Azamgarh

May 14 2024, 09:13

सीबीएसई दसवीं एवं बारहवीं के रिजल्ट में उत्कृष्ट रहे छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

के एम उपाध्याय,निजामाबाद (आजमगढ़)। सीबीएसई द्वारा हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट का परीक्षाफल सोमवार को घोषित किया गया ।जिसमें क्षेत्र के एसकेडी विद्या मन्दिर धनहुंआ का परिणाम काफी उत्कृष्ट रहा। विद्यालय के अधिककांश छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। इस अवसर पर टापर छात्र/छात्राओं को बधाई देते हुए मिष्ठान वितरण किया गया। परीक्षाफल को देखते हुए छात्र फूले नहीं समा रहे थे।

कक्षा 10 में 134 छात्र/छात्रायें परीक्षा में भाग लिये थे जिसमें 86 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। 92.2 प्रतिशत अंक पाकर वामिक अफजल प्रथम रहे वहीं 91.8 प्रतिशत अंकों के साथ अंश कुमार को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। 91.2 अंकों के साथ अदिति चौहान तीसरे स्थान पर रही। कक्षा 12 में कुल 77 छात्र/छात्रायें भाग लिये थे जिसमें 38 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। 89.2 प्रतिशत अंकों के साथ आर्यवीर प्रताप सिंह प्रथम स्थान पर रहे। वहीं 83.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अनुराधा यादव द्वितीय तथा 83.4 प्रतिशत अंकों के साथ कशिश जायसवाल तृतीय स्थान पर रहीं।

अपने संबोधन में विद्यालय के प्रधानाचार्य रामजी चौहान ने कहा कि विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा परिसर में शिक्षा का जो माहौल बनाया गया है परीक्षाफल से वह प्रत्यक्ष दिख रहा है। अभिभावकों के विश्वास पर विद्यालय लगातार खरा उतर रहा है और आगे भी उतरता रहेगा। शानदार सफलता के लिए उन्होने अभिभावकों, छात्रों एवं सभी शिक्षकों को बधाई दिया।इस अवसर पर विद्यालय के श्रीकान्त सिंह, विनीत, राजेश, संतोष, नवनीत, आनन्द, प्रदींप आदि लोग उपस्थित रहे।

Azamgarh

May 14 2024, 09:12

सजई के ड़ीह बाबा के स्थान पर तीन दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ




उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़ ।सजई गांव के ड़ीह बाबा स्थान पर तीन दिवसीय कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। डीह बाबा का स्थान अधूरा था। ग्रामवासियों और ग्राम प्रधान पति के सहयोग से यह कार्यक्रम किया जा रहा है। यजमान त्रिलोकी नाथ पांडे ने बताया कि गांव की रक्षा और हर समस्या का समाधान और सुरक्षा करते हैं वैदिक परंपरा से यह प्रक्रिया चली आ रही है किसी भी कार्यक्रम सबसे पहले ड़ीह बाबा की पूजा की जाती है और सब मनोकामना पूर्ण होता है। 




तीन दिवसीय कार्यक्रम के कथावाचक पंकज मिश्रा (अयोध्या धाम) से आए हुए। कथावाचक ने शंकर जी और हनुमान जी पर प्रकाश डालते हुए सभी श्रद्धालुओं और ग्राम वासियों का मनमोह लिया । चारों तरफ से महिला झूम- झूम कर जय श्री राम का जयकारा लगने लगी । त्रिलोकी नाथ पांडे पत्नी पूनम पांडे ने मुख्य यजमान बन कर सनातन धर्म की वैदिक मूल मंत्र के उच्चारण से कार्यक्रम कर करके हवन करके पूर्णाहुति किया गया । उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। समस्त ग्रामवासी और ग्राम प्रधान पति इंद्राज यादव ने कार्यक्रम को सफल बनाये। इस अवसर पर कृष्णा कान्त पांडे,ओमप्रकाश पांडेय,विनय कान्त पांडेय ,जयनाथ राजभर,अनिल, पंकज, विकाश , ओंकार सिंह, समस्त ग्रामवासी और क्षेत्रवासी मौजूद थे।

