Patna

May 17 2024, 20:33

भाजपा नेता गिरिराज सिंह विपक्ष पर गरजे,कहा जब तक नरेंद्र मोदी हैं मुसलमान को आरक्षण नहीं दे सकता

 राहुल गांधी ने कहा है कि भाजपा 150 सीट नहीं पार करेगी इस सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि देखिए वह लोग हताशा में है ।

 राहुल गांधी कहते हैं डेढ़ सौ पार नहीं करेगा सोनिया गांधी कहती हैं 200 और तेजस्वी कहते हैं 300 उनको अंदाज नहीं है 400 के पार जब होगा ,इन लोगों का आँख का बिझि छूट जाएगा । 

अरविंद केजरीवाल के आरक्षण के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा आरक्षण तो लालू यादव और राहुल गांधी खत्म कर रहे हैं ।

 मुसलमानो को आरक्षण देकर के मैं तमाम पिछडो सनातनी हिन्दु यादव से कर रहा हूं ।आंदोलन करो जब तक मोदी है कोई मुसलमान को आरक्षण 

नहीं दे सकता

छपरा मदरसा में बम ब्लास्ट पर गिरिराज ने कहा मैं तो छपरा से आ रहा हूं छपरा का बम ब्लास्ट यह बताता है 

कि बिहार सहित तमाम मदरसा और मस्जिद जितने हैं वह आतंकवाद को ही बढ़ावा देता है ।यह सबूत दिख रहा है छपरा में बम ब्लास्ट होना एक जगह नहीं हुआ जब रामनवमी का जुलूस था सासाराम में भी हुआ था ।यह शुरू से परिपाटी बनी है । 

इसका बढ़ावा देने का काम राहुल गांधी और लालू यादव कर रहे है ,तेजस्वी का बयान जिसमे उन्होंने कहा था कि पीएम बेड रेस्ट पर जाएंगे तभी हम रेस्ट करेंगे ,इस का जवाब देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि वह तो सड़क रेस्ट पर हैं ।

नरेंद्र मोदी तपस्वी हैं आपके पिताजी भोगी हैं नरेंद्र मोदी ऋषि हैं उससे मत तुलना करना । स्वाति मालीवाल के मामले पर गिरिराज सिंह ने कहा कि यह आपसी अंदर का मामला है ।

Patna

May 17 2024, 18:51

अंतिम चरण में 1 जून को पटना साहिब और पाटलीपुत्र लोकसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान को लेकर डीएम-एसएसपी ने दी पूरी जानकारी, आप जान लीजिए

पटना : सातवे चरण में पाटलिपुत्र और पटना साहिब में होने वाले चुनाव को लेकर पटना डीएम और एसएसपी के द्वारा प्रेस वार्ता की गई आज सातवें चरण के नाम वापसी की अंतिम तारीख थी पाटलिपुत्र और पcटना साहिब में कितने उम्मीदवारों ने नाम वापस किए कितने मतदाता है तमाम जानकारी पटना डीएम और एसएसपी ने दी। 

पटना डीएम ने कहा सातवे चरण के चुनाव मे पाटलिपुत्रा और पटना साहिब मे आज नाम वापसी का अंतिम दिन था। एक जून को पाटलिपुत्रा और पटना साहिब मे मतदान होगे। पटना साहिब मे कुल नामांकन करने वाले अभ्यर्थीयो की कुल संख्या 30 जिसमे 01 महिला और 29 पुरुष पाटलिपुत्रा मे कुल अभ्यर्थी नामांकन करने वाले 24 ,जिसमे 4 महिला और 20 पुरुष,पटना साहिब मे 17 पुरुष अभ्यर्थी वैध,12 पुरुषो का नामांकन रद्द,01 महिला का नामांकन रद्द किया गया पाटलिपुत्रा मे चार महिला और अठारह पुरुषो का नामांकन वैध्य जबकि पाटलिपुत्रा मे दो पुरुष का नामांकन रद्द किया गया। पटना साहिब मे एक भी अपराधिक पूर्ववृत वाले नही जबकि पाटलिपुत्रा मे पांच अपराधी पूर्ववृत वाले शामिल मिसा भारती,रामकृपाल यादव,नितेश् पटेल,मो फारुख,सुभाष कुमार।

