शाहगंज बलिया पैसेंजर की चपेट में आने से महिला की मौत

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के शाहगंज आजमगढ़ रेल ट्रैक पर जगदीशपुर पांडेय का पूरा गांव के पास शुक्रवार को सुबह छह बजे शाहगंज बलिया पैसेंजर के की चपेट में आने से 40 वर्षीया महिला की मौत हो गई। महिला की ट्रेन के इंजन से सर में काफी चोट लगने से महिला ट्रैक की किनारे आ गई और मौके पर ही मौत हो गई की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

जानकारी के अनुसार रेलवे ट्रैक के बगल जगदीशपुर पांडेय का पूरा गांव निवासिनी प्रमिला यादव (40) पत्नी उमेश यादव शुक्रवार को सुबह गांव के पास से गुजर रहे रेल ट्रैक के पार कर रही थी । इस बीच शाहगंज की तरफ से आजमगढ़ जा रही पैसेंजर की चपेट में आने रेल ट्रैक के किनारे गिर पड़ी उसके सर में काफी चोट आने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

इस बीच सूचना पर महिला के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी गई। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृत महिला के पास तीन लड़का और दो लड़की है। पति वाहन चलाता है। कोतवाल शशि चंद चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है।

आजमगढ़: अबकी बार के चुनाव मैदान में विपक्ष को समझ मे आ जायेगा कौन देश के लिए कर रहा काम : प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी

उपेन्द कुमार पांडेय,आजमगढ़:: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि अबकी बार के चुनाव मैदान में विपक्ष के समझ मे आ जायेगा कि कौन परिवार वाद की लड़ाई लड़ रहा है ,और कौन देश के विकास की लड़ाई लड़ रहा है ।

जनता इसका फैसला करने जा रही है । यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र नरेंद्र मोदी ने आजमगढ़ जिले के लोकसभा लालगंज के निजामाबाद तहसील क्षेत्र के गंधुई ग्राम सभा में चुनावी जनसभा के दौरान कही । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनावी जनसभा का अयोजन किया गया ।

सबसे पहले चुनावी जनसभा में लाखों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाथ में झंडा लेकर जनसभा स्थल तक पहुंच कर भारतीय जनता पार्टी के नारे से क्षेत्र में अबकी बार 400 पार का दावा किया जनसभा के चारों तरफ लगभग 1200 की संख्या में पुलिस बल के जवान के साथ पुलिस अधिकारी मौजूद दिखे सुबह से ही हाथ में कमल के फूल का झंडा लेकर पार्टी के कार्यकर्ता जनसभा की ओर जाते दिखे जगह-जगह भारतीय जनता पार्टी के बैनर पोस्टर पूरे जनसभा के चारों तरफ लगाए गए थे ।

प्रधानमंत्री के कट आउट भी बड़ी संख्या में जनसभा के पंडाल के साथ-साथ अंदर और बाहर दोनों तरफ लगाए गए थे ।जनसभा का संचालन संगीता आजाद ने किया भारतीय जनता पार्टी के मंच पर विराजमान सभी दिग्गजों ने पार्टी को जीत दिलाने के लिए लालगंज लोकसभा सीट से नीलम सोनकर को विजय के लिए जनता से वोट मांगे बीच-बीच में अबकी बार 400 पर के नारे भी लगे मुख्यमंत्री के आगमन पर भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत और अभिनंदन किया उसके थोड़ी देर के बाद माननीय प्रधानमंत्री का आगमन भी हुआ मंच पर चढ़ते ही जोरदार नारे के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का स्वागत किया ।

मोदी की गारंटी और अबकी बार मोदी सरकार 400 के पार का नारा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़कर लगाया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ,कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान, रामसूरत राजभर, (एमएलसी) ,विनीत सिंह रिशु (एमएलसी ),यशवंत सिंह (एमएलसी ),क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ,आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी दिनेश लाल यादव( निरहुआ), संगीता आजाद (पूर्व सांसद), सत्येंद्र राय, लालगंज के जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, आजमगढ़ के जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण पाल, समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

आजमगढ़ : मिज़वा वेलफेयर सोसायटी की सचिव नम्रता गोयल की माँ अनिता गोयल का हुआ निधन ,मिज़वा वेलफेयर सोसायटी सहित गांव में शोक लहर

