आमस पुलिस ने 3 आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

गया : जिले की आमस थाना की पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसकी खुलासा आमस थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार की है।

आमस थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जो आमस थाना कांड संख्या 134/24 धारा 323/341/147/148/149/307 IPC&27 आर्म्स एक्ट के आरोपी आमस थाना क्षेत्र के अकौना गांव निवासी सुलतान अंसारी उर्फ चुन्नू को गिरफ्तार किया गया है। 

कांड संख्या 101/24 धारा 323/341/147/149/307 ipc के आरोपी आमस टोला पिपराटाड गांव निवासी स्व0 केशवर मांझी के पुत्र परमानंद मांझी एवं कारू मांझी के पुत्र केश्वर मांझी बताया गया है। जिसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच कर रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार

लूट की घटना को अंजाम देने वाले 5 अपराधी को पुलिस ने दबोचा, लूटे गए मोबाइल के साथ कई हथियार बरामद

गया : जिले की बोधगया थाना की पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले 5 अपराधी को लूटे गए मोबाइल फोन, एक देशी पिस्तौल एक जिंदा कारतूस और एक मिस्फायर कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

इसका खुलासा करते हुए एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र अंतर्गत अप्रैल महीने में एक व्यक्ति से मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने लुट की घटना को अंजाम दिया गया था। इसके बाद बोधगया के एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और मामले की जांच शुरू की गई। 

इसी मामले में अपराधी राजेश कुमार उर्फ बौद्ध को गिरफ्तार किया गया और उसके निशान-देही पर नयन कुमार, अजय राज, रवि कुमार और शंकर कुमार की गिरफ्तारी की गई। जिसके पास से एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस एक पीस मिस्फायर कारतूस और तीन पीस लूटी गई मोबाइल को बरामद किया गया। 

सभी आरोपी से पूछताछ के बाद जेल भेजा दिया गया है। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार

जनता दरबार स्थगित रहने के बावजूद कार्यालय पहुंचे 200 फरियादी की DM ने बुलाकर बारी-बारी से सुनी फरियाद, पदाधिकारियों को कार्रवाई का दिए निर्देश

 

गया : जिलाधिकारी के जनता दरबार स्थगित रहने के बावजूद भी समाहरणालय परिसर में में आये हुए लगभग 200 व्यक्तियों के मामले को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच यथाशीघ्र कराते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। आवेदकों के कई मामलों में जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारी यथा उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी संबंधित प्रखंड के नामित जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि द्वारा मामले को जांच करने का भी जिम्मा दिया गया है।

जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास-मुख्यमंत्री आवास योजना से संबंधित आए मामलों को जिला पदाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को संबंधित आवेदनों को यथाशीघ्र जांच करते हुए पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ देने हेतु अग्रेतर कार्य करने का निर्देश दिया। 

जनता दरबार में कई व्यक्तियों ने भूमि विवाद, आपसी बटवारा, अतिक्रमण, जमीन संबंधी दिक्कते आदि से संबंधित आवेदन दिए। उन सभी आवेदन के आलोक में जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अध्यक्षता में थाना स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर हर शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों के व्यक्तियों को बुलाकर संबधित मामलों को प्राथमिकता देते हुए निराकरण कराने का निर्देश दिए। जनता दरबार में जमीन से संबंधित अत्यधिक मामले को देखते हुए जिलाधिकारी ने आए आवेदनों को सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि अच्छे तरीके से आए आवेदनों को जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमानुसार उचित कार्रवाई करने हेतु आदेशित करें।

इसके साथ ही प्राप्त कई आवेदनों के विरुद्ध वरीय पदाधिकारी नामित कर जांच हेतु निर्देशित किया है। साथ ही जांच पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि प्राप्त आवेदन को अधिकतम 7 दिनों में जांच करते हुए दोषी कर्मी/ पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई हेतु प्रेषित करे। जनता दरबार में कई व्यक्ति परिमार्जन के संबंध में आवेदन दिए जिसपर जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि परिमार्जन हेतु लंबित आवेदनों को तेजी से निष्पादन करें। जनता दरबार में जमीन से संबंधित आये मामलों में डीएम ने सभी अंचलाधिकारी को कहा कि ये आम जनता ज्यादातर गाँव के ही होते हैं और किसान होते है, इन्हें सरकारी कागजी प्रक्रिया के बारे में हर तरह से मदद करे। जरूरत पड़े तो ग्रामीणों की जो उनकी समस्या है, उसके आलोक में उन्हें आवेदन लिखवाने में मदद करे, किसी को बेवजह दौड़ना न पड़े इसका पूरा ख्याल रखें।

