Azamgarh

May 12 2024, 17:49

आजमगढ़ : रालोद के प्रदेश सचिव ने भाजपा के पक्ष में किया भ्रमण

सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आजमगढ़ । रालोद के प्रदेश सचिव अकील अहमद एडवोकेट, मोहम्मद असलम अरन, वीरेंद्र सिंह ने रविवार को क्षेत्र के जाफरपुर, कुसहां , सैदपर, बिसेखा, खंजाहानपुर, इब्राहिमपुर, सदरुद्दीन पुर, लोनिया डीह, दसमड़ा, फदगुदिया आदि गांव में चुनाव प्रचार कर वोट मांगा और सरकार की उपलब्धियां गिनाई।

इस दौरान उन्होंने घर- घर जाकर मतदाताओं से बातचीत कर उनकी परेशानी पूछी। उन्होंने मतदाताओं को आश्वासन दिया कि लोकसभा लालगंज भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर की जीत होने पर पात्र लोगों की, पेंशन , किसान सम्मान योजना का लाभ , हर घर जल आदि समस्याओं का समाधान किया जाएगा। गांव की गलियों में जल निकासी का इंतजाम करवाया जाएगा।

पक्की सड़कों का भी निर्माण करवाया जाएगा। महिलाओं की समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जाएगा। इस दौरान खंजाहनपुर गांव में चौपाल लगाया गया। जिसमे रालोद के प्रदेश सचिव अकील अहमद एडवोकेट ने कहा कि प्रदेश और केंद्र की सरकार गरीबों और किसानों की हितैषी है। सरकार की ओर से गरीबों और किसानों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।

सरकार कई विकास कार्य कर रही है। प्रदेश में शांति का माहौल है । इस मौके पर प्रधान प्रेम यादव, वीरेंद्र कुमार, राजेश, राजेश, अकरम, विजय आदि लोग थे।

Azamgarh

May 12 2024, 17:48

आजमगढ़ : 3 दिवसीय समावेशित शिक्षा विषयक कार्यशाला का हुआ समापन ,प्रतिभागी छात्र और छात्राओं को वितरित किया गया प्रमाण पत्र

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । ज्ञानोदय समेकित संस्थान जगदीशपुर में भारतीय पुनर्वास परिषद भारत सरकार के सहयोग से तीन दिवसीय समावेशित शिक्षा विषयक कार्यशाला का समापन हुआ। इसमें प्रतिभागी छात्र और छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य प्राथमिक विद्यालय अस्पतपुर संजय कुमार ने कहा कि समावेशी शिक्षा से दिव्यांग बच्चे को सीखने के लिए बेहतर माहौल दिया जा सकता है इससे उनका सर्वांगीण विकास संभव होगा । साधारण बच्चों के साथ-साथ जब हम दिव्यांग बच्चों को शिक्षा देते है। तो उन पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है । चीफ कोवर्डिनेटर लालचंद भारती ने विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा प्रणाली की समस्याओं, अवधारणाओं और मानसिक बौद्धिक स्तर के विकास पर विस्तार से बताया।

उन्होंने कहा कि शिक्षक को विद्यार्थी की रुचि के अनुसार विषय पर जानकारी देनी चाहिए। दिब्बयांग बच्चो के लिए सर्जनिक स्थानों पर अनुकूल रेलिंग रैंप का भी होना आवश्यक है। जिससे की बच्चो का मानसिक, बौद्धिक और भावनात्मक विकास हो सके। इन बच्चो का विशेष रूप से शिक्षको को ध्यान रखना चाहिए। संचालन राजेश कुमार ने किया। श्रीमती चंद्रभा ने सभी का आभार प्रकट किया।

इस मौके पर लालचंद भारती ,पवन कुमार पांडेय, हेमंत कुमार गुप्ता, चंद लाल आदि लोग थे।

Azamgarh

May 12 2024, 17:40

आजमगढ़ : कौड़िया स्कूल के पास पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामिया हिस्ट्रीशीटर हुआ गिरफ्तार ,तमंचा और कारतूस बरामद

सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आजमगढ़ : आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली के कौड़िया स्कूल के पास पुलिस ने 50 हजार के इनामी , हिस्ट्रीशीटर और गोतस्कर दिलशाद को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार गोतस्कर लगातार फरार चल रहा था। आरोपी पर 13 गंभीर आपराधिक मुकदमें दर्ज हैँ।

पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर D-34 गिरोह का सक्रिय सदस्य है। अपने साथियों के साथ मिलकर गोतस्करी की घटनाओं को अंजाम देता था ,

फूलपुर कोतवाल के प्रभारी निरीक्षक शशिचन्द्र चौधरी को शानिवार को रात्रि में दो बजे सूचना मिली की 50 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर शातिर गो-तस्कर अपराधी दिलशाद पुत्र शमसाद निवासी खोरसो किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से मद्धूपुर कलवारी रोड़ जाने वाले मार्ग पर कौड़िया प्राइमरी पाठशाला के पास खड़ा है।

सूचना पर तत्काल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ बदमाश को घेर लिया । बदमाश ने पुलिस बल द्वारा अपने को चारो तरफ से घिरा देखकर जान से मारने की नियत से पुलिस बल पर फायरिंग कर दिया । पुलिस द्वारा की गई कंट्रोल फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को इलाज के लिए फूलपुर सीएचसी भेजा गया। बदमाश के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है । बदमाश की पहचान दिलशाद पुत्र शमशाद ग्राम खुरासो थाना फूलपुर के रूप में की गई है ।

Azamgarh

May 12 2024, 17:34

आजमगढ़: एसकेडी के छात्रों ने रैली निकाल कर लोगो को मतदान प्रति किया जागरूक

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़) लोकसभा चुनाव को लेकर धनहुंआ स्थित एसकेडी विद्या मन्दिर के छात्र छात्राओं द्वारा क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। जिसमें छात्र छात्राओं द्वारा रैली निकालते हुए स्लोगन, नुक्क्ड़ नाटक, आदि के द्वारा लोगों यह बताया गया कि उनके एक मत की कीमत कितना अधिक होती है।

मुख्य चौक और सैयद मोढ़ पर बच्चों के नुक्कड़ नाटक को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुट गयी थी। कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने यह दर्शाया कि देश के विकास को नई दिशा देने के लिए उनके एक वोट का क्या महत्व है। सभी लोगों को अपने इस गौरव को समझना होगा कि वे विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के निवासी हैं। और लोकतंत्र तभी मजबूत बना रहेगा जब प्रत्येक व्यक्ति अपने मत का प्रयोग सुनिश्चित करें।

मतदान पर्व का दिन ऐसा पर्व होता है जो पांच साल तक देश के भविष्य को दिशा देता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को इस स्वर्णिम दिन के महत्व को समझना होगा। सारा काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, लोकतंत्र की यही पुकार, मत देना अपना अधिकार, पहले मतदान, फिर जलपान आदि स्लोगन से बच्चों ने अपने संदेश को जन जन तक पहुंचाया। इस जागरूकता कार्यक्रम में अंजली, अनन्या, अभिनव, अक्षिति, आदित्य आदि बच्चों के प्रयास की काफी सराहना हुई। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के श्रीकान्त सिंह, संतोष, दिनेश, प्रमोद, विद्योतमा, नेहा आदि लोगों का प्रयास सराहनीय रहा।

Azamgarh

May 12 2024, 17:26

आजमगढ़: निजामाबाद में आयेंगे प्रधानमंत्री, अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। जनपद के निजामाबाद तहसील क्षेत्र के गांधुई गांव के कोल्ड स्टोरेज के सामने जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज और उपजिलाधिकारी निजामाबाद सन्त रंजन , तहसील निजामाबाद कमल नयन सिंह एस पी ट्राफिक, सी ओ सदर आदि अधिकारियों ने निरीक्षण किया।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 16 मई को चुनावी जन सभा को संबोधित करेंगे। लालगंज लोकसभा के निजामाबाद विधानसभा में पड़ने वाले गंधुई कोल्ड स्टोरेज के सामने मैदान में कार्य क्रम स्थल बनाया जाना है ।

Azamgarh

May 12 2024, 17:23

आजमगढ़::रानी की सराय के अंधौरी (पंचायत भवन) गाँव पर श्री रुद्र महायज्ञ 14 मई को आयोजित होगा

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़::श्री रुद्र महायज्ञ निजामाबाद तहसील के रानी की सराय के निकट अन्धौरी (पंचायत भवन) चड़ई गांव में आयोजित किया गया। कलश यात्रा 14 मई को निकाली जाएगी । ग्राम सभा अंधौरी द्वारा आयोजित श्री रुद्र महायज्ञ 15 मई को अनुष्ठान और 23 मई को हवन पूर्णाहुति होगा ।