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । मिज़वा वेलफेयर सोसायटी की सचिव नम्रता गोयल की माँ का गुरुवार को सुबह निधन हो गया। अनिता गोयल के निधन से मेज़वा में शोक की लहर दौड़ गयीं । मिजवां वेलफेयर सोसायटी के द्वारा संचालित सभी संस्थानों में शोकसभा करने के बाद बन्द कर दिए गए ।

मिज़वा वेलफेयर सोसायटी की सचिव नम्रता गोयल की माँ अनिता गोयल 70 वर्षिय कैंसर से पीड़ित थीं।

मुंबई अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हुआ है ।

मिज़वा वेलफेयर सोसायटी के मैनेजर आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि अनिता गोयल के निधन की जानकारी होने पर मेज़वा गांव में शोक की लहर दौड़ गयी । मिजवां वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित कैफी आज़मी चिकनकारी सेंटर, कैफ़ी आजमी कम्प्यूटर सेंटर ,कैफ़ी आज़मी गर्ल्स इंटर कालेज और कैफ़ी आज़मी स्पोर्ट्स अकेडमी में शोक सभा करके सभी संस्थान बन्द कर दिए गए ।

मैनेजर आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि इस दुखद घड़ी में हम सभी नम्रता जी और उनके परिवार के साथ हैं। हम उनके दुख को साझा करते हुए और उनके प्रियजनों के प्रति हमारी संवेदनाएँ हैं।

हम श्रीमती नम्रता गोयल की माँ स्वर्गीय अनीता गोयल की आत्मा को शांति प्राप्ति की कामना करते हैं।

इस अवसर संयोगिता,बविता, मनोज ,गोपाल ,सीताराम आदि रहे ।

देश अम्बेडकर के संविधान से चलेगा :मोदी

के एम उपाध्याय 

निजामाबाद( आजमगढ़) । देश में चल रहे लोक सभा चुनाव में लालगंज लोकसभा क्षेत्र के विधान सभा क्षेत्र निजामाबाद के ग्राम गंधुवई गांव मे भाजपा द्वारा आयोजित चुनावी जन सभा में उमड़े जन समूह को सम्बोधित करते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की यह चुनाव देश की एकता व अखंडता कायम रखने के लिए है।  

चुनावी सभा में आए आजमगढ़ के लोगो का आवाहन करते हुए कहा की पिछले 10 साल पहले देश और आजमगढ़ की क्या स्थिति थी आप सभी से छिपा नहीं है। विपक्षियों की सरकारों ने जनता के साथ क्या किया आप सभी जानते है । आजमगढ़ के नाम को बदनाम कर दिया था ।गुंडागर्दी चरम पर थी।लेकिन अब आजमगढ़ को कोई बदनाम नही कर सकता।

 आजमगढ़ के लोगो को आतंकवादी कोई नहीं कहेगा। कही अब लोगो को हिंदू मुस्लिम कह कर नही लड़ा पाएंगे। मोदी सरकार गारंटी लेती है महिलाए सुरक्षित रहेगी। देश में अम्बेडकर साहब का संविधान चलेंगा। मोदी की गारंटी रहेगी आजमगढ़ और देश विकसित होगा।। मोदी की सरकार गरीबों पिछड़ों के हक को दिलाएगा। यह सबकी पार्टी है इसमें किसी जाति और धर्म की बात नहीं होती। 

सबके विकास और सुरक्षा की गारंटी मोदी सरकार करेगी। अपनी सरकार की सारी योजनाओं को बताया जो देश की जनता के लिए हितकारी योजनाएं लागू की गई।अपने भाषण में मोदी ने सभी के विकास और मजबूती की बात दोहराते हुए देश की मजबूती के लिए भाजपा को जीतने की अपील किया और कहा की आजादी के 70 सालो तक रही गैर भाजपा सरकारों ने देश में जाति धर्म की बातो से जनता को गुमराह करती चली आ रही थी। अब आप सभी ने देख लिया है किसी के बहकावे में न आए सभी देश की एकता के लिए अबकी बार मोदी सरकार को लाए। 

इनके अलावा चुनावी सभा को प्रदेश सरकार के मुख्य मंत्री आदित्य नाथ योगी ने अपने संबोधन में आजमगढ़ और देश के प्रति किए गए भाजपा सरकार की उपलब्धियों के कारण इस लोकसभा में प्रदेश और आजमगढ़ से भाजपा उम्मीदवारों को जीता कर मोदी सरकार फिर लाने की अपील किया कहा की मोदी की गारंटी है आजमगढ़ और देश का नाम और बढे। 