डीएम ने सभी अंचलाधिकारी एव भूमि सुधार समाहर्ता को कहा कि गया जिला में सभी किसान अपने सिचाई, पूरी तरह आहर पोखर पइन पर निर्भर है। इसे देखते हुए सरकारी जितने भी जल संचयन संरचनाओं हैं, यदि अतिक्रमण हो रहे हैं तो उसे तुरंत अतिक्रमण वाद चलकर निपटारा करें। उन्होंने कहा कि आहार पोकर एव पइन या सरकारी जमीन कही अतिक्रमण हैं,तो उसे प्राथमिकता से अतिक्रमण हटाने का काम करे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार, कई वर्षो से पुलिस कर रही थी तलाश

गया : जिले की मगध मेडिकल थाना की पुलिस ने धोखाधड़ी के चार कांडों में फरार चल रहे आरोपी प्रॉपर्टी डीलर सत्य प्रकाश उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी प्रॉपर्टी डीलर सत्य प्रकाश उर्फ बिट्टू गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखीबाग बाग का रहने वाला है। 

इन पर आरोप है कि जमीन लिखने की बात कह कर धोखाधड़ी की गई है। जिसमें चार कांडों में कुल 2 करोड़ 3 लाख 38 हजार 100 सौ रूपया के धोखाधड़ी करने का आरोपी है। जिसे गिरफ्तार किया गया। इसका खुलासा एसएसपी आशीष भारती ने की है। 

एसएससी आशीष भारती ने खुलासा करते हुए बताया कि मगध मेडिकल थाना में वादी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था कि प्रॉपर्टी डीलर सत्य प्रकाश उर्फ बिट्टू से जमीन खरीदने की बात तय हुई थी, जिसमें एकारनामा बनाकर 32 लाख रुपए वादी ने दिया, जब जमीन लिखाने की बात कहा गया तो उनके द्वारा जमीन नहीं लिखा गया और ना ही पैसा को वापस किया गया। इसके बाद वादी के लिखित आवेदन के आधार पर मगध मेडिकल थाना में कांड संख्या 318/23 दर्ज किया गया था और मामले का जांच चल रही थी। 

इस कांड में फरार चल रहे प्रॉपर्टी डीलर सत्य प्रकाश उर्फ बिट्टू को गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिया गया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी करने के मामले में प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार किया है जिसे पूछताछ के बाद थाना स्तर से आगे की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी पर धोखाधड़ी करने के मामले में विभिन्न थाना में चार कांड दर्ज है। पुलिस को कई वर्षो से तलाश थी।

गया से मनीष कुमार

बाइक में ट्रैक्टर ने मारी ठोकर: शादी समारोह में शिरकत कर लौट रहे दो युवकों की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

गया. बिहार के गया में सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. दोनों युवक शादी समारोह में शिरकत करने के बाद बाइक से अपने घर लौट रहे थे. इस क्रम में एक ट्रैक्टर ने पीछे से बाइक में ठोकर मार दी. घटना में दोनों की मौत हो गई. वहीं, सड़क हादसे में मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है.

गया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुई घटना 

यह घटना गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में घटित हुई है. जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना अंतर्गत काला रिसॉर्ट में एक शादी समारोह आयोजित थी. शादी समारोह में शामिल होने मुफस्सिल थाना अंतर्गत जगदीशपुर और अबगिला के रहने वाले दो युवक मोहम्मद इरफान और मोहम्मद यासीन कुरेशी गए थे. शादी समारोह से लौटने के दौरान गया- नवादा रोड स्थित मानपुर ब्लॉक के समीप एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. इस घटना में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

परिजनों में मचा कोहराम 

वहीं, घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृत दोनों युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है. मृतकों की पहचान मोहम्मद इरफान जगदीशपुर निवासी और मोहम्मद यासीन कुरेशी अबगिला निवासी के रूप में हुई है. बताया जाता है, कि दोनों युवक दोस्त थे और शादी समारोह में शामिल होने के लिए मानपुर स्थित काला रिसॉर्ट में गए थे. शादी समारोह में शिरकत कर लौटने के दौरान ट्रैक्टर की चपेट में उनकी बाइक आ गई और दोनों की मौत हो गई.

