Azamgarh

May 19 2024, 17:17

आजमगढ़ :सीएम योगी की चुनावी जनसभा में उमड़ा जन सैलाब 'सपा और कांग्रेस की सरकार में अराजकता, आतंक और तुष्टिकरण का था राज : योगी

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । लालगंज संसदीय क्षेत्र के जगदीशपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी । प्रचंड गर्मी के बावजूद चुनावी गर्मी हावी रही ।सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा में इंडिया गठबंधन को अवसरवादी, परिवार वादी और तुष्टिकरण वादी का गठबंधन बताया ।

प्रत्याशी नीलम सोनकर और जिलाध्यक्ष सुरज प्रकाश श्रीवास्तव ने गदा देकर सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया ।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनावी जनसभा में सबसे पहले महापुरुषों के पावन धरती को नमन करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के उपलब्धियों को बताते हुए इंडिया गठबंधन की जमकर खिचाई करते हुए कि सपा और कांग्रेस की सरकार में परिवरिवाद ,तुष्टिकरण, अराजकता और आतंकवाद का बोलबाला रहा है । दोनों की सरकारों में व्यापक घोटाले हुए । भाजपा सरकार में जनता का पैसा सीधे जनता के पास भेजा जा रहा है ।

अराजकता, आतंकवाद और तुष्टिकरण का बोलबाला समाप्त हो गया है । आज देश और प्रदेश की परिस्थियां बदल गयी हैं । अराजकता और आतंकवाद फैलाने लोग सलाखों के पीछे है या तो उनका राम नाम सत्य हो गया है । भाजपा सरकार बिना भेदभाव के सबको लाभ दिया जा रहा है । लोग निडर होकर चल रहे हैं । केंद्र की मोदी सरकार का विश्वास जनता के बीच मे बढ़ा है । हर वर्ग को लाभ मिल रहा है चाहे किसान सम्मान निधि ,आवास ,राशन ,आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाए से सभी लाभान्वित हो रहे हैं । आजमगढ़ का नाम बताने से लोग डरते थे ,लेकिन अब आजमगढ़ के सर उठकर चलते हैं ।

अध्यक्षता सूरज प्रकाश श्रीवास्तव एवं संचालन दिलीप सिंह बघेल ने किया ।

इस अवसर पर सांसद संगीता आजाद, एमएलसी राम सूरत राजभर ,बिनोद राय ,घनश्याम , पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह , अजय नरेश यादव , पूर्व अरुण कांत यादव ,पूर्व विधायक अरिमर्दन आजाद , पूर्व विधायक डॉ हाफिज इरशाद अहमद , रानू प्रताप राजभर ,कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ,भानु प्रताप चौहान,प्रशान्त सिंह आदि वक्ताओ ने लालगंज से भाजपा प्रत्याशी को जिताने और प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश मे भाजपा सरकार बनाने के पक्ष में अपनी सरकार बनाने का आह्वाहन किया ।

इस अवसर पर हनुमन्त सिंह,सुजीत जायसवाल आंशु, गुलजार शेख,रमेश जायसवाल , बिजयसोनकर ,सलमान ,दिलशाद ,विक्रांत पाण्डेय,धरणी धर पांडेय,सूरज अग्रहरि, सूरज पाण्डेय ,प्रधान प्रमोद बिंद ,प्रेम सागर आदि लोग रहे ।

कुल 25 मिनट तक रहे योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ 12 बजकर 15 मिनट पर जगदीशपुर हेलीपैड पर मंच पर 12 बजकर 18 मिनट मंच पर पहुँचे और 12 बजकर 39 मिनट से प्रस्थान किया ।

Azamgarh

May 19 2024, 16:30

आजमगढ़:-भाजपा सरकार में अपने आतंकियों को घर में ही नहीं संभाल पा रहा पाकिस्तान: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर ( आजमगढ़ ) । लालगंज संसदीय क्षेत्र के जगदीशपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी । प्रचंड गर्मी के बावजूद चुनावी गर्मी हावी रही । सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर 12:13 बजे हेलीकॉप्टर आसमान में दिखाई दिया। इसके बाद 12:15 पर मंच पर पहुचे। 12:18 पर कार्यकर्ताओं ने गदा भेंट किया। 12:24 पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना संबोधन भारत माता की जयकारे के शुरू किया। उन्होंने मंच पर 12:37 बजे तक अपना संबोधन किया। अपने लगभग 13 मिनट के संबोधन में उन्होंने भरस्टाचार, आतंकवाद सहित सपा और कांग्रेस के गठबंधन पर जमकर निशाना साधा।

