Azamgarh

May 22 2024, 16:14

आजमगढ़: उपजिलाधिकारी निजामाबाद ने चुनाव को शांति एवं सुचारु रूप से सम्पन्न कराने के लिए किया बैठक, दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। लोकसभा चुनाव 2024 शांति एवं सुचारु रूप से सम्पन्न कराने के लिए के लिए निजामाबाद तहसील सभागार में सेक्टर मजिस्ट्रेट लेखपाल व कानूनगो की बैठक हुई। बैठक में बूथों के तैयारी की समीक्षा के साथ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

जनपद में लोकसभा के लिए मतदान 25 मई शनिवार को होंगा। 24 मई को पोलिंग पार्टियां बूथों पर रवाना होगी। मतदान केन्द्रों पर विजली, पानी, शौचालय, रास्ता आदि मूलभूत सुविधाओं को लेकर निजामाबाद तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेट, कानूनगो, लेखपाल आदि मौजूद रहे। उपजिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से बूथों पर सुविधाओं, समस्याओं आदि की जानकारी ली। तथा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

Azamgarh

May 21 2024, 19:59

आजमगढ़ : सपा मुखिया अखिलेश यादव की चुनावी जनसभा मे हंगामा ,चला जूता चप्पल ,कुर्सियां तोड़ा

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । लालगंज लोकसभा क्षेत्र के सरायमीर में खरेवा मोड़ पर मंगलवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की चुनावी जनसभा में अखिलेश यादव के आने के बाद जमकर बवाल हुआ। बे लगाम कार्यकर्ताओं द्वारा जब उपद्रव शुरू कर दिया गया तब पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया।

इस दौरान जमकर कुर्सियां तोड़ी गई और कुर्सियों से एक दूसरे पर वार किया गया। पुलिस को स्थिति संभालने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा ।

अखिलेश यादव मंच पर बैठे रहे और संचालक लगातार लोगों से अपील करते रहे लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ा। मंच के सामने पहुंचने की होड़ के चलते चारों तरफ से कार्यकर्ता आपस में ही गुत्थम गुत्था करने लगे थे।

पुलिस कर्मियों को स्थिति को संभालने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा और किसी प्रकार से लाठी चार्ज कर स्थिति को काबू करने की कोशिश की गई।

बता दें कि छठवें चरण

में आजमगढ़ में 25 मई को मतदान को लेकर अखिलेश यादव की जनपद में यह पहले जनसभा थी ,लेकिन इसमें जिस प्रकार से हंगामा हुआ वह एक बार फिर कई सवाल खड़े कर दिया है। हालांकि काफी मशक्कत के बाद जनसभा की फिर से शुरुआत की गई। अखिलेश यादव ने अपनी बातों को रखा। बेलगाम कार्यकर्ताओं द्वारा जब उपद्रव शुरू कर दिया गया तब पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया। इस दौरान जमकर कुर्सियां तोड़ी गई और कुर्सियों से एक दूसरे पर वार किया गया। पुलिस को स्थिति संभालने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा ।

काफी जद्दोजहद के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सपा प्रत्याशी दरोगा प्रसाद सरोज के समर्थन में चुनावी जनसभा किया ।

Azamgarh

May 21 2024, 19:33

आजमगढ़: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे डिवाइडर से टकराई होमगार्डों से भरी बस, एक की मौत,डेढ़ दर्जन से अधिक घायल

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत बाराबंकी जके लिए चले। अभी बस अहरौला थाना अंतर्गत खादारामपुर गांव के पास प्वाइंट संख्या 216 के पास पहुंची थी कि एक टैंकर को ओवरटेक करने के दौरान बस में टैंकर से टक्कर हो गई। इसके बाद बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के समय बस में 66 होमगार्ड सवार थे। इस हादसे के बाद बस में सवार होमगार्डों में चीख- पुकार मच गई। बस में सवार कुल 16 होमगार्डों को चोटें आईं।

घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा की गश्ती टीम के साथ ही अहरौला , तहबरपुुुुर थाने के सेमरी पुलिस चौकी प्रभारी उमाकांत शुक्ल हमराही पुलिस बल पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंच गए। सभी घायलों को सीएचसी अहरौला लाया गया। जहां से गंभीर रूप से घायल होमगार्डों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल होमगार्डों में बिंदु राम (53), उमाशंकर राजभर (50), हैदर अली (52), द्वारिकाप्रसाद (50), रामकुंवर (52), रामजीत पाल (49), बृजेश सिंह (42), सुरेंद्र यादव (55), जयहिंद (56), हरिनाथ (55), श्यामसुंदर तिवारी (54), सुरेंद्र (58), मुन्ना भारती (45), अशोक कुमार पांडे (52), राम सुतल यादव (44), शिव प्रकाश (48) शामिल हैं।

घायल होमगार्डों के जिला अस्पताल पहुंचते ही सूचना पर उनके परिजन भी पहुंच गए। अस्पताल प्रशासन ने आनन-फानन डॉक्टरों की टीम को बुला कर तत्काल बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया। एक घायल बृजेश सिंह को जिला अस्पताल से रेफर करने पर परिजन प्राइवेट अस्पताल ले गए। वहां से भी रेफर किए जाने पर उन्हें हायर सेंटर ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही बृजेश सिंह निवासी ऐराकला थाना तरवां की मौत हो गई। मृतक एक पुत्री का पिता था। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया।

Azamgarh

May 21 2024, 16:59

आजमगढ़ में अखिलेश यादव की जनसभा में अचानक मची भगदड़

आजमगढ़ जिले में मंगलवार को लालगंज लोकसभा क्षेत्र के खरेवां में अखिलेश यादव की जनसभा में अचानक भगदड़ मच गई। हालांकि पुलिस ने मौके पर लोगों को शांत कराया और भीड़ को हटाया। थोड़ी ही देर में माहौल सामान्य हो गया।  लोकसभा लालगंज के खरेवां में सपा मुखिया अखिलेश यादव की जनसभा का आयोजन किया गया था। जैसे ही अखिलेश अपना संबोधन शुरू करने के लिए उठे कार्यकर्ता जोश में आ गए, जिससे कुछ देर के लिए भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को संभाला।


इस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा कुछ लोगों पर डंडा चलाने की भी बात सामने आ रही है।  लालगंज लोकसभा क्षेत्र के निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र स्थित सरायमीर के खरेवां मोड़ पर आयोजित जनसभा में मंगलवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव पहुंचे। इस दौरान उनको सुनने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ था। निर्धारित समय से सपा मुखिया देर से पहुंचे। अखिलेश यादव मंच पर जैसे ही पहुंचे कार्यकर्ता जोश में आ गए।वहीं अभिवादन के बाद अखिलेश यादव जैसे ही संबोधन शुरू करने के लिए उठे कार्यकर्ताओं का जोश इतना बढ़ा कि कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह स्थिति को संभाला, जिससे कोई घटना नहीं हो सकी। इसके बाद अखिलेश यादव ने अपना संबोधन शुरू किया और जमकर भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि लोकसभा की 543 सीटों में देश की 140 करोड़ जनता इनको 143 सीटें भी नहीं देगी।

अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर राशन की मात्रा बढ़ाई जाएगी। डाटा भी देने का काम सपा करेगी। वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले इन्होंने फ्री डाटा दिया जब सबके हाथ में मोबाइल आ गया तो बंद कर दिया। कहा कि किसान पहुंचे यूरिया खरीदने तो उनको नैनो यूरिया पकड़ा दी। कंपनी नैनो यूरिया बेचकर फरार हो गई। बोले कि 25 मई को आजमगढ़ इतिहास बदलेगा।

Azamgarh

May 20 2024, 19:58

आजमगढ़: निजामाबाद कस्बे से मोटरसाइकिल चोरी

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़) निजामाबाद कस्बे दुकान के सामने खड़ी मोटरसाइकिल चोरी हो गई। पीड़ित ने निजामाबाद थाने में तहरीर दी है।

