Azamgarh

May 12 2024, 17:26

आजमगढ़: निजामाबाद में आयेंगे प्रधानमंत्री, अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। जनपद के निजामाबाद तहसील क्षेत्र के गांधुई गांव के कोल्ड स्टोरेज के सामने जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज और उपजिलाधिकारी निजामाबाद सन्त रंजन , तहसील निजामाबाद कमल नयन सिंह एस पी ट्राफिक, सी ओ सदर आदि अधिकारियों ने निरीक्षण किया।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 16 मई को चुनावी जन सभा को संबोधित करेंगे। लालगंज लोकसभा के निजामाबाद विधानसभा में पड़ने वाले गंधुई कोल्ड स्टोरेज के सामने मैदान में कार्य क्रम स्थल बनाया जाना है ।

Azamgarh

May 12 2024, 17:23

आजमगढ़::रानी की सराय के अंधौरी (पंचायत भवन) गाँव पर श्री रुद्र महायज्ञ 14 मई को आयोजित होगा

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़::श्री रुद्र महायज्ञ निजामाबाद तहसील के रानी की सराय के निकट अन्धौरी (पंचायत भवन) चड़ई गांव में आयोजित किया गया। कलश यात्रा 14 मई को निकाली जाएगी । ग्राम सभा अंधौरी द्वारा आयोजित श्री रुद्र महायज्ञ 15 मई को अनुष्ठान और 23 मई को हवन पूर्णाहुति होगा ।

यज्ञचार्य पंडित दिवाकर तिवारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रानी की सराय से 1 किलोमीटर और निजामाबाद से 3 किलोमीटर दूर के अन्धौरी गांव में 15 मई से श्री रूद्र महायज्ञ व श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। 14 मई को कलश यात्रा निकाली जाएगी। कथा का समापन 23 मई को होगा। जबकि हवन 23 मई को भंडारा 26 मई को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कथावाचक के रूप श्री प्रभाकर मिश्रा उर्फ पद्मेश जी महाराज (अयोध्या) उपस्थित रहेंगे। निवेदक के रूप में समस्त ग्रामवासी है।

Azamgarh

May 11 2024, 16:38

*नगर पंचायत अध्यक्ष ने अपने सैकड़ो समर्थको के साथ ली भाजपा की सदस्यता ग्रहण*

संतोष कुमार मिश्र

आजमगढ़- बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत बूढनपुर के अध्यक्ष मंशा राम और नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गुडलक सिंह ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ मऊ में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। बता दें की आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर नगर पंचायत अध्यक्ष मंशाराम और उनके प्रतिनिधि समाजसेवी गुडलक सिंह ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला के नेतृत्व में नगर पंचायत अध्यक्ष मंशाराम और गुडलक सिंह ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।

इसके पूर्व मंशाराम ने बूढ़नपुर नगर पंचायत के निर्दल उम्मीदवार रहे और निर्दलीय नगर पंचायत चुनाव लड़ा। जिसमें एक बड़ी जीत हासिल की। अब बीजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर देश और प्रदेश की सरकार से प्रभावित होकर के नगर पंचायत अध्यक्ष में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। इस सदस्यता से क्षेत्र में एक खुशी का माहौल है। प्रथम आवागमन पर बूढनपुर नगर पंचायत में भव्य स्वागत किया गया बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में मंशाराम के जुड़ जाने से बूढ़नपुर नगर पंचायत का रुझान बीजेपी के पक्ष में होगा उनके आने से भारतीय जनता पार्टी को काफी मजबूत प्राप्त हुई है।

समाजसेवी गुडलक सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे ऐसी पार्टी का दायित्व मिला है जो देश हित में कार्य करती है यह मेरे लिए गौरव की बात है मैं पार्टी की नीतियों का सम्मान करता हूं मुझसे जो भी सहयोग बन पड़ेगा मैं बेहतर करूंगा इस अवसर पर मंत्री दारासिंह चौहान मंत्री ए के शर्मा के नेतृत्व में मुझे बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई गई इस अवसर पर संजय शर्मा आभिनाश पाठक मोहित प्रवीण सिंह रूद्र शर्मा रामाश्रय यादव रमाशंकर रेखा गोस्वामी पशुपतिनाथ राहुल गिरी जी वेदव्यास कौस्तुभ सहित अनेक लोगों रहे।

