मगध आर्चरी फाउंडेशन के द्वारा दो दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन : छोटे-छोटे तीरंदाजों ने लगाया अचूक निशाना
गया : शहर के गया कॉलेज खेल परिसर में मगध आर्चरी फाउंडेशन के द्वारा पहली दो दिवसीय बार प्रथम इंटर स्कूल तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतायोगिता 19 व 20 मई को किया जा रहा है। जिसमें करीब 20 से ज्यादा स्कूल के बच्चे इस तीरंदाजी प्रतियोगिता में शामिल हुए। इस भीषण गर्मी के बावजूद छोटे-छोटे तीरंदाजों ने अपने टारगेट पर अचूक निशाना लगाते हुए अपनी और स्कोरिंग किया। इस प्रतियोगिता में जूनियर व सीनियर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। वही, इसमें इंडियन राउंड, रिकवर व कंपाउंड राउंड के सभी वर्गों में प्रतियोगिता की जा रही है।
वही, मगध आर्चरी फाउंडेशन के कोच जयप्रकाश ने बताया कि बच्चों मैं कंपटीशन की भावना आये, इसे देखते हुए यह इंटर स्कूल ओपन तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस तरह के आयोजन से बच्चों में कंपटीशन की भावना बढ़ेगी और एक अच्छे तीरंदाज बन सके और गया और देश का नाम रोशन करें इसको लेकर यहां बच्चों को इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। वही, इसमें पेरेंट्स के भी काफी मेहनत है जो बच्चों को समय पर ग्राउंड पर लाते हैं, उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी को बावजूद भी बच्चों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है.
वही, इस मौके पर फर्स्ट गया इंटरनेशनल स्कूल एंड ओपन आर्चरी चैंपियनशिप के प्रेसिडेंट व शहर के जाने-माने वरिष्ठ डॉक्टर डॉ रतन कुमार ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि बच्चे अपने छुपे हुए प्रतिभा को इस चैंपियनशिप के जरिए बाहर निकलने का काम करेंगे,काफी छोटे-छोटे बच्चे हैं जो और आर्चरी में अपना दमखम दिखाएंगे और आने वाले दिनों में यह बच्चे भी हमारे गया बिहार और देश का नाम रोशन करने का काम करेंगे, वही तीरंदाजी के कोच जयप्रकाश को भी कहां कि जयप्रकाश के कारण ने बच्चे तीरंदाजी में आगे आ रहे हैं।
गया से मनीष कुमार
May 19 2024, 19:55