नगर परिषद शेरघाटी के सफाई कर्मी मानदेय भुगतान नहीं होने पर किया हड़ताल, सफाई कार्य बाधित
गया : जिले के शेरघाटी नगर परिषद में कार्यरत 65 महिला पुरुष सफाई कर्मी मंगलवार से लंबित मानदेय भुगतान को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं। जिसके कारण नगर परिषद में सफाई कार्य बाधित हो गया है।
सफाई कर्मी राजेश डोम ने ठोस एवं अपशिष्ट कचरा प्रबंधन इकाई परिसर में एकत्रित हुए मजदूरों के समूह का नेतृत्व करते हुए बताया कि हमलोग को सोमवार 20 मई को भुगतान करने का वादा किया गया था। नहीं मिलने के बाद काम बंद कर हड़ताल पर चले गए हैं। उन्होंने बताया कि पुराने मजदूर का तीन माह से मानदेय भुगतान नहीं हुआ है।
जबकि नए मजदूरों का एक माह का भुगतान नहीं हुआ है। इधर इस माह का 20 दिन भी गुजर गया। कार्यालय के पास एकत्रित मजदूरों ने कहा कि 5 माह का पीएफ का पैसा नहीं दिया गया है। अब दुकान वाला राशन नहीं दे रहा है। हम मजदूरी करने वाले लोग क्या करें। इधर सफाई कार्य का जिम्मा संभाले एनजीओ ड्रीम्स आइसलैंड सर्विस कंसल्टेंट कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर कृष्ण कुमार हिटलर ने कहा कि सभी सफाई कर्मी का खाता मांगा गया है। समय पर खाता नहीं दिए जाने के कारण भुगतान में कठिनाई हो रही है। लगभग डेढ़ दर्जन मजदूरों के खाता में अभी भी त्रुटि है। आज सभी का खाता ठीक कराते हुए भुगतान कर दिया जाएगा। बातचीत चल रही है। उम्मीद है सफाई कर्मी काम पर वापस लौट जाएंगे।
इधर, दोपहर तक बसंत बाग, मिल्कीबाग, गढ़, काजी मोहल्ला, कमात, गोपालपुर आदि वार्ड में भी सफाई कर्मी नहीं पहुंच सकी है। इस प्रकार नगर में मंगलवार को सफाई कर्मी नियमित रूप से कार्य पर नहीं जा सके हैं।
रिपोर्ट : अरविंद कुमार सिंह
May 22 2024, 09:30