जंगल से अफीम और लकड़ी बरामद : अवैध रूप से संचालित आरा मशीन को भी उखाड़ा गया, चार माफियाओं पर केस दर्ज
गया/बाराचट्ठी। 29वीं वाहिनी एसएसबी के कमाडेंट हरे कृष्ण गुप्ता को गुप्त सूचना मिली की सिंघपुर जंगल में भारी मात्रा में जंगल में पेड़ की कटाई हो रही है तथा मादक पदार्थ की तस्करी हो रही है। तुरंत सिंघपुर जंगल में एसएसबी कैंप बीबीपेसरा ,फॉरेस्ट विभाग बाराचट्टी और बाराचट्टी थाने की पुलिस के द्वारा संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
सर्च ऑपरेशन के दौरान बिहार के गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के सिंघपुर जंगल में सर्च के दौरान जंगल के बीच में एक आरा मशीन ,डीजल इंजन के साथ तथा आरा मशीन के आस पास भारी मात्रा में जंगल से काटा हुआ लकड़ी नजर आया। सुरक्षाबलो ने जब इस स्थान की बारीकी से सर्च किया गया तो बगल में पत्थर के दरार से 950 ग्राम अफीम बरामद हुआ। बरामद हुआ लकड़ी और अफीम को एसएसबी बीबीपेसरा, फॉरेस्ट विभाग तथा बाराचट्टी पुलिस के सहयोग से बाराचट्टी थाना और फॉरेस्ट डिपो बाराचट्टी को अग्रिम कार्यवाई हेतु सुपुर्द कर दिया गया।
इस संबंध में वनों क्षेत्र के पदाधिकारी चौहान शशि भूषण सिंहा ने बताया कि चार लोगों पर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।उन्होंने बताया कि मुख्य तस्कर गोरा यादव, मन्नू पासवान, भरत यादव और एक कोई साव जी शामिल हैं। बताया कि बीते रात्रि पूरी रात करवाई चली है। रेंजर ने बताया कि कुछ दिन पूर्व सूर्य मंडल चेक पोस्ट पर रात्रि के समय पिकअप वाहन में जंगली लकड़ी खचाखच भरा हुआ था जिसे गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया था जिसमें इन चारों लोगों के नाम पर ही चिन्हित कर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।
रिपोर्ट : गणेश गुप्ता
May 21 2024, 09:30