बड़ी खबर: झारखंड से लाई जा रही थी 20 लाख रुपए की शराब, गया पुलिस कंटेनर से भरा शराब को किया बरामद, दो गिरफ्तार
गया/डोभी। डोभी थाना गेट के सामने जीटी रोड पर से मध निषेध इकाई पटना के निर्देश पर डोभी थाने की पुलिस ने अवैध शराब को लेकर एक बड़ी कार्रवाई करने में सफलता हासिल की है। इस मामले में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मध निषेध इकाई पटना की टीम के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की झारखंड के हजारीबाग तरफ से बिहार के बाराचट्टी होते हुए डोभी के तरफ एक कंटेनर ट्रक आ रही है।
मध निषेध इकाई पटना के निर्देश पर डोभी पुलिस जीटी रोड पर लगाए गए चेकिंग पॉइंट पर एक कंटेनर को रोका गया। यह कंटेनर झारखंड के हजारीबाग होते हुए बाराचट्टी की ओर से आ रहा था। संदिग्ध होने पर कंटेनर को डोभी थाने की पुलिस के द्वारा थाना परिसर में लाया गया। वाहन चेकिंग में कंटेनर से 500 एमएल का 24 पीस का 74 कॉटन 1794 बोतल जिसकी कुल मात्रा 897 लीटर व 180 एमएल का दो कॉटन 96 पीस फ्रूटी जिसकी कुल मात्रा 17.28 एमएल प्रतिबंध अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
पुलिस ने कंटेनर का चालक राजीव कुमार पिता उमेश प्रसाद ग्राम पीपरपाती थाना कादरीगंज व संतोष कुमार पिता सुरेश प्रसाद ग्राम शाहोपुर थाना कादरीगंज दोनों जिला पटना को गिरफ्तार कर लिया। अवैध परिवहन किए जाने पर अवैध अंग्रेजी शराब लदे कंटेनर ट्रक को जब्त करते हुए उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या डोभी थाने में दर्ज की गई है। जिसके आधार पर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। बरामद अंग्रेजी शराब की कीमत लगभग एक लाखों रुपए के बीच बताई जा रही है।
रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।
May 11 2024, 22:28