Azamgarh

May 13 2024, 19:49

आजमगढ़ : अपने अधिकार का करें प्रयोग बूथ जाकर करें मतदान : अर्चना भारतवंशी

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ ।विकासखंड मुहम्मदपुर के अंतर्गत देवापुर व नंदाव में सोमवार को विशाल भारत संस्थान अनाज बैंक व हिंदू मुस्लिम संवाद केंद्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर डा राजीव श्रीवास्तव गुरु जी के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम में जिला कोऑर्डिनेटर हिसामुद्दीन के नेतृत्व में नंदाव के पंचायत भवन के साथ-साथ देवापुर में संस्था के जिला सूचना अधिकारी अनीश के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में संस्था की ।

राष्ट्रीय महासचिव अर्चना भारतवंशी ने मतदान को लेकर लोगों के बीच उत्साह बढ़ाया उन्होंने कहा कि पहले मतदान फिर बाद में जलपान लोगों को शपथ दिलाते हुए कहा कि आज के इस जमाने में कुछ लोग मतदान करने में अस्वस्थ दिखते हैं जिसे लेकर मतदान प्रतिशत कम हो जाता है आज जरूरत है कि मतदान करें और मिलजुल कर करें निर्वाचन आयोग के साथ-साथ हमारी संस्था भी इसे गंभीरता से लेते हुए अधिक से अधिक मतदान करने के लिए अपील करती है अच्छे व्यक्ति को चुना जाये आपका अधिकार है।

इसी के तहत राष्ट्रीय उर्दू परिषद भारत सरकार के सदस्य नाजमीन अंसारी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के इस चुनाव का पर्व देश का गर्व में हमें मिलजुल कर सभी लोगों को मतदान करना आवश्यक है अच्छे व्यक्ति को चुने इसलिए संस्था मेरी प्रेरित करती है उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या होती है तो संस्था या संबंधित थाने को सूचना दी जा सकती है वहीं नंदाव गांव के प्रधान पति दिनेश सरोज जिला कार्यालय प्रभारी द्वारा लोगों की उपस्थिति के आह्वान पर काफी संख्या में लोग जुटे ।

वहीं पर इस कार्यक्रम के संस्था के जिला कोऑर्डिनेटर हिसामुद्दीन को निगरानी में लगाया गया है जो कि इसी विकास खंड के असाढा़ गांव के रहने वाले हैं जहां पर कई स्थानों पर अनाज बैंक स्थापित करने की योजना चल रही है उसी के तहत मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए गांव-गांव जाकर हिसामुद्दीन के द्वारा आवश्यक निर्देश दिया गया ।

जिसमें मतदान बहुत जरूरी उसके बाद जलपान भी जरूरी उसी के तहत जिला कोऑर्डिनेटर हिसामुद्दीन ने बताया कि आदरणीय गुरु जी के निर्देशन में मैं सदैव कार्यरत हूं और मतदान सबका अधिकार है जो भी आपकी नजर में अच्छा लगता है उसे मतदान करना चाहिए यह सबका अधिकार है कार्यक्रम का संचालन जिला कोऑर्डिनेटर जौनपुर के नौशाद अहमद दूबे द्वारा किया गया इस अवसर पर संबंधित लेखपाल वीरेंद्र कुमार बिंद व ग्राम सचिव आनंद कुमार सरोज सहित पदाधिकारी डिप्टी कोऑर्डिनेटर मोआरिफ,कुतुबुद्दीन अंसारी, मो लइक शेख, मो, कौशर, डा प्रभुवन, विकास यादव, मुलायम यादव, सीमा कुमारी, चंद्रकला, गीता, सहित दर्जनों ग्रामीण महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।

Azamgarh

May 13 2024, 19:42

सरस्वती शिशु मंदिर पक्की बाग, गोरखपुर ने शत प्रतिशत परिणाम के साथ लहराया परचम

गोरखपुर। सरस्वती शिशु मंदिर (10+2) पक्की बाग गोरखपुर में सीबीएसई बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम इस प्रकार रहा इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में 14 विद्यार्थियों ने 90% से ऊपर अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। जिसमें प्रतीक कुमार चौबे ने 96.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय के कला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