Azamgarh

May 14 2024, 09:11

आजमगढ़:रोड नहीं, तो वोट नहीं का ग्रामवासियों ने दिया नारा,जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़ ।बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के धनेज दुबे गांव में ग्राम वासियों ने मतदान के पहले नारा दिया रोड नहीं तो वोट नहीं, आजादी के 77 वर्ष बीत गयें हैं, किन्तु आज भी गांव का मुख्य संपर्क मार्ग जर्जर खड़ंजे के रूप में ही है, इस ग्राम पंचायत में लगभग 100 घर और 400+ मतदाता हैं, नेताओं द्वारा अनवरत आश्वासन दिया जा रहा है,, लेकिन धरातल पर 1-1 फिट के गड्ढे और साइकिल से भी न जाने की स्थिति है,

ग्राम पंचायत 'धनेज पांडेय' पोस्ट-भदौरा, तहसील-बुढ़नपुर, जनपद आजमगढ़ का राजस्व ग्राम है। जिसका पुरवा(ग्राम) 'धनेज दुबे', मुख्य मार्ग शाहपुर-गोपालगंज से ग्राम संपर्क मार्ग वर्तमान में जर्जर खड़ंजा द्वारा जुड़ा हुआ है, जहां पैदल चलना भी दुभर है, जो उक्त पूरवे में लगभग चार सौ से अधिक लोगों के आने-जाने का एकमात्र मुख्य मार्ग है।

उक्त मार्ग पर प्राथमिक विद्यालय धनेज-पांती, जल जीवन मिशन का आपूर्ति केंद्र, एवं मतदान स्थल जैसे आदि मुख्य भवन स्थित है, किन्तु आपात स्थिति में यहां समय से पहुंचना सम्भव नहीं है। हम ग्रामवासी सड़क नहीं बनने तके किसी भी मतदान का पूर्णतः बहिष्कार करते हैं। इस मौके पर जगदीश दुबे, शिव गोविंद दुबे, राधेश्याम, अमित उपाध्याय, नितेश ,राम विनय, सुमित ,किशन, विवेक ,दुर्गावती देवी ,आरती देवी ,सविता, बुधीराम विश्वकर्मा, मुकेश, बलराम गौड़, पिंटू पांडे ,अंगद समस्त ग्रामवासी मौजूद थे।

Azamgarh

May 14 2024, 09:10

आजमगढ़::वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल आजमगढ़ में हर्ष सिंह ने इंटरमीडिएट में 95.4 प्रतिशत अंक लाकर जिले में हासिल किया तीसरा स्थान

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़।सीबीएसई बोर्ड के तहत आज 12वीं की परीक्षा परिणामों में एक बार फिर जिले के सर्वोत्तम विद्यालयों में से एक वेदांता इंटरनेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें 12वीं कक्षा के छात्र हर्ष सिंह ने विद्यालय का नाम जिले में रोशन करते हुए 95.4 प्रतिशत अंक के साथ ही सभी विषयों में 94 से अधिक अंक प्राप्त किए।

हर्ष सिंह के साथ साथ यश सिंह 75.8, जाह्नवी सिंह 73.4, खुशी श्रीवास्तव 72.8 प्रतिशत अंक के साथ सभी बच्चों ने अच्छे अंक प्राप्त किये। अच्छे अंक प्राप्त करने पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने सभी बच्चों को बधाई व शुभकामनाये दिया।

Azamgarh

May 13 2024, 19:52

आजमगढ़ : पवई में स्वीप के तहत निकाली गयी ई रिक्सा मतदाता जागरूकता रैली ,मतदान के लिए मतदाताओं को किया गया जागरूक