डीएम ने बताया कि पटना साहिब मे कुल मतदाता की संख्या 22 लाख 95 हजार 535जिसमे 12 लाख 8 हजार और महिला वोटर दस लाख तेरासी हजार 934 वही पाटलिपुत्रा मे कुल् मतदाता 20 लाख 80 हजार 616 जिसमे 10 लाख 89 हजार 278 पुरुष और 9 लाख 84 हजार है।पटना साहिब मे कुल मतदान केंद्र 2131 है। जबकि पाटलिपुत्रा मे कुल मतदान केंद्र 2159 है। पटना साहिब मे 60 जबकि महिला बूथ 95 युथ बूथ 9 और pwd बूथ 8 है। पाटलिपुत्रा मे मॉडल बूथ 69,महिला बूथ 103 युथ बूथ 18 और pwd बूथ 15 है।

पटना SSP ने बताया कि पाटलिपुत्र लोक सभा क्षेत्र में 70 और पटना साहिब में 16 घर दियारा क्षेत्र में है । वहां केंद्रीय बलों की प्रतिनयुक्ति की जाएगी पेट्रोलिंग के लिए अलग से माउंटेन पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग की जाएगी। 16 तारीख से ही स्ट्रांग रूम सहित अन्य व्यवस्था में पुलिस पदाधिकारी को लगाया गया है । 802 क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन है। कमजोर वर्ग के मतदाता को बिना किसी भय के और लालच के मतदान करने को लेकर भी विशेष व्यवस्था की गई है। जिले में देसी शराब और स्पीड 39864 लीटर बरामद की गई है। 94 अवैध हथियार को भी जप्त किया गया है।

पटन से मनीष प्रसाद

Patna

May 17 2024, 14:53

नेता प्रतिपक्ष का बीजेपी पर बड़ा आरोप, कहा-इन सभी जगहों पर लाना चाहते है अग्निवीर जैसी व्यवस्था

पटना – नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केन्द्र की बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने अग्निवीर योजना को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। तेजस्वी ने कहा कि पूरे देश में युवाओं के बीच अग्नि वीर का मुद्दा बन रहा है। मेरी अधिकारियों से बात हुई है भाजपा के जो लोग हैं अर्ध सैनिक बलो, पैरा मिलिट्री फोर्सेज, सीआईएसफ, आइटीबीपी, बीएसएफ इन सब जगह यह लोग लाना चाहते हैं और उसके बाद यह लोग पुलिस में भी अग्निवीर योजना लाने का काम करना चाहते हैं। पहले तो ओल्ड पेंशन खत्म किया और 2000 में सबसे पहले पेंशन जो है। भाजपा की सरकार ने खत्म किया था।

उन्होंने कहा कि, जिससे लोग बहुत आक्रोश में है खास करके वह नौजवान जो 4 साल में बाहर कर दिया जाएगा ना उनको शहीद का दर्जा मिलेगा ना ही उनको पेंशन है। ना हीं कैंटीन की व्यवस्था है। यह देश के लिए और खासकर के नौजवानों के लिए सताने वाला काम किया जा रहा है, तंग किया जा रहा है परेशान किया जा रहा है। बिहार में खासतौर पर जो एनडीए की सरकार है जो अधिकारी है वह लोग जाकर शिक्षकों को सता रहे और सबसे ज्यादा जो भुप्त भोगी है वह महादलित समाज, मुसहर समाज, पासी समाज इन लोगों का शोषण किया है। 

वहीं सम्राट चौधरी के द्वारा यह बयान देने की जो भ्रष्टाचारियों होंगे उन्हें ठोक के जेल में डालेंगे तेजस्वी यादव ने कहा सबको उपमुख्यमंत्री बनाया जा रहा है टिकट दिया जा रहा है सभी भ्रष्टाचारियों जो बीजेपी में है और जो बलात्कारी है उनको विदेश भाग दिया जा रहा है। 

जबकि स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने कहा मामले की जानकारी नहीं है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 17 2024, 14:00

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे दिवंगत पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी के आवास, शांति पूजा में हुए शामिल

पटना - नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज स्वर्गीय पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के पटना के राजेन्द्र नगर स्थित आवास पहुंचे और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। वहीं स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी के निधन के बाद शांति के लिए चल रहे हवन पूजन में भी शामिल हुए। परिवार के लोगों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी

सुशील मोदी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद तेजस्वी यादव निकले तो उन्होंने कहा कि शुरू से ही हम लोगों का अच्छा रिश्ता रहा है। भले ही राजनीति में हम लोग के विचार अलग-अलग थे लेकिन आपसी संबंध हमेशा अच्छा रहे। हम लोग जब भी मिलते थे तो एक परिवार के तरह मिलते थे। उनके जाने के बाद बिहार की राजनीति को बड़ी क्षति हुई है। 

