Azamgarh

May 14 2024, 20:04

आजमगढ़: ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत, दो जख्मी के एम उपाध्याय ,निजामाबाद

( आजमगढ़)। सरायमीर थाने के फत्तनपुर आरा मशीन के पास मायके जा रही महिला की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी। वाइक चालक तथा बच्ची घायल हो गये। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। सरायमीर थाने के खण्डवारी (संजरपुर) निवासी मोहम्मद अशहद पुत्र अरशद तनवीर पत्नी स्व अबूशाद लेकर वाइक से फूलपुर थाने के ओल्ले (अम्बारी) मायके जा रही थी। सरायमीर थाने के खरेवा मोड़ से आगे फत्तनपुर आरा मशीन के पास वाइक चालक लगभग 12,30 बजे ग्रस्त खाकर गिर गया। वाइक पर बैठी महिला पीछे से आ रही ट्रक की चपेट में आ गयी। जिससे घटना स्थल पर उसकी मौत हो गई। साथ में बैठी बच्ची व वाइक चालक बच गया। दोनों को चोटें आयी। घटना की सूचना मिलते ही आस पास के लोग जुट गए। घायलों को अस्पताल में ले गये। सरायमीर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

Azamgarh

May 14 2024, 19:00

आजमगढ़ : प्रधानमंत्री के सभा स्थल को सेना के अधिकारियों ने किया निरीक्षण के एम उपाध्याय ,निजामाबाद

(आजमगढ़)। निजामाबाद के गंधुई में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं। सेना के अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं पार्टीयों के बड़े पदाधिकारियों की चहलकदमी तेज हो गई है। लालगंज लोकसभा में पड़ने वाले निजामाबाद विधानसभा के गंधुई में 16 मई को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का उड़नखटोला उतारेगा। और एक जन सभा को सम्बोधित करेंगे। प्रधान मंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों से लेकर प्रशासन अमला लगा हुआ है। मंगलवार को सेना का हेलीकॉप्टर उतरा और सभा स्थल का निरीक्षण किया। सेना के हेलीकॉप्टर देखने के लिए उनकी भीड़ इकट्ठा हो गयी।

Azamgarh

May 14 2024, 18:03

आजमगढ़ : पत्रकार की हत्या को लेकर आक्रोशित पत्रकारों ने राज्यपाल को सम्बोधित 6 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

सिद्धेश्वर पाण्डेय,जौनपुर और प्रतापगढ़ जिले में हुई पत्रकार की हत्या को लेकर मार्टीनगंज तहसील पर पत्रकारों ने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी किया । इस दौरान पत्रकारों ने राज्यपाल को सम्बोधित 6 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन उपजिलाधिकारी नन्दिनि शाह को सौंपा ।

टी वी चैनल के जौनपुर शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सबरहद गांव निवासी पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव और प्रतापगढ़ जनपद के हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार वसंत सिंह की गोली मारकर की गई निर्मम हत्या से आहत आक्रोशित पत्रकारों ने मंगलवार को मार्टिनगंज तहसील में एक बैठक कर गहरा दुख व्यक्त किया और अपनी 6 सूत्रीय मांगों से संबंधित राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एस डी एम मार्टिनगंज नंदिनी शाह को सौपा ।

पत्रकारों ने मांग की है कि अपराधियों की जल्द-से-जल्द गिरफ्तारी कर एनएसए के तहत कार्यवाही हो । पीड़ित परिवार को पचास लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाय । पीड़ित परिवार को समुचित सुरक्षा मुहैया कराया जाए । पाड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी के अलावा लापरवाही के आरोपी शाहगंज कोतवाल को निलंबित किया जाय तथा पुलिस उपाधीक्षक शाहगंज का तबादला किया जाय तथा शासन द्वारा प्रदेश के समस्त पत्रकारों की जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित किया जाय। इस अवसर पर बृजेश पाठक, रामायन सिंह, विजय कुमार सिंह,अरविंद श्रीवास्तव,पूर्णवासी मौर्य, शिव प्रसाद गुप्ता ,अनुराग सिंह, भोलेंद्र यादव, बृजभान विश्वकर्मा, संदीप विश्व कर्मा, प्रवीण यादव,रवि राजभर, बृजेश सिंह,शिवम सिंह, लालमन यादव, मंगलदेव मिश्र,शिवशंकर यादव,विवेक तिवारी,विशाल तिवारी,रविंद्र सरोज, अबूजैद, रिंकू चोहान, पृथ्वीराज सिंह आदि लोग रहे ।

