इसके बाद बौद्ध महाबोधि मंदिर स्थित पवित्र बोधि वृक्ष की छांव तले विश्व शांति हेतु प्रार्थना सभा एवं सूत्रपात किया गया। 

प्रार्थना सभा में मुख्य अतिथि के तौर पर सूबे के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर व थाईलैंड की काउंसिल जनरल शामिल हुए। आगत अतिथियों ने बौद्ध भिक्षुओं के साथ दीप प्रज्वलित कर सूत्र पाठ का कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सूत्रपाठ कार्यक्रम में विभिन्न देशो के बौद्ध धर्म गुरुओं ने अपनी अपनी भाषा में पाठ किया एवं विश्व शांति की कामना की। इस मौके पर महाबोधि मंदिर प्रबंध कारिणी समिति की ओर से प्रकाशित स्मारिका का प्रज्ञा का लोकार्पण का भी किया गया। आगत अतिथियों को बीटीएमसी की ओर से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहां की भगवान बुद्ध के विचारों ने कभी विश्व को युद्ध नहीं बल्कि बुद्ध दिया है। बुद्ध का संदेश करुणा-अहिंसा और शांति है। यही वजह है कि भारत से निकले हुए विचार को पूरा विश्व आत्मसात करता है। यह हमारी संस्कृति का मूल आधार है। बुद्ध के विचारों के बगैर कहीं शांति संभव नहीं है। आज विश्व के कई देशों में उथल-पुथल और युद्ध का माहौल है। उन देशों में कुछ और नहीं बल्कि बुद्ध के संदेशों को आत्मसात करने की आवश्यकता है। इस दौरान राज्यपाल ने महाराष्ट्र से आए बौद्ध श्रद्धालुओं की प्रशंसा की।

गया से मनीष कुमार

एमपी के सीएम मोहन यादव पत्नी के साथ पंहुचे गया, विष्णुपद मंदिर और शक्तिपीठ माँ मंगला गौरी में की पूजा अर्चना

गया - मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज गुरुवार को विष्णुपद मंदिर और शक्तिपीठ माँ मंगला गौरी पहुंचे। जहां उन्होंन भगवान विष्णु चरण के दर्शन व पूजा अर्चना की। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पत्नी और पूरा परिवार के साथ आये थे। 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पत्नी के साथ विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना की, उसके बाद उन्होंने देश एवं बिहार राज्य के कल्याण के लिए भगवान विष्णु से प्रार्थना किए। इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रवक्ता छोटू बारिक समेत कई पंडा समाज के लोगों ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र एवं विष्णु चरण का प्रतीक देकर सम्मानित किया।

बता दें कि इसके पहले बोधगया में भगवान बुद्ध का दर्शन किए थे। यहाँ के बाद मुख्यमंत्री काराकाट संसदीय क्षेत्र के लिए रवाना हो जाएंगे। बता दें कि काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह को भाजपा ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

गया से मनीष कुमार

डोभी पुलिस ने चोरी का 690 लीटर डीजल के साथ ट्रक से डीजल चोरी करने वाला उपकरण को किया बरामद

गया/डोभी। जिले के डोभी थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर गुरु नानक ढाबा पोखरा के समीप से चोरी की 690 लीटर डीजल बरामद किया है। वही, मौके से ट्रक से डीजल चोरी करने का उपकरण कीप, पाइप, ड्रम, कई छोटे बड़े डिब्बे भी बरामद किया गया है।

वहीं, मौके से इस मामले में संलिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर डोभी थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस घटना की पुष्टि डोभी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने किया है। इस मामले में करवाई में सहायक अवर निरीक्षक विजय चौधरी शामिल थे।

उन्होंने बताया पुलिस गिरफ्त में आए व्यक्ति की पहचान बहेरा थाना क्षेत्र के पचरतन गांव निवासी महेशी पासवान का पुत्र विजय पासवान है। जीटी रोड पर ट्रकों से अवैध रूप से डीजल चोरी के मामले में विगत दिनों पूर्व भी डोभी पुलिस के द्वारा कारवाई की गई है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