कहा कि उन्होंने उपमुख्यमंत्री रहते हुऐ काफी सराहनीय काम किए। बीजेपी को अगर बिहार में किसी ने खड़ा किया तो उसमे सबसे बड़ी भूमिका सुशील मोदी जी की रही। हमारी पूरी संवेदना उनके परिजनों के साथ है। इस दुख के घड़ी मे हम लोग आज आए थे श्रद्धांजलि अर्पित करने और परिवार के लोग से मुलाकात की ।वहीं उन्होंने कहा कि पूरा चुनाव ही इंडिया की जीत होने जा रहा है। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 17 2024, 11:49

तेजस्वी यादव के चेंज इन 24 वाले बयान पर चिराग पासवान ने किया पलटवार, कही यह बात

पटना – नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान कि देश की जनता बीजेपी के सरकार से परेशान है और इसबार देश में चेंज इन 2024 देखने को मिलेगा। इधर तेजस्वी के इस बयान पर लोजपा (आर) सुप्रीमो चिराग पासवान ने पलटवार किया है। 

चिराग ने कहा कि जरूर चेंज होगा, लेकिन जो भी एक सीट इन्होंने जीता है वह भी उनसे छिन जाऐगा और इस बार गठबंधन जीरो पर आउट होगा यह चेंज जरूर आएगा।

 

उन्होंने कहा कि तेजस्वी ऐसी बातें करने की बजाय थोड़ी सी मेहनत अपने प्रत्याशियों पर काम कर ले। जितना ध्यान मेरे प्रधानमंत्री हम लोगों पर दे रहे हैं उसका एक प्रतिशत हिस्सा भी महागठबंधन अपने प्रत्याशियों अपने गठबंधन ध्यान दे तो उनका भला होगा। 

कहा कि उन्हें कांग्रेस के नेताओं को बुला ले। बोल दे एक बार राहुल जी और प्रियंका को की थोड़ा सा समय बिहार को दे दे तो उनके गठबंधन की मजबूती दिखेगी। संभवत जो यह लोग अपनी जमानत बचाने में कामयाब हो जाए। लेकिन जिस चेंज की यह बात कर रहेंगे वह चेंज होगा। किशनगंज सीट इस बार हम लोग जीत लेंगे।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 17 2024, 11:40

राजधानी पटना में निजी स्कूल के गटर से बच्चे का शव बरामद, आक्रोशित लोगो ने स्कूल में लगाई आग

पटना ; राजधानी पटना में एक मासूम बच्चे का शव निजी स्कूल में बने गटर के अंदर से मिला है। बच्चे का शव बरामद होने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। मामला पटना दीघा थाना क्षेत्र के इलाके में स्थित एक निजी स्कूल का है।  

बताया जा रहा है कि गुरुवार के सुबह बच्चा स्कूल पढ़ने गया और छुट्टी के बाद जब घर वापस नहीं पहुंचा तो बच्चे की खोजबीन शुरू कर दीय़ जब उनके घर परिवार के लोग तलाश करते हुए स्कूल पहुंचे तो स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को घर जाने की बात कही। 

वहीं जब परिजन खोजते खोजते स्कूल पहुंचे और स्कूल बने गटर को खोलकर देखा तो बच्चे का शव गटर में पड़ा मिला। इसके बाद पूरे इलाका में हड़कंप मच गया हैय़ जिससे गुस्साए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और सड़क जाम कर दिया। वहीं स्कूल में तोड़फोड़ शुरू हो गई और स्कूल को आग के हवाले कर दिया। हालात इतना खराब हो गया कि दमकल के गाड़ी मौके पर बुलाया गया है और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 17 2024, 11:25

4 जून के बाद इंडी गठबंधन बिखर जाएगा खटाखट खटाखट, राहुल गांधी के पास नहीं है कोई विजन : प्रभाकर मिश्रा

पटना : जहां खटपट होता है वही खटाखट होता है। इंडी गठबंधन के दल अपने करारी हार को सहन नहीं कर पाएंगे और जब 4 जून को रिजल्ट आएगा तो सारे दल एक दूसरे पर उसका ठीकडा फोरेगे और दलों के बीच खटपट तेज होगा और इंडि गठबंधन टूट कर बिखर जाएगा। पीएम के इस बयान का बिहार बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने समर्थन किया है। 

उन्होंने कहा है कि पीएम का यह बयान शत-प्रतिशत सही होने जा रहा है। वही प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि राहुल के पास ना कोई शब्दों की विधि है ना उसके इस्तेमाल की विधि है। जहां उनको कोई शब्द मिल जाता है वह धड़ल्ले से उसका प्रयोग करने लगते हैं। 

