Patna

May 16 2024, 12:13

ममता बनर्जी के बयान की इंडी गठबंधन की सरकार बनी तो बाहर से देंगे समर्थन पर चिराग पासवान ने किया कटाक्ष, कही यह बात

पटना - लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने ममता बनर्जी के उस बयान पर तीखा कटाक्ष किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो हम बाहर से समर्थन देंगे।

चिराग पासवान ने कहा कि बड़ी अजीब विडंबना है। देख लीजिए विरोध में चुनाव लड़ रहे हैं और सरकार बनेगी तो समर्थन दे रहे हैं। इसका मतलब है यह लोग भानुमती का कुनबा है।

उन्होंने कहा कि चौथे चरण में ही हमलोग बहुमत हासिल कर चुके हैं। आगे पांचवे, छठे और सातवे चरण में हम लोगों की सीट और भी ज्यादा आएगी। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। 

चिराग ने कहा कि इन लोगों की कोई नियत नहीं है यह लोग एक दूसरे का गला काटकर सत्ता के समीप पहुंचाना चाहते हैं।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 16 2024, 12:12

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का राजद पर बड़ा हमला, कहा-4 जून को पूरा लालू परिवार हो जायेगा बेरोजगार

पटना – लोकसभा चुनाव के चार चरण बीते चुके है। वही पक्ष और विपक्ष का एक-दूसरे पर हमला जारी है। बीते बुधवार को बीजेपी के राष्ठ्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजद का नया फूल फार्म बताते हुए कहा था कि कि RJD का असली मतलब है। R से रिश्वतखोरी, J से जंगलराज और D से दलदल। 

वही नड्डा के इस बयान पर तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा था कि भाजपा का मतलब महंगाई की मां है और बेरोजगारी की बाप है। उन्होंने दावा किया कि 25 करोड़ से अधिक नौजवान जो ओवरऐज हो गए हैं और जो पहली बार मतदान कर रहे हैं वह बीजेपी के खिलाफ वोट कर रहे हैं।

 

अब तेजस्वी के इस बयान पर बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष व बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद का 4 जून को पूरा लालू परिवार बेरोजगार हो जाएगा। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 16 2024, 11:02

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तबीयत में हुआ सुधार, आज से करेंगे चुनावी सभा

पटना - पिछले दो दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। इसके चलते वह किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहे थे और उनका सारा कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था। 

वहीं आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत में सुधार हुआ है। इसे देखते हुए आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीतामढ़ी और रक्सौल में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 15 2024, 20:19

पटना साहिब एवं पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं के लिए खुशखबरी, मतदान का रिकॉर्ड दिखाने पर ये कंपनी देगी यह छूट

पटना : पटना साहिब एवं पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान दिनांक 01.06.2024 को निर्धारित है। मतदान करने वाले सभी मतदाताओं द्वारा उंगली पर अमिट स्याही का निशान दिखाने पर फिट गैलेक्सी जिम द्वारा वार्षिक सदस्यता की खरीद पर फ्लैट 45% की छूट दी जाएगी। यह छूट मतदान दिवस अर्थात 01.06.2024 को सभी मतदाता ले सकते हैं।

वीटीआर उन्नयन हेतु फिट नेस्ट जिम, श्रीकृष्णा पुरी ने भी सदस्यता की खरीद पर फ्लैट 20% की छूट देने की घोषणा की है जो कोई भी मतदाता अमिट स्याही का निशान अपनी उंगली पर दिखा कर इस्तेमाल कर सकते हैं।

साथ ही Yo! China Take Away Express तथा 9 to 9 Spa and Saloon ने घोषणा की है कि मतदान करने वालों को उनके द्वारा दिनांक 02 जून,2024 से 06 जून,2024 तक किसी भी खरीद पर 10% की छूट दी जाएगी। 

