Gaya

May 20 2024, 16:45

उमस वाली गर्मी के बावजूद समाहरणालय पहुंचे अनेकों फरियादी, डीएम बारी-बारी से सबकी सुने फरियाद

गया। आज दोपहर को तपिस के साथ-साथ उमस वाली गर्मी के बावजूद समाहरणालय में आए अनेकों फरियादी को देख जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम अपने कार्यालय कक्ष से निकलकर आये सभी फरियादियों से बारी बारी से सबकी फरियाद को सुना है। लगभग 20 लोगो की समस्याओं को सुना गया है।

डोभी से आये एक आवेदक रामजनम कुमार यादव ने बताया कि चतरा मोड़ डोभी जो एसबीआई बैंक के निकट पास बड़े नाला क्षतिग्रस्त रहने के कारण आम रास्ता पूरी तरह बाधित है। डीएम ने एनएच 02 के वरीय अधिकारी को दूरभाष से निर्देश देते हुए कहा कि अविलंब नाला को ठीक करवाये। बेला अंचल क्षेत्र से आये अनुज कुमार ने बताया कि बेला अंचल में जमीन का रसीद नही कट पा रहा है। डीएम ने अंचलाधिकारी बेला को निर्देश दिया कि ग्रामीणों के बेवजह दौड़ाए नही, जो भी उचित हो, जनहित में काम करे। हर हाल में आवेदकों से मिले एव उनकी बातों को सुने।

मानपुर क्षेत्र से आये आवेदक ने बताया कि मानपुर गेरे पोखर आये दिन लगातार अतिक्रमण होते जा रहा है। डीएम ने अंचलाधिकारी मानपुर को निर्देश दिया कि आज ही उक्त पोखर का निरीक्षण करें एवं अतिक्रमण रहने पर उचित कार्रवाई करें। मानपुर मेहता पेट्रोल पंप के समीप बने ओवरब्रिज पर लाइट की व्यवस्था नही रहने से यात्रियों के आवागमन में दिक्कत हो रही है। डीएम ने कार्यपालक अभियंता आरसीडी एवं अनुमण्डल पदाधिकारी सदर को निर्देश दिया है कि लाइट लगवाने हेतु आवश्यक कार्य करवाये।

Gaya

May 20 2024, 15:28

राष्ट्रीय स्तर के एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन के लिए कटारी हिल यूपीएचसी का मूल्यांकन, इकबाल नगर और कटारी हिल को मिल चुका है राज्य स्तरीय एनक्यूएएस

गया : नेशनल क्वालिटी एश्यूरेंस स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन के लिए आज सोमवार को कटारी हिल शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण व मूल्यांकन कार्य किया गया. नेशनल लेवल सर्टिफिकेशन के लिए निरीक्षण व मूल्यांकन कार्य दो सदस्यी टीम ने किया. इस दो सदस्यी टीम में डॉ आशुतोष मिश्रा तथा इंद्रदीप दास शामिल रहे. टीम के सदस्यों ने मौजूद चिकित्सकों तथा स्वास्थ्यकर्मियों से स्वास्थ संस्थान के संचालन तथा रखरखाव से संबंधित सवाल किये तथा एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन के लिए चेकलिस्ट के अनुसार मूल्यांकन कार्य किया. 

नेशनल लेवल सर्टिफिकेशन के लिए मूल्यांकन

सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार सिंह ने बताया कि चयनित ​शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का नेशनल क्वालिटी एश्यूरेंस स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन के लिए मूल्यांकन कार्य किया जा रहा है. इनमें कटारी हिल तथा इकबाल नगर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं. इकबाल नगर यूपीएचसी का मूल्यांकन कार्य किया गया. इन दोनों यूपीएचसी को नेशनल स्तर से एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन मिलने की उम्मीद है. राज्य स्तर से दोनों यूपीएचसी को एनक्यूएएस सर्टिफिकेट मिल चुका है.

एनक्यूएएस चेकलिस्ट के अनुसार ​निरीक्षण

निरीक्षण कार्य के दौरान टीम के सदस्यों ने जांच घर की व्यवस्था, उपकरणों की उपलब्धता तथा उसके क्रियाशील होने की जानकारी ली. इस दौरान टीम ने गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच, गर्भवती के आवश्यक टीकाकरण तथा इसकी उपलब्धता को जाना समझा. टीम ने स्वास्थ्यकर्मियों से परिवार नियोजन की स्थायी और अस्थायी साधनों सहित लाभुक को दिये जाने वाले अंतरा इंजेक्शन से संबंधित सवाल पूछे. दवा के रखरखाव तथा वितरण की जानकारी लेते हुए संधारण रजिस्टर की जांच की. टीम के सदस्यों ने टीकाकरण के लिए वैक्सीन करियर को देखा. इसके साथ जेनरल क्लिनिक में मरीजों को दी जाने वाली पर्ची सहित सामान्य प्रशासन का निरीक्षण किया. 