Azamgarh

May 11 2024, 15:56

*आजमगढ़: प्राथमिक जूनियर बालिका विद्यालय में जाने वाले रास्ते पर दबंग कर रहे अतिक्रमण*

संतोष कुमार मिश्र

आजमगढ़- जिले के शिक्षा क्षेत्र कोयलसा के भरौली टोडर गांव के प्राथमिक विद्यालय, जूनियर बालिका विद्यालय के जाने वाले रास्ते में दबंगो द्वारा गोबर घूर रख कर रास्ते को बंद कर दिया गया है। इससे आने जाने वाले छात्र छात्राओं के साथ अध्यापक सभी लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इस विद्यालय में कुल ढाई सौ के करीब छात्र छात्राओं को शिक्षा दी जाती है। विद्यालय में दो अनुदेशक, दो सहायक अध्यापक एक प्रधानाध्यापिका है। इस विद्यालय की प्रधानाचार्या अनीता यादव ने बताया कि इसी रास्ते से छोटे छोटे बच्चो का आना जाना होता है। उनके आए दिन कपड़े खराब होते रहते हैं। विद्यालय के ऊपर से कई दर्जन बिजली के तार गए हुए हैं। जो जर्जर हो चुके हैं। कभी भी टूट कर खराब हो सकते हैं।

जिससे कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है। इस संबंध में कई बार संबंधित लोगों से शिकायत की गई हैं लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इस संबंध में एस डी एम बूढ़नपुर प्रेम चंद्र मौर्य से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। जल्द ही मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Azamgarh

May 10 2024, 19:16

मार्टीनगंज के अधिवक्ता के खिलाफ दर्ज मुकदमे के वापसी के लिए अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन , तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

एस के यादव,मार्टीनगंज (आजमगढ़) जिले के मार्टिनगंज तहसील बार संघ के सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष अवनीश सिंह के खिलाफ अहरौला थाने में दर्ज हुए फर्जी मुकदमे के विरोध में शुक्रवार को तहसील मार्टीनगंज के आक्रोशित अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुआ पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया । इस दौरान अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार राजू कुमार को सौपा ।

सौपे गए ज्ञापन में फर्जी तरीके से हुए मुकदमे वापस लेने की मांग की गई है । बार एसोशिएशन मार्टीनगंज के अध्यक्ष राम प्रताप यादव ने बताया कि अधिवक्ता अवनीश सिंह वर्तमान में दीदारगंज थाना के जेठहरी गांव में निवास करते हैं। लेकिन इसके बावजूद भी बिना किसी सूचना के अहरौला थाने में मुकदमा दर्ज हो गया ।

जिसकी सूचना अधिवक्ता को 9 मई को मिली , जबकि मुकदमा 16 अप्रैल को दर्ज हुआ है । वहीं पर फर्जी मुकदमे को लेकर अधिवक्ताओं ने दिनभर न्यायिक कार्य नहीं किया । तहसीलदार राजू कुमार ने बताया कि ज्ञापन मिला है । उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा ।

इस अवसर पर

पूर्व मंत्री बद्रिका प्रसाद यादव, अमरनाथ यादव ,देवेंद्र तिवारी, दिनेश सिंह, प्रशांत कुमार तिवारी , प्रेमचंद, रामनाथ निराला,मांता प्रसाद यादव , उमेश सिंह, राकेश सिंह ,राम अजोर यादव , अमरनाथ यादव आदि रहे ।

अध्यक्षता बार संघ के अध्यक्ष राम प्रताप यादव एवं संचालन मंत्री चंद्रभान आजाद ने किया ।