 इस चुनावी सभा में दिनेश लाल यादव नीलम सोनकर कृष्णपाल विजय बहादुर पाठक विनोद राय सहजानंद राय रामसूरत राजभर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ओमप्रकाश राजभर नरेंद्र सिंह संतोष गोंड सहित भाजपा के वरिष्ठ लोग मौजूद रहे। चुनावी सभा की अध्यक्षता लालगंज जिलाध्यक्ष सूरज कुमार श्रीवास्तव व संचालन सांसद संगीता आजाद ने किया

आजमगढ़: प्रधानमंत्री के रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)

निजामाबाद तहसील क्षेत्र के गंधुई ग्राम सभा के पुराने कोल्ड स्टोर के सामने आज 16 तारीख को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के चुनावी जनसभा संपन्न हुई सबसे पहले चुनावी जनसभा में हजारों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाथ में झंडा लेकर जनसभा स्थल तक पहुंच कर भारतीय जनता पार्टी के नारे से क्षेत्र में अबकी बार 400 पर का दावा किया जनसभा के चारों तरफ लगभग 1200 की संख्या में पुलिस बल के जवान के साथ पुलिस अधिकारी मौजूद दिखे सुबह से ही हाथ में कमल के फूल का झंडा लेकर पार्टी के कार्यकर्ता जनसभा की ओर जाते दिखे।

जगह-जगह भारतीय जनता पार्टी के बैनर पोस्टर पूरे जनसभा के चारों तरफ लगाए गए थे माननीय प्रधानमंत्री के कट आउट भी बड़ी संख्या में जनसभा के पंडाल के साथ-साथ अंदर और बाहर दोनों तरफ लगाए गए थे ।जनसभा का संचालन संगीता आजाद ने किया भारतीय जनता पार्टी के मंच पर विराजमान सभी दिग्गजों ने पार्टी को जीत दिलाने के लिए लालगंज लोकसभा सीट से नीलम सोनकर को विजय के लिए जनता से वोट मांगे।

बीच-बीच में अबकी बार 400 पर के नारे भी लगे मुख्यमंत्री के आगमन पर भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने माननीय मुख्यमंत्री का स्वागत और अभिनंदन किया उसके थोड़ी देर के बाद माननीय प्रधानमंत्री का आगमन भी हुआ मंच पर चढ़ते ही जोरदार नारे के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का स्वागत किया मोदी की गारंटी और अबकी बार मोदी सरकार 400 के पार का नारा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़कर लगाया।

पहले देश और दुनिया में लोग आजमगढ़ का नाम सुनते ही चौंक जाते थे: योगी
आजमगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजमगढ़ को बदनाम करने वाले आज बेनकाब हो चुके हैं। आज आजमगढ़ वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, प्रयागराज समेत अन्य जिलों से फोरलेन की बेहतरीन कनेक्टिविटी के साथ जुड़कर नये भारत के नये उत्तर प्रदेश का नया आजमगढ़ बन चुका है। पहले देश और दुनिया में लोग आजमगढ़ का नाम सुनते ही चौंक जाते थे। उस दौरान यहां के लोगाें को देश और दुनिया में जाने में काफी समस्या होती थी क्योंकि वहां आजमगढ़ वासियों को होटल तो दूर धर्मशाला में भी रूम नहीं मिलते थे।


हम एक नये भारत का दर्शन कर रहे हैं: सीएम

भाजपा उम्मीदवार दिनश लाल यादव निरहुआ और लालगंज की प्रत्याशी नीलम सोनकर के समर्थन में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम एक नये भारत का दर्शन कर रहे हैं, जिसमें दुनिया में सम्मान बढ़ा है। सीमाएं सुरक्षित हुई हैं। आतंकवाद- नक्सलवाद पर प्रभावी अंकुश लगा है। आजमगढ़ में महाराज सुहेलदेव के नाम पर एक विश्वविद्यालय बन गया है। इसके साथ ही आजमगढ़ पूर्वांचल एक्सप्रेस से जुड़ गया है। आज आजमगढ़ में एयरपोर्ट भी है।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश 10 वर्ष पहले पहचान और विश्वास के संकट से जूझ रहा था। हर एक व्यक्ति पर सुरक्षा का खतरा मंडरा रहा था। देश में विकास कार्य ठप हो चुके थे क्योंकि कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी थी। उस दौरान गरीब भूख से मरता था, किसान आत्महत्या करते थे, बेटी और व्यापारी सुरक्षित नहीं थे। वहीं देश और दुनिया में आतंकी घटना होने पर उसके तार आजमगढ़ से जोड़े जाते थे और उसे बदनाम किया जाता था। पिछले 10 वर्षों में हमने बदलते हुए भारत को देखा है।

पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल का इंतजार कर रहे देशवासी

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज आजमगढ़वासियों का सम्मान बढ़ा है। उन्हें नई पहचान मिली है। यही वजह है कि पूरे देश में अबकी बार 400 पार की गूंज सुनायी दे रही है। पूरा देश एक स्वर में कह रहा है कि जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे। 500 वर्षों के इंतजार के बाद अयोध्या में रामलला विराजमान हो गये हैं। इससे हर देशवासी अभिभूत है। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का इंतजार कर रहे हैं।

सीएम योगी ने कहा कि हमें भटकना और बहकना नहीं है। जिन्होंने हमारे लिये काम किया है और हमें पहचान दी है। ऐसे में हमें नि:संकोच और बेझिझक कमल खिलाने के अभियान के साथ जुड़ना है।इस अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही, दारा सिंह चौहान, ओम प्रकाश राजभर, सांसद संगीता आजाद, भाजपा के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल, विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक आदि उपस्थित थे।
दस सालों में आजमगढ़ की बदल गई तस्वीर : पीएम मोदी

आजमगढ़ । गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्वांचल की कई लोकसभा सीटों को एक साथ साध रहें है। उन्होंने  आजमगढ़ में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीते 10 सालों में आजमगढ़ की तस्वीर बदल गई है।कहा कि उत्तर प्रदेश के लालगंज का ये उत्साह साफ बता रहा है कि जनता-जनार्दन का आशीर्वाद भाजपा-एनडीए के साथ है। बता दें कि पूर्वांचल में पीएम मोदी की पहली जनसभा है।

पीएम मोदी ने कहा कि 10 साल पहले का भारत पहचान और विश्वास के संकट से जूझ रहा था। हर व्यक्ति को सुरक्षा का खतरा महसूस हो रहा था। विकास कांग्रेस के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका था। देश दुनिया में कहीं भी कोई घटना हो तो आजमगढ़ का नाम उससे जुड़ता रहता था, लेकिन बीते 10 साल में आजमगढ़ का नाम दुनिया में आगे बढ़ा है। यहां आतंकवाद और नक्सलवाद पर 10 सालों में अंकुश लगा है। पीएम ने आगे कहा कि दुनिया यह जनसमर्थन देख रही है।

जनता के इस आशीर्वाद और प्रेम को दुनिया अचरज भरी निगाहों से देख रही है। दुनिया यह भी देख रही है कि मोदी की गारंटी पर कितना भरोसा है। मोदी की गारंटी मतलब क्या होता है, इसका ताजा उदाहरण सीएए कानून है। आपने देखा ही होगा कि कल ही सीएए कानून के तहत शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने का काम किया गया है। पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए बोले- आपको जितनी ताकत है, लगा लो, आप सीएए को नहीं मिटा पाओगे। विपक्षियों के नकाब अब उतर गए हैं। ये लोग गांधी का नाम लेकर सतत की सीढ़ियां चढ़ गए थे। इन लोगों ने महात्मा गांधी का भरोसा तोड़ा है।

मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस ने भारत में शरणार्थियों की कभी सुध नहीं ली, क्योंकि ये मतदान नहीं करते थे। इनमें ज्यादा ओबीसी और पिछड़े जाति के भाई-बहन हैं। इन पर पहले जुल्म होता था, अब भी कांग्रेस इसी काम में लगी हुई है। आज कल ये इंडी गठबंधन वाले कहते हैं कि सीएए मोदी के साथ जाएगा, ये वही लोग हैं जो कश्मीर के मुद्दे को भुनाते थे। लेकिन अब ये वोट बैंक की राजनीति नहीं कर पाएंगे। क्‍योंकि मोदी ने 370 वाली दीवार गिरा दी है। पहले श्रीनगर में आतंकी वोटरों को धमकी देते थे। अब कोई माई का लाल सीएए को नहीं खत्म कर पाएगा।
आजमगढ़ की दोनों लोकसभा सीटें भाजपा के लिए सदा से चुनौतीपूर्ण रही हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री के पूर्वांचल की जिले में इस पहली चुनावी जनसभा का सियासी महत्व और मायने अलग है। दो माह में प्रधानमंत्री का जिले में दूसरी बार आना यह दर्शाता है कि भाजपा सपा के गढ़ को ढहाने के लिए कितनी गंभीर है। मोदी इसके पूर्व 10 मार्च को मंदुरी स्थित आजमगढ़ एयरपोर्ट के समीप कई योजनाओं-परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर चुके हैं।
आजमगढ़ : बागबहार पुलिया से अवैध तमंचा और कारतूस के साथ अभियुक्त हुआ गिरफ्तार,पुलिस ने भेजा जेल