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । जिले के फूलपुर के पवई में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को पवई के मतदान केंद्र से ई रिक्सा रैली निकाली गई । इस दौरान लोगो मतदाताओ को जागरूक किया गया ।

मतदाता रैली को खंड विकास अधिकारी पवई इशरत रोमेल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । रैली पवई बाजार होते हुए रकबा और गांव तक गई । 25मई को अधिक से अधिक मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान करने की अपील किया गया ।इस मौके पर खंड विकास अधिकारी इशरत रोमिल , प्रधान पवई प्रमोद कुमार यादव ,लेखपाल संघ के अध्यक्ष करुणेश सिंह ,शैलेश यादव ,रामधनी यादव ,बी एल ओ आदि रहे ।

Azamgarh

May 13 2024, 19:50

आजमगढ़ : स्वास्थ्य शिविर लगाकर मतदाताओं को किया गया जागरूक

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । फूलपुर ब्लाक के मुण्डवर स्थित प्रा विद्यालय में सोमवार को मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । इस दौरान ग्रामीण मतदाताओं को जागरूक किया गया ।

मतदाता जागरूकता रैली का उदघाटन प्रा विद्यालय के प्रधान शिवकुमारी , प्रधानाध्यापक शैलेश यादव ,सीएचसी फूलपुर अधीक्षक अखिलेश कुमार और डॉ मोहम्मद अज़ीम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया ।

मुण्डवर ग्राम पंचायत के मतदाताओं को 25 मई को लोकतंत्र के महापर्व पर अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया गया ।इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी गुलाब शर्मा , प्रधान शिव कुमारी बबलू , अब्दुल बारी आदि लोग रहे ।

Azamgarh

May 13 2024, 19:50

आजमगढ़ : केंद्रीय मानवाधिकार एवं समाज कल्याण भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मांगी एक लाख की फिरौती

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़। "केंद्रीय मानवाधिकार एवं समाज कल्याण भारत" के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविशंकर यादव से फोन के द्वारा एक लाख की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में रविशंकर यादव ने थानाध्यक्ष अहरौला को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।

अम्बेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के नसीरपुर गाँव निवासी रविशंकर यादव केंद्रीय मानवाधिकार एवं समाज कल्याण भारत नाम के ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष है।रविवार शाम को सात बजे वे अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल स्थित संगठन के कैंप कार्यालय पर बैठे थे। तो संगठन द्वारा चलाए जा रहे व्हाट्सएप ग्रुप में एक व्यक्ति ने अपना नाम अवधेश बर्मा बताते हुए यह कहा कि मुझे एक लाख रूपया दो नही तो ठीक नही होगा और उसने व्हाट्सएप पर ही क्यू आर कोड स्कैन कर के भेजा।

जब रविशंकर यादव ने उसे फोन कर कहा कि एक लाख रुपए आप को किस काम के लिए चाहिए और आप कहा से बोल रहे तो उस व्यक्ति ने रविशंकर यादव को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए कहा कि ज्यादा बात मत करो ,एक लाख रूपए का इंतजाम करो नही तो जान से हाथ धो बैठोगे यही नहीं रंगदारी मांगने वाले व्यक्ति ने यह भी कहा कि सुबह का सूरज नही देख पाओगे। तुम मुझे नहीं जानते मेरा भाई आईपीएस आॅफिसर है।

अध्यक्ष के साथ इस तरह की घटना के बाद संगठन के लोग आक्रोशित हो गए और 10 की संख्या में इकट्ठा होकर अहरौला थाने पर पहुंच कर घटना के बाबत लिखित शिकायती पत्र दिया।

