Patna

May 11 2024, 09:47

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दो चुनावी सभा को करेंगे संबोधित


 

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे पहले पटना से निकलकर सीधे सीतामढ़ी जाएंगे जहां जदयू के प्रत्याशी देवेश चंद्र के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगे

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उसके बाद वैशाली लोकसभा क्षेत्र जाएंगे जहां लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की उम्मीदवार बीना देवी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे

 मुख्यमंत्री का यह चुनावी दौरा तीन दिनों के बाद हो रहा है 

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2:00 बजे दिन में पटना लौट आएंगे.

Patna

May 10 2024, 20:18

पटना भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित चुनावी आशीर्वाद सभा को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा, देश विकसित और समृद्ध बन रहा है

    

पटना,भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित चुनावी आशीर्वाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश विकसित और समृद्ध बन रहा है।

यह तब संभव हो सका है जब आपने केंद्र में एक मजबूत सरकार बनाई है। उन्होंने लोगों की स्वीकृति लेने के बाद दावा किया कि इसबार पटना साहिब के भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद इतिहास रचेंगे। 

भाजपा के प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के नामांकन भरने के पहले आयोजित आशीर्वाद सभा को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि भाजपा के पूर्वज एक देश, एक विधान कहते कहते थक गए , लेकिन किसी ने नहीं सुना। लेकिन जब नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने तो धारा 370 उखाड़ कर फेंक दिया। इसका सौभाग्य रविशंकर प्रसाद जी को मिला।

श्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी इतिहास रच रहे हैं। प्रधानमंत्री देश को श्रेष्ठ बनाने में लगे हैं तो गरीब कल्याण का भी कम कर रहे हैं। 

उन्होंने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिसका एक एक -एक कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी को जीताने का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि 2014 में जब मोदी जी की सरकार आयी तब गांव -गांव बिजली पहुंचाने का कार्य किया गया, इसके बाद फिर घर-घर बिजली पहुंचाई गई। अब मोदी जी बिजली बिल समाप्त करने के तहत सौर ऊर्जा से बिजली की व्यवस्था करने वाले हैं। 

उप मुख्यमंत्री श्री चौधरी ने कहा कि आज दुनिया में भारत का सम्मान हो रहा। दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। उन्होंने पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद को पटना की प्रबुद्ध और जागरूक जनता से जीत का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज कर इस बार 400 पार करना है। 

इस मौके पर अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश कुशवाहा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

Patna

May 10 2024, 20:12

भाजपा महिला मोर्चा ने पटना में किया नमो मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन


महिलाओं ने हा थों में लिखा- मोदी संग बिहार, बनाया कमल का फूल

पटना, बिहार की राजधानी पटना में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर पूरा शहर अभी से मोदीमय हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी का यह रोड शो 12 मई को होगा। इसे लेकर आज शुक्रवार को भाजपा महिला मोर्चा की ओर से मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स में ‘नमो मेहंदी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की सैकड़ों महिला कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों पर मेहंदी से 'मोदी संग बिहार' लिखवाया। कई महिलाओं ने एक हाथ में ‘मोदी संग बिहार’ तो दूसरे हाथ में कमल का फूल बनवाया। महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर उत्साह चरम पर है। हर कोई अपने यशस्वी प्रधानमंत्री को नजदीक से देखना चाहता है। 

भाजपा महिला मोर्चा की महिला कार्यकर्ताओं ने बताया कि नमो मेहंदी कार्यक्रम के माध्यम से आम लोगों के बीच संदेश दिया जा रहा है कि बिहार मोदी के रंग में रंगा हुआ है। लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत होगी। सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत होगी। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में एनडीए 400 के पार होगा। आदरणीय नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। 