Azamgarh

May 10 2024, 18:10

आजमगढ़ : मेज़वा में मशहूर शायर स्व कैफी आज़मी की मनायी पुण्यतिथि ,वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर किया चर्चा

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । प्रगतिशील शायर और गीतकार कैफ़ी आज़मी की पुण्य तिथि शुक्रवार को उनके पैतृक गांव मेजवा स्थिति फतेहमांजिल में सादगी के साथ मनाई गई। इस दौरान लोगो ने कैफ़ी आज़मी को दिल से याद किया तो उनके गीतों और रचनाओं को पुण्य तिथि को खास बनाया।

कार्यक्रम की शुरूआत चिकित्साधिकारी डाक्टर मोहम्मद अजीम आशुतोष त्रिपाठी, शीला यादव, गोपाल, निर्मला, संयोगिता, सुनील कुशवाहा, चंद्रेश, मनोज ,पंकज चतुर्वेदी ने कैफ़ी आज़मी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया। चिकित्साधिकारी डाक्टर मोहम्मद अजीम ने कहा की परिवर्तन लाने का कई तरीका होता है। कैफ़ी साहब अक्सर कहा करते थे। मैं गुलाम भारत में पैदा हुआ, आजाद भारत में जी रहा हूं और सोशलिस्ट भारत में मरने की तमन्ना है। उन्होंने क्षेत्र में लोगो को शिक्षा के प्रति काफी जागरूक किया।

मिजवा सोसायटी के प्रबंधक आशुतोष त्रिपाठी ने कहा की कैफ़ी साहब सामाजिक न्याय के पुरोधा थे। 1993 में उन्होंने मिजवा वेलफेयर सोसाइटी की स्थापना की जिससे मिजवा और आस पास के गांव की बालिकाओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करने का काम किया। और गांव को रोजगार परक बनाया। कैफ़ी आज़मी के सेवक गोपाल ने कहा कि कैफ़ी साहब जो कहते थे उसे अवश्य करते थे। इस अवसर पर सीताराम, प्रकाश, लल्लन, संतोष प्रजापति, शीला , जयराम, चंद्रेश यादव, मनोज प्रजापति, पंकज चौबे, निर्मला , मनीषा, नीरज गोंड, योद्धा गौतम, सुरेंद्र, रामफेर थे।

Azamgarh

May 10 2024, 17:58

आजमगढ़ : भाकपा नेता अतुल कुमार अंजान के निधन पर शोक सभा का आयोजन ,वक्ताओ ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर किया चर्चा

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित आजाद पब्लिक स्कूल में कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया । लोगों उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर याद किया । इस दौरान उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा किया गया ।

उत्तर प्रदेश किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाकपा नेता इम्तियाज वेग ने कहा कि अतुल कुमार अंजान की मृत्यु 3 मई को हो गयी । अतुल कुमार अंजान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं किसान सभा के प्रदेश महासचिव रहे । सबको शिक्षा ,सबको काम नही तो होगा नीद हराम ।

हर खेत को पानी ,हर किसान को भोजन का नारा दिया था । उन्होने अपने जीवनकाल में अनेक संघर्ष किया था । उनके संघर्ष काल मे आंसू गैस और लाठीचार्ज तक किया गया था । किसानों के हितों की लड़ाई अतुल कुमार अंजान के द्वारा हमेशा लड़ी गयी । अतुल कुमार अंजान स्वामीनाथन आयोग के सदस्य थे। अतुल कुमार अंजान आज हमारे बीच तो नही है लेकिन उनके बिचार हमेशा जिवित अवस्था मे रहेगा ।

इस अवसर पर रामनेत यादव ,शफीक अहमद ,हरिश्चंद्र यादव,शम्भू चरण यादव, खरपत्तू , राम स्वारथ ,अमर जीत ,अंकुर ,राजेश ,दानिश आदि रहे । अध्यक्षता शफीक अहमद एवं संचालन राम नेत यादव ने किया ।