सड़क हादसे में दो युवकों की हुई है मौत: थानाध्यक्ष 

इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हुई है. यह घटना मानपुर ब्लॉक मोड़ के समीप घाटी. दोनों युवक एक शादी समारोह में शिरकत कर अपने घर को लौट रहे थे. इस बीच मानपुर ब्लॉक के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से यह घटना हुई. प्रशासन के द्वारा मृतक के आश्रित परिवार को मुआवजा की राशि देने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. 

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना बिहार इकाई द्वारा श्री परशुराम जयंती पर कल निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा, भव्य कार्यक्रम का होगा आयोजन

गया। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना बिहार इकाई के द्वारा गया में श्री परशुराम जयंती समारोह के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर कल शुक्रवार को गया में शोभायात्रा निकाली जाएगी.

इस मौके पर मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय संगठन महामंत्री जयकांत कुमार वत्स समेत अन्य मौजूूद होगें. गया शहर के नूतन नगर जयप्रकाश नगर स्थित भगवान परशुराम मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी. इस संबंध में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना के अंतरराष्ट्रीय संगठन महामंत्री जयकांत कुमार वत्स ने बताया कि श्री सुधीर शर्मा पहलवान जी की देखरेख में श्री परशुराम जी की जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि इसे लेकर 10 मई को 3:00 बजे नूतन नगर जयप्रकाश नगर स्थित श्री परशुराम मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी. यह शोभायात्रा रामसागर तालाब, विष्णु पद, मंगला गौरी, कालीबाड़ी स्थान होते हुए गुजरेगी. इसके बाद शाम 5:00 बजे श्री परशुराम भगवान की जयंती मनाई जाएगी. विशेष आरती और पूजन का आयोजन किया गया है. जयकांत कुमार वत्स ने बताया कि इस मौके पर कई विशिष्ट स्थिति मौजूद रहेंगे. साथ ही श्री परशुराम भगवान जयंती समारोह कार्यक्रम में हर कोई शामिल हो, ऐसा हम निमंत्रण देते हैं. सनातनी रहे हर जाति के लोग शामिल होंगे. वहीं हम सनातनियों जाति- पाति का भेद मिटाने के लिए यहां से बड़ा संदेश देंगे. जयकांत कुमार वत्स ने बताया कि गया में श्री परशुराम भगवान की जयंती भव्य तरीके से मनाई जाएगी. इसे लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित है. भव्य शोभायात्रा के साथ विशेष पूजा अर्चना श्री परशुराम भगवान की होगी.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

नगर आयुक्त ने नगर निगम क्षेत्र में किए जा रहे नाला-नाली की सफाई का स्थल निरीक्षण की, अच्छी तरह से सफाई कराने का दी निर्देश

गया। गया नगर निगम के नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने नगर निगम क्षेत्र में किए जा रहे नाला-नाली की सफाई का स्थल निरीक्षण की। इस दौरान नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने बॉटम नाला, रामसागर पूर्वी के नाला, मनसर्वा नाला, भुसुंडा नाला में चल रहे सफाई कार्य का स्थल निरीक्षण की। 

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने निर्देश कि बॉटम नाला में अधिक मजदूर लगाकर सफाई कार्य जल्द से जल्द पूरा कराएं। मनसरवा नाला की सफाई के निरीक्षण के क्रम में और अधिक मिट्टी कटवाने की निदेश दी है। नाला का अतिक्रमण भी किया गया है जिसे नगर प्रबंधक को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया। भुशुंडा नाला के निरीक्षण में और मजदूर लगाने एवं मशीन से अच्छी तरह से सफाई कराने का निर्देश दिया गया।