Azamgarh

May 14 2024, 16:35

आजमगढ़::अंधौरी गाँव से घूमते हुए मोतीगंज में श्री रुद्र महायज्ञ की कलश यात्रा निकाली गई

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़::श्री रुद्र महायज्ञ निजामाबाद तहसील के रानी की सराय के निकट अन्धौरी (पंचायत भवन) चड़ई गांव से होते हुए मोतीगंज बाजार ( तमसा नदी) से जल भरकर कन्या ने लाया ।

हजारों की संख्याओं में बालिकाओं ने कलश लेकर पूरे ग्राम सभा घूमते हुए मोतीगंज बाजार तक कलश यात्रा निकाला गया। ग्राम सभा अंधौरी द्वारा आयोजित श्री रुद्र महायज्ञ 15 मई को अनुष्ठान और 23 मई को हवन पूर्णाहुति होगा । यज्ञचार्य पंडित श्री दिवाकर तिवारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रानी की सराय से 1 किलोमीटर और निजामाबाद से 3 किलोमीटर दूर के अन्धौरी गांव में 15 मई से श्री रूद्र महायज्ञ व श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है।

कथा का समापन 23 मई को होगा। जबकि हवन 23 मई को भंडारा 26 मई को आयोजित किया जायेगा । कार्यक्रम के आयोजक गुलाब सिंह ने बताया कि बड़ी सौभाग्य की बात है आज हमारे ग्राम सभा में श्री रुद्र महायज्ञ का कलश यात्रा निकाला गया। इसमें सभी छोटी-छोटी बच्चियों और हजारों की संख्या में माता और बहनों ने ,समस्त ग्राम वासी और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक यशवंत सिंह,अध्यक्ष अजीत सिंह, मुन्नीलाल सिंह उपाध्यक्ष, अखिलेश सिंह कोषाध्यक्ष, अमरेंद्र सिंह व्यवस्थापक ,गुड्डू सिंह व्यवस्थापक, संजय सिंह, कन्हैया सिंह, अखिलेश सिंह, समस्त क्षेत्रवासी और ग्रामवासी मौजूद थे।

Azamgarh

May 14 2024, 16:34

आजमगढ़ : मार्टीनगंज के अधिवक्ता के खिलाफ दर्ज मुकदमे के वापसी के लिए फूलपुर के अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन , तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । मार्टिनगंज तहसील बार संघ के सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष अवनीश सिंह के खिलाफ अहरौला थाने में दर्ज हुए फर्जी मुकदमे के विरोध में मंगलवार को तहसील फूलपुर के आक्रोशित अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुआ पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया ।

इस दौरान फूलपुर के अधिवक्ताओं ने पुलिस महानिरीक्षक उत्तप्रदेश को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार चमन सिंह को सौपा ।

अधिवक्ता संघ के पुस्तकालय भवन फूलपुर में अध्यक्ष श्रीराम यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई । बैठक में मंत्री घनश्याम तिवारी ने कहा कि अधिवक्ता अवनीश सिंह वर्तमान में दीदारगंज थाना के जेठहरी गांव में निवास करते हैं। लेकिन इसके बावजूद भी बिना किसी सूचना के अहरौला थाने में मुकदमा दर्ज हो गया । जिसकी सूचना अधिवक्ता को 9 मई को मिली , जबकि मुकदमा 16 अप्रैल को दर्ज हुआ है । अहरौला पुलिस के द्वारा बिना जांच पड़ताल के फर्जी ढंग से अधिवक्ता के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया ,जो निंदनीय है ।

आक्रोशित अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए , अहरौला पुलिस के खिलाफ अधिवक्ताओं जमकर नारे बाजी किया । इसके बाद उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुँचकर अधिवक्ताओं ने पुलिस महानिरीक्षक उत्तप्रदेश को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह के न रहने पर तहसीलदार चमन सिंह को सौपा ।

वहीं पर फर्जी मुकदमे को लेकर अधिवक्ताओं ने दिनभर न्यायिक कार्य नहीं किया । तहसीलदार चमन सिंह ने बताया कि ज्ञापन मिला है । उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा ।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष इंदुशेखर पाठक ,इश्तियाक अहमद ,लाल चंद यादव , रमेश चंद शुक्ला ,राम नरायन यादव ,प्रदीप सिंह ,विजय सिंह ,राजकुमार प्रजापति , अनिल पाण्डेय , ,अतुल राय ,नीरज पांडेय , सतिराम यादव फूलचन्द यादव संजय , अंगद यादव ,हृदयनारायण मिश्र ,कमलेश आदि लोग रहे । अध्यक्षता श्रीराम यादव एवं संचालन घनश्याम तिवारी ने किया ।

