चिराग पासवान ने इंडिया गठबंधन की बैठक पर दी प्रतिक्रिया, कहा इन लोगों को बिहार आने की फुर्सत नहीं है

पटना : लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज इंडिया गठबंधन की बैठक का प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इन लोगों को बिहार आने की फुर्सत नहीं है.

 तीसरे चरण के बाद यह लोग बिहार आए हैं उनके कोई भी बड़े नेता बिहार का दौरा नहीं कर रहे हैं ना तो चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं इसी से आप समझे कि क्या हालत है

 प्रधानमंत्री के रोड शो पर उन्होंने कहा कि बिल्कुल अच्छी बात है प्रधानमंत्री ने बिहार के लिए बहुत कुछ किया है और वह रोड शो कर रहे है और लोगों से मिलेंगे भी उन्होंने कहा कि रोड-शो अगर कर रहे हैं तो विपक्ष को इन पर सवाल उठाने का हक नहीं है 

 अरविंद केजरीवाल को बेल पर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर बेल मिला है लेकिन वह बेल शर्त के साथ मिला है 2 तारीख को फिर वह अंदर चले जाएंगे।

पटना से मनीष

लायंस क्लब ऑफ़ पटना संस्कृति द्वारा मुक्त नेत्र जांच शिविर का किया आयोजन

लायंस क्लब ऑफ़ पटना संस्कृति एवं शंकर ज्योति नेत्रालय के प्रावधान में मुक्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन में लायंस क्लब के वी.डी.जी I

ला. प्रदीप खेतान, ला. रचना खेतान और लायंस क्लब ऑफ़ पटना संस्कृति के प्रेसिडेंट ला. रोहित शंकर ने शिरकत की साथ ही साथ ला. राजीव भार्गव और ला. शिवानी भार्गव ने आयोजन को सफल बनाने में मदद की।

शंकर ज्योति नेत्रालय की ओर से डॉ मोहित कुमार, डॉ अनुज मिश्र, डॉ तौकीर, डॉ शुभांगी कुमारी और डॉ गुड्डू के नेतृत्वा में, इस आयोजन में लगभग 500 बच्चे एवं अभिभावकों का मुक्त नेत्र जांच किया गया। अभिभावकों ने लायंस क्लब ऑफ़ पटना संस्कृति एवं शंकर ज्योति नेत्रालय द्वारा किये गए आयोजन की खूब प्रशंसा की।

देश और विदेश के शिक्षण संस्थान के द्वारा किया जा रहा है एजुकेशन फेयर का आयोजन

 

एटू जेड शिक्षण संस्थान के द्वारा आगामी 30 जून को राजधानी के फ्रीजर रोड स्थित महाराजा कामेश्वर कंपलेक्स में एजुकेशन फेयर का आयोजन किया जा रहा है इस शिक्षा मेला में देश के कोने कोने से करीब 75 कॉलेज और यूनिवर्सिटी भाग लेंगे और वहां अपने-अपने स्टाल भी लगाएंगे अब

तक करीब 1300 छात्र रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं उनमें से 1200 छात्र मेला में ऑन स्पॉट नामांकन कराएंगे वहीं करीब 5000 छात्रों का ऑन स्पॉट नामांकन होने की संभावना है एजुकेशन फेयर में भारत के अलावा

नेपाल और रूस जैसे देशों से यूनिवर्सिटी और कॉलेज इस फेयर में अपने स्टाल लगाएंगे वही मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की व्यवस्था है

राहुल जी आए खड़गे जी आए कोई फर्क नहीं पड़ता,जनता प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ी है,सम्राट चौधरी

 उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इंडिया गठबंधन के बड़े नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कहा कि क्या फर्क पड़ता है राहुल जी आए खड़गे जी आए कोई फर्क नहीं पड़ता है 

 जनता प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ी है उन्होंने कहा कि पहले से ही यहां लालू जी हैं और जेल से टेंपरेरी बाहर आ सकते हैं लेकिन इनको फिर जेल ही जाना पड़ेगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दो चुनावी सभा को करेंगे संबोधित


 

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे पहले पटना से निकलकर सीधे सीतामढ़ी जाएंगे जहां जदयू के प्रत्याशी देवेश चंद्र के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगे

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उसके बाद वैशाली लोकसभा क्षेत्र जाएंगे जहां लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की उम्मीदवार बीना देवी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे

 मुख्यमंत्री का यह चुनावी दौरा तीन दिनों के बाद हो रहा है 

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2:00 बजे दिन में पटना लौट आएंगे.