पत्नी ने ही अपने पति ब्रजेश का प्रेमी से मिलकर कराई थी हत्या, लापता युवक का शव मिलने से हुआ खुलासा

गया/डोभी। जिले के डोभी थाना क्षेत्र के कंजियार से लापता युवक का शव पट्टी पंचायत के समीप एक कुएं में से बरामद डोभी पुलिस ने बरामद किया।

पूरी घटना की जानकारी देते हुए शेरघाटी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 2 के संजीत कुमार प्रभात ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी। यह घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। इस घटना में मृतक ब्रजेश की पत्नी रूबी देवी अपने प्रेमी कंजियार निवासी पिंटू विश्वकर्मा के साथ मिलकर पूरी घटना को अंजाम दिया है।

इस घटनाक्रम में दोनों अभियुक्त पुलिस अभिक्षा में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। घटना की जानकारी देते हुए पिंटू विश्वकर्मा ने बताया विगत दिनों पूर्व हमलोगों का एक साथ ब्रजेश देख लिया था। तभी पत्नी को शक होने लगा और हत्या की प्लानिंग शुरू कर दी। जबकि पत्नी रूबी देवी को दो बच्चे भी हैं।

यह मामला प्रेम प्रसंग का कई वर्षों से चल रहा था। पिंटू विश्वकर्मा ब्रजेश को लोहे के रड से मार कर हत्या कर दिया। उजले रंग के बोरे में भरकर पट्टी पंचायत के समीप एक कुएं में रूबी देवी एवं प्रेमी पिंटू विश्वकर्मा मिलकर कुएं में डाल दिया और ब्रजेश का मोबाइल भी इस कुएं में फेंक दिया जिससे की पता नही चल सके। पिंटू विश्वकर्मा ने सारी बातें स्वीकार की है।

रिपोर्ट : महेंद्र कुमार।

हत्या के प्रयास मामले में आरोपी 2 सगे भाई समेत 3 को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भूसे के ढेर के अंदर छुपा कर रखे गए राइफल को किया बरामद

गया ; जिले की पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले में तीन अपराधी को राइफल के साथ गिरफ्तार किया है। जिसमें तीन में से दो सगे भाई है। पुलिस ने पकड़े गए एक अपराधी के घर से राइफल को बरामद किया है। राइफल भूसे के ढेर के अंदर छुपा कर रखी गई थी, इस मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है। 

इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है। एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 20 मई को पंचानपुर थाना क्षेत्र के सवासिन गांव में हथियार के बल पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। मारपीट की घटना में एक किसान को अपराधियों ने पूरी तरह से घायल कर दिया था। यही नहीं घटना का अंजाम दिए जाने के बाद अपराधियों ने गांव में हथियारों का प्रदर्शन भी किया था।

पुलिस पीड़ित किसान की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई थी। मार पीट की घटना में संतोष यादव और मंतोष यादव की संलिप्तता उजागर होने के बाद बुधवार को पंचानपुर पुलिस ने संतोष यादव और मंतोष यादव को गिरफ्तार कर लिया है। संतोष यादव ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि किसान के साथ मारपीट की घटना को उसी ने अंजाम दिया था। साथ ही में पुलिस ने जब यह पूछा कि घटना के दौरान हथियारों का प्रदर्शन भी किया गया था, तो दोनों भाइयों ने हथियार प्रदर्शन की बात भी स्वीकार की।

इसके बाद दोनों भाइयों की निशानी पर सवासिन गांव के रहने वाले पंडित यादव के घर पर छापेमारी की गई। पुलिस को देख पंडित यादव घर से निकल कर भागने लगा था। लेकिन पुलिस के जवानों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया। घर की तलाशी लिए जाने पर भूसे के ढेर के अंदर से एक रायफल भी बरामद की गई है। संतोष यादव और मंतोष यादव पर पूर्व से ही विभिन्न थानों में करीब आधा दर्जन केस दर्ज हैं।

गया से मनीष कुमार