Azamgarh

May 14 2024, 11:40

आजमगढ़: महिला शिक्षक संघ डीडीओ से मिला, समस्याग्रस्त शिक्षक शिक्षिकाओं की चुनाव डियूटी कटवायें जाने की किया मांग



के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। महिला शिक्षक संघ ने जिला विकास अधिकारी से मिलकर समस्या ग्रस्त शिक्षक शिक्षिकाओं की चुनाव ड्यूटी कटवायें जाने की मांग किया।महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष शिखा मौर्य के नेतृत्व में शिक्षिकाओं का एक प्रतिनिधि मंडल जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) संजय कुमार सिंह से मुलाकात की।शिक्षिकाओं ने जिला विकास अधिकारी से कहा कि बहुत से ऐसे समस्याग्रस्त शिक्षक शिक्षिकाएं है जिनकी डियूटी अभी तक नहीं कट पायीं है।






जिला अध्यक्ष शिखा मौर्य ने बताया कि जिला विकास अधिकारी ने कहा कि ऐसे शिक्षक शिक्षिकाएं जिनकी डियूटी नहीं कट पायीं है वे अपनी पत्रावली खण्ड शिक्षा अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से सत्यापित कराके दो दिन के अंदर जमा कर दें। जिससे समय रहते विचार किया जा सके।जिला विकास अधिकारी से मुलाकात करने वालों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रतिभा श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष शालिनी राय तथा तहबरपुर ब्लाक अध्यक्ष तहबरपुर ममता राय मौजूद रहीं।

Azamgarh

May 14 2024, 09:13

सीबीएसई दसवीं एवं बारहवीं के रिजल्ट में उत्कृष्ट रहे छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

के एम उपाध्याय,निजामाबाद (आजमगढ़)। सीबीएसई द्वारा हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट का परीक्षाफल सोमवार को घोषित किया गया ।जिसमें क्षेत्र के एसकेडी विद्या मन्दिर धनहुंआ का परिणाम काफी उत्कृष्ट रहा। विद्यालय के अधिककांश छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। इस अवसर पर टापर छात्र/छात्राओं को बधाई देते हुए मिष्ठान वितरण किया गया। परीक्षाफल को देखते हुए छात्र फूले नहीं समा रहे थे।

कक्षा 10 में 134 छात्र/छात्रायें परीक्षा में भाग लिये थे जिसमें 86 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। 92.2 प्रतिशत अंक पाकर वामिक अफजल प्रथम रहे वहीं 91.8 प्रतिशत अंकों के साथ अंश कुमार को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। 91.2 अंकों के साथ अदिति चौहान तीसरे स्थान पर रही। कक्षा 12 में कुल 77 छात्र/छात्रायें भाग लिये थे जिसमें 38 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। 89.2 प्रतिशत अंकों के साथ आर्यवीर प्रताप सिंह प्रथम स्थान पर रहे। वहीं 83.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अनुराधा यादव द्वितीय तथा 83.4 प्रतिशत अंकों के साथ कशिश जायसवाल तृतीय स्थान पर रहीं।

अपने संबोधन में विद्यालय के प्रधानाचार्य रामजी चौहान ने कहा कि विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा परिसर में शिक्षा का जो माहौल बनाया गया है परीक्षाफल से वह प्रत्यक्ष दिख रहा है। अभिभावकों के विश्वास पर विद्यालय लगातार खरा उतर रहा है और आगे भी उतरता रहेगा। शानदार सफलता के लिए उन्होने अभिभावकों, छात्रों एवं सभी शिक्षकों को बधाई दिया।इस अवसर पर विद्यालय के श्रीकान्त सिंह, विनीत, राजेश, संतोष, नवनीत, आनन्द, प्रदींप आदि लोग उपस्थित रहे।

Azamgarh

May 14 2024, 09:12

सजई के ड़ीह बाबा के स्थान पर तीन दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ




उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़ ।सजई गांव के ड़ीह बाबा स्थान पर तीन दिवसीय कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। डीह बाबा का स्थान अधूरा था। ग्रामवासियों और ग्राम प्रधान पति के सहयोग से यह कार्यक्रम किया जा रहा है। यजमान त्रिलोकी नाथ पांडे ने बताया कि गांव की रक्षा और हर समस्या का समाधान और सुरक्षा करते हैं वैदिक परंपरा से यह प्रक्रिया चली आ रही है किसी भी कार्यक्रम सबसे पहले ड़ीह बाबा की पूजा की जाती है और सब मनोकामना पूर्ण होता है। 