साथ ही नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि प्रथम पाली में सक्शन मशीन से एवं द्वितीय पाली में डी सिल्टिंग मशीन से सफाई कराये। दिन में सफाई कराए जाने के क्रम सड़क जाम हो सकती अतः वैसे जगहों पर रात्रि में मशीन से सफाई कराएं। निरीक्षण के क्रम निर्देश दिया गया कि नाला/नाली की सफाई का वार्डवार नियमित रूप से स्थल निरीक्षण करने हेतु तीन जोनल पदाधिकारियों उप नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक एवं सहायक अभियंता शैलेंद्र सिन्हा लगातार निरीक्षण करें तथा प्रतिवेदित करें। इस मौके पर नगर प्रबंधक नोडल पदाधिकारी सफाई, सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी मुख्य सफाई निरीक्षक, सफाई जोनल प्रभारी एवं सफाई पर्यवेक्षक मौजूद थे।

23 मई को बुद्ध जयंती का होगा आयोजन, बिहार के राज्यपाल आएंगे बोधगया

गया : जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में नव निर्मित बीटीएमसी बोधगया के सभागार में 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बुद्ध जयंती 2024 के आयोजन को लेकर बैठक की गयी। बैठक में बीटीएमसी के सचिव डॉ० महास्वेता महारथी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष बुद्ध पूर्णिमा के अवसर महाबोधी मंदिर में बुद्ध जयंती का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी 22, 23 एव एवं 24 मई को आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर 23 मई को बिहार के राज्यपाल बोधगया आएंगे। महाराष्ट्र एवं देश के अन्य राज्यों से तथा विदेशों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। इस वर्ष लगभग 10 हजार श्रद्धालुओं की आने के अनुमान है। इस अवसर पर बीटीएमसी द्वारा गया रेलवे स्टेशन से बोधगया तक दो वातानुकूलित बस की रिंग सेवा तीर्थ यात्रियों के लिए उपलब्ध करायी जायेगी। गया रेलवे स्टेशन एवं बोधगया एवं एयरपोर्ट पर बीटीएमसी के दो प्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन गया के एक प्रतिनिधि दोनों जगहों पर प्रतिनियुक्त रहेंगे। साथ ही दोनों जगहों पर हेल्पडेस्क का काउंटर लगाया जायेगा ताकि यात्रियों को बोधगया जाने के लिए संबंधित जानकारी सही ढंग से प्राप्त हो सके। उनके रहने के लिए कालचक्र मैदान में टेंट लगवाया जाएगा, जिसमें लगभग 10 हजार बौद्ध भिक्षु के रहने की व्यवस्था की जायेगी। जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार किसी भी स्थिति में कोई भीश्रद्धालु/यात्री रोड पर ना सोए यह सुनिश्चित किया जायेगा।

उनको ठहरने के लिए मोनेस्ट्री में भी पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। 23 मई को शांति जुलूस से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। जिसमें विभिन्न मोनेस्ट्री, विद्यालय एवं आम जनता भाग लेगी। 80 फ़ीट टेम्पल से महाबोधि मंदिर तक होगी। इस अवसर पर अनेक मोनेस्ट्री के बौद्ध भिक्षुओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी अपनी बातें रखी। जिलाधिकारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व के अनेक देश से तीर्थयात्री इस अवसर पर आएं। उन्हें बेहतर सुविधा प्रदान की जाए यही उनकी कोशिश होगी। उन्होंने कहा कि बौद्ध भिक्षुओं के लिए आवासन, शौचालय, पेयजल एवं प्रकाश की बेहतर व्यवस्था रखनी होगी।

