Azamgarh

May 13 2024, 18:56

आजमगढ़:-केंद्रीय मानवाधिकार एवं समाज कल्याण भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मांगी एक लाख की फिरौती

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। केंद्रीय मानवाधिकार एवम समाज कल्याण भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविशंकर यादव से फोन के द्वारा एक लाख की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है।इस संबंध में रविशंकर यादव ने थानाध्यक्ष अहरौला को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।

आंबेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव निवासी रविशंकर यादव केंद्रीय मानवाधिकार एवम समाज कल्याण भारत नाम के ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष है।रविवार शाम को सात बजे वे अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल स्थित संगठन के कैंप कार्यालय पर बैठे थे।तो संगठन द्वारा चलाए जा रहे व्हाट्सएप ग्रुप में एक व्यक्ति ने अपना नाम अवधेश बर्मा बताते हुए यह कहा कि मुझे एक लाख रूपया दो नही तो ठीक नही होगा और उसने व्हाट्सएप पर ही क्यू आर कोड स्कैन कर के भेजा।

जब रविशंकर यादव ने उसे फोन कर कहा कि एक लाख रुपए आप को किस काम के लिए चाहिए और आप कहा से बोल रहे तो उस व्यक्ति ने रविशंकर यादव को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए कहा कि ज्यादा बात मत करो एक लाक रूपए का इंतजाम करो नही तो जान से हाथ धो बैठोगे यही नहीं रंगदारी मांगने वाले व्यक्ति ने यह भी कहा कि सुबह का सूरज नही देख पाओगे।तुम मुझे नहीं जानते मेरा भाई आईपीएस आॅफिसर है।

अध्यक्ष के साथ इस तरह की घटना के बाद संगठन के लोग आक्रोशित हो गए और 10 की संख्या में इकट्ठा होकर अहरौला थाने पर पहुंच कर घटना के बाबत लिखित शिकायती पत्र दिया।

Azamgarh

May 12 2024, 19:54

आजमगढ़::गैस सिलेंडर फटने से गरीब परिवार का घर पूरा जल कर राख हो गया

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़: लालगंज लोक सभा क्षेत्र के सरायमीर थाना क्षेत्र अन्तर्गत दरीखा गांव में बीते हफ्ते सिलैंडर फटने से राजेन्द्र चौरसिया के घर में लगी भयंकर आग ।

आग लगने से घर -गृहस्ती जलकर खाक में मिल गई एवं लाखों के सामन के साथ जानवर भी जल गए । परिवार आर्थिक रूप से बहुत गरीब हैं और खाने पीने की सामान तक के लिए मोहताज है, परिवार ने सरकार एवं जनप्रतिनिधि से मदद की गुहार लगाया।

युवा समाजसेवी दीपक पाठक "माइकल" मंत्री छात्रसंघ, पूर्व जिला उपाध्यक्ष छात्रसभा ने परिवार से मिलकर आर्थिक मदत कर सांत्वना दिया एवं परिवार की हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

Azamgarh

May 12 2024, 19:27

आजमगढ़::भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित अनुसूचित सम्मेलन लालगंज में आयोजित किया गया

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़::भारतीय जनता पार्टी सभी वर्गों के वोटरों को साधने में लगी हुई है। इसी क्रम में आज भारतीय जनता पार्टी ने लालगंज के राम जानकी मैदान में अनुसूचित सम्मेलन कराकर अनुसूचित वोटरों पर भी पकड़ बनाने में लगी हुई है। जिसमे मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम उपस्थिति रही

उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 10 सालों में जो काम अनुसूचित समाज के लिए किया है।

इतना काम आजादी के बाद अनुसूचित समाज के लिए कभी किसी भी दल ने नहीं किया

अनुसूचित वर्ग की महिलाओं को शौचालय देना हो उज्ज्वला योजना से अनुसूचित वर्ग को धुएं से मुक्ति दिलानी हो या फिर गरीब अनुसूचित वर्ग को अपना घर मुहैया कराना हो यह सभी काम मोदी सरकार ने पूरी पारदर्शिता के साथ किया है