Azamgarh

May 13 2024, 19:49

आजमगढ़ : अपने अधिकार का करें प्रयोग बूथ जाकर करें मतदान : अर्चना भारतवंशी

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ ।विकासखंड मुहम्मदपुर के अंतर्गत देवापुर व नंदाव में सोमवार को विशाल भारत संस्थान अनाज बैंक व हिंदू मुस्लिम संवाद केंद्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर डा राजीव श्रीवास्तव गुरु जी के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम में जिला कोऑर्डिनेटर हिसामुद्दीन के नेतृत्व में नंदाव के पंचायत भवन के साथ-साथ देवापुर में संस्था के जिला सूचना अधिकारी अनीश के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में संस्था की ।

राष्ट्रीय महासचिव अर्चना भारतवंशी ने मतदान को लेकर लोगों के बीच उत्साह बढ़ाया उन्होंने कहा कि पहले मतदान फिर बाद में जलपान लोगों को शपथ दिलाते हुए कहा कि आज के इस जमाने में कुछ लोग मतदान करने में अस्वस्थ दिखते हैं जिसे लेकर मतदान प्रतिशत कम हो जाता है आज जरूरत है कि मतदान करें और मिलजुल कर करें निर्वाचन आयोग के साथ-साथ हमारी संस्था भी इसे गंभीरता से लेते हुए अधिक से अधिक मतदान करने के लिए अपील करती है अच्छे व्यक्ति को चुना जाये आपका अधिकार है।

इसी के तहत राष्ट्रीय उर्दू परिषद भारत सरकार के सदस्य नाजमीन अंसारी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के इस चुनाव का पर्व देश का गर्व में हमें मिलजुल कर सभी लोगों को मतदान करना आवश्यक है अच्छे व्यक्ति को चुने इसलिए संस्था मेरी प्रेरित करती है उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या होती है तो संस्था या संबंधित थाने को सूचना दी जा सकती है वहीं नंदाव गांव के प्रधान पति दिनेश सरोज जिला कार्यालय प्रभारी द्वारा लोगों की उपस्थिति के आह्वान पर काफी संख्या में लोग जुटे ।

वहीं पर इस कार्यक्रम के संस्था के जिला कोऑर्डिनेटर हिसामुद्दीन को निगरानी में लगाया गया है जो कि इसी विकास खंड के असाढा़ गांव के रहने वाले हैं जहां पर कई स्थानों पर अनाज बैंक स्थापित करने की योजना चल रही है उसी के तहत मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए गांव-गांव जाकर हिसामुद्दीन के द्वारा आवश्यक निर्देश दिया गया ।

जिसमें मतदान बहुत जरूरी उसके बाद जलपान भी जरूरी उसी के तहत जिला कोऑर्डिनेटर हिसामुद्दीन ने बताया कि आदरणीय गुरु जी के निर्देशन में मैं सदैव कार्यरत हूं और मतदान सबका अधिकार है जो भी आपकी नजर में अच्छा लगता है उसे मतदान करना चाहिए यह सबका अधिकार है कार्यक्रम का संचालन जिला कोऑर्डिनेटर जौनपुर के नौशाद अहमद दूबे द्वारा किया गया इस अवसर पर संबंधित लेखपाल वीरेंद्र कुमार बिंद व ग्राम सचिव आनंद कुमार सरोज सहित पदाधिकारी डिप्टी कोऑर्डिनेटर मोआरिफ,कुतुबुद्दीन अंसारी, मो लइक शेख, मो, कौशर, डा प्रभुवन, विकास यादव, मुलायम यादव, सीमा कुमारी, चंद्रकला, गीता, सहित दर्जनों ग्रामीण महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।

Azamgarh

May 13 2024, 19:42

सरस्वती शिशु मंदिर पक्की बाग, गोरखपुर ने शत प्रतिशत परिणाम के साथ लहराया परचम

गोरखपुर। सरस्वती शिशु मंदिर (10+2) पक्की बाग गोरखपुर में सीबीएसई बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम इस प्रकार रहा इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में 14 विद्यार्थियों ने 90% से ऊपर अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। जिसमें प्रतीक कुमार चौबे ने 96.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय के कला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