समीक्षा चौधरी ने 95.6 अंको के साथ विद्यालय के वाणिज्य वर्ग में टॉप किया, कीर्ति राय 95.2 कला, सक्षम कुमार द्विवेदी 93.6 वाणिज्य ,शाश्वत कुमार सिंह 93.4 कला, शांभवी त्रिपाठी 93.4 कला, आदित्य यादव 93.2 गणित वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया, नसीम सिद्दीकी 92.8 कला, प्रिया शर्मा 92.6 कला, अंजलि शाह 92.2 गणित।

इसी क्रम में हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम इस प्रकार से रहा 37 विद्यार्थियों ने 90% से ऊपर अंक प्राप्त किए। जिसमें अमित कुमार 97.8 % प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। तेजस सिंह 96.2, आदित्य त्रिपाठी 95.4, वीरेश प्रताप सिंह 95.4, अंशिका मौर्य 95.2, चंद्र मोहन चौरसिया 95, श्रेयांश कुमार गुप्ता 95, नित्यम सिंह 95, अमन चौहान 94.2, वैभव श्रीवास्तव 94, सूर्यांश दुबे 93.6 , निखिल प्रसाद मौर्य 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

विद्यालय के सीबीएसई परीक्षा प्रमुख गिरीश चंद्र पाण्डेय जी ने बताया कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में कुल 963 छात्र पंजीकृत थे जिसमें से इंटर में 436 व हाई स्कूल में 527 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।

इस अवसर पर प्रांतीय मंत्री डाo रामनाथ गुप्ता, विद्यालय समिति के कोषाध्यक्ष महेश गर्ग, प्रधानाचार्य डॉ राजेश सिंह, प्रथम सहायक रुक्मिणी उपाध्याय ने विद्यार्थियों का मुंह मीठा करा कर एवं माला पहनाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार की उपस्थिति में विद्यार्थियों को आशीर्वाद प्राप्त हुआ।

Azamgarh

May 13 2024, 19:41

आजमगढ़ : फिल्म अभिनेत्री शबाना आज़मी को लंदन में फ्रीडम ऑफ सिटी ऑफ लंदन का मिला पुरस्कार'

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । फूलपुर तहसील क्षेत्र के मेजवा गांव की मूल रूप से रहने वाली फिल्म अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद शबाना आजमी को लंदन में 'फ्रीडम ऑफ सिटी ऑफ लंदन पुरस्कार' से सम्मानित किए जाने से उनके पैतृक गांव मेजवा और फूलपुर के लोगो में खुशी का माहौल है।

फिल्म अभिनेत्री शबाना आज़मी को यह पुरस्कार भारतीय सिनेमा में उनके उल्लेखनीय योगदान और महिला अधिकारों के लिए एक प्रचारक के रूप में सिटी ऑफ लंदन कॉरपोरेशन द्वारा 'फ्रीडम ऑफ सिटी ऑफ लंदन पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है। शबाना को यह पुरस्कार 10 मई को लंदन के गिल्ड हॉल में आयोजित एक समारोह में दिया गया है।

गौर तलब है कि लोगों को 'फ्रीडम ऑफ द सिटी आफ लंदन पुरस्कार' से सार्वजनिक जीवन में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है। इतना ही नहीं बल्कि इसे किसी महत्वपूर्ण उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए भी दिया जाता है। शबाना आजमी को पुरस्कार मिलने पर कैफ़ी आज़मी के सेवक गोपाल, निर्मला, आर एन, मनीषा, आदिति, सखावत हुसैन, अकील अहमद एडवोकेट, नवीन चंद अस्थाना एडवोकेट, आशीष यादव एडवोकेट,

जितेंद्र हरि पांडेय, जयराम प्रजापति, सीता राम, मोहम्मद नोमान, एलडीएम पवन कुमार मिश्रा, शाह आलम कुरैशी, मोहम्मद उमर, मोहम्मद राजिक खान ,राजेश यादव आदि ने बधाई दी है।

