आजमगढ़ : मार्टीनगंज के अधिवक्ता के खिलाफ दर्ज मुकदमे के वापसी के लिए फूलपुर के अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन , तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । मार्टिनगंज तहसील बार संघ के सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष अवनीश सिंह के खिलाफ अहरौला थाने में दर्ज हुए फर्जी मुकदमे के विरोध में मंगलवार को तहसील फूलपुर के आक्रोशित अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुआ पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया ।
इस दौरान फूलपुर के अधिवक्ताओं ने पुलिस महानिरीक्षक उत्तप्रदेश को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार चमन सिंह को सौपा ।
अधिवक्ता संघ के पुस्तकालय भवन फूलपुर में अध्यक्ष श्रीराम यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई । बैठक में मंत्री घनश्याम तिवारी ने कहा कि अधिवक्ता अवनीश सिंह वर्तमान में दीदारगंज थाना के जेठहरी गांव में निवास करते हैं। लेकिन इसके बावजूद भी बिना किसी सूचना के अहरौला थाने में मुकदमा दर्ज हो गया । जिसकी सूचना अधिवक्ता को 9 मई को मिली , जबकि मुकदमा 16 अप्रैल को दर्ज हुआ है । अहरौला पुलिस के द्वारा बिना जांच पड़ताल के फर्जी ढंग से अधिवक्ता के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया ,जो निंदनीय है ।
आक्रोशित अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए , अहरौला पुलिस के खिलाफ अधिवक्ताओं जमकर नारे बाजी किया । इसके बाद उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुँचकर अधिवक्ताओं ने पुलिस महानिरीक्षक उत्तप्रदेश को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह के न रहने पर तहसीलदार चमन सिंह को सौपा ।
वहीं पर फर्जी मुकदमे को लेकर अधिवक्ताओं ने दिनभर न्यायिक कार्य नहीं किया । तहसीलदार चमन सिंह ने बताया कि ज्ञापन मिला है । उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा ।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष इंदुशेखर पाठक ,इश्तियाक अहमद ,लाल चंद यादव , रमेश चंद शुक्ला ,राम नरायन यादव ,प्रदीप सिंह ,विजय सिंह ,राजकुमार प्रजापति , अनिल पाण्डेय , ,अतुल राय ,नीरज पांडेय , सतिराम यादव फूलचन्द यादव संजय , अंगद यादव ,हृदयनारायण मिश्र ,कमलेश आदि लोग रहे । अध्यक्षता श्रीराम यादव एवं संचालन घनश्याम तिवारी ने किया ।
May 15 2024, 15:14