इस अवसर पर लोकसभा प्रत्याशी नीलम सोनकर, जिला अध्यक्ष लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव,सांसद संगीता आजाद पूर्व विधायक आजाद अरिमर्दन, लोक सभा प्रभारी धनश्याम पटेल, लोक सभा संयोजक विनोद राय, विधान सभा प्रभारी हनुमंत प्रसाद सिंह ,क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा चंदू सरोज,अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय बहादुर भारती,राजेश सरोज ,रामचंद्र प्रधान,तीज राम, मंडल अध्यक्ष रजनीकांत त्रिपाठी,हंसू सरोज सहित सैकड़ो संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Azamgarh

May 12 2024, 17:50

आजमगढ़ : फूलपुर में निशुल्क मेडिकल कैम्प का हुआ आयोजन

सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आजमगढ़ । फूलपुर के उदपुर में शम्स फाउंडेशन ट्रस्ट की तरफ से रविवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में चिकित्सो द्वारा लगभग एक सौ से अधिक महिला और पुरुषो के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच किया और निशुल्क दवाइयां वितरित की। डाक्टर जिशान अहमद की देखरेख में लखनऊ से आ ए डाक्टर सुधांशु चित्रवंशी ने आसपास के गांव से लोगो का नस और हड्डी रोगियों की विधिवत परीक्षण किया तथा जांचोपरांत प्रत्येक को नि:शुल्क दवा भी वितरित किया।

शिविर के बाद वहा उपस्थित सभी लोगों को सम्बोधित करते हुए डाक्टर सुधांशु ने कहा कि संस्था द्वारा क्षेत्र के गरीब लोगो के लिए किया जा रहा कार्य काफी सराहनीय है। संस्था द्वारा किए जा रहे इस कार्य से और लोगों को भी सीख लेनी चाहिए। कहा कि यह कार्य दर्शाता है कि जीवन में सब कुछ हासिल कर लेना ही बहादुरी या सच्चा सुख नही है बल्कि गरीब जरूरत मन्द लोगों की मदद करना सबसे बड़ी बहादुरी का कार्य है और ऐसे कार्य में ही सच्ची सुख और शांति भी है। इस अवसर पर विजय, दीपा, वंदना, राजेश, अब्दुल्लाह आदि लोग थे।

Azamgarh

May 12 2024, 17:49

आजमगढ़ : रालोद के प्रदेश सचिव ने भाजपा के पक्ष में किया भ्रमण

सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आजमगढ़ । रालोद के प्रदेश सचिव अकील अहमद एडवोकेट, मोहम्मद असलम अरन, वीरेंद्र सिंह ने रविवार को क्षेत्र के जाफरपुर, कुसहां , सैदपर, बिसेखा, खंजाहानपुर, इब्राहिमपुर, सदरुद्दीन पुर, लोनिया डीह, दसमड़ा, फदगुदिया आदि गांव में चुनाव प्रचार कर वोट मांगा और सरकार की उपलब्धियां गिनाई।

इस दौरान उन्होंने घर- घर जाकर मतदाताओं से बातचीत कर उनकी परेशानी पूछी। उन्होंने मतदाताओं को आश्वासन दिया कि लोकसभा लालगंज भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर की जीत होने पर पात्र लोगों की, पेंशन , किसान सम्मान योजना का लाभ , हर घर जल आदि समस्याओं का समाधान किया जाएगा। गांव की गलियों में जल निकासी का इंतजाम करवाया जाएगा।

पक्की सड़कों का भी निर्माण करवाया जाएगा। महिलाओं की समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जाएगा। इस दौरान खंजाहनपुर गांव में चौपाल लगाया गया। जिसमे रालोद के प्रदेश सचिव अकील अहमद एडवोकेट ने कहा कि प्रदेश और केंद्र की सरकार गरीबों और किसानों की हितैषी है। सरकार की ओर से गरीबों और किसानों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।