यज्ञचार्य पंडित दिवाकर तिवारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रानी की सराय से 1 किलोमीटर और निजामाबाद से 3 किलोमीटर दूर के अन्धौरी गांव में 15 मई से श्री रूद्र महायज्ञ व श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। 14 मई को कलश यात्रा निकाली जाएगी। कथा का समापन 23 मई को होगा। जबकि हवन 23 मई को भंडारा 26 मई को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कथावाचक के रूप श्री प्रभाकर मिश्रा उर्फ पद्मेश जी महाराज (अयोध्या) उपस्थित रहेंगे। निवेदक के रूप में समस्त ग्रामवासी है।

Azamgarh

May 11 2024, 16:38

*नगर पंचायत अध्यक्ष ने अपने सैकड़ो समर्थको के साथ ली भाजपा की सदस्यता ग्रहण*

संतोष कुमार मिश्र

आजमगढ़- बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत बूढनपुर के अध्यक्ष मंशा राम और नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गुडलक सिंह ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ मऊ में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। बता दें की आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर नगर पंचायत अध्यक्ष मंशाराम और उनके प्रतिनिधि समाजसेवी गुडलक सिंह ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला के नेतृत्व में नगर पंचायत अध्यक्ष मंशाराम और गुडलक सिंह ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।

इसके पूर्व मंशाराम ने बूढ़नपुर नगर पंचायत के निर्दल उम्मीदवार रहे और निर्दलीय नगर पंचायत चुनाव लड़ा। जिसमें एक बड़ी जीत हासिल की। अब बीजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर देश और प्रदेश की सरकार से प्रभावित होकर के नगर पंचायत अध्यक्ष में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। इस सदस्यता से क्षेत्र में एक खुशी का माहौल है। प्रथम आवागमन पर बूढनपुर नगर पंचायत में भव्य स्वागत किया गया बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में मंशाराम के जुड़ जाने से बूढ़नपुर नगर पंचायत का रुझान बीजेपी के पक्ष में होगा उनके आने से भारतीय जनता पार्टी को काफी मजबूत प्राप्त हुई है।

समाजसेवी गुडलक सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे ऐसी पार्टी का दायित्व मिला है जो देश हित में कार्य करती है यह मेरे लिए गौरव की बात है मैं पार्टी की नीतियों का सम्मान करता हूं मुझसे जो भी सहयोग बन पड़ेगा मैं बेहतर करूंगा इस अवसर पर मंत्री दारासिंह चौहान मंत्री ए के शर्मा के नेतृत्व में मुझे बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई गई इस अवसर पर संजय शर्मा आभिनाश पाठक मोहित प्रवीण सिंह रूद्र शर्मा रामाश्रय यादव रमाशंकर रेखा गोस्वामी पशुपतिनाथ राहुल गिरी जी वेदव्यास कौस्तुभ सहित अनेक लोगों रहे।

Azamgarh

May 11 2024, 15:56

*आजमगढ़: प्राथमिक जूनियर बालिका विद्यालय में जाने वाले रास्ते पर दबंग कर रहे अतिक्रमण*

संतोष कुमार मिश्र

आजमगढ़- जिले के शिक्षा क्षेत्र कोयलसा के भरौली टोडर गांव के प्राथमिक विद्यालय, जूनियर बालिका विद्यालय के जाने वाले रास्ते में दबंगो द्वारा गोबर घूर रख कर रास्ते को बंद कर दिया गया है। इससे आने जाने वाले छात्र छात्राओं के साथ अध्यापक सभी लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इस विद्यालय में कुल ढाई सौ के करीब छात्र छात्राओं को शिक्षा दी जाती है। विद्यालय में दो अनुदेशक, दो सहायक अध्यापक एक प्रधानाध्यापिका है। इस विद्यालय की प्रधानाचार्या अनीता यादव ने बताया कि इसी रास्ते से छोटे छोटे बच्चो का आना जाना होता है। उनके आए दिन कपड़े खराब होते रहते हैं। विद्यालय के ऊपर से कई दर्जन बिजली के तार गए हुए हैं। जो जर्जर हो चुके हैं। कभी भी टूट कर खराब हो सकते हैं।

जिससे कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है। इस संबंध में कई बार संबंधित लोगों से शिकायत की गई हैं लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इस संबंध में एस डी एम बूढ़नपुर प्रेम चंद्र मौर्य से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। जल्द ही मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Azamgarh