तहबरपुुुुर थाने के चकजोरावर गांव निवासी आशीष कुमार तिवारी पुत्र देवेन्द्र मोहन तिवारी स्पेलेन्डर प्लस मोटरसाइकिल रोज की भांति सुबह 9.30 पर नई सडक शिव मन्दिर के पास खडी कर बगल में अपने कपड़े की दुकान पर बैठा था। शाम को जब घर जाने लगा तो देखा की गाड़ी अपनी जगह पर नहीं थी। आस पास काफी खोजा पर पता नहीं चला । गाड़ी काले कलर की है। उसी की डिग्गी में गाडी का कागज भी था ।

पीड़ित ने मोटरसाइकिल चोरी की तहरीर थाने में दे दिया है।

Azamgarh

May 20 2024, 19:39

आजमगढ़ : दुर्गेश अग्रहरि बने भाजपा युवा मोर्चा के जिला कार्य समिति का सदस्य



सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पुष्कर मिश्रा और जिला अध्यक्ष लालगंज क्षेत्र के सूरज प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा सोमवार को भाजयुमो जिला कार्य समित सदस्यों की सूची जारी कर दी गई है।

जिसमें फूलपुर कस्बा निवासी दुर्गेश अग्रहरि को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला कार्य समिति का सदस्य बनाया गया है। इनके मनोनयन से कार्यकर्ताओं में हर्ष है। दुर्गेश अग्रहरी लगभग पिछले पंद्रह वर्षों से ही संगठन से जुड़े हुए है। वे फूलपुर पवई विधान सभा क्षेत्र में मीडिया प्रभारी के साथ कई पदों पर रह चुके है। दुर्गेश अग्रहरि ने बताया कि संगठन द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे।

साथ ही युवाओं को संगठन से जोड़कर संगठन को मजबूत बनाएंगे। इस दौरान दिलीप सिंह बघेल, गोविंद यादव, अंकुर श्रीवास्तव, अमन पाठक, रोशन शर्मा,आर्यन सोनकर आदि ने दुर्गेश गुप्ता को माला पहनाकर स्वागत किया।

Azamgarh

May 20 2024, 19:38

आजमगढ़ : मतदाता जागरूकता रैली को थानाध्यक्ष ने झंडी दिखाकर किया रवाना

सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आजमगढ़ ।"केन्द्रीय मानवाधिकार एवं समाज कल्याण भारत" संगठन द्वारा सोमवार को अहरौला थाने के सामने से मतदाता जागरूकता बाइक रैली निकाली गई। जिसे थानाध्यक्ष अहरौला सुनील कुमार दुबे ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

केन्द्रीय मानवाधिकार व समाज कल्याण भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविशंकर यादव के नेतृत्व में सकड़ो की संख्या में रैली में शामिल बाइक सवार हाथ में पहले मतदान, फिर जलपान। युवा हो तुम देश की शान, जागो उठो करो मतदान आदि स्लोगन लिखी तख्ती लिए नारा लगाते हुए अहरौला से निकले। उसके बाद फुलवरिया, गनवारा, बाजार होते हुए माहुल बाजार तक गए और लोगो से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील किया।

उसके बाद माहुल बाजार के संगठन के कैंप कार्यालय पर इसका समापन किया गया।

इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविशंकर यादव ने कहा कि भारत के हर एक व्यक्ति का मत कीमती है और इससे मजबूत राष्ट्र का निर्माण होता है। उन्होंने देश की तरक्की और खुशहाली के लिए लोगो से अपने अपने मत देने की अपील किया।

इस अवसर पर संगठन के सचिव श्याम सिंह, सुशील अग्रहरी,कोषाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव,अब्दुर्रहमान,जितेंद्र शुक्ल,बबलू शुक्ल, रहीम, संतोष सिंह, चन्द्रकला,रीता मौर्य, रीता प्रजापति, नरेन्द्र यादव आदि रहे।

Azamgarh

May 19 2024, 20:20

आजमगढ़ : धुंधुरी गांव में अवैध मिट्टी खनन के आरोपी पर मुकदमा दर्ज

मीना यादव,पवई (आजमगढ़) धुधुरी गांव के तालाब में जेसीबी से किया जा रहा था खनन, हल्का लेखपाल की तहरीर पर केस दर्ज।