पटना भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित चुनावी आशीर्वाद सभा को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा, देश विकसित और समृद्ध बन रहा है

    

पटना,भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित चुनावी आशीर्वाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश विकसित और समृद्ध बन रहा है।

यह तब संभव हो सका है जब आपने केंद्र में एक मजबूत सरकार बनाई है। उन्होंने लोगों की स्वीकृति लेने के बाद दावा किया कि इसबार पटना साहिब के भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद इतिहास रचेंगे। 

भाजपा के प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के नामांकन भरने के पहले आयोजित आशीर्वाद सभा को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि भाजपा के पूर्वज एक देश, एक विधान कहते कहते थक गए , लेकिन किसी ने नहीं सुना। लेकिन जब नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने तो धारा 370 उखाड़ कर फेंक दिया। इसका सौभाग्य रविशंकर प्रसाद जी को मिला।

श्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी इतिहास रच रहे हैं। प्रधानमंत्री देश को श्रेष्ठ बनाने में लगे हैं तो गरीब कल्याण का भी कम कर रहे हैं। 

उन्होंने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिसका एक एक -एक कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी को जीताने का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि 2014 में जब मोदी जी की सरकार आयी तब गांव -गांव बिजली पहुंचाने का कार्य किया गया, इसके बाद फिर घर-घर बिजली पहुंचाई गई। अब मोदी जी बिजली बिल समाप्त करने के तहत सौर ऊर्जा से बिजली की व्यवस्था करने वाले हैं। 

उप मुख्यमंत्री श्री चौधरी ने कहा कि आज दुनिया में भारत का सम्मान हो रहा। दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। उन्होंने पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद को पटना की प्रबुद्ध और जागरूक जनता से जीत का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज कर इस बार 400 पार करना है। 

इस मौके पर अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश कुशवाहा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

भाजपा महिला मोर्चा ने पटना में किया नमो मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन


महिलाओं ने हा थों में लिखा- मोदी संग बिहार, बनाया कमल का फूल

पटना, बिहार की राजधानी पटना में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर पूरा शहर अभी से मोदीमय हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी का यह रोड शो 12 मई को होगा। इसे लेकर आज शुक्रवार को भाजपा महिला मोर्चा की ओर से मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स में ‘नमो मेहंदी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की सैकड़ों महिला कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों पर मेहंदी से 'मोदी संग बिहार' लिखवाया। कई महिलाओं ने एक हाथ में ‘मोदी संग बिहार’ तो दूसरे हाथ में कमल का फूल बनवाया। महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर उत्साह चरम पर है। हर कोई अपने यशस्वी प्रधानमंत्री को नजदीक से देखना चाहता है। 

भाजपा महिला मोर्चा की महिला कार्यकर्ताओं ने बताया कि नमो मेहंदी कार्यक्रम के माध्यम से आम लोगों के बीच संदेश दिया जा रहा है कि बिहार मोदी के रंग में रंगा हुआ है। लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत होगी। सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत होगी। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में एनडीए 400 के पार होगा। आदरणीय नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। 

मौके पर मौजूद महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह तो सिर्फ ट्रेलर है। असली पिक्चर अभी बाकी है। 12 मई को प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो में असली तस्वीर दिखेगी। पूरा पटना मोदी मय दिखेगा। हम लोग भगवा धारण कर बीजेपी का संदेश लोगों तक पहुंचाएंगे। महिलाओं ने यह भी बताया कि पीएम मोदी बिहार में दहाड़ने आ रहे हैं। उनकी दहाड़ की पुकार वोट के रूप में परिवर्तित होने के लिए जन-जन तक पहुंच रही है। 12 मई को हमलोग मोदी मय होने वाले हैं।

यह चुनाव देश को बनाने एवं प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव है : ऋतुराज सिन्हा


भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित पटना साहिब लोकसभा के एनडीए उम्मीदवार श्री रविशंकर प्रसाद जी के नामांकन सह आशीर्वाद सभा में उपस्थित हुए। उक्त अवसर पर उन्होंने एनडीए के कार्यकर्ता से कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पुन: तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