इसके पूर्व सिनेमाघर के संचालकों द्वारा सिनेमा टिकट में मतदान करने वालों को 50 प्रतिशत की छूट दी जाने की घोषणा की गई। यह छूट दिनांक 01.06.2024 एवं दिनांक 02.06.2024 को प्रत्येक सिनेमा हॉल के हरेक शो में दिया जाएगा। मोंगिनिस द्वारा 01 जून को मतदान करने वाले सभी मतदाताओं को मतदान तिथि को केक एवं बेकरी की खरीद पर 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। रैपिडो द्वारा 01 जून को मतदाताओं को घर से बूथ तक ले जाने एवं वापस घर लाने की निःशुल्क व्यवस्था की गई है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 15 2024, 19:31

बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी ने वीआईपी के मुकेश सहनी को दी नसीहत, राजनीति व्यापार की चीज नहीं

बयानबाजी से राजनीति नहीं होता, तीन सीट में दो सीट पर निषाद प्रत्याशी की थी उम्मीद , एक भी नहीं मिली : हरि सहनी

     

पटना : बिहार के मंत्री और भाजपा के नेता आज विकासशील इंसान पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि वे अपनी विचारधारा से भटक गए हैं। उन्होंने कहा कि संगठन जब दिशाहीन हो जाए तो समाज क्या प्रांत को भी नुकसान होता है। 

भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन की संबोधित करते हुए श्री सहनी ने कहा कि वीआईपी के वेबसाइट पर एक फोटो अपलोड किया गया है जिसमे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को वीआईपी में शामिल होने को लेकर झूठ कहा गया है।

 उन्होंने कहा कि पिछले दिनों वीआईपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा और वीआईपी के साथ देने वाले अशोक चौहान भाजपा में शामिल हुए हैं, जिससे मुकेश सहनी बाैखला गए हैं। 

श्री सहनी ने जोर देकर कहा कि जो अपने संस्थापक सदस्यों का नहीं हो सका वह प्रांत और अपने समाज का क्या भला करेंगे। उन्होंने मुकेश सहनी द्वारा दिवंगत सुशील मोदी पर की गई टिप्पणी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जिसने तीन दशकों तक प्रांत और पार्टी की सेवा की है उस पर ऐसा टिप्पणी करना दुखद है। 

उन्होंने मुकेश सहनी को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें अपने कद का ध्यान भी नहीं हुआ। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कल तक जिस पर खंजर मारने की बात करते थे , आज वे जो बोल रहे हैं, वही यह भी बोल रहे हैं। 

उन्होंने मुकेश सहनी से कहा कि राजनीति व्यापार की चीज नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जब पूर्व मंत्री कहते थे कि उन्हें खंजर मारा गया था तब मरहम भाजपा ने ही लगाया था। पिछली बार भाजपा ने ही 11 सीट दी थी। यह पहला मौका था कि निषाद के पुत्र को 11 सीट मिला हो। आगे भी यही भाजपा मछुआरों को बहुत कुछ देगी।

मंत्री सहनी ने जोर देकर कहा कि इस बार भी लोकसभा की तीन सीटें वीआईपी को मिली, संभावना थी कि इसमें दो सीटों पर निषाद समाज के प्रत्याशी उतरेंगे, लेकिन वह भी नहीं मिला। उन्होंने कहा कि समाज के लोग भी अब समझ गए हैं। 

उनका साफ कहना है कि जो प्रभु श्रीराम को लाए हैं निषाद भी उनके साथ ही जाएगा। झूठ के सहारे राजनीति करने वालों को न प्रांत पसंद करेगा न देश।

Patna

May 15 2024, 18:53

नड्डा के राजद के फूल फार्म वाले बयान पर तेजस्वी का पलटवार, भाजपा का मतलब महंगाई की मां और बेरोजगारी का बाप

पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा है कि राजद का मतलब रिश्वतखोरी, जंगलराज और दलदल है पर पलटवार किया किया है। 

तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा का मतलब महंगाई की मां है और बेरोजगारी की बाप है। उन्होंने दावा किया कि 25 करोड़ से अधिक नौजवान जो ओवरऐज हो गए हैं और जो पहली बार मतदान कर रहे हैं वह बीजेपी के खिलाफ वोट कर रहे हैं।

वहीं चिराग पासवान के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा है कि 300 सीट से ज्यादा जीतेंगे और हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर चुनाव जितना चाह रहे है। तेजस्वी यादव ने कहा कि यह वही चिराग पासवान है जो हमारे चाचा को जेल भेजवाना चाहते थे। उनके बारे में ज्यादा बात मत कीजिए

प्रधानमंत्री के पटना में रोड शो को सुपर वर्ल्ड रिकॉर्ड रोड शो कहे जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा वर्ल्ड रिकॉर्ड सुपर फ्लॉप।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 15 2024, 18:00

पटना के गुलजारबाग रेलवे स्टेशन पर चलाया गया टिकट जाँच अभिया, 290 बिना टिकट यात्री पकड़े गये

पटना : दानापुर मंडल के प्रबंधन के मार्गदर्शन में आज दिनांक-15.05.2024 को दानापुर मण्डल के गुलजारबाग स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेनों को 05 मिनट अतिरिक्त ठहराव लेकर टिकट चेकिंग स्टाफ एवं आर पी एफ द्वारा संयुक्त सघन टिकट जाँच अभियान चलाया गया। 

इसमे 03217(बरौनी दानापुर मेमो पैसेंजर), 03231(राजगीर दानापुर मेमो पैसेंजर), 03271( इस्लामपुर पटना मेमो पैसेंजर ), 13208(पटना जसीडीह मेमो एक्स्प्रेस), 03262( बक्सर फतुहा मेमो पैसेंजर ), 03250( पटना राजगीर पैसेंजर ) आदि ट्रेनों मे प्रमुखता से जाँच कराई गई, जिसमे 290 यात्रियों को बिना टिकट/अनियमित यात्रा के आधार पर पकड़ा गया एवं जुर्माने की राशि के रूप मे 87,285 /- रुपये वसूल किया गया। 

 

रेल प्रशासन की ओर से कहा गया है कि इस तरह के टिकट चेकिंग अभियान मण्डल मे आगे भी जारी रहेगा। यात्रियों से अनुरोध है कि बिना टिकट कभी रेल यात्रा न करे । यह दंडनीय अपराध है। सदैव रेल टिकट लेकर ही उचित श्रेणी मे यात्रा करें।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 15 2024, 14:01

गिरिराज सिंह के बयान पर तेजस्वी यादव का पलटवार, कहा-बिना सिर-पैर की बातों का जवाब देने लिए मेरे पास नहीं है समय

पटना : केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर तेजस्वी यादव ने तीखा पलटवार किया है। आज मीडिया द्वारा गिरिराज सिंह के बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर तेजस्वी यादव ने साफ कहा कि बेकार की बातों का बिना सिर पैर की बातों का जवाब देने के लिए हम लोगों के पास समय नहीं है कुछ भी नहीं हुआ है बोल देना है यह बेकार का आरोप है। इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते। 

कहा कि एक बात हम लोगों को बता दे प्रधानमंत्री के गलत नीतियों के कारण आज 25 करोड़ नौजवान ओवर ऐज हो गए। यानि जो युवा वर्ग बेरोजगार हो चुके हैं। बहाली नहीं निकल रही है। नौकरी नहीं मिल रही है। ओवरऐज होने से 25 करोड़ युवा रोजगार नही मिलने से बेरोजगार हुए है। उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। प्रधानमंत्री खुद नीति बनाई थी कि 75 साल के बाद जो है मार्गदर्शन मंडली में लोग जाएंगे। हमको विश्वास है कि अपने बनाए हुए नीतियों में प्रधानमंत्री मार्गदर्शन मंडली में जाए और दूसरी बात अग्नि वीर योजना जो बना है उसके बाद नौजवान क्या करेगा। जब 22 साल में यह लोगों को रिटायर कर दे। उसके बाद नौजवान क्या करेगा। गंभीर मसला है तो प्रधानमंत्री खुद बनाये नीति के अनुसार 75 साल के होने पर मार्गदर्शन मंडली मैं जाना चाहिए।