Azamgarh

May 13 2024, 18:56

आजमगढ़:-केंद्रीय मानवाधिकार एवं समाज कल्याण भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मांगी एक लाख की फिरौती

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। केंद्रीय मानवाधिकार एवम समाज कल्याण भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविशंकर यादव से फोन के द्वारा एक लाख की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है।इस संबंध में रविशंकर यादव ने थानाध्यक्ष अहरौला को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।

आंबेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव निवासी रविशंकर यादव केंद्रीय मानवाधिकार एवम समाज कल्याण भारत नाम के ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष है।रविवार शाम को सात बजे वे अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल स्थित संगठन के कैंप कार्यालय पर बैठे थे।तो संगठन द्वारा चलाए जा रहे व्हाट्सएप ग्रुप में एक व्यक्ति ने अपना नाम अवधेश बर्मा बताते हुए यह कहा कि मुझे एक लाख रूपया दो नही तो ठीक नही होगा और उसने व्हाट्सएप पर ही क्यू आर कोड स्कैन कर के भेजा।

जब रविशंकर यादव ने उसे फोन कर कहा कि एक लाख रुपए आप को किस काम के लिए चाहिए और आप कहा से बोल रहे तो उस व्यक्ति ने रविशंकर यादव को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए कहा कि ज्यादा बात मत करो एक लाक रूपए का इंतजाम करो नही तो जान से हाथ धो बैठोगे यही नहीं रंगदारी मांगने वाले व्यक्ति ने यह भी कहा कि सुबह का सूरज नही देख पाओगे।तुम मुझे नहीं जानते मेरा भाई आईपीएस आॅफिसर है।

अध्यक्ष के साथ इस तरह की घटना के बाद संगठन के लोग आक्रोशित हो गए और 10 की संख्या में इकट्ठा होकर अहरौला थाने पर पहुंच कर घटना के बाबत लिखित शिकायती पत्र दिया।

Azamgarh

May 12 2024, 19:54

आजमगढ़::गैस सिलेंडर फटने से गरीब परिवार का घर पूरा जल कर राख हो गया

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़: लालगंज लोक सभा क्षेत्र के सरायमीर थाना क्षेत्र अन्तर्गत दरीखा गांव में बीते हफ्ते सिलैंडर फटने से राजेन्द्र चौरसिया के घर में लगी भयंकर आग ।

आग लगने से घर -गृहस्ती जलकर खाक में मिल गई एवं लाखों के सामन के साथ जानवर भी जल गए । परिवार आर्थिक रूप से बहुत गरीब हैं और खाने पीने की सामान तक के लिए मोहताज है, परिवार ने सरकार एवं जनप्रतिनिधि से मदद की गुहार लगाया।

युवा समाजसेवी दीपक पाठक "माइकल" मंत्री छात्रसंघ, पूर्व जिला उपाध्यक्ष छात्रसभा ने परिवार से मिलकर आर्थिक मदत कर सांत्वना दिया एवं परिवार की हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

Azamgarh

May 12 2024, 19:27

आजमगढ़::भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित अनुसूचित सम्मेलन लालगंज में आयोजित किया गया

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़::भारतीय जनता पार्टी सभी वर्गों के वोटरों को साधने में लगी हुई है। इसी क्रम में आज भारतीय जनता पार्टी ने लालगंज के राम जानकी मैदान में अनुसूचित सम्मेलन कराकर अनुसूचित वोटरों पर भी पकड़ बनाने में लगी हुई है। जिसमे मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम उपस्थिति रही

उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 10 सालों में जो काम अनुसूचित समाज के लिए किया है।

इतना काम आजादी के बाद अनुसूचित समाज के लिए कभी किसी भी दल ने नहीं किया

अनुसूचित वर्ग की महिलाओं को शौचालय देना हो उज्ज्वला योजना से अनुसूचित वर्ग को धुएं से मुक्ति दिलानी हो या फिर गरीब अनुसूचित वर्ग को अपना घर मुहैया कराना हो यह सभी काम मोदी सरकार ने पूरी पारदर्शिता के साथ किया है