सरकार कई विकास कार्य कर रही है। प्रदेश में शांति का माहौल है । इस मौके पर प्रधान प्रेम यादव, वीरेंद्र कुमार, राजेश, राजेश, अकरम, विजय आदि लोग थे।

Azamgarh

May 12 2024, 17:48

आजमगढ़ : 3 दिवसीय समावेशित शिक्षा विषयक कार्यशाला का हुआ समापन ,प्रतिभागी छात्र और छात्राओं को वितरित किया गया प्रमाण पत्र

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । ज्ञानोदय समेकित संस्थान जगदीशपुर में भारतीय पुनर्वास परिषद भारत सरकार के सहयोग से तीन दिवसीय समावेशित शिक्षा विषयक कार्यशाला का समापन हुआ। इसमें प्रतिभागी छात्र और छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य प्राथमिक विद्यालय अस्पतपुर संजय कुमार ने कहा कि समावेशी शिक्षा से दिव्यांग बच्चे को सीखने के लिए बेहतर माहौल दिया जा सकता है इससे उनका सर्वांगीण विकास संभव होगा । साधारण बच्चों के साथ-साथ जब हम दिव्यांग बच्चों को शिक्षा देते है। तो उन पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है । चीफ कोवर्डिनेटर लालचंद भारती ने विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा प्रणाली की समस्याओं, अवधारणाओं और मानसिक बौद्धिक स्तर के विकास पर विस्तार से बताया।

उन्होंने कहा कि शिक्षक को विद्यार्थी की रुचि के अनुसार विषय पर जानकारी देनी चाहिए। दिब्बयांग बच्चो के लिए सर्जनिक स्थानों पर अनुकूल रेलिंग रैंप का भी होना आवश्यक है। जिससे की बच्चो का मानसिक, बौद्धिक और भावनात्मक विकास हो सके। इन बच्चो का विशेष रूप से शिक्षको को ध्यान रखना चाहिए। संचालन राजेश कुमार ने किया। श्रीमती चंद्रभा ने सभी का आभार प्रकट किया।

इस मौके पर लालचंद भारती ,पवन कुमार पांडेय, हेमंत कुमार गुप्ता, चंद लाल आदि लोग थे।

Azamgarh

May 12 2024, 17:40

आजमगढ़ : कौड़िया स्कूल के पास पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामिया हिस्ट्रीशीटर हुआ गिरफ्तार ,तमंचा और कारतूस बरामद

सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आजमगढ़ : आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली के कौड़िया स्कूल के पास पुलिस ने 50 हजार के इनामी , हिस्ट्रीशीटर और गोतस्कर दिलशाद को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार गोतस्कर लगातार फरार चल रहा था। आरोपी पर 13 गंभीर आपराधिक मुकदमें दर्ज हैँ।

पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर D-34 गिरोह का सक्रिय सदस्य है। अपने साथियों के साथ मिलकर गोतस्करी की घटनाओं को अंजाम देता था ,

फूलपुर कोतवाल के प्रभारी निरीक्षक शशिचन्द्र चौधरी को शानिवार को रात्रि में दो बजे सूचना मिली की 50 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर शातिर गो-तस्कर अपराधी दिलशाद पुत्र शमसाद निवासी खोरसो किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से मद्धूपुर कलवारी रोड़ जाने वाले मार्ग पर कौड़िया प्राइमरी पाठशाला के पास खड़ा है।

सूचना पर तत्काल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ बदमाश को घेर लिया । बदमाश ने पुलिस बल द्वारा अपने को चारो तरफ से घिरा देखकर जान से मारने की नियत से पुलिस बल पर फायरिंग कर दिया । पुलिस द्वारा की गई कंट्रोल फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को इलाज के लिए फूलपुर सीएचसी भेजा गया। बदमाश के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है । बदमाश की पहचान दिलशाद पुत्र शमशाद ग्राम खुरासो थाना फूलपुर के रूप में की गई है ।