बता दें गिरिराज सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव ने एक नौकरी नहीं दिया। झूठ बोल रहे है और वह झूठ का सरदार हैं। पांच-पांच विभाग लेकर कितने लोगों को से नौकरी दिया यह बताएं। उन्होंने कहा कि वह झूठा शो कर सकता है और जंगल राज का शो कर सकता है ,अपहरण शो कर सकता है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 15 2024, 12:46

वीआईपी के नेता जय सिंह राठौड़ ने बीजेपी का दमन थामा

पटना : जहां एक तरफ लोकसभा चुनाव देश में चल रहा है। वहीं राज्य में नेताओं का एक दल से दूसरे दल में जाने का सिलसिला लगातार जारी है।

इसी कड़ी मे वीआईपी के नेता जय सिंह राठौड़ पाला बदलते हुए पार्टी को छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। 

वहीं जय सिंह राठौड़ ने कहा कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो की सबको लेकर चलती है। देश का विकास और राज्य का विकास बीजेपी के द्वारा ही संभव है। 

वहीं vip छोड़ जाने के सवाल पर जय सिंह राठौड़ ने कहा कि व्यक्तिगत मामला था। लेकिन मेरा यह मानना है कि देश में बीजेपी है, ऐसी पार्टी है जो कि हर वर्ग हर जाति हर धर्म के लोगों का विशेष ख्याल रखती है। इसलिए मैंने vip को छोड़कर बीजेपी को चुना है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 15 2024, 12:27

पीएम मोदी के लिए सभी समुदाय एक समान, केंद्र सरकार की कल्याण योजनाओं से हिंदू-मुस्लिम दोनो समुदाय समान रुप से हो रहे लाभान्वित : प्रभाकर मिश्रा

पटना : विपक्ष द्वारा पीएम मोदी पर हिन्दूवादी होने के आरोप पर बिहार बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होने कहा है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने साक्षात्कार में स्पष्ट शब्दों में कहा है कि जिसदिन में हिन्दू मुस्लिम करूंगा उस दिन से सार्वजनिक जीवन में रहने लायक नही रहूंगा। 

उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश के अभिभावक हैं। ऐसे अभिवधक जो पूरे देश का ख्याल रखते हैं यह सिर्फ कहने की बात नहीं है। यह प्रधानमंत्री के व्यवहार पता चलता है। केंद्र सरकार की कल्याण योजनाओं सिर्फ हिंदुओं के लिए नहीं है बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग भी लाभान्वित हो रहे है। 

तीन तलाक खत्म खत्म होने से कितने मुस्लिम महिलाओं की जीवन बर्बाद होने से बचा है। लेकिन कुछ लोगों ने सिर्फ हमेशा देश और समाज को धर्म के जज्बे से देखा है। एक धर्म के लोगों को दूसरे धर्म के लोगों के प्रति भड़काया है। पीएम मोदी की नीतियों का गलत व्याख्या कर मुस्लिम समाज के लोग को गुमराह किया है। पीएम मोदी के छवि खराब करने कोशिश किया है। 

पीएम मोदी ने साफ कहा है कि मैं जिस दिन हिंदू मुसलमान करूंगा उसे दिन सार्वजनिक जीवन में रहने लायक नहीं रहूंगा। यह बहुत बड़ी बात है। धर्म के नाम पर पीएम मोदी के छवि को खराब करने वाले लोगों को यह बहुत बड़ा तमाचा है।

पटना से मनीष प्रसाद