इस अवसर पर लोकसभा प्रत्याशी नीलम सोनकर, जिला अध्यक्ष लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव,सांसद संगीता आजाद पूर्व विधायक आजाद अरिमर्दन, लोक सभा प्रभारी धनश्याम पटेल, लोक सभा संयोजक विनोद राय, विधान सभा प्रभारी हनुमंत प्रसाद सिंह ,क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा चंदू सरोज,अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय बहादुर भारती,राजेश सरोज ,रामचंद्र प्रधान,तीज राम, मंडल अध्यक्ष रजनीकांत त्रिपाठी,हंसू सरोज सहित सैकड़ो संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Azamgarh

May 12 2024, 17:50

आजमगढ़ : फूलपुर में निशुल्क मेडिकल कैम्प का हुआ आयोजन

सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आजमगढ़ । फूलपुर के उदपुर में शम्स फाउंडेशन ट्रस्ट की तरफ से रविवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में चिकित्सो द्वारा लगभग एक सौ से अधिक महिला और पुरुषो के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच किया और निशुल्क दवाइयां वितरित की। डाक्टर जिशान अहमद की देखरेख में लखनऊ से आ ए डाक्टर सुधांशु चित्रवंशी ने आसपास के गांव से लोगो का नस और हड्डी रोगियों की विधिवत परीक्षण किया तथा जांचोपरांत प्रत्येक को नि:शुल्क दवा भी वितरित किया।

शिविर के बाद वहा उपस्थित सभी लोगों को सम्बोधित करते हुए डाक्टर सुधांशु ने कहा कि संस्था द्वारा क्षेत्र के गरीब लोगो के लिए किया जा रहा कार्य काफी सराहनीय है। संस्था द्वारा किए जा रहे इस कार्य से और लोगों को भी सीख लेनी चाहिए। कहा कि यह कार्य दर्शाता है कि जीवन में सब कुछ हासिल कर लेना ही बहादुरी या सच्चा सुख नही है बल्कि गरीब जरूरत मन्द लोगों की मदद करना सबसे बड़ी बहादुरी का कार्य है और ऐसे कार्य में ही सच्ची सुख और शांति भी है। इस अवसर पर विजय, दीपा, वंदना, राजेश, अब्दुल्लाह आदि लोग थे।

Azamgarh

May 12 2024, 17:49

आजमगढ़ : रालोद के प्रदेश सचिव ने भाजपा के पक्ष में किया भ्रमण

सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आजमगढ़ । रालोद के प्रदेश सचिव अकील अहमद एडवोकेट, मोहम्मद असलम अरन, वीरेंद्र सिंह ने रविवार को क्षेत्र के जाफरपुर, कुसहां , सैदपर, बिसेखा, खंजाहानपुर, इब्राहिमपुर, सदरुद्दीन पुर, लोनिया डीह, दसमड़ा, फदगुदिया आदि गांव में चुनाव प्रचार कर वोट मांगा और सरकार की उपलब्धियां गिनाई।

इस दौरान उन्होंने घर- घर जाकर मतदाताओं से बातचीत कर उनकी परेशानी पूछी। उन्होंने मतदाताओं को आश्वासन दिया कि लोकसभा लालगंज भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर की जीत होने पर पात्र लोगों की, पेंशन , किसान सम्मान योजना का लाभ , हर घर जल आदि समस्याओं का समाधान किया जाएगा। गांव की गलियों में जल निकासी का इंतजाम करवाया जाएगा।

पक्की सड़कों का भी निर्माण करवाया जाएगा। महिलाओं की समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जाएगा। इस दौरान खंजाहनपुर गांव में चौपाल लगाया गया। जिसमे रालोद के प्रदेश सचिव अकील अहमद एडवोकेट ने कहा कि प्रदेश और केंद्र की सरकार गरीबों और किसानों की हितैषी है। सरकार की ओर से गरीबों और किसानों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।