उन्होंने आगे कहा कि तीन दिनों तक पानी एवं विद्युत की निर्बाध आपूर्ति की जाएगी। हीट वेब एव गर्मी को देखते हुए सभी प्रकार के प्रेकोशन लिए जाएंगे। अग्निशाम की व्यवस्था को लेकर कहां की कालचक्र मैदान, दोमुहान पर एवं जहां जहां किचन रूम रहेंगे वहां वहां पर अग्निशामक वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित करें। दोमुहान से लेकर महाबोधि मंदिर तक प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी, तोरण द्वार बनाए जाएंगे, कोई भी आदमी सड़क पर न सोने पाए इसके लिए अलग से व्यवस्था करनी होगी। उन्होंने आयोजक एवं विभिन्न मोनेस्ट्री के प्रतिनिधियों को इसके लिए व्यवस्था करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि बोधगया नगर पंचायत द्वारा लाइट की व्यवस्था की जाएगी। दोमुहान के पास शौचालय, प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि जहां तक सजावट की बात है तो बोधगया हवाई अड्डा से तोरणद्वार, बैनर इत्यादि लगवाए जाएंगे। सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि हीट वेब को ध्यान में रख कर पर्याप्त ors एव अन्य आवश्यक दवाओं की उपलब्धता रखे। कलचकरा मैदान में मेडिकल कैंप का आयोजन करें तथा 1 डेडिकेटेड एंबुलेंस की व्यवस्था रखें। बोधगया सर्जरी अस्पताल को अलर्ट मोड में रखे। जिलाधिकारी ने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि जो भी तीर्थयात्री आएंगे, उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। लेकिन महाबोधि मंदिर की सुरक्षा भी पहली प्राथमिकता में है। उन्होंने बीटीएमसी को कालचक्र मैदान में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। 

इस अवसर पर कई प्रतिनिधियों ने मंदिर के अंदर भिखारी एवं कुत्ते के रहने के कारण कभी-कभी अप्रिय घटना घटने की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने बीटीएमसी के सचिव को इसे देखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बोधगया का सौंदर्यीकरण हम लोगों के सर्वोच्च प्राथमिकता में है हमारा प्रयास है कि बोधगया में अधिक से अधिक योजनाएं लाई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि कालचक्र मैदान में मेडिकल टीम के साथ-साथ सभी प्रकार की आवश्यक दावों की उपलब्धता रखी जाएगी। कालचक्र मैदान में लगने वाले टेंट पंडाल में हीट वेव एवं भीषण गर्मी को ध्यान में रखकर ही निर्माण करने को कहा है उन्होंने कहा कि पर्याप्त संख्या में वाटर कूलर एवं पंखा की व्यवस्था रखें इसके अलावा ठंडा पानी की पूरी व्यवस्था रखें ताकि श्रद्धालुओं को गर्मी से आराम दिया जा सके। उन्होंने कहा कि कालचक्र मैदान में 20 टॉयलेट ब्लॉक हर हाल में तयार करावे। इसके अलावा नगर परिषद बोधगया 4 मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था करावे। कालचक्र मैदान में भीड़ को निगरानी रखने के लिए पांच वॉच टावर निर्माण करने का निर्देश दिए हैं। कहीं भी कोई आगलगी/ फायर की घटना नहीं हो इसके लिए फायर ब्रिगेड के पदाधिकारी को अलर्ट मोड में काम करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा कि कालचक्र मैदान में लगने वाले टेंट की पूरी जांच करेंगे इसके अलावा किसी भी हाल में टेंट के अंदर जहां पर लोग ठहरेंगे उसे स्थान पर किचन नहीं रहेगा। इसके अलावा किचन को टीना के शेड में ही बनावे। कपड़ा का पंडाल किसी भी स्तर पर प्रयोग नहीं किया जाएगा। बुद्ध पूर्णिमा को ध्यान में रखते हुए 22 मई एवं 23 मई को महाबोधि मंदिर रात्रि 11:00 तक खुले रहेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि महाबोधि मंदिर एवं बीटीएमसी कार्यालय के बीच में 200 से 300 लीटर क्षमता वाला वाटर कूलर की व्यवस्था करवा ताकि तीर्थ यात्रियों को लगातार ठंडा पानी की सुविधा दिया जा सके। 

बैठक में सभी बौद्ध मंदिरों के प्रतिनिधि, चीफ मोंक महाबोधि मंदिर, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक बोधगया, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, सिविल सर्जन, एनडीसी, ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

गया से मनीष कुमार

गया में वज्रपात से एक महिला की मौत, एक लड़की घायल, खेत में चारा खा रही बकरी को गयी थी लाने

गया/फतेहपुर। जिले के फतेहपुर प्रखंड में वज्रपात बीते 48 घंटे में तीन लोगों के उपर मौत का कहर बनकर टूटी है। गुरुवार को दोपहर साढ़े ग्यारह बजे उतरी लोधवे पंचायत के छतरपुर रकसी गांव में वर्षात के दौरान हुई वज्रपात से एक महिला की मौत हो गई। वही, एक 17 वर्षीय युवती घायल हो गई।