मौके पर मौजूद महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह तो सिर्फ ट्रेलर है। असली पिक्चर अभी बाकी है। 12 मई को प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो में असली तस्वीर दिखेगी। पूरा पटना मोदी मय दिखेगा। हम लोग भगवा धारण कर बीजेपी का संदेश लोगों तक पहुंचाएंगे। महिलाओं ने यह भी बताया कि पीएम मोदी बिहार में दहाड़ने आ रहे हैं। उनकी दहाड़ की पुकार वोट के रूप में परिवर्तित होने के लिए जन-जन तक पहुंच रही है। 12 मई को हमलोग मोदी मय होने वाले हैं।

Patna

May 10 2024, 16:38

यह चुनाव देश को बनाने एवं प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव है : ऋतुराज सिन्हा


भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित पटना साहिब लोकसभा के एनडीए उम्मीदवार श्री रविशंकर प्रसाद जी के नामांकन सह आशीर्वाद सभा में उपस्थित हुए। उक्त अवसर पर उन्होंने एनडीए के कार्यकर्ता से कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पुन: तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

उन्होंने कहा कि पटना साहिब की सीट हमेशा से भाजपा जीतती रही है, इसकी एकमात्र वजह यह है की यहां कोई उम्मीदवार नही बल्कि भाजपा का हर कार्यकर्ता ,बूथ अध्यक्ष से मंडल अध्यक्ष , मंडल अध्यक्ष से जिला अध्यक्ष, ये सब मिलकर हर चुनाव को लड़ते है। इस बार भी ऐसा ही होगा और जिन्हे शक है वे 4 जून को अपना शक मिटा लेंगे।

इस अवसर पर उन्होंने पटना महानगर के सभी पूर्वर्ती अध्यक्षों को पार्टी के लिए दिए गए उनके दिए योगदानों के लिए याद किया।

Patna

May 10 2024, 13:18

तेजस्वी यादव के बयान पर चिराग पासवान किया पटलवार, कहा-काश इतनी चिंता प्रदेश के विकास का करते

पटना : तेजस्वी यादव के द्वारा यह कहने है कि चिराग पासवान के घर को मोदी ने तुड़वाया फिर भी उनके हनुमान बने है। इसपर चिराग ने कहा जितनी चिंता हमारी और हमारे प्रधानमंत्री की चिंता करते हैं उसके बदले 10% चिंता भी अगर इन्होंने अपने प्रदेश की होती है तो इनके काल को जंगल राज के नाम से नहीं जाना जाता। 

कहा कि आज भी अगर अपने प्रत्याशियों की चिंता कर लेंगे तो संभवत वह अपनी जमानत कम से काम बचा पाएंगे। हमारे घर हमारे परिवार में क्या हुआ वह हमारी चिंता है। वह हमारी व्यक्तिगत चिंता है। आज हम लोग चुनावी चुनावी क्षेत्र में है चुनाव में यह मुद्दा तो नहीं है कि चिराग पासवान के घर का क्या हुआ।

चिराग पासवान ने कहा कि आज भी प्रदेश के रोड मैप के साथ आगे चल रहा है आप बोलते रहते हैं हम नौकरी दे नौकरी दिए और हम इतनी नौकरी देने रेवेन्यू कहां से जनरेट करेंगे। वह विजन क्या आपके पास है कि सरकार में राजस्व को कैसे बढ़ाया जा सकता है। आप उप मुख्यमंत्री रह चुके आपके पास पैसा नहीं रहेगा तो फिर आप सैलरी कैसे देंगे। जितना ध्यान मेरे छोटे भाई मुझ पर देते हैं अच्छी बात है उतना ध्यान अगर अपने ऊपर बिहार के ऊपर देते तो बिहार के दिन अच्छे रहते हैं। 

कहा कि वह जन्म से उपमुख्यमंत्री बन गए थे क्या और अनुभव एयर कंडीशन कमरों में बैठने से नहीं होता है। अनुभव जनता के बीच जाने से होता है। उनका कार्यकाल निकाल कर देख लीजिए। कार्यकाल में बिहार में घटी घटनाओं का आंकड़ा निकाल कर देख लीजिए। कितनी घटनाओं पर वह गए। यह भी निकाल कर आप देख लीजिए। अनुभव जनता के बीच आने से होता है। जनता के साथ रहने से होता है ऐसी कमरे में गाड़ी का शीशा चढ़कर चढ़कर घूमने से अनुभव किसी को नहीं होता है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 10 2024, 12:23