सरकार कई विकास कार्य कर रही है। प्रदेश में शांति का माहौल है । इस मौके पर प्रधान प्रेम यादव, वीरेंद्र कुमार, राजेश, राजेश, अकरम, विजय आदि लोग थे।

Azamgarh

May 12 2024, 17:48

आजमगढ़ : 3 दिवसीय समावेशित शिक्षा विषयक कार्यशाला का हुआ समापन ,प्रतिभागी छात्र और छात्राओं को वितरित किया गया प्रमाण पत्र

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । ज्ञानोदय समेकित संस्थान जगदीशपुर में भारतीय पुनर्वास परिषद भारत सरकार के सहयोग से तीन दिवसीय समावेशित शिक्षा विषयक कार्यशाला का समापन हुआ। इसमें प्रतिभागी छात्र और छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य प्राथमिक विद्यालय अस्पतपुर संजय कुमार ने कहा कि समावेशी शिक्षा से दिव्यांग बच्चे को सीखने के लिए बेहतर माहौल दिया जा सकता है इससे उनका सर्वांगीण विकास संभव होगा । साधारण बच्चों के साथ-साथ जब हम दिव्यांग बच्चों को शिक्षा देते है। तो उन पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है । चीफ कोवर्डिनेटर लालचंद भारती ने विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा प्रणाली की समस्याओं, अवधारणाओं और मानसिक बौद्धिक स्तर के विकास पर विस्तार से बताया।

उन्होंने कहा कि शिक्षक को विद्यार्थी की रुचि के अनुसार विषय पर जानकारी देनी चाहिए। दिब्बयांग बच्चो के लिए सर्जनिक स्थानों पर अनुकूल रेलिंग रैंप का भी होना आवश्यक है। जिससे की बच्चो का मानसिक, बौद्धिक और भावनात्मक विकास हो सके। इन बच्चो का विशेष रूप से शिक्षको को ध्यान रखना चाहिए। संचालन राजेश कुमार ने किया। श्रीमती चंद्रभा ने सभी का आभार प्रकट किया।

इस मौके पर लालचंद भारती ,पवन कुमार पांडेय, हेमंत कुमार गुप्ता, चंद लाल आदि लोग थे।

Azamgarh

May 12 2024, 17:40

आजमगढ़ : कौड़िया स्कूल के पास पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामिया हिस्ट्रीशीटर हुआ गिरफ्तार ,तमंचा और कारतूस बरामद

सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आजमगढ़ : आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली के कौड़िया स्कूल के पास पुलिस ने 50 हजार के इनामी , हिस्ट्रीशीटर और गोतस्कर दिलशाद को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार गोतस्कर लगातार फरार चल रहा था। आरोपी पर 13 गंभीर आपराधिक मुकदमें दर्ज हैँ।

पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर D-34 गिरोह का सक्रिय सदस्य है। अपने साथियों के साथ मिलकर गोतस्करी की घटनाओं को अंजाम देता था ,

फूलपुर कोतवाल के प्रभारी निरीक्षक शशिचन्द्र चौधरी को शानिवार को रात्रि में दो बजे सूचना मिली की 50 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर शातिर गो-तस्कर अपराधी दिलशाद पुत्र शमसाद निवासी खोरसो किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से मद्धूपुर कलवारी रोड़ जाने वाले मार्ग पर कौड़िया प्राइमरी पाठशाला के पास खड़ा है।

सूचना पर तत्काल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ बदमाश को घेर लिया । बदमाश ने पुलिस बल द्वारा अपने को चारो तरफ से घिरा देखकर जान से मारने की नियत से पुलिस बल पर फायरिंग कर दिया । पुलिस द्वारा की गई कंट्रोल फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को इलाज के लिए फूलपुर सीएचसी भेजा गया। बदमाश के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है । बदमाश की पहचान दिलशाद पुत्र शमशाद ग्राम खुरासो थाना फूलपुर के रूप में की गई है ।