कहा कि 2014 के पहले मंदिरों और सीरपीएक के कैंपो पर हमले होते थे। पाकिस्तान द्वारा देश मे आतंकवाद फैलता जाता था। लेकिन आज मोदी जी की सरकार में पाकिस्तान अपने घर के अंदर ही आतंकियों को संभाल नहीं पा रहा है। देश को मजबूत सरकार की जरूरत है न कि मजबूर सरकार की। कांग्रेस और सपा की सरकार में घोटाले होते थे आज भाजपा की सरकार में घोटाले बंद हो गए। अपराधियों और आतंकियों द्वारा दया की भीख मांगी जाती है। सपा सरकार में खाद्यान घोटाले होते थे। आज भाजपा की सरकार में 80 करोड़ गरोबो को राशन दिया जाता है। भाजपा की सरकार में 4 करोड़ गरीबों को मकान दिया गया। 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को 5 लाख रुपये तक के इलाज की व्यवस्था की गई है। सपा और कांग्रेस की इंडिया गठबंधन भरस्टाचार का गठबंधन है। आज भाजपा की सरकार में बहन बेटियां सुरक्षित हैं। वहीं कांग्रेस की संवेदना सिर्फ आतंकियों के साथ ही रही है। कांग्रेस और सपा की सरकारों में भरस्टाचारी और आतंकी देश की सुरक्षा में सेंध लगाने का कार्य करते थे। आजमगढ़ का नाम आज देश मे सम्मान के साथ लिया जाता है। भारतमाता की जयकारे के साथ ही उन्होंने अपना संबोधित समाप्त किया।

अध्यक्षता सूरज प्रकाश श्रीवास्तव एवं संचालन दिलीप सिंह बघेल ने किया । इस अवसर पर सांसद संगीता आजाद, एमएलसी राम सूरत राजभर ,बिनोद राय ,घनश्याम , पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह , पूर्व प्रत्यासी अजय नरेश यादव , पूर्व अरुण कांत यादव ,पूर्व विधायक अरिमर्दन आजाद , पूर्व विधायक डॉ हाफिज इरशाद अहमद , रानू प्रताप राजभर ,कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ,भानु प्रताप चौहान,प्रशान्त सिंह आदि वक्ताओ ने लालगंज से भाजपा प्रत्याशी को जिताने और प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश मे भाजपा सरकार बनाने के पक्ष में अपनी सरकार बनाने का आह्वाहन किया ।

बाइक रैली निकालकर हजारों समर्थको संग रैली में पहुँचे अजय नरेश यादव

लोकसभा लालगंज के फूलपुर पवई विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री स्व रामनरेश यादव के पुत्र भाजपा नेता अजय नरेश यादव के द्वारा पवई बाजार से बाइक रैली निकाली गई। रैली पवई से रामापुर, माहुल, अंबारी होते हुए फूलपुर के पास जगदीशपुर के मैदान में पहुँची। रैली का जगह जगह स्वगत किया गया। रैली में हजारों की संख्या में बाइक चल रही थी। बाइक रैली देखने के लिए सड़कों के किनारे बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग जुटे रहे कई सैकड़े वाइको के काफिले हजारों समर्थकों के साथ सभा स्थल पर पहुचने पर अजय नरेश यादव का मंच जिला अध्यक्ष लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने नारो से स्वागत किया अजय नरेश का काफिला पहुचते ही सभा स्थल पर उपस्थित कार्यक्रतावो ने खड़ा होकर स्वागत किया इसी प्रकार पूरे क्षेत्र से कार्यकर्ता टोलियों के साथ सभा स्थल पर पहुच रहे थे ।पूरा क्षेत्र योगी मोदी के नारों से गूँजता रहा।

Azamgarh

May 18 2024, 20:44

आजमगढ़ : मार्टिनगंज में सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा इंडिया गठबन्धन के दो बच्चे घूम रहे हैं एक है राहुल दूसरा अखिलेश, इनसे रहें सावधान


सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ जिले के लालगंज संसदीय क्षेत्र के मार्टीनगंज स्थित एक इंटर कालेज में शनिवार को दिन में लगभग डेढ़ बजे मुख्य अतिथि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि इस समय दो बच्चे घूम रहे हैं ,एक का नाम राहुल दूसरा अखिलेश जब इन लोगों की सरकार थी, तो कभी भी पिछड़ा दलित और मुसलमान याद नहीं आया। यह दोनों बच्चे घूम रहे है यह नही जानते कि इनके चाचा भी मैदान में हैं। मै कभी भी चोरी डकैती नहीं किया टैम्पो चलाया, जीप चलाया खेती की अब राजनीति के रुप में प्रदेश चला रहा हूं । ओम प्रकाश राजभर डबल इंजन की सरकार से हेलीकॉप्टर लेकर आया हूं। पिछड़े ,दलित और अल्पसंख्यक पर कोई ज्यादा अत्याचार करता है तो वह समाजवादी पार्टी करती है। इसलिए आप लोग भाजपा प्रत्याशी को हर बूथ से जिताईए जिससे देश मे आपकी अपनी सरकार बने और देश मजबूत बने । इन दिनों इंडिया गठबन्धन के झांसे में न आवे क्योंकि यह देश को ठगने वाले लोग हैं ।

Azamgarh

May 18 2024, 20:03

आजमगढ़ : सपा कांग्रेस के अभिनन्दन समारोह के दौरान सपा महासचिव शिवपाल यादव ने कहा भाजपा है बेईमान पार्टी

मीना यादव

पवई ( आजमगढ़ ) । लालगंज लोक सभा के मिल्कीपुर में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए सपा राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी झूठ बोलती है । यह बेईमान पार्टी है । कांग्रेस और सपा कार्यकर्ता अभिनन्दन समारोह का अयोजन मिल्कीपुर में किया गया। वक्ताओं ने भाजपा सरकार की जमकर खिचाई किया ।

अभिनन्दन समारोह के दौरान सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिव पाल यादव ने सपा प्रत्याशी दरोगा प्रसाद सरोज के समर्थन में जनसभा किया । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जो वादा किया था ,उसे पूरा नही किया । भाजपा ने जनता को छलने का काम किया है । वह झूठी पार्टी है । जनता को भाजपा ने ठगने का काम कर रही है ।

पूर्व विधायक शादाब फातिमा ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार आई तो तीस लाख नौकरियां और अग्नि वीर योजना खत्म कर देंगे ।

इस अवसर पर कांग्रेस जिलामहासचिव शाहिद शादाब ,पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह , बिजय बहादुर यादव,निखिल यादव,सुरेंद्र बहादुर यादव ,ओंकार यादव,बृजलाल यादव ,अजीत यादव , राकेश यादव आदि लोग रहे । अध्यक्षता हवलदार यादव संचालन ओंकार नाथ यादव ने किया ।

Azamgarh

May 18 2024, 19:48

*आजमगढ़ : जगदीशपुर में सीएम की चुनावी जनसभा की तैयारी का निरीक्षण करने पहुँचे डीएम ,आईजी और कप्तान ,कल सीएम करेंगे चुनावी जनसभा*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़- जिले के लालगंज लोकसभा के जगदीशपुर पेट्रोल पंप के पास रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे। जन सभा स्थल का निरीक्षण डीएम, कप्तान आईजी के द्वारा किया गया।

लालगंज लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर के समर्थन में प्रदेश के मुख्यमंत्री मंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा रविवार को जनसभा में भारी भीड़ होने की संभावना है। इस तैयारी को अंतिम रूप देने के प्रशासन जुट गया हैं । डीएम विशाल भारद्वाज , कप्तान अनुराग ,आई जी अखिलेश कुमार , सीएमओ इंद्र मणि तिवारी ,ग्रामीण एसपी चिराग जैन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया गया । अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक किया । पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा की तीन सुपरजोन में पूरे एरिया को बांटा गया है।

जोन और सेक्टर जोन को लेकर जिम्मेदारी मजिस्ट्रेट ,पुलिस प्रशासन को व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गयी है ।

फूलपुर कोतवाल शशिचन्द चौधरी ने बताया कि लखनऊ - बलिया राज मार्ग के जगदीशपुर में मुख्यमंत्री जी की जनसभा होने के कारण सुबह से ही अम्बारी चौक ,सरायमीर के खरेवा मोड़ और फरिहा से रूट डायवर्जन कर दिया जाएगा । छोटे बड़े वाहनों और यात्रियों को आने जाने के लिए अम्बारी चौक से माहुल अहरौला मार्ग , फरिहा से निजामाबाद मार्ग ,सरायमीर से दीदारगंज - खेतासराय मार्ग से वाहन आएंगे जाएंगे। केवल मुख्यमंत्री की जनसभा में जाने वालों के लिए ही छूट होगी ।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी संत रंजन श्रीवास्तव ,क्षेत्राधिकारी फूलपुर अनिल कुमार बर्मा , थानाध्यक्ष में विवेक पाण्डेय ,वीरेंद्र सिंह, बिजय मौर्य , सुनील दुबे ,अनिल सिंह आदि लोग रहे ।

