*आजमगढ़: प्राथमिक जूनियर बालिका विद्यालय में जाने वाले रास्ते पर दबंग कर रहे अतिक्रमण*
आजमगढ़- जिले के शिक्षा क्षेत्र कोयलसा के भरौली टोडर गांव के प्राथमिक विद्यालय, जूनियर बालिका विद्यालय के जाने वाले रास्ते में दबंगो द्वारा गोबर घूर रख कर रास्ते को बंद कर दिया गया है। इससे आने जाने वाले छात्र छात्राओं के साथ अध्यापक सभी लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस विद्यालय में कुल ढाई सौ के करीब छात्र छात्राओं को शिक्षा दी जाती है। विद्यालय में दो अनुदेशक, दो सहायक अध्यापक एक प्रधानाध्यापिका है। इस विद्यालय की प्रधानाचार्या अनीता यादव ने बताया कि इसी रास्ते से छोटे छोटे बच्चो का आना जाना होता है। उनके आए दिन कपड़े खराब होते रहते हैं। विद्यालय के ऊपर से कई दर्जन बिजली के तार गए हुए हैं। जो जर्जर हो चुके हैं। कभी भी टूट कर खराब हो सकते हैं।
जिससे कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है। इस संबंध में कई बार संबंधित लोगों से शिकायत की गई हैं लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इस संबंध में एस डी एम बूढ़नपुर प्रेम चंद्र मौर्य से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। जल्द ही मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
May 11 2024, 16:38