पवई थाना क्षेत्र के एक गांव में खनन माफिया की करतूत पर पुलिस कार्यवाही का डंडा चला है । क्षेत्र के हल्का लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

पवई थाना क्षेत्र के धुधुरी गांव में तालाबी नंबर की भूमि गाटा संख्या 120 है। जिस पर पिछले दो दिन से अवैध रूप से जेसीबी के जरिए मिट्टी का अवैध खनन कर उन्हें व्यावसायिक प्रयोग में ग्राम प्रधान धुधुरी द्वारा किया जा रहा था। हल्का लेखपाल शूजा अली ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान मिट्टी खनन की कार्यवाही को देख उसे रोकने की कोशिश की लेकिन मनबढ़ जेसीबी मालिक ने मिट्टी खनन बंद नहीं किया।

लेखपाल ने थाना पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्राथमिक जांच में घटना के सत्य पाए जाने पर नामजद आरोपी ग्राम प्रधान धुधुरी दमयंती देवी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई तेज कर दी है।

थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया धुधुरी गांव के लेखपाल की तहरीर के मुताबिक खनिज अधिनियम की धारा एवं सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। नामजद आरोपी ग्राम प्रधान धुधुरी की थाना पुलिस तलाश कर रही है जल्द गिरफ्तार कर अन्य विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Azamgarh

May 19 2024, 19:13

आजमगढ़ : मिजवां वेलफेयर सोसायटी की सचिव नम्रता गोयल की माँ के निधन पर हुआ श्रद्धांजलि समारोह

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । फूलपुर के मिजवां वेलफेयर सोसायटी की सचिव नम्रता गोयल की मां अनिता गोयल के निधन पर कैफ़ी आज़मी के सेवक गोपाल की अध्यक्षता में रविवार को फतेह मंजिल में शोक सभा का आयोजन हुआ।

मौजूद लोगों ने दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की। शोक सभा में कस्तूरबा गांधी की वार्डन रीता यादव, सुनीता, सुषमा पूनम,दीपिका, निरंजना, जय राम, निर्मला, आर्यन, राजेश यादव, सीताराम, रामफेर, कल्पनाथ, एलडीएम पवन मिश्रा, सुनीता आदि ने स्व,अनिता गोयल को श्रद्धांजलि दी ।

साथ ही उनके ब्रह्मलीन होने पर उन्हें श्रीचरणों में स्थान देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस दौरान गोपाल ने कहा कि अनिता गोयल काफी दिनो से बीमार चल रही थी वे कैंसर से पीड़ित थी पिछले दिनों मुंबई में उन्होंने अंतिम सास ली।

Azamgarh

May 19 2024, 18:17

आजमगढ़::पुल टूटने से राहगीरों को आना- जाना हुआ मुश्किल

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़:: बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के कोयलसा बाजार से यह मार्ग निकलकर भरौली बाजार होते हुए समदी (नहर) तक जाती है ।जो कि कहीं दिनों से यह पुल टूट गया है ,इसका कुछ हिस्सा बचा हुआ है। जो कि कभी भी इस मार्ग पर बड़ा दुर्घटना हो सकता है ।इस मार्ग से हजारों की संख्या में लोग आवागमन करते हैं। जो कि यह रोड तहसील और मंडी को जोड़ने का काम करती है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस रोड पर अभी तक किसी भी प्रकार की कारवाई नहीं हुआ , अभी तक शासन -प्रशासन की तरफ से कोई आश्वासन नहीं मिला। यह मार्ग पूरी तरीके से जर्जर हो चुका है आए दिन इस पर दुर्घटना होती रहती है कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का ख्याल खाली चुनाव पर नजर आता है उसके बाद कोई जन प्रतिनिधिमंडल दिखाई नहीं देता है ना ही कोई सामाजिक कार्य होता है। जल्द से जल्द पुल का निर्माण हो आवागमन सुचारु से चालू हो ।