May 10 2024, 19:16

मार्टीनगंज के अधिवक्ता के खिलाफ दर्ज मुकदमे के वापसी के लिए अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन , तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

एस के यादव,मार्टीनगंज (आजमगढ़) जिले के मार्टिनगंज तहसील बार संघ के सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष अवनीश सिंह के खिलाफ अहरौला थाने में दर्ज हुए फर्जी मुकदमे के विरोध में शुक्रवार को तहसील मार्टीनगंज के आक्रोशित अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुआ पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया । इस दौरान अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार राजू कुमार को सौपा ।

सौपे गए ज्ञापन में फर्जी तरीके से हुए मुकदमे वापस लेने की मांग की गई है । बार एसोशिएशन मार्टीनगंज के अध्यक्ष राम प्रताप यादव ने बताया कि अधिवक्ता अवनीश सिंह वर्तमान में दीदारगंज थाना के जेठहरी गांव में निवास करते हैं। लेकिन इसके बावजूद भी बिना किसी सूचना के अहरौला थाने में मुकदमा दर्ज हो गया ।

जिसकी सूचना अधिवक्ता को 9 मई को मिली , जबकि मुकदमा 16 अप्रैल को दर्ज हुआ है । वहीं पर फर्जी मुकदमे को लेकर अधिवक्ताओं ने दिनभर न्यायिक कार्य नहीं किया । तहसीलदार राजू कुमार ने बताया कि ज्ञापन मिला है । उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा ।

इस अवसर पर

पूर्व मंत्री बद्रिका प्रसाद यादव, अमरनाथ यादव ,देवेंद्र तिवारी, दिनेश सिंह, प्रशांत कुमार तिवारी , प्रेमचंद, रामनाथ निराला,मांता प्रसाद यादव , उमेश सिंह, राकेश सिंह ,राम अजोर यादव , अमरनाथ यादव आदि रहे ।

अध्यक्षता बार संघ के अध्यक्ष राम प्रताप यादव एवं संचालन मंत्री चंद्रभान आजाद ने किया ।

Azamgarh

May 10 2024, 18:10

आजमगढ़ : मेज़वा में मशहूर शायर स्व कैफी आज़मी की मनायी पुण्यतिथि ,वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर किया चर्चा

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । प्रगतिशील शायर और गीतकार कैफ़ी आज़मी की पुण्य तिथि शुक्रवार को उनके पैतृक गांव मेजवा स्थिति फतेहमांजिल में सादगी के साथ मनाई गई। इस दौरान लोगो ने कैफ़ी आज़मी को दिल से याद किया तो उनके गीतों और रचनाओं को पुण्य तिथि को खास बनाया।

कार्यक्रम की शुरूआत चिकित्साधिकारी डाक्टर मोहम्मद अजीम आशुतोष त्रिपाठी, शीला यादव, गोपाल, निर्मला, संयोगिता, सुनील कुशवाहा, चंद्रेश, मनोज ,पंकज चतुर्वेदी ने कैफ़ी आज़मी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया। चिकित्साधिकारी डाक्टर मोहम्मद अजीम ने कहा की परिवर्तन लाने का कई तरीका होता है। कैफ़ी साहब अक्सर कहा करते थे। मैं गुलाम भारत में पैदा हुआ, आजाद भारत में जी रहा हूं और सोशलिस्ट भारत में मरने की तमन्ना है। उन्होंने क्षेत्र में लोगो को शिक्षा के प्रति काफी जागरूक किया।

मिजवा सोसायटी के प्रबंधक आशुतोष त्रिपाठी ने कहा की कैफ़ी साहब सामाजिक न्याय के पुरोधा थे। 1993 में उन्होंने मिजवा वेलफेयर सोसाइटी की स्थापना की जिससे मिजवा और आस पास के गांव की बालिकाओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करने का काम किया। और गांव को रोजगार परक बनाया। कैफ़ी आज़मी के सेवक गोपाल ने कहा कि कैफ़ी साहब जो कहते थे उसे अवश्य करते थे। इस अवसर पर सीताराम, प्रकाश, लल्लन, संतोष प्रजापति, शीला , जयराम, चंद्रेश यादव, मनोज प्रजापति, पंकज चौबे, निर्मला , मनीषा, नीरज गोंड, योद्धा गौतम, सुरेंद्र, रामफेर थे।