उमस वाली गर्मी के बावजूद समाहरणालय पहुंचे अनेकों फरियादी, डीएम बारी-बारी से सबकी सुने फरियाद
गया। आज दोपहर को तपिस के साथ-साथ उमस वाली गर्मी के बावजूद समाहरणालय में आए अनेकों फरियादी को देख जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम अपने कार्यालय कक्ष से निकलकर आये सभी फरियादियों से बारी बारी से सबकी फरियाद को सुना है। लगभग 20 लोगो की समस्याओं को सुना गया है।
डोभी से आये एक आवेदक रामजनम कुमार यादव ने बताया कि चतरा मोड़ डोभी जो एसबीआई बैंक के निकट पास बड़े नाला क्षतिग्रस्त रहने के कारण आम रास्ता पूरी तरह बाधित है। डीएम ने एनएच 02 के वरीय अधिकारी को दूरभाष से निर्देश देते हुए कहा कि अविलंब नाला को ठीक करवाये। बेला अंचल क्षेत्र से आये अनुज कुमार ने बताया कि बेला अंचल में जमीन का रसीद नही कट पा रहा है। डीएम ने अंचलाधिकारी बेला को निर्देश दिया कि ग्रामीणों के बेवजह दौड़ाए नही, जो भी उचित हो, जनहित में काम करे। हर हाल में आवेदकों से मिले एव उनकी बातों को सुने।
मानपुर क्षेत्र से आये आवेदक ने बताया कि मानपुर गेरे पोखर आये दिन लगातार अतिक्रमण होते जा रहा है। डीएम ने अंचलाधिकारी मानपुर को निर्देश दिया कि आज ही उक्त पोखर का निरीक्षण करें एवं अतिक्रमण रहने पर उचित कार्रवाई करें। मानपुर मेहता पेट्रोल पंप के समीप बने ओवरब्रिज पर लाइट की व्यवस्था नही रहने से यात्रियों के आवागमन में दिक्कत हो रही है। डीएम ने कार्यपालक अभियंता आरसीडी एवं अनुमण्डल पदाधिकारी सदर को निर्देश दिया है कि लाइट लगवाने हेतु आवश्यक कार्य करवाये।
May 20 2024, 19:16