बड़ी खबर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति सहित आधा दर्जन बकरी की मौत, एक सप्ताह के अंदर 4 लोगों की हुई मौत
गया/फतेहपुर। गया जिले के फतेहपुर प्रखंड के गुरपा थाना क्षेत्र के कठौतिया केवाल पंचायत अंतर्गत दुंदु गांव में शनिवार को चार बजे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 55 वर्षीय हीरालाल यादव सहित आधा दर्जन बकरी की मौत हो गई।
एक सप्ताह के अंदर में फतेहपुर प्रखंड में आकाशीय बिजली चार लोगों को मौत की नींद सुला दी। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। घटना के बारे में बताया गया कि चार बजे हीरालाल गांव से बाहर खेत मे बकरी चरा रहा था। तभी वर्षात होने लगी। पानी से बचने के लिए पेड़ के नीचे बकरी के साथ छुप गया। तभी आकाशीय बिजली कहर बनकर हीरालाल के उपर गिर गया।
आकाशीय बिजली गिरने से घटना स्थल पर मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर ग्रामीण एवं परिजना घटना स्थल पर पहुंचे। घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा थाना एवं बीडीओ, सीओ को दिया। सीओ राहुल ने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति एवं बकरी की मौत हो गई है। शव को अस्पताल मंगाकर चिकित्सक द्वारा जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कालेज गया भेज दिया गया है।
सीओ ने बताया कि छह दिन के अंदर प्रखंड क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की मौत एवं दर्जन भर लोग घायल हो चुके है। बीडीओ राहुल कुमार रंजन एवं सीओ राहुल ने प्रखंड की जनता से वर्षात होने एवं आकाशीय बिजली कड़कने के वक्त किसी सुरक्षित स्थान पर रुक जाए।
रिपोर्ट: राहुल कुमार।
May 12 2024, 09:34