सरस्वती शिशु मंदिर पक्की बाग, गोरखपुर ने शत प्रतिशत परिणाम के साथ लहराया परचम
गोरखपुर। सरस्वती शिशु मंदिर (10+2) पक्की बाग गोरखपुर में सीबीएसई बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम इस प्रकार रहा इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में 14 विद्यार्थियों ने 90% से ऊपर अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। जिसमें प्रतीक कुमार चौबे ने 96.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय के कला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
समीक्षा चौधरी ने 95.6 अंको के साथ विद्यालय के वाणिज्य वर्ग में टॉप किया, कीर्ति राय 95.2 कला, सक्षम कुमार द्विवेदी 93.6 वाणिज्य ,शाश्वत कुमार सिंह 93.4 कला, शांभवी त्रिपाठी 93.4 कला, आदित्य यादव 93.2 गणित वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया, नसीम सिद्दीकी 92.8 कला, प्रिया शर्मा 92.6 कला, अंजलि शाह 92.2 गणित।
इसी क्रम में हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम इस प्रकार से रहा 37 विद्यार्थियों ने 90% से ऊपर अंक प्राप्त किए। जिसमें अमित कुमार 97.8 % प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। तेजस सिंह 96.2, आदित्य त्रिपाठी 95.4, वीरेश प्रताप सिंह 95.4, अंशिका मौर्य 95.2, चंद्र मोहन चौरसिया 95, श्रेयांश कुमार गुप्ता 95, नित्यम सिंह 95, अमन चौहान 94.2, वैभव श्रीवास्तव 94, सूर्यांश दुबे 93.6 , निखिल प्रसाद मौर्य 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
विद्यालय के सीबीएसई परीक्षा प्रमुख गिरीश चंद्र पाण्डेय जी ने बताया कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में कुल 963 छात्र पंजीकृत थे जिसमें से इंटर में 436 व हाई स्कूल में 527 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
इस अवसर पर प्रांतीय मंत्री डाo रामनाथ गुप्ता, विद्यालय समिति के कोषाध्यक्ष महेश गर्ग, प्रधानाचार्य डॉ राजेश सिंह, प्रथम सहायक रुक्मिणी उपाध्याय ने विद्यार्थियों का मुंह मीठा करा कर एवं माला पहनाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार की उपस्थिति में विद्यार्थियों को आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
May 13 2024, 19:49