अंतिम चरण में 1 जून को पटना साहिब और पाटलीपुत्र लोकसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान को लेकर डीएम-एसएसपी ने दी पूरी जानकारी, आप जान लीजिए
पटना : सातवे चरण में पाटलिपुत्र और पटना साहिब में होने वाले चुनाव को लेकर पटना डीएम और एसएसपी के द्वारा प्रेस वार्ता की गई आज सातवें चरण के नाम वापसी की अंतिम तारीख थी पाटलिपुत्र और पcटना साहिब में कितने उम्मीदवारों ने नाम वापस किए कितने मतदाता है तमाम जानकारी पटना डीएम और एसएसपी ने दी।
पटना डीएम ने कहा सातवे चरण के चुनाव मे पाटलिपुत्रा और पटना साहिब मे आज नाम वापसी का अंतिम दिन था। एक जून को पाटलिपुत्रा और पटना साहिब मे मतदान होगे। पटना साहिब मे कुल नामांकन करने वाले अभ्यर्थीयो की कुल संख्या 30 जिसमे 01 महिला और 29 पुरुष पाटलिपुत्रा मे कुल अभ्यर्थी नामांकन करने वाले 24 ,जिसमे 4 महिला और 20 पुरुष,पटना साहिब मे 17 पुरुष अभ्यर्थी वैध,12 पुरुषो का नामांकन रद्द,01 महिला का नामांकन रद्द किया गया पाटलिपुत्रा मे चार महिला और अठारह पुरुषो का नामांकन वैध्य जबकि पाटलिपुत्रा मे दो पुरुष का नामांकन रद्द किया गया। पटना साहिब मे एक भी अपराधिक पूर्ववृत वाले नही जबकि पाटलिपुत्रा मे पांच अपराधी पूर्ववृत वाले शामिल मिसा भारती,रामकृपाल यादव,नितेश् पटेल,मो फारुख,सुभाष कुमार।
डीएम ने बताया कि पटना साहिब मे कुल मतदाता की संख्या 22 लाख 95 हजार 535जिसमे 12 लाख 8 हजार और महिला वोटर दस लाख तेरासी हजार 934 वही पाटलिपुत्रा मे कुल् मतदाता 20 लाख 80 हजार 616 जिसमे 10 लाख 89 हजार 278 पुरुष और 9 लाख 84 हजार है।पटना साहिब मे कुल मतदान केंद्र 2131 है। जबकि पाटलिपुत्रा मे कुल मतदान केंद्र 2159 है। पटना साहिब मे 60 जबकि महिला बूथ 95 युथ बूथ 9 और pwd बूथ 8 है। पाटलिपुत्रा मे मॉडल बूथ 69,महिला बूथ 103 युथ बूथ 18 और pwd बूथ 15 है।
पटना SSP ने बताया कि पाटलिपुत्र लोक सभा क्षेत्र में 70 और पटना साहिब में 16 घर दियारा क्षेत्र में है । वहां केंद्रीय बलों की प्रतिनयुक्ति की जाएगी पेट्रोलिंग के लिए अलग से माउंटेन पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग की जाएगी। 16 तारीख से ही स्ट्रांग रूम सहित अन्य व्यवस्था में पुलिस पदाधिकारी को लगाया गया है । 802 क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन है। कमजोर वर्ग के मतदाता को बिना किसी भय के और लालच के मतदान करने को लेकर भी विशेष व्यवस्था की गई है। जिले में देसी शराब और स्पीड 39864 लीटर बरामद की गई है। 94 अवैध हथियार को भी जप्त किया गया है।
पटन से मनीष प्रसाद
May 17 2024, 20:33