आजमगढ़ : फूलपुर में निशुल्क मेडिकल कैम्प का हुआ आयोजन
सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आजमगढ़ । फूलपुर के उदपुर में शम्स फाउंडेशन ट्रस्ट की तरफ से रविवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में चिकित्सो द्वारा लगभग एक सौ से अधिक महिला और पुरुषो के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच किया और निशुल्क दवाइयां वितरित की। डाक्टर जिशान अहमद की देखरेख में लखनऊ से आ ए डाक्टर सुधांशु चित्रवंशी ने आसपास के गांव से लोगो का नस और हड्डी रोगियों की विधिवत परीक्षण किया तथा जांचोपरांत प्रत्येक को नि:शुल्क दवा भी वितरित किया।
शिविर के बाद वहा उपस्थित सभी लोगों को सम्बोधित करते हुए डाक्टर सुधांशु ने कहा कि संस्था द्वारा क्षेत्र के गरीब लोगो के लिए किया जा रहा कार्य काफी सराहनीय है। संस्था द्वारा किए जा रहे इस कार्य से और लोगों को भी सीख लेनी चाहिए। कहा कि यह कार्य दर्शाता है कि जीवन में सब कुछ हासिल कर लेना ही बहादुरी या सच्चा सुख नही है बल्कि गरीब जरूरत मन्द लोगों की मदद करना सबसे बड़ी बहादुरी का कार्य है और ऐसे कार्य में ही सच्ची सुख और शांति भी है। इस अवसर पर विजय, दीपा, वंदना, राजेश, अब्दुल्लाह आदि लोग थे।
May 12 2024, 19:27