तीन दिवसीय कार्यक्रम के कथावाचक पंकज मिश्रा (अयोध्या धाम) से आए हुए। कथावाचक ने शंकर जी और हनुमान जी पर प्रकाश डालते हुए सभी श्रद्धालुओं और ग्राम वासियों का मनमोह लिया । चारों तरफ से महिला झूम- झूम कर जय श्री राम का जयकारा लगने लगी । त्रिलोकी नाथ पांडे पत्नी पूनम पांडे ने मुख्य यजमान बन कर सनातन धर्म की वैदिक मूल मंत्र के उच्चारण से कार्यक्रम कर करके हवन करके पूर्णाहुति किया गया । उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। समस्त ग्रामवासी और ग्राम प्रधान पति इंद्राज यादव ने कार्यक्रम को सफल बनाये। इस अवसर पर कृष्णा कान्त पांडे,ओमप्रकाश पांडेय,विनय कान्त पांडेय ,जयनाथ राजभर,अनिल, पंकज, विकाश , ओंकार सिंह, समस्त ग्रामवासी और क्षेत्रवासी मौजूद थे।

Azamgarh

May 14 2024, 09:11

आजमगढ़:रोड नहीं, तो वोट नहीं का ग्रामवासियों ने दिया नारा,जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़ ।बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के धनेज दुबे गांव में ग्राम वासियों ने मतदान के पहले नारा दिया रोड नहीं तो वोट नहीं, आजादी के 77 वर्ष बीत गयें हैं, किन्तु आज भी गांव का मुख्य संपर्क मार्ग जर्जर खड़ंजे के रूप में ही है, इस ग्राम पंचायत में लगभग 100 घर और 400+ मतदाता हैं, नेताओं द्वारा अनवरत आश्वासन दिया जा रहा है,, लेकिन धरातल पर 1-1 फिट के गड्ढे और साइकिल से भी न जाने की स्थिति है,

ग्राम पंचायत 'धनेज पांडेय' पोस्ट-भदौरा, तहसील-बुढ़नपुर, जनपद आजमगढ़ का राजस्व ग्राम है। जिसका पुरवा(ग्राम) 'धनेज दुबे', मुख्य मार्ग शाहपुर-गोपालगंज से ग्राम संपर्क मार्ग वर्तमान में जर्जर खड़ंजा द्वारा जुड़ा हुआ है, जहां पैदल चलना भी दुभर है, जो उक्त पूरवे में लगभग चार सौ से अधिक लोगों के आने-जाने का एकमात्र मुख्य मार्ग है।

उक्त मार्ग पर प्राथमिक विद्यालय धनेज-पांती, जल जीवन मिशन का आपूर्ति केंद्र, एवं मतदान स्थल जैसे आदि मुख्य भवन स्थित है, किन्तु आपात स्थिति में यहां समय से पहुंचना सम्भव नहीं है। हम ग्रामवासी सड़क नहीं बनने तके किसी भी मतदान का पूर्णतः बहिष्कार करते हैं। इस मौके पर जगदीश दुबे, शिव गोविंद दुबे, राधेश्याम, अमित उपाध्याय, नितेश ,राम विनय, सुमित ,किशन, विवेक ,दुर्गावती देवी ,आरती देवी ,सविता, बुधीराम विश्वकर्मा, मुकेश, बलराम गौड़, पिंटू पांडे ,अंगद समस्त ग्रामवासी मौजूद थे।

Azamgarh

May 14 2024, 09:10

आजमगढ़::वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल आजमगढ़ में हर्ष सिंह ने इंटरमीडिएट में 95.4 प्रतिशत अंक लाकर जिले में हासिल किया तीसरा स्थान

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़।सीबीएसई बोर्ड के तहत आज 12वीं की परीक्षा परिणामों में एक बार फिर जिले के सर्वोत्तम विद्यालयों में से एक वेदांता इंटरनेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें 12वीं कक्षा के छात्र हर्ष सिंह ने विद्यालय का नाम जिले में रोशन करते हुए 95.4 प्रतिशत अंक के साथ ही सभी विषयों में 94 से अधिक अंक प्राप्त किए।

हर्ष सिंह के साथ साथ यश सिंह 75.8, जाह्नवी सिंह 73.4, खुशी श्रीवास्तव 72.8 प्रतिशत अंक के साथ सभी बच्चों ने अच्छे अंक प्राप्त किये। अच्छे अंक प्राप्त करने पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने सभी बच्चों को बधाई व शुभकामनाये दिया।