Azamgarh

May 18 2024, 19:17

*दातून तोड़ने को लेकर हुईं जमकर मारपीट, विपक्षी ने मारपीट कर किया घायल*

संतोष कुमार मिश्र

आजमगढ़- जिले के थाना कप्तानगंज के खासबेग पुर गांव निवासी किशन निषाद ने बताया कि मेरे घर के मुुनील निषाद पुत्र अशोक निषाद शौच के लिए गए थे। नीम के पेड़ से दातून तोड़ रहे थे कि अचानक गाली गलौज देते हुए लाठी डंडे लात घुसे से बुरी तरह से मारने पीटने लगे। जाते समय जान से मारने की धमकी देने लगे।

गांव वालों द्वारा किसी तरह से बीच बचाव किया गया। इस संबंध में पीड़ित ने कप्तानगंज पुलिस को सूचना दी है। इस संबंध में इंस्पेक्टर कप्तानगंज संजय कुमार पाल ने बताया कि मामले की जांच कर जल्द ही आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Azamgarh

May 17 2024, 20:00

आजमगढ़ : बंद के निर्देश के बाद भी मार्टिनगंज क्षेत्र में खुले रहे स्कूल

सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आजमगढ़ । तेज धूप और लू को देखते हुए प्रशासन की तरफ से निर्देश जारी हुआ था कि नर्सरी से कक्षा 12वी तक के स्कूल 17 मई तक बंद रखें जाय । लेकिन कुछ स्कूलों द्वारा शासनादेश की धज्जियां उड़ाई गई ।

कुछ विद्यालयों द्वारा बच्चों को बुलाकर पठन-पाठन करनें के बाद तेज धूप एवं लू के थपेड़ो के बीच छुट्टी कर दी गई । जिससें अधिकांश बच्चे परेशान नजर आए। ऐसा ही प्रकरण मार्टिनगंज तहसील मुख्यालय और खंड शिक्षा क्षेत्र मार्टिनगंज मुख्यालय पर देखनें को मिला।

गुरुवार और शुक्रवार को तेज लू चलनें की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज के निर्देश पर नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी राजकीय,अशासकीय, सहायता प्राप्त, वित्विहीन, सीबीएसई, आईसीएसई व अंन्य वोर्ड से संचालित सभी विद्यालयों को बंद करनें का आदेश जारी हुआ था । शुक्रवार को क्षेत्र के अधिकारियों के निर्देश की अवहेलना करते हुए स्कूलों को खोलकर पठन-पाठन कराया गया ।

स्कूल खुले होने के कारण बच्चों को धूप और लू में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रचंड धूप में बच्चे स्कूल जानें को मजबूर थे। खंड शिक्षा अधिकारी मार्टिनगंज अश्विनी सिंह ने कहा कि इस बात की जानकारी हमें हुई है वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Azamgarh

May 17 2024, 17:03

शाहगंज बलिया पैसेंजर की चपेट में आने से महिला की मौत

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के शाहगंज आजमगढ़ रेल ट्रैक पर जगदीशपुर पांडेय का पूरा गांव के पास शुक्रवार को सुबह छह बजे शाहगंज बलिया पैसेंजर के की चपेट में आने से 40 वर्षीया महिला की मौत हो गई। महिला की ट्रेन के इंजन से सर में काफी चोट लगने से महिला ट्रैक की किनारे आ गई और मौके पर ही मौत हो गई की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

जानकारी के अनुसार रेलवे ट्रैक के बगल जगदीशपुर पांडेय का पूरा गांव निवासिनी प्रमिला यादव (40) पत्नी उमेश यादव शुक्रवार को सुबह गांव के पास से गुजर रहे रेल ट्रैक के पार कर रही थी । इस बीच शाहगंज की तरफ से आजमगढ़ जा रही पैसेंजर की चपेट में आने रेल ट्रैक के किनारे गिर पड़ी उसके सर में काफी चोट आने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

इस बीच सूचना पर महिला के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी गई। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृत महिला के पास तीन लड़का और दो लड़की है। पति वाहन चलाता है। कोतवाल शशि चंद चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है।

Azamgarh

May 16 2024, 17:46

आजमगढ़: अबकी बार के चुनाव मैदान में विपक्ष को समझ मे आ जायेगा कौन देश के लिए कर रहा काम : प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी

उपेन्द कुमार पांडेय,आजमगढ़:: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि अबकी बार के चुनाव मैदान में विपक्ष के समझ मे आ जायेगा कि कौन परिवार वाद की लड़ाई लड़ रहा है ,और कौन देश के विकास की लड़ाई लड़ रहा है ।

जनता इसका फैसला करने जा रही है । यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र नरेंद्र मोदी ने आजमगढ़ जिले के लोकसभा लालगंज के निजामाबाद तहसील क्षेत्र के गंधुई ग्राम सभा में चुनावी जनसभा के दौरान कही । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनावी जनसभा का अयोजन किया गया ।

सबसे पहले चुनावी जनसभा में लाखों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाथ में झंडा लेकर जनसभा स्थल तक पहुंच कर भारतीय जनता पार्टी के नारे से क्षेत्र में अबकी बार 400 पार का दावा किया जनसभा के चारों तरफ लगभग 1200 की संख्या में पुलिस बल के जवान के साथ पुलिस अधिकारी मौजूद दिखे सुबह से ही हाथ में कमल के फूल का झंडा लेकर पार्टी के कार्यकर्ता जनसभा की ओर जाते दिखे जगह-जगह भारतीय जनता पार्टी के बैनर पोस्टर पूरे जनसभा के चारों तरफ लगाए गए थे ।

प्रधानमंत्री के कट आउट भी बड़ी संख्या में जनसभा के पंडाल के साथ-साथ अंदर और बाहर दोनों तरफ लगाए गए थे ।जनसभा का संचालन संगीता आजाद ने किया भारतीय जनता पार्टी के मंच पर विराजमान सभी दिग्गजों ने पार्टी को जीत दिलाने के लिए लालगंज लोकसभा सीट से नीलम सोनकर को विजय के लिए जनता से वोट मांगे बीच-बीच में अबकी बार 400 पर के नारे भी लगे मुख्यमंत्री के आगमन पर भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत और अभिनंदन किया उसके थोड़ी देर के बाद माननीय प्रधानमंत्री का आगमन भी हुआ मंच पर चढ़ते ही जोरदार नारे के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का स्वागत किया ।

मोदी की गारंटी और अबकी बार मोदी सरकार 400 के पार का नारा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़कर लगाया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ,कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान, रामसूरत राजभर, (एमएलसी) ,विनीत सिंह रिशु (एमएलसी ),यशवंत सिंह (एमएलसी ),क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ,आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी दिनेश लाल यादव( निरहुआ), संगीता आजाद (पूर्व सांसद), सत्येंद्र राय, लालगंज के जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, आजमगढ़ के जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण पाल, समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Azamgarh

May 16 2024, 17:32

आजमगढ़ : मिज़वा वेलफेयर सोसायटी की सचिव नम्रता गोयल की माँ अनिता गोयल का हुआ निधन ,मिज़वा वेलफेयर सोसायटी सहित गांव में शोक लहर

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । मिज़वा वेलफेयर सोसायटी की सचिव नम्रता गोयल की माँ का गुरुवार को सुबह निधन हो गया। अनिता गोयल के निधन से मेज़वा में शोक की लहर दौड़ गयीं । मिजवां वेलफेयर सोसायटी के द्वारा संचालित सभी संस्थानों में शोकसभा करने के बाद बन्द कर दिए गए ।

मिज़वा वेलफेयर सोसायटी की सचिव नम्रता गोयल की माँ अनिता गोयल 70 वर्षिय कैंसर से पीड़ित थीं।

मुंबई अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हुआ है ।

मिज़वा वेलफेयर सोसायटी के मैनेजर आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि अनिता गोयल के निधन की जानकारी होने पर मेज़वा गांव में शोक की लहर दौड़ गयी । मिजवां वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित कैफी आज़मी चिकनकारी सेंटर, कैफ़ी आजमी कम्प्यूटर सेंटर ,कैफ़ी आज़मी गर्ल्स इंटर कालेज और कैफ़ी आज़मी स्पोर्ट्स अकेडमी में शोक सभा करके सभी संस्थान बन्द कर दिए गए ।

मैनेजर आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि इस दुखद घड़ी में हम सभी नम्रता जी और उनके परिवार के साथ हैं। हम उनके दुख को साझा करते हुए और उनके प्रियजनों के प्रति हमारी संवेदनाएँ हैं।

हम श्रीमती नम्रता गोयल की माँ स्वर्गीय अनीता गोयल की आत्मा को शांति प्राप्ति की कामना करते हैं।

इस अवसर संयोगिता,बविता, मनोज ,गोपाल ,सीताराम आदि रहे ।