आजमगढ़ : 3 दिवसीय समावेशित शिक्षा विषयक कार्यशाला का हुआ समापन ,प्रतिभागी छात्र और छात्राओं को वितरित किया गया प्रमाण पत्र
सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । ज्ञानोदय समेकित संस्थान जगदीशपुर में भारतीय पुनर्वास परिषद भारत सरकार के सहयोग से तीन दिवसीय समावेशित शिक्षा विषयक कार्यशाला का समापन हुआ। इसमें प्रतिभागी छात्र और छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य प्राथमिक विद्यालय अस्पतपुर संजय कुमार ने कहा कि समावेशी शिक्षा से दिव्यांग बच्चे को सीखने के लिए बेहतर माहौल दिया जा सकता है इससे उनका सर्वांगीण विकास संभव होगा । साधारण बच्चों के साथ-साथ जब हम दिव्यांग बच्चों को शिक्षा देते है। तो उन पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है । चीफ कोवर्डिनेटर लालचंद भारती ने विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा प्रणाली की समस्याओं, अवधारणाओं और मानसिक बौद्धिक स्तर के विकास पर विस्तार से बताया।
उन्होंने कहा कि शिक्षक को विद्यार्थी की रुचि के अनुसार विषय पर जानकारी देनी चाहिए। दिब्बयांग बच्चो के लिए सर्जनिक स्थानों पर अनुकूल रेलिंग रैंप का भी होना आवश्यक है। जिससे की बच्चो का मानसिक, बौद्धिक और भावनात्मक विकास हो सके। इन बच्चो का विशेष रूप से शिक्षको को ध्यान रखना चाहिए। संचालन राजेश कुमार ने किया। श्रीमती चंद्रभा ने सभी का आभार प्रकट किया।
इस मौके पर लालचंद भारती ,पवन कुमार पांडेय, हेमंत कुमार गुप्ता, चंद लाल आदि लोग थे।
May 12 2024, 17:49