बिहार में इस बार 40 के 40 सीट पर एनडीए की होगी जीत, नरेन्द्र मोदी तीसरी बार बनेगे पीएम : श्रवण कुमार

पटना : देश में तीन चरण का मतदान खत्म हो चुका है। इसी बीच जदयू नेता व बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने आज कहा कि 100% उम्मीद है कि इस बार विरोधियों का सफाया हो रहा है और हम लोग 40 में 40 सीट जीतेंगे। 

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना तय है और हम सभी बिहार में नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करेंगे। 

प्रधानमंत्री के रोड शो पर श्रवण कुमार ने कहा कि पहले से रोड शो हो रहा है। छोटे और बड़े नेता सब लोग मिलकर करते हैं और लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए और मतदान में वृद्धि हो। कम मतदान हो रहा है उसमें इजाफा हो इसलिए रोड शो होता है। 

राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री कुछ दिनों में नौटंकी करेंगे इसपर श्रवण कुमार ने कहा कि देश में कोई पप्पू जी का कोई नोटिस लेने वाला है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 10 2024, 11:56

पटना पहुंचे जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता के.सी त्यागी, विपक्ष द्वारा किये जा रहे बयानबाजी का दिया यह जवाब

पटना : जदयू के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय प्रवक्ता के.सी त्यागी आज पटना पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान विपक्ष द्वारा पीएम मोदी और बिहार में नौकरी दिए जाने के मुद्दे को लेकर किये सवाल पर बड़ा जवाब दिया। 

के.सी त्यागी ने संजय राउत के द्वारा नरेंद्र मोदी पर दिए गए बयान को लेकर कहा कि निर्वाचन आयोग से अपील की है कि निष्पक्ष चुनाव हो। चुनाव आयोग ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें जो शब्दों की मर्यादा और लोकतंत्र की परंपरा को समाप्त कर रहे है।

तेजस्वी के द्वारा यह कहने की चिराग पासवान के घर में नरेंद्र मोदी ने आग लगाया। फिर भी उसके हनुमान बने हुए हैं के जवाब में के सी त्यागी ने कहा कि तेजस्वी खुद अपने घर में झांक कर देखें तो उनको पता चलेगा। वहीं तेजस्वी के बयान कि इस बार एनडीए और जदयू पूरी तरह से साफ हो जाएगा पर कहा पिछली बार एक सीट आई थी हो सकता है महागठबंधन को इस बार उसे सीट से भी हाथ धोना पड़े। 

प्रधानमंत्री के पटना में रोड शो का कितना असर होगा पर के सी त्यागी ने कहा मोदी मैजिक देश भर में काम कर रहा है। इसका खासा असर चुनाव परिणाम में देखने को मिलेगा। वहीं तेजस्वी के द्वारा ये कहने की प्रधानमंत्री झूठ बोलते हैं पर कहा कि नेता प्रतिपक्ष होते हुए उनको इसी तरह की भाषा नहीं बोलनी चाहिए। 

जहां तक वे बेरोजगारी की बात करते हुए तो सबसे ज्यादा जो नौकरियां समाप्त हुई है और जो बिहारी का पलायन हुआ है वह राजद के शासनकाल में हुआ।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 10 2024, 10:38

चिराग पासवान के बयान पीएम मोदी ने आरक्षण को किया मजबूत पर भड़के तेजस्वी यादव, कही यह बात

पटना : लोजपा (आर) सुप्रीमो चिराग पासवान के द्वारा यह कहने की मोदी के रहते आरक्षण को मजबूत किया गया है। इस पर तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि इसपर ज्यादा टिप्पणी नही करने की जरूरत नहीं है। 