मृतक छतरपुर गांव निवासी बालेश्वर मांझी की 50 वर्षीय पत्नी जमुनी देवी है। गुरुवार की दोपहर अचानक पानी पड़ने लगा तभी जमुनी देवी खेत में चारा खा रही बकरी को लाने गई। तभी बिजली कड़की और महिला के उपर बज्रपात हो गई। बज्रपात से झुलसने एवं अंदरूनी चोट से महिला की मौत घटना स्थल पर हो गई। बज्रपात वाले जगह से कुछ ही दूरी पर एक युवती खड़ी थी। उसे भी बज्रपात का झटका लगा और घायल होकर बेहोश हो गई।

घटना की जानकारी पाकर परिजना एवं गांव वाले दौड़कर पहुंचा। स्थानीय प्रशासन भी जानकारी पाते हीं एम्बुलेंश भेजकर मरीज को अस्पताल मंगाया। चिकित्सक ने महिला को देखकर मृत बताया। वहीं युवती का इलाज गांव में की जा रही है। बता दे 48 घंटे के अंदर बीते मंगलवार को तीन जगह पर शाम में बज्रपात हुई। जिसमें दो लोगो की मौत हो गई। वहीं 18 लोग घायल हो गया था। गुरुवार को भी बज्रपात काल बनकर आया और एक महिला को मौत की नींद सुला दिया। बीडीओ राहुल कुमार रंजन एवं सीओ राहुल ने बताया की बज्रपात की घटना से तीन की मौत हो गई है। लगभग 18 लोग घायल भी हुए।

घायल सभी अब ठीक होकर घर आ गए है। बज्रपात एवं वर्षात के समय लोगो को सावधानी रखना चाहिए। घर मे रहकर सुरक्षित रहे। या घर से बाहर है तो किसी सुरक्षित स्थान पर रुके। पेड़ एवं बिजली उपकरण वाले जगहों पर नहीं रहे।

रिपोर्ट: राहुल कुमार।

गया में अपराधियों की ताबड़तोड़ फायरिंग: 72 वर्ष के बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, एक युवक की स्थिति चिंताजनक

गया। बिहार के गया में बैखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है. अपराधियों ने एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, एक युवक को भी गोली मार दी गई. घायल युवक को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

गया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की घटना 

यह घटना गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है, कि गया जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत न्यू अबगिला पहाड़तल्ली पर दर्जन भर की संख्या में हथियार से लैस अपराधी अचानक पहुंच गए. अपराधियों ने न्यू अबगिला पहाड़ी पर पहुंचते ही ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. इस क्रम में दो लोगों को गोली लगी. कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

गोली लगने से बुजुर्ग की मौत, युवक गंभीर 

दो लोगों को गोली लगने की बात बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार गोली लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. मृतक की पहचान मोहम्मद सलाउद्दीन 72 वर्ष के रूप में की गई है. वही, गोली लगने से एक युवक घायल हो गया है, जिसका नाम मोहम्मद महबूब बताया जाता है. मोहम्मद महबूब को गंभीर हालत में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

आधे घंटे तक दहशत में रहा इलाका

इन दिनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इलाके में अपराधियों का तांडव देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में बुधवार की संध्या को करीब आधे घंटे तक इलाका दशक में रहा. दर्जन भर की संख्या में आए अपराधियों ने ताबङतोड़ फायरिंग कर इलाके को दहला दिया. वहीं, एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या की और एक युवक को भी गोली मारकर फरार हो गए. घटना की जानकारी के बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस मामले में कार्रवाई में जुटी हुई है. बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.

एक व्यक्ति की गोली मारकर की गई है हत्या, दूसरा गंभीर, पुलिस कर रही है कार्रवाई: थानाध्यक्ष 

वहीं, इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष रघुनाथ ने बताया कि न्यू अबगिल्ला पहाड़तल्ली पर कुछ अपराधी पहुंचे थे. अपराधियों की गोलीबारी में दो लोगों को गोली लगी है. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं, दूसरे का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. अपराधियों को दबोचने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।