श्री मिश्रा ने कहा कि वह यह नहीं जानते कि शब्द का प्रयोग कैसे और कहां करना है। कभी आलू को मशीन में डालकर सोना बनाने लगते हैं तो कभी एक झटके में गरीबी दूर करने की बात करते हैं। वह अपने भाषणों से अज्ञानता का आतंक फैला रहे हैं।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 17 2024, 10:09

आज दो चुनावी सभा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

पटना - पिछले दो दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। इसके चलते वह किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहे थे और उनका सारा कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था। 

वहीं गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत में सुधार हुआ है। जिसके बाद वे एकबार फिर चुनावी प्रचार में एक्टिब हो गए। 

आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो चुनावी सभा को संबोधित करेंगे वह पटना से निकलकर सबसे पहले लोकसभा क्षेत्र पूर्वी चंपारण पहुंचेंगे। जहां चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

पूर्वी चंपारण में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद वह शिवहर जाएंगे। जहां जदयू की प्रत्याशी लवली आनंद के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद वह 2:00 बजे दिन में पटना लौट आएंगे।

आज दो चुनावी सभा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

पटना - पिछले दो दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। इसके चलते वह किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहे थे और उनका सारा कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था। 

वहीं गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत में सुधार हुआ है। जिसके बाद वे एकबार फिर चुनावी प्रचार में एक्टिब हो गए। 

आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो चुनावी सभा को संबोधित करेंगे वह पटना से निकलकर सबसे पहले लोकसभा क्षेत्र पूर्वी चंपारण पहुंचेंगे। जहां चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

पूर्वी चंपारण में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद वह शिवहर जाएंगे। जहां जदयू की प्रत्याशी लवली आनंद के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद वह 2:00 बजे दिन में पटना लौट आएंगे।

Patna

May 16 2024, 20:13

2019 की तरह 2024 में भी जीरो पर आउट होगा विपक्ष : उमेश कुशवाहा

पटना : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से पिछले 2019 के चुनाव में विपक्ष 0 पर आउट हुआ था। उसी तरह इसबार 2024 के चुनाव में उनका खाता तक नहीं खुलेगा। 

वहीं बिहार मे नौकरी देने के क्रेडिट तेजस्वी के लेने और खुद का विजन बताने पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि बिल्कुल झूठ बोल रहे हैं। ,नीतीश कुमार का विजन नौकरी है और आज तक नीतीश कुमार ने सुशासन नौकरी या रोजगार को लेकर जो काम किया है उसका वह सिर्फ क्रेडिट ले रहे है। 

श्री कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी के पास पांच विभाग था तब उन्होंने क्या किया। उन्होंने कहा कि उनके समय में जंगलराज था। पहले इसका जवाब दे कि इनके माता-पिता के 15 साल के शासनकाल में इन्होंने कितने लोगों को नौकरी दी। 

मुंगेर में चुनाव के दिन राजद प्रत्याशी पर हमला और चुनाव के धांधली के आरोप पर उन्होंने कहा कि बिल्कुल यहां सुशासन की सरकार है और आप समझिए कि सुशासन सरकार में जो होगा वह सही होगा। सीएम नीतीश कुमार का सीधा विजन है हम न किसी को बचाते हैं और ना हम किसी को फंसाते है।

उमेश कुशवाहा ने कहा कि उनके समय वाला जंगलराज आज नहीं है आज राज में सुशासन की सरकार चल रही है।उन्होंने कहा कि जनता समझ चुकी है और यह लोग पिछले बार भी जीरो पर थे इस बार भी जीरो पर रहेंगे।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 16 2024, 19:16

केन्द्रीय गृह मंत्री के तीसरी बार बनेगी एनडीए सरकार पर तेजस्वी का पलटवार, कहा-जनता कह रही चेंज इन 2024

पटना - केंद्रीय गृह मंत्री के बयान की हमारी सरकार तीसरी बार आएगी तो वह हत्या को बंद करेंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि देश की जनता कह रही है चेंज इन 2024. उन्होंने कहा कि जो युवा है जिनका पेपर लीक हुआ है वह कह रहे हैं कि इस बार बीजेपी का इलेक्शन लिक कर देंगे

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कोई काम नहीं करती सिर्फ झूठ बोलती हैं। समाज में सिर्फ बांटना उनका यही काम है।

अमित शाह के बयान पर सीतामढ़ी में भव्य मंदिर बनाएंगे उन्होंने कहा कि वहां जब मैं मंत्री था तो मैं ने पास किया था वहां मंदिर बनाने का आदेश मेंने दिया था।

उन्होंने कहा कि अमित शाह महंगाई बेरोजगारी रोजगार शिक्षा स्वास्थ्य पर बात क्यों नहीं करते। जनता कह रही है चेंज इन 24।

पटना से मनीष प्रसाद