तेजस्वी ने कहा कि मोदी जी ने चिराग पासवान के साथ जो किया है वे उसे भूल गए। उनके पिताजी की मूर्ति को फेंकवाया। उनके घर को खाली करवाया। उनकी पार्टी का जो सिंबल बंगला था उसको छीनने का काम किया। घर में चाचा-भतीजे में लड़ाई लगवाए फिर भी चिराग पासवान ने मोदी जी के हनुमान बने हुए हैं। 

उन्होंने कहा कि कोई भी खुदगर्ज आदमी होता तो मोदी जी के साथ नहीं रहता। लेकिन पता नहीं चिराग पासवान को क्या हो गया। स्वतंत्र है किसी के साथ भी रहने के लिए लेकिन आरक्षण के बारे में चिराग पासवान को उनको पूरी जानकारी नहीं है। ना ही आरक्षण के बारे मंि इतिहास की उनको जानकारी है। थोड़ा आरक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त करें और जानकारी तभी उनको प्राप्ति हो सकती है जब अपने पिताजी का रामविलास जी जो हम सबों के नेता थे उनके भाषणों को वह सुनेंगे। 

रामविलास पासवान जी का भाषण जो है चिराग पासवान सुने और समझे। मोदी जी हैं तो लोकतंत्र संविधान पर खतरा है। आंख बंद करके नहीं रहना चाहिए आंख खोल कर रहना चाहिए। भाजपा के नेता और सांसद बार-बार इस बात को कह रहे हैं 400 पार लाओ और हम संविधान को खत्म करेंग। 

विजय चौधरी के द्वारा यह कहने कु रामकृपाल यादव ऐसे उम्मीदवार हैं जिससे की अन्य उमीदवारों को चिंता हो रही है पर तेजस्वी ने कहा कौन किसके बारे में क्या कहता है हम उसका ठेका नहीं लिए हुए हैं जनता मालिक है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 09 2024, 19:31

राजधानी पटना के बुधमार्ग स्थित बीएसएनएल ऑफिस में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

पटना : राजधानी पटना में आगलगी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ ही दिन पहले पटना जंक्शन के निकट पाल होटल में भीषण आगलगी की घटना में कई लोगों की जान चली गई है। वही अभी-अभी खबर मिल रही है कि बुद्ध मार्ग स्थित बीएसएनएल के ऑफिस में भीषण आग लगी है। 

हालांकि मौके पर दमकल की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया गया करीब 5 से 7 गाड़ियां दमकल की पहुंची थी। मौके पर और आग पर काबू पाया गया।  

सेफ्टी ऑफिसर ने भी बताया कि किसी तरह से नुकसान की खबर नहीं है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 09 2024, 19:30

चिराग पासवान के बयान पर तेजस्वी का पलटवार, कहा-कभी मंत्री नहीं बने उनको क्या पता नियमावली

पटना : चिराग पासवान द्वारा नौकरी देना सीएम का अधिकार है पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि चिराग पासवान को अनुभव की कमी है कभी वे मंत्री नहीं बने हैं उनको क्या पता है नियमावली क्या होता है। 

कहा कि नियमावली हमने बनाया नियुक्ति के परफॉर्म पर आदेश हमने निकलवाया। मुख्यमंत्री का तो काम ही है उसे आदेश पर मोहर लगाना।

 उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि यह लोग काम की बात नहीं करेंगे उनसे पूछा गया कि लोग कह रहे हैं कि जब आप जॉब शो करेंगे वह लैंड फॉर जॉब शो होगा। उस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि इन लोगों के पास कोई काम नहीं है। यह लोग यही बोलेंगे क्योंकि इन्होंने आज तक कोई काम नहीं किया है। 

 

उन्होंने कहा कि कुछ लोग बिना अनुभव के ही बोल रहे हैं। नौकरी किस विभाग में मिली। शिक्षा विभाग में शिक्षा विभाग का मंत्री कौन था। यह बताना चाहिए।

पटना से मनीष प्रसाद