Azamgarh

May 12 2024, 17:34

आजमगढ़: एसकेडी के छात्रों ने रैली निकाल कर लोगो को मतदान प्रति किया जागरूक

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़) लोकसभा चुनाव को लेकर धनहुंआ स्थित एसकेडी विद्या मन्दिर के छात्र छात्राओं द्वारा क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। जिसमें छात्र छात्राओं द्वारा रैली निकालते हुए स्लोगन, नुक्क्ड़ नाटक, आदि के द्वारा लोगों यह बताया गया कि उनके एक मत की कीमत कितना अधिक होती है।

मुख्य चौक और सैयद मोढ़ पर बच्चों के नुक्कड़ नाटक को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुट गयी थी। कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने यह दर्शाया कि देश के विकास को नई दिशा देने के लिए उनके एक वोट का क्या महत्व है। सभी लोगों को अपने इस गौरव को समझना होगा कि वे विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के निवासी हैं। और लोकतंत्र तभी मजबूत बना रहेगा जब प्रत्येक व्यक्ति अपने मत का प्रयोग सुनिश्चित करें।

मतदान पर्व का दिन ऐसा पर्व होता है जो पांच साल तक देश के भविष्य को दिशा देता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को इस स्वर्णिम दिन के महत्व को समझना होगा। सारा काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, लोकतंत्र की यही पुकार, मत देना अपना अधिकार, पहले मतदान, फिर जलपान आदि स्लोगन से बच्चों ने अपने संदेश को जन जन तक पहुंचाया। इस जागरूकता कार्यक्रम में अंजली, अनन्या, अभिनव, अक्षिति, आदित्य आदि बच्चों के प्रयास की काफी सराहना हुई। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के श्रीकान्त सिंह, संतोष, दिनेश, प्रमोद, विद्योतमा, नेहा आदि लोगों का प्रयास सराहनीय रहा।

Azamgarh

May 12 2024, 17:26

आजमगढ़: निजामाबाद में आयेंगे प्रधानमंत्री, अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। जनपद के निजामाबाद तहसील क्षेत्र के गांधुई गांव के कोल्ड स्टोरेज के सामने जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज और उपजिलाधिकारी निजामाबाद सन्त रंजन , तहसील निजामाबाद कमल नयन सिंह एस पी ट्राफिक, सी ओ सदर आदि अधिकारियों ने निरीक्षण किया।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 16 मई को चुनावी जन सभा को संबोधित करेंगे। लालगंज लोकसभा के निजामाबाद विधानसभा में पड़ने वाले गंधुई कोल्ड स्टोरेज के सामने मैदान में कार्य क्रम स्थल बनाया जाना है ।

Azamgarh

May 12 2024, 17:23

आजमगढ़::रानी की सराय के अंधौरी (पंचायत भवन) गाँव पर श्री रुद्र महायज्ञ 14 मई को आयोजित होगा

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़::श्री रुद्र महायज्ञ निजामाबाद तहसील के रानी की सराय के निकट अन्धौरी (पंचायत भवन) चड़ई गांव में आयोजित किया गया। कलश यात्रा 14 मई को निकाली जाएगी । ग्राम सभा अंधौरी द्वारा आयोजित श्री रुद्र महायज्ञ 15 मई को अनुष्ठान और 23 मई को हवन पूर्णाहुति होगा ।

यज्ञचार्य पंडित दिवाकर तिवारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रानी की सराय से 1 किलोमीटर और निजामाबाद से 3 किलोमीटर दूर के अन्धौरी गांव में 15 मई से श्री रूद्र महायज्ञ व श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। 14 मई को कलश यात्रा निकाली जाएगी। कथा का समापन 23 मई को होगा। जबकि हवन 23 मई को भंडारा 26 मई को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कथावाचक के रूप श्री प्रभाकर मिश्रा उर्फ पद्मेश जी महाराज (अयोध्या) उपस्थित रहेंगे। निवेदक के रूप में समस्त ग्रामवासी है।