Azamgarh

May 10 2024, 17:56

आजमगढ़ : अम्बारी और मलगाँव में मनायी गयी भगवान परशुराम की जयंती ,परशुराम जयंती पर अवकाश घोषित किये जाने का उठा मुद्दा

सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के अम्बारी के पाण्डेय के पूरा एवं मलगाँव में शुक्रवार को भगवान परशुराम की जयंती ब्राम्हण कल्याण परिषद तहसील इकाई फूलपुर के द्वारा धूमधाम से मनायी गयी ।

इस दौरान लोगों ने भगवान परशुराम के जीवन दर्शन पर चर्चा के दौरान वक्ताओं ने भगवान परशुराम की जयंती पर अवकाश घोषित करने का मुद्दा भी उठाया । वही भगवान परशुराम की जयंती पर अम्बारी के पांडेय के पूरा में देर शाम भंडारा का आयोजन किया गया ।

ब्राम्हण कल्याण परिषद के तहसील अध्यक्ष सिद्धेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में मलगाँव में पण्डित कृष्ण मोहन मिश्रा के आवास पर भगवान परशुराम जयंती धूमधाम मनायी गयी । सर्वप्रथम विद्वत ब्राम्हणों के द्वारा भगवान परशुराम के चित्र पर धूप दीप और माल्यर्पण कर पूजन अर्चन किया गया । इसके बाद भगवान परशुराम की आरती उतारी गई । पण्डित कृष्ण मोहन मिश्रण और अरबिंद मिश्रा ने कहा कि भगवान विष्णु के 6ठवें अवतार के रूप भगवान परशुराम अवतरित हुए ।

भगवान परशुराम ने धर्म की रक्षा के लिए देवो के देव महादेव से शस्त्र विद्या औऱ ज्ञान अर्जित किया । सर्वविदित है कि शस्त्रों और शास्त्र के ज्ञाता के रूप में जाने जाते हैं । इनकी महिमा अपरंपार है ।

जगत कल्याण के लिए आज भी पृथ्वीलोक पर तपस्या में लीन है । इनकी कथा अनन्त है। वक्ताओं ने अक्षय तृतीया के अवसर भगवान परशुराम की जयंती मनायी जाती है । इसलिए इस दिन सरकार को अवकाश घोषित करना चाहिए ।

तहसील अध्यक्ष सिद्धेश्वर पाण्डेय ने कहा कि भगवान परशुराम की जयंती पर अवकाश घोषित किये जाने का मांग पत्र भेजा जाएगा । जिसमें सभी सदस्यों ने

वही अम्बारी के पाण्डेय के पूरा में भगवान परशुराम की जयंती देर शाम मनायी गयी । इसके भंडारा का आयोजन किया गया । श्रद्धालु भक्तो ने भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया । भगवान परशुराम के जयकारे से क्षेत्र गूंज उठा ।

राज पांडेय ,नरेंद्र मिश्र ,गिरीश दत्त मिश्रा ,लल्ला मिश्रा ,सूरज पाण्डेय , रमन पाण्डेय ,हिमांशु पाण्डेय , हर सिंह पांडेय ,राहुल पाण्डेय आदि लोग रहे । अध्यक्षता सिद्धेश्वर पाण्डेय एवं संचालन सन्तोष कुमार मिश्रा ने किया । पण्डित कृष्ण मोहन मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

Azamgarh

May 10 2024, 16:51

आजमगढ़:-अंबारी और मलगाँव में मनायी गयी भगवान परशुराम की जयंती

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील के अंबारी के पाण्डेय के पूरा एवं मलगाँव में शुक्रवार को भगवान परशुराम की जयंती ब्राम्हण कल्याण परिषद तहसील इकाई फूलपुर के द्वारा धूमधाम से मनायी गयी । इस दौरान लोगों ने भगवान परशुराम के जीवन दर्शन पर चर्चा के दौरान वक्ताओं ने भगवान परशुराम की जयंती पर अवकाश घोषित करने का मुद्दा भी उठाया । वही भगवान परशुराम की जयंती पर अम्बारी के पांडेय के पूरा में देर शाम भंडारा का आयोजन किया गया ।