समीक्षा चौधरी ने 95.6 अंको के साथ विद्यालय के वाणिज्य वर्ग में टॉप किया, कीर्ति राय 95.2 कला, सक्षम कुमार द्विवेदी 93.6 वाणिज्य ,शाश्वत कुमार सिंह 93.4 कला, शांभवी त्रिपाठी 93.4 कला, आदित्य यादव 93.2 गणित वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया, नसीम सिद्दीकी 92.8 कला, प्रिया शर्मा 92.6 कला, अंजलि शाह 92.2 गणित।

इसी क्रम में हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम इस प्रकार से रहा 37 विद्यार्थियों ने 90% से ऊपर अंक प्राप्त किए। जिसमें अमित कुमार 97.8 % प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। तेजस सिंह 96.2, आदित्य त्रिपाठी 95.4, वीरेश प्रताप सिंह 95.4, अंशिका मौर्य 95.2, चंद्र मोहन चौरसिया 95, श्रेयांश कुमार गुप्ता 95, नित्यम सिंह 95, अमन चौहान 94.2, वैभव श्रीवास्तव 94, सूर्यांश दुबे 93.6 , निखिल प्रसाद मौर्य 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

विद्यालय के सीबीएसई परीक्षा प्रमुख गिरीश चंद्र पाण्डेय जी ने बताया कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में कुल 963 छात्र पंजीकृत थे जिसमें से इंटर में 436 व हाई स्कूल में 527 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।

इस अवसर पर प्रांतीय मंत्री डाo रामनाथ गुप्ता, विद्यालय समिति के कोषाध्यक्ष महेश गर्ग, प्रधानाचार्य डॉ राजेश सिंह, प्रथम सहायक रुक्मिणी उपाध्याय ने विद्यार्थियों का मुंह मीठा करा कर एवं माला पहनाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार की उपस्थिति में विद्यार्थियों को आशीर्वाद प्राप्त हुआ।

Azamgarh

May 13 2024, 19:41

आजमगढ़ : फिल्म अभिनेत्री शबाना आज़मी को लंदन में फ्रीडम ऑफ सिटी ऑफ लंदन का मिला पुरस्कार'

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । फूलपुर तहसील क्षेत्र के मेजवा गांव की मूल रूप से रहने वाली फिल्म अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद शबाना आजमी को लंदन में 'फ्रीडम ऑफ सिटी ऑफ लंदन पुरस्कार' से सम्मानित किए जाने से उनके पैतृक गांव मेजवा और फूलपुर के लोगो में खुशी का माहौल है।

फिल्म अभिनेत्री शबाना आज़मी को यह पुरस्कार भारतीय सिनेमा में उनके उल्लेखनीय योगदान और महिला अधिकारों के लिए एक प्रचारक के रूप में सिटी ऑफ लंदन कॉरपोरेशन द्वारा 'फ्रीडम ऑफ सिटी ऑफ लंदन पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है। शबाना को यह पुरस्कार 10 मई को लंदन के गिल्ड हॉल में आयोजित एक समारोह में दिया गया है।

गौर तलब है कि लोगों को 'फ्रीडम ऑफ द सिटी आफ लंदन पुरस्कार' से सार्वजनिक जीवन में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है। इतना ही नहीं बल्कि इसे किसी महत्वपूर्ण उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए भी दिया जाता है। शबाना आजमी को पुरस्कार मिलने पर कैफ़ी आज़मी के सेवक गोपाल, निर्मला, आर एन, मनीषा, आदिति, सखावत हुसैन, अकील अहमद एडवोकेट, नवीन चंद अस्थाना एडवोकेट, आशीष यादव एडवोकेट,

जितेंद्र हरि पांडेय, जयराम प्रजापति, सीता राम, मोहम्मद नोमान, एलडीएम पवन कुमार मिश्रा, शाह आलम कुरैशी, मोहम्मद उमर, मोहम्मद राजिक खान ,राजेश यादव आदि ने बधाई दी है।