आजमगढ़ : मेज़वा में मशहूर शायर स्व कैफी आज़मी की मनायी पुण्यतिथि ,वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर किया चर्चा
सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । प्रगतिशील शायर और गीतकार कैफ़ी आज़मी की पुण्य तिथि शुक्रवार को उनके पैतृक गांव मेजवा स्थिति फतेहमांजिल में सादगी के साथ मनाई गई। इस दौरान लोगो ने कैफ़ी आज़मी को दिल से याद किया तो उनके गीतों और रचनाओं को पुण्य तिथि को खास बनाया।
कार्यक्रम की शुरूआत चिकित्साधिकारी डाक्टर मोहम्मद अजीम आशुतोष त्रिपाठी, शीला यादव, गोपाल, निर्मला, संयोगिता, सुनील कुशवाहा, चंद्रेश, मनोज ,पंकज चतुर्वेदी ने कैफ़ी आज़मी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया। चिकित्साधिकारी डाक्टर मोहम्मद अजीम ने कहा की परिवर्तन लाने का कई तरीका होता है। कैफ़ी साहब अक्सर कहा करते थे। मैं गुलाम भारत में पैदा हुआ, आजाद भारत में जी रहा हूं और सोशलिस्ट भारत में मरने की तमन्ना है। उन्होंने क्षेत्र में लोगो को शिक्षा के प्रति काफी जागरूक किया।
मिजवा सोसायटी के प्रबंधक आशुतोष त्रिपाठी ने कहा की कैफ़ी साहब सामाजिक न्याय के पुरोधा थे। 1993 में उन्होंने मिजवा वेलफेयर सोसाइटी की स्थापना की जिससे मिजवा और आस पास के गांव की बालिकाओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करने का काम किया। और गांव को रोजगार परक बनाया। कैफ़ी आज़मी के सेवक गोपाल ने कहा कि कैफ़ी साहब जो कहते थे उसे अवश्य करते थे। इस अवसर पर सीताराम, प्रकाश, लल्लन, संतोष प्रजापति, शीला , जयराम, चंद्रेश यादव, मनोज प्रजापति, पंकज चौबे, निर्मला , मनीषा, नीरज गोंड, योद्धा गौतम, सुरेंद्र, रामफेर थे।
May 12 2024, 17:34