ब्राम्हण कल्याण परिषद के तहसील अध्यक्ष सिद्धेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में मलगाँव में पण्डित कृष्ण मोहन मिश्रा के आवास पर भगवान परशुराम जयंती धूमधाम मनायी गयी । सर्वप्रथम विद्वत ब्राम्हणों के द्वारा भगवान परशुराम के चित्र पर धूप दीप और माल्यर्पण कर पूजन अर्चन किया गया । इसके बाद भगवान परशुराम की आरती उतारी गई । पण्डित कृष्ण मोहन मिश्रण और अरबिंद मिश्रा ने कहा कि भगवान विष्णु के 6ठवें अवतार के रूप भगवान परशुराम अवतरित हुए । भगवान परशुराम ने धर्म की रक्षा के लिए देवो के देव महादेव से शस्त्र विद्या औऱ ज्ञान अर्जित किया ।

सर्वविदित है कि शस्त्रों और शास्त्र के ज्ञाता के रूप में जाने जाते हैं । इनकी महिमा अपरंपार है । जगत कल्याण के लिए आज भी पृथ्वीलोक पर तपस्या में लीन है । इनकी कथा अनन्त है। वक्ताओं ने अक्षय तृतीया के अवसर भगवान परशुराम की जयंती मनायी जाती है । इसलिए इस दिन सरकार को अवकाश घोषित करना चाहिए । वहीं अंबारी के पाण्डेय के पूरा में भगवान परशुराम की जयंती देर शाम मनायी गयी । इसके भंडारा का आयोजन किया गया । श्रद्धालु भक्तो ने भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया । भगवान परशुराम के जयकारे से क्षेत्र गूंज उठा ।

राज पांडेय ,नरेंद्र मिश्र ,गिरीश दत्त मिश्रा ,लल्ला मिश्रा ,सूरज पाण्डेय , रमन पाण्डेय ,हिमांशु पाण्डेय , हर सिंह पांडेय ,राहुल पाण्डेय आदि लोग रहे । अध्यक्षता सिद्धेश्वर पाण्डेय एवं संचालन सन्तोष कुमार मिश्रा ने किया । पण्डित कृष्ण मोहन मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

Azamgarh

May 10 2024, 16:50

आजमगढ़:-अतुल कुमार अंजान के निधन पर शोक सभा का आयोजन

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील क्षेत्र आजाद पब्लिक स्कूल में कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया । लोगों उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर याद किया । इस दौरान उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा किया गया । उत्तर प्रदेश किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाकपा नेता इम्तियाज वेग ने कहा कि अतुल कुमार अंजान की मृत्यु 3 मई को हो गयी । अतुल कुमार अंजान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं किसान सभा के प्रदेश महासचिव रहे । सबको शिक्षा ,सबको काम नही तो होगा नीद हराम ।

हर खेत को पानी ,हर किसान को भोजन का नारा दिया था । उन्होने अपने जीवनकाल में अनेक संघर्ष किया था । उनके संघर्ष काल मे आंसू गैस और लाठीचार्ज तक किया गया था । किसानों के हितों की लड़ाई अतुल कुमार अंजान के द्वारा हमेशा लड़ी गयी । अतुल कुमार अंजान स्वामीनाथन आयोग के सदस्य थे। अतुल कुमार अंजान आज हमारे बीच तो नही है लेकिन उनके बिचार हमेशा जिवित अवस्था मे रहेगा । इस अवसर पर रामनेत यादव ,शफीक अहमद ,हरिश्चंद्र यादव,शम्भू चरण यादव, खरपत्तू , राम स्वारथ ,अमर जीत ,अंकुर ,राजेश ,दानिश आदि रहे । अध्यक्षता शफीक अहमद एवं संचालन राम नेत यादव ने किया ।