मौके पर ये रहे मौजूद

एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन के लिए आयी टीम के साथ डीपीएम नीलेश कुमार, शहरी स्वास्थ्य सलाहकार रवि शंकर, पीएसआई से अजय कुमार, यूनिसेफ से मनोज राव, पीरामल से डॉ उत्त्म सहित स्वास्थ्य केंद्र के अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

May 20 2024, 05:21

आमस पुलिस ने कोयला लदे एक ट्रक को पकड़ा, थानाध्यक्ष ने कहां- सेल टैक्स के अधिकारी आकर अवैध लोडिंग या कागजात का करेंगे जांच

गया। बिहार के गया में पुलिस ने कोयला लदे एक ट्रक को पकड़ा है। दरअसल गया जिले के आमस थाना की पुलिस ने रविवार को दोपहर में कोयला से लदे एक ट्रक को पकड़ा है।

इस संबंध में आमस थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कोयला लदे ट्रक को पकड़ा गया है। चुंकी यह सेल टैक्स का मामला है, इसलिए थाना में सन्हा दर्ज करते हुए सेल टैक्स के अधिकारी को इसकी जानकारी दी गई है।

सेल टैक्स के अधिकारी ही आकर अवैध लोडिंग है या संबंधित कागजात की जांच करेंगे। क्योंकि हम तो नहीं जानते हैं कि कागजात सही है या गलत है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

Gaya

May 19 2024, 19:55

बाराचट्टी-डोभी चेक पोस्ट से अवैध वसूली कार्य में शामिल एक इंट्री माफिया गिरफ्तार, बिना चालान के ट्रक को करवा रहा था पार

गया : में अवैध वसूली कार्य में शामिल बाराचट्टी-डोभी चेक पोस्ट से एक एंट्री माफिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गया पुलिस के द्वारा पूर्व में भी 22 इंट्री माफिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। 

गिरफ्तार एंट्री माफिया बाराचट्टी थाना क्षेत्र के मेनसागर ग्राम का रहने वाला चंदन कुमार शाह है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती की है। गया के एसएसपी आशीष भारती ने खुलासा करते हुए बताया कि अवैध वसूली कार्य में शामिल एक एंट्री माफिया चंदन कुमार शाह को गिरफ्तार किया गया। 

बाराचट्टी थाना गश्ती टीम के द्वारा डोभी चेक पोस्ट के पास देखा कि एक व्यक्ति बिना चालान के ट्रक को पार करवा रहा है लेकिन पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे खदेड़कर पकड़ा गया और पूछताछ किया गया कर तलाशी लिया गया तो उसके पॉकेट से ₹300 बरामद हुआ। 

इस संबंध में बाराचट्टी थाना में कांड संख्या 255/24 दर्ज कर इंट्री माफिया से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। एसएसपी ने बताया कि डोभी चेक पोस्ट पर अवैध रूप से वसूली करने वाले अब तक 23 इंट्री माफिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

Gaya

May 19 2024, 19:26

मगध आर्चरी फाउंडेशन के द्वारा दो दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन : छोटे-छोटे तीरंदाजों ने लगाया अचूक निशाना

गया : शहर के गया कॉलेज खेल परिसर में मगध आर्चरी फाउंडेशन के द्वारा पहली दो दिवसीय बार प्रथम इंटर स्कूल तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतायोगिता 19 व 20 मई को किया जा रहा है। जिसमें करीब 20 से ज्यादा स्कूल के बच्चे इस तीरंदाजी प्रतियोगिता में शामिल हुए। इस भीषण गर्मी के बावजूद छोटे-छोटे तीरंदाजों ने अपने टारगेट पर अचूक निशाना लगाते हुए अपनी और स्कोरिंग किया। इस प्रतियोगिता में जूनियर व सीनियर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। वही, इसमें इंडियन राउंड, रिकवर व कंपाउंड राउंड के सभी वर्गों में प्रतियोगिता की जा रही है।

वही, मगध आर्चरी फाउंडेशन के कोच जयप्रकाश ने बताया कि बच्चों मैं कंपटीशन की भावना आये, इसे देखते हुए यह इंटर स्कूल ओपन तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस तरह के आयोजन से बच्चों में कंपटीशन की भावना बढ़ेगी और एक अच्छे तीरंदाज बन सके और गया और देश का नाम रोशन करें इसको लेकर यहां बच्चों को इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। वही, इसमें पेरेंट्स के भी काफी मेहनत है जो बच्चों को समय पर ग्राउंड पर लाते हैं, उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी को बावजूद भी बच्चों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है.