मीना यादव,पवई (आजमगढ़ ) पवई पुलिस ने बागबाहर के पुलिया से एक अभियुक्त को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया है ।

पवई थाना के उपनिरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने पुलिस बल के साथ बागबहार नहर पुलिया के पास एक युवक को संदिग्ध हालत में देखा। पुलिस को देखकर वह भागने का प्रयास करने लगा।पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। पकड़ा गया अभियुक्त अरुण कुमार यादव उर्फ अप्पू पुत्र राजपति ,थाना पवई ग्राम बाग बहार का निवासी है । अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है।

थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि पकड़े गए अभियुक्त को आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया ।

आजमगढ़ : न्यू कैम्ब्रिज स्कूल में सेमिनार ,और सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । फूलपुर कस्बा स्थिति न्यू कैंब्रिज सीनियर सेकंडरी स्कूल में बुधवार को शिक्षा के माध्यम से अपनी मंजिल तक कैसे पहुंचे विषयक पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन हुआ। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र और छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।

मुख्य अतिथि वेनहर इंटर नेशनल स्कूल उन्नाव की प्रिंसिपल हुमा वसीम ने कहा कि समाज और देश की सारी समस्याओं का एक ही समाधान है वह है शिक्षा। एक बच्चे को एक अच्छा इंसान बनाना अभिभावकों के साथ ही विद्यालयों की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। शिक्षा एक ऐसी चीज है जिससे अपने सोच को बदल सकते है। उन्होंने न्यू कैंब्रिज स्कूल के प्रशासन और पठन पाठन के कार्यों की काफी प्रशंसा किया।

लखनऊ से आए प्रशिक्षक शुभम चौहान ने भी सेमिनार को संबोधित किया। इस दौरान छात्र छात्राओ और उन्नाव से आई प्रिंसिपल हुमा वसीम के बीच आगे कक्षाओं में किस तरह का विषय लेकर पठन पाठन किया जाय वार्ता भी हुई।

कार्यक्रम के दौरान इसी स्कूल के बच्चे निखिल बरनवाल, रोशन कुमार गुप्ता जेई मेंस में बेहतर रैंक आने पर सम्मानित किया गया। इस क्रम में क्लास दस और बारवी की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र सागर बरनवाल, कृष्णमुरारी, राजदीप, रामा जयसवाल, आकांक्षा बरनवाल, स्वाति गुप्ता, आरती बरनवाल, अनिल बरनवाल, अनुराग बरनवाल, सत्यांश अग्रहरी आदि छात्र को स्कूल के प्रबंधक नय्यर आजम खान, डायरेक्टर मोहम्मद राजिक, मोहम्मद सादिक चिक्तसाधिकारी डाक्टर मोहम्मद अजीम, डाक्टर मनोज यादव ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन वाइस प्रिसिपल रियाज अहमद ने किया ।

आजमगढ़ : पीएम मोदी की रैली आने के लिए भाजपा जनों ने घर-घर किया जन सम्पर्क

सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आजमगढ़ ।लोक सभा चुनाव 2024में लालगंज संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर को भारी मतो से विजयी बनानें हेतु एवम प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की आजमगढ़ के गंधुवईं में 16मई गुरुवार को दिन में साढ़े आठ बजे होनें वाली ऐतिहासिक रैली को कामयाब बनानें के उद्देश्य से भाजपा नेता दिनेश जायसवाल के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों एवम कार्य कर्ताओं नें बुधवार को लोक सभा क्षेत्र लालगंज के छित्तूपुर यारी पुर (गद्दोपुर), मलगांव में घर-घर जाकर जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर को विजई बनानें एवम पीएम मोदी की रैली को सफल बनानें हेतु निमंत्रण पत्र सौपा साथ-साथ भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी उपलब्धियों को भी बताया।

इस अवसर पर सुबास गुप्ता,नूर आलम, बालमुकुंद यादव रामचेत अकेला, अहसन अजीज ऊर्फ लल्ला भाई, अजीत गौतम,जमशेद अहमद, शंकर प्रजापति, अनिल कन्नौजिया, भगीरथ प्रजापति, फैयाज अहमद आदि लोग उपस्थित थे।