उन्होंने कहा कि पटना साहिब की सीट हमेशा से भाजपा जीतती रही है, इसकी एकमात्र वजह यह है की यहां कोई उम्मीदवार नही बल्कि भाजपा का हर कार्यकर्ता ,बूथ अध्यक्ष से मंडल अध्यक्ष , मंडल अध्यक्ष से जिला अध्यक्ष, ये सब मिलकर हर चुनाव को लड़ते है। इस बार भी ऐसा ही होगा और जिन्हे शक है वे 4 जून को अपना शक मिटा लेंगे।

इस अवसर पर उन्होंने पटना महानगर के सभी पूर्वर्ती अध्यक्षों को पार्टी के लिए दिए गए उनके दिए योगदानों के लिए याद किया।

तेजस्वी यादव के बयान पर चिराग पासवान किया पटलवार, कहा-काश इतनी चिंता प्रदेश के विकास का करते

पटना : तेजस्वी यादव के द्वारा यह कहने है कि चिराग पासवान के घर को मोदी ने तुड़वाया फिर भी उनके हनुमान बने है। इसपर चिराग ने कहा जितनी चिंता हमारी और हमारे प्रधानमंत्री की चिंता करते हैं उसके बदले 10% चिंता भी अगर इन्होंने अपने प्रदेश की होती है तो इनके काल को जंगल राज के नाम से नहीं जाना जाता। 

कहा कि आज भी अगर अपने प्रत्याशियों की चिंता कर लेंगे तो संभवत वह अपनी जमानत कम से काम बचा पाएंगे। हमारे घर हमारे परिवार में क्या हुआ वह हमारी चिंता है। वह हमारी व्यक्तिगत चिंता है। आज हम लोग चुनावी चुनावी क्षेत्र में है चुनाव में यह मुद्दा तो नहीं है कि चिराग पासवान के घर का क्या हुआ।

चिराग पासवान ने कहा कि आज भी प्रदेश के रोड मैप के साथ आगे चल रहा है आप बोलते रहते हैं हम नौकरी दे नौकरी दिए और हम इतनी नौकरी देने रेवेन्यू कहां से जनरेट करेंगे। वह विजन क्या आपके पास है कि सरकार में राजस्व को कैसे बढ़ाया जा सकता है। आप उप मुख्यमंत्री रह चुके आपके पास पैसा नहीं रहेगा तो फिर आप सैलरी कैसे देंगे। जितना ध्यान मेरे छोटे भाई मुझ पर देते हैं अच्छी बात है उतना ध्यान अगर अपने ऊपर बिहार के ऊपर देते तो बिहार के दिन अच्छे रहते हैं। 

कहा कि वह जन्म से उपमुख्यमंत्री बन गए थे क्या और अनुभव एयर कंडीशन कमरों में बैठने से नहीं होता है। अनुभव जनता के बीच जाने से होता है। उनका कार्यकाल निकाल कर देख लीजिए। कार्यकाल में बिहार में घटी घटनाओं का आंकड़ा निकाल कर देख लीजिए। कितनी घटनाओं पर वह गए। यह भी निकाल कर आप देख लीजिए। अनुभव जनता के बीच आने से होता है। जनता के साथ रहने से होता है ऐसी कमरे में गाड़ी का शीशा चढ़कर चढ़कर घूमने से अनुभव किसी को नहीं होता है।

पटना से मनीष प्रसाद

बिहार में इस बार 40 के 40 सीट पर एनडीए की होगी जीत, नरेन्द्र मोदी तीसरी बार बनेगे पीएम : श्रवण कुमार

पटना : देश में तीन चरण का मतदान खत्म हो चुका है। इसी बीच जदयू नेता व बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने आज कहा कि 100% उम्मीद है कि इस बार विरोधियों का सफाया हो रहा है और हम लोग 40 में 40 सीट जीतेंगे। 

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना तय है और हम सभी बिहार में नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करेंगे। 

प्रधानमंत्री के रोड शो पर श्रवण कुमार ने कहा कि पहले से रोड शो हो रहा है। छोटे और बड़े नेता सब लोग मिलकर करते हैं और लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए और मतदान में वृद्धि हो। कम मतदान हो रहा है उसमें इजाफा हो इसलिए रोड शो होता है। 

राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री कुछ दिनों में नौटंकी करेंगे इसपर श्रवण कुमार ने कहा कि देश में कोई पप्पू जी का कोई नोटिस लेने वाला है।

पटना से मनीष प्रसाद