वही, इस मौके पर फर्स्ट गया इंटरनेशनल स्कूल एंड ओपन आर्चरी चैंपियनशिप के प्रेसिडेंट व शहर के जाने-माने वरिष्ठ डॉक्टर डॉ रतन कुमार ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि बच्चे अपने छुपे हुए प्रतिभा को इस चैंपियनशिप के जरिए बाहर निकलने का काम करेंगे,काफी छोटे-छोटे बच्चे हैं जो और आर्चरी में अपना दमखम दिखाएंगे और आने वाले दिनों में यह बच्चे भी हमारे गया बिहार और देश का नाम रोशन करने का काम करेंगे, वही तीरंदाजी के कोच जयप्रकाश को भी कहां कि जयप्रकाश के कारण ने बच्चे तीरंदाजी में आगे आ रहे हैं।

गया से मनीष कुमार

Gaya

May 19 2024, 22:56

गया में इस तरह से ब्रांडेड कंपनी के नाम पर बन रहा था नकली प्रोडक्ट, पुलिस ने छापेमारी कर किया भंडाफोड, बड़े-बड़े ब्रांड्स के लाखों रुपयों का नकल

गया। बिहार के गया में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली प्रोडक्ट बना कर कम मार्जिन पर बेचने वाला का पुलिस ने भंडाफोड किया है। दरअसल, ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। गया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विष्णु बिहार कॉलोनी वार्ड नंबर 53 स्थित अखिलेश कुमार के मकान में ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने छापा मारा है।

जहां से बड़े-बड़े ब्रांड्स के लाखों रुपयों का नकली माल बरामद की है। जिसमें डेटॉल (DETTOL), फ्लेक्सिक्विक(FLEXIKWIK)हिमालय बेबी वॉश (HIMALAYA BABY WASH), केटोकिप शैंपू, (KETOKIP SHAMPOO) नाइसिल पाउडर (NYCIL POWDER), नवरत्न तेल, प्रोटीन एक्स, सेरेलैक समेत कई कंपनियों के नकली प्रोडक्ट बरामद की गई है। जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. की टीम और मुफस्सिल थाने की पुलिस ने संयुक्त रुप से इस छापेमारी को अंजाम दिया है।

ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर सैय्यद मुस्तुफा हुसैन ने बताया कि ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. की टीम पिछले 6 महीने से अखिलेश कुमार के मकान और गोदाम पर नजर रखे हुई थी। गया समेत आस-पास के इलाके जैसे जहानाबाद, मखदुमपुर, टेकारी जैसे बड़े बड़े मार्केट्स में बड़े पैमाने पर बड़े-बड़े ब्रांड्स के नकली प्रोडक्ट्स 50 परसेंट मार्जिन पर बेचे जाने के साथ अखिलेश कुमार मोटी कमाई कर रहा था। जिसके बाद ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने मुफस्सिल थाने को इसकी सूचना दी।

जिसके बाद मुफस्सिल थाने की पुलिस टीम के साथ अखिलेश कुमार के मकान और गोदाम पर ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने छापा मारा। जिसमें मौके से अखिलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की शुरुआती पूछताछ में अखिलेश कुमार ने कबूला है कि गया समेत आस पास के इलाकों में बड़े बड़े ब्रांड्स के नकली प्रोडक्ट्स बेचा करता था और मोटा पैसा कमाता था।

बताते चलें कि छापेमारी के दौरान ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. और मुफस्सिल थाने के द्वारा बरामद की गई नकली दवाईयों की कीमत लाखों में बताई जा रही है। मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने मौके से बरामद लाखों की नकली प्रोडक्ट्स को जब्त कर थाने ले गई है। वहीं पुलिस की गिरफ्त में अखिलेश कुमार से पूछताछ जारी है और उसके गिरोह के और नकलचियों के बारे में पुलिस जानकारी निकालने की कोशिश में लगी हुई है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार। 

Gaya

May 19 2024, 14:07

एक वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार, कई महीने से पुलिस कर रही थी तलाश

गया - जिले डेल्हा थाना पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त शशि कुमार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार वारंटी अभियुक्त शशि कुमार, पिता- यादव डेल्हा थाना क्षेत्र के भट विगहा का रहने वाला है। 

इस बात की जानकारी देते हुए एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की वारंटी अभियुक्त आया हुआ है। 

सूचना पर सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया जिसके बाद पुलिस ने छापामारी कर वारंटी अभियुक्त शशि कुमार को गिरफ्तार किया गया है। जिसे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गया से मनीष कुमार

Gaya

May 18 2024, 21:11

शेरघाटी में भूमि विवाद की घटना में एक महिला समेत तीन लोग जख्मी, नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के एक गांव में भूमि विवाद की घटना में एक महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गए। मामला थाना क्षेत्र के गांव चिताप कला गांव से जुडा है।

जहां आज भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के मार-पीट हो गई। जिसमें पक्ष की उर्मिला देवी के अलावा दूसरे पक्ष के दो शख्स जख्मी हो गए। सभी घायलों का इलाज अनुमडलीय अस्पताल शेरघाटी में की गई। 

जिसको लेकर उर्मिला देवी पति सुनील पाठक ने थाने में गॉव के ही मदन पाठक चन्दन पाठक एवं कुन्दन पाठक समेत नौ लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करायी है। वहीं, पुलिस मामल दर्ज करते हुए तफ्तीश शुरू कर दी है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

Gaya

May 18 2024, 21:01

अवैध बालू लोडेड ट्रैक्टर ने सेवती गांव के दो सगे भाई को रौंदा, एक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक

गया/इमामगंज। जिले के इमा पुलिस अनुमंडल अंतर्गत सलैया थाना क्षेत्र के सेवती गांव में शुक्रवार की रात्री अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बाइक सवार दो सगे भाइयों को जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें एक भाई की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। 

वही, दूसरा भाई गंभीर रुप से घायल हो गया। मृतक की पहचान सेवती गांव के रहने वाले कारु ठाकुर के 27 वर्षीय पुत्र श्रवण ठाकुर के रुप में किया गया है। वही दूसरा भाई 22 वर्षीय विनय ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को परिजनों ने इमामगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। जहां से चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज के बाद मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल रेफर कर दिया है।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही सलैया थानाध्यक्ष विद्या शंकर, कोठी थानाध्यक्ष संजीत कुमार सहित एसएसबी के अधिकारी और जवान घटना स्थल पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों भाई अपने फसल का सिंचाई करने खेत की ओर जा रहे थे। इसी बीच अवैध बालू खनन कर ट्रैक्टर हाई स्पीड से आ रहा था। जो दोनों भाइयों को टक्कर मार दिया।  

इधर, इस घटना से सेवती गांव में दोनों पक्षों में स्थिति तनाव पूर्ण बनी हुई थी। शनिवार को इमामगंज डीएसपी अमित कुमार अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन किया है। इस संबंध में डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है। वही, दूसरा युवक घायल है जो अभी इलाजरत है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से गांव में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। सरकार के द्वारा मिलने वाला मुआवजा के लिए कार्य किया जा रहा है।घटना स्थल से पुलिस ने ट्रैक्टर और बाइक जप्त कर थाना लाया है। सभी आरोपी फरार है।

आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहिं डीएसपी अमित कुमार मृतक के परिजनों से मिलकर शांति कायम रखने की अपील करते हुए कहा है कि जो भी इसमें दोषी होंगे। वे जल्द पुलिस के गिरफ्त में होंगे। हलांकि पुलिस बल सेवती गांव में अभी भी तैनात है। वहीं, मृतक के परिजनों का आरोप है कि ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में बालू की ढोलाई कर रहा था। इसी कारण घटना घटी है।

Gaya

May 18 2024, 18:55

गया डीएम ने स्वास्थ विभाग की मासिक समीक्षा बैठक की : गर्भवती महिलाओं को एएनसी चेकअप में कोई लापरवाही नहीं बरते

गया। गया के जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा आज समाहरणालय स्थित सभागार में स्वास्थ विभाग की मासिक समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडलीय अस्पताल, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, हेल्थ मैनेजर सभी सीडीपीओ सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए।

 आई०एफ०ए० गोली वितरण की समीक्षा में सिविल सर्जन ने बताया कि हर गर्भवती महिला को 180 गोलियां आयरन की तथा 360 गोलियां कैल्शियम की देनी होती है।

इसमें मोहनपुर एवं टनकुप्पा काफी काम प्रगति पर है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी सरकारी अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं को चार एएनसी चेकअप करवाया जाता है। चेकअप में कोई लापरवाही नही बरते। गर्ववती महिलाओं को सभी आवश्यक दवाएं उपलब्ध करवाए। 

चेकअप में आने वाले सभी गर्भवती महिलाओं का अनिवार्य रूप से हीमोग्लोबिन की जांच करें वैसी महिला जिनका हीमोग्लोबिन कम है उन गर्भवती महिलाओं पर संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड हेल्थ मैनेजर विशेष रूप से फोकस रखें एवं उन्हें आवश्यक दवाएं उपलब्ध करवाते हुए खिलवाना सुनिश्चित करें।

 एएनसी रजिस्ट्रेशन के समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अपने अपने क्षेत्र के सभी आशा को निर्देश दिए कि गर्भवती महिलाओं का सर्वे का कार्य गुणवत्ता पूर्ण करें तथा गर्भवती महिलाओं का एएनसी जांच नियमित रूप से करवाएं। उन्होंने कहा कि जिले में इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी की प्रगति कम है इसके लिए ग्रामीण स्तर पर और अधिक जागरूक एवं बढ़ावा देने की आवश्यकता है। इमामगंज, अतरी, गुरारू एव बोधगया में इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी काफी कम रहने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त किया है।

गर्भवती महिलाओं का होम डिलीवरी के संबंध में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि वैसा कोई निजी अस्पताल जो स्वास्थ्य विभाग से रजिस्टर या एफिलिएटिड है उन संबंधित अस्पतालों में HMIS पोर्टल के माध्यम से होने वाले प्रसव संबंधित जानकारी पोर्टल पर अपलोड करे। वर्तमान में ज़िले के 60 प्राइवेट अस्पताल द्वारा HMIS पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। बच्चो को दिए जाने वाले फुल्ली इम्यूनाइजेशन के समीक्षा में फतेहपुर में मात्र 52% प्रगति रहने पर डीएम ने नारागजी जाहिर करते हुए moic एवं bhm का वेतन बंद करने का निर्देश दिया है। जे०ई० टीकाकरण के समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने कहा कि वैसे प्रखंड या टोले जो अब तक प्रथम डोज या कैचअप डोज में छूटे हुए हैं, उन्हें अधिकतम 7 दिनों के अंदर वैक्सीनेशन का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कराने का निर्देश दिए। स्पेशल ड्राइव चलाकर 100% टीकाकरण करवाये। कोई टोला न छुटे, इसे सुनिश्चित करवाये। छुटे हुए बच्चो का लाइन लिस्ट तैयार करे। सुअर पालन क्षेत्रो में दवाओं का छिड़काव तेजी से पूर्ण करवाये।

डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सभी moic, सभी bhm, सभी आशा/ एएनएम/ सभी मुखिया जी के साथ बैठक कर जे ई टीकाकरण के बारे में बतावे साथ ही सुअर पालन क्षेत्र के बारे में भी जानकारी ले, बैठक में प्राप्त होने वाले टोलो को विशेष रूप से दवा का छिड़काव एव आस पास के क्षेत्रों के बच्चो को जे ई टीकाकरण करवाये। दवा के समीक्षा के दौरान सिविल सर्जन गया द्वारा बताया गया कि जिले में किसी भी प्रकार की दवा की कोई कमी नहीं है यदि किसी स्वास्थ्य केंद्र में दवा की कमी है तो जिला मुख्यालय से दवा का उठाव कर ले। हीट वेब की समीक्षा में डीएम ने सभी moic एव bhm को निर्देश दिया कि अपने अस्पताल हीट वेब संबंधित sop के अनुरूप पूरी तैयारी रखे। phc, aphc एव सब सेन्टर पर भी बेड की व्यवस्था रखे। साथ ही ice box एव आइस पैक की पूरी व्यवस्था रखे। डीएम ने निर्देश दिया कि अगले 1 माह तक जब तक हीट वेब की असंका है तब तक हर दिन सुबह 07 बजे अपने संबंधित phc से सभी एएनएम जा कर अपने aphc एव सब सेन्टर के लिये आइस बॉक्स एव आइस पैक का उठाव करते रहे। ताकि हीट वेब के मरीज का क्विक उपचार हो सके। सभी आशा को पर्याप्त ors उपलब्ध रखवाये। इसके अलावा सभी प्रकार के आवश्यक दवाओं की उपलब्धता रखे। ज़िले में ors की कोई कमी नही है, अपने आवश्यकता अनुसार जिला मुख्यालय से ओआरएस की मांग कर सकते हैं।

उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि हीट वेव से संबंधित मरीजों का क्विक इलाज के लिए सभी पंचायत वार एक-एक वाहन को चिन्हित कर एम्बुलेंस के तर्ज पर विशेष परिस्थिति में कार्य करने हेतु ड्राइवर का मोबाइल नंबर एवं नाम उपलब्ध रखने को कहा है। बैठक में सिविल सर्जन, डीपीएम हेल्थ, सहित सभी अस्पतालों के moic, bhm सहित अन्